Back
ऋषिकेश में कावड़ यात्रा की तैयारियों का हुआ भव्य निरीक्षण!
ASAmit Singh01
FollowJul 08, 2025 12:37:06
Rishikesh, Uttarakhand
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ के लिए पुलिस और प्रशासन की बैठक
एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में प्रशासन ने कावड़ की सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल का कहना है कि सावन महीने में आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी क्षेत्र में नहीं होगी।
वी.ओ : आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान संयुक्त रूप से कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण में भीड़ मैनेजमेंट पार्किंग और गंगा घाटों पर कांवड़ियों की सुरक्षा पर अधिकारियों का फोकस दिखाई दिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने नगर पालिका के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कावड़ यात्रा की तैयारियों का फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर नहाने के लिए सेफ्टी चैन लगा दी गई है। जानकी झूला पुल पर व्यू कटर लगाया जा रहा है। साफ सफाई के विशेष इंतजाम भी किया जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से राम झूला पुल पर एक बार में 400 लोगों को निकाले जाने की व्यवस्था की गई है। सभी दुकानदारों को पहचान डिस्प्ले करने और रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे इसके अलावा पूरे कावड़ क्षेत्र में 500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में टैक्सी होटल टेंपो संचालकों के अलावा पार्किंग के ठेकेदार और निगम के कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बाइट : आयुष अग्रवाल ( एसएसपी टिहरी )
बाइट : निकिता खंडेलवाल ( जिलाधिकारी, टिहरी )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement