Back
गुरु पूर्णिमा पर बाबा बिशन नाथ मंदिर में भव्य आयोजन हुआ!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 10, 2025 08:06:22
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
गुरु पूर्णिमा पर बाबा बिशन नाथ प्राचीन मंदिर में भव्य आयोजन
सादुलपुर _ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ढिंढाल गांव स्थित बाबा बिशन नाथ प्राचीन मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा दसहरा नाथ एवं महंत संपत नाथ का मंदिर प्रांगण में शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजगढ़ के पंडित योगेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में देवस्थान विभाग की ओर से साधुओं को सम्मानित किया गया। शास्त्री ने विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र पढ़कर सुनाया और बताया कि सादुलपुर क्षेत्र के दो प्रमुख मंदिरों में साधु-संतों का सम्मान किया गया है, साथ ही थान मठई के संत निर्मल नाथ को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस धार्मिक समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रही सुमित्रा पुनिया, राजकुमार मील, कैप्टन शीशराम एवं मनीराम सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों को दक्षिणा अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर महंत संपत नाथ ने सरकार, देवस्थान विभाग एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 10, 2025 15:35:43Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरी, महिला गंभीर रूप से घायल
अमरपाटन: बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरी, महिला गंभीर रूप से घायल मैहर जिले में सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार की शाम अमरपाटन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक महिला दीवार के नीचे दब गई, जिसे स्थानीय रहवासियों और परिजनों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घटना वार्ड 10 निवासी गोविंदा रजक के घर की बताई जा रही है। जैसे ही दीवार गिरी, घर में मौजूद मुन्नी रजक नामक महिला उसके नीचे दब गई। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बाईट - केपी त्रिपाठी टीआई
7
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 15:35:27Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरु पूर्णिमा पर कोसमनारा स्थित श्री सत्यनारायण बाबा धाम में पूजा-अर्चना की।
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
कोसमनारा धाम लोगों की आस्था का केंद्र है और यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा आत्मबल प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के मार्ग पर गुरुजनों के आशीर्वाद और जनआशीर्वाद के साथ आगे बढ़ रही है।
पूजा में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा और आस्था का अवसर है, जो हमें गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है।
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 15:35:18Sikar, Rajasthan:
सीकर उद्योग नगर थाना इलाके में गेट चोरी कर भाग रहे दो चोरों में से एक चोर को लोगों ने पकड़ा,
पकड़े गए चोर की गुस्साए लोगों ने जमकर की पिटाई, पुलिस को किया सुपुर्द
एंकर.......
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े गेट चोरी करने का प्रयास का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात करते समय लोगों ने चोरों को चोरी करते देख लिया। जिस पर कर गेट छोड़कर भागने के लगे तो लोगों ने एक चोर को पिछाकर लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। कॉलोनी के स्थानीय निवासी कमलेश ने बताया कि कॉलोनी के कई लोगों ने चोरों को गेट चोरी करते हुए देख लिया जिस पर दोनों कर कॉलोनी की मस्जिद के पास गेट छोड़कर भागने लगे जिनका पीछा कर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस को आरोपी चोर को सुपुर्द किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ा गया चोर और उसका साथी सीकर शहर इलाके के ही रहने वाले हैं जो पूर्व में भी गेट चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी को अपने साथ पुलिस थाने ले गई है।
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 10, 2025 15:35:12Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले के श्रीबल्डावदा हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने दर्शन कर भगवान का मनमोहक श्रृंगार देखा और पुण्य लाभ लिया।
वीओ- आगर मालवा जिले के नलखेड़ा से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित अति प्राचीन श्रीबल्डावदा हनुमान मंदिर में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धा और आस्था का मेला लगा। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त उमड़े। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान की गूंज सुनाई दी। यहां मान्यता है कि श्रीबल्डावदा हनुमान मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। यही कारण है कि गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
0
Share
Report
ASAmit Shrivastav
FollowJul 10, 2025 15:35:02Dewas, Madhya Pradesh:
देवास में गुरुवार को रफ्तार के कहर के चलते सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाला शख्स भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाता था। एबी रोड पर चामुंडा कॉम्प्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार इंदौर की तरफ से आ रहे मैजिक वाहन के ड्राइवर ने बीच सड़क से जा रहे एक भिखारी को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया। पीछे आ रहे राहगीरों ने ड्राइवर का पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है की टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर आनंद बाग की ओर चला गया था, रास्ते में जब भिखारी एक ओर वाहन से हटकर गिरा तो आनंदबाग से होते हुए वाहन ड्राइवर दूसरे रास्ते से एबी रोड पर आ गया। जब भिखारी वाहन से अलग हुआ तब तक वो जिंदा था, इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ड्राइवर वाहन लेकर भगाते हुए नअर आया है।
बाइट - जयवीर सिंह भदौरिया, एडिशनल एसपी देवास
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 10, 2025 15:34:55Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
स्लग - एटा में सूदखोरों का आतंक,ऑनलाइन मोबाइल गेम में 30 लाख रुपए उधार लेकर हारने पर सूदखोर ने बनाए करोड़ों रुपए,तगादे से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
एंकर/वी.ओ- खबर एटा जनपद से है,जहां सूदखोरों का आतंक देखने को मिल रहा है, उसी को लेकर ऑनलाइन गेम खेलने वाले एक युवक ने महज इसलिए आत्महत्या करली कि उसने सूदखोरों से 30 लाख रुपए उधार लेकर वो गेम हार गया था तभी सूदखोर ने 30 लाख रुपए के एक करोड़ बना दिए और लगातार वो मृतक यतेंद्र पुंडीर पर रुपए वसूलने को लेकर तगादा कर रुपए देने का दबाव बना रहा था वो इतने रुपए देने में असमर्थ था जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया वही ये पूरा मामला एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जिरसिमी गांव का है, वही ये जिरसिमी पंचायत के पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह पुंढीर का 38 वर्षीय मृतक बेटा यतेंद्र पुंढीर है जो ऑन लाइन गेम खेलने का शौक लग गया था जो सूदखोर की जल्द कर्ज के रुपए देने की धमकी और तगादे से तंग और परेशान होकर अपने घर के बाहर बरामदे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, यदि गांव और उसके दोस्तों की माने तो युवक आनलाइन गेम में करीब करोड़ों रूपये हार गया था जिसकी वजह से उसकी लाखों रुपए की प्रापर्टी और गाड़ियां बिक गई थी और अभी भी कुछ साहूकारों का लाखों रुपए कर्जा हो गया जिसकी वजह से युवक आए दिन डिप्रेशन और टेंशन में रहता था। युवक ने बाइट कला सुबह बुधवार को घर के बाहर बरामदे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी आत्मलीला समाप्त कर ली, वही जब आस पड़ोसियों और राहगीरों ने देखा कि युवक मृत अवस्था में लटका हुआ है या उन्होंने परिजनो को युवक की मौत के बारे में बताया तब परिजन एटा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया है और युवक की मौत की सुन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है,वही युवक आनलाइन (James Evitor) के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा रुपए ऑनलाइन हार गया था करीब 30 लाख रुपए युवक ने साहूकारों से कर्जे पर ले लिया था जिसका हर माह दो से तीन लाख रुपया ब्याज का भुगतान कर रहा था, युवक भारी मेहनत कर महज महीने में पंद्रह से बीस हजार रुपया ही ब्याजखोरो को जमा कर पा रहा था जिसको लेकर सूदखोर उसे लगातार परेशान कर रहे थे जिस वजह से वो मानसिक अवसाद से परेशान था और परेशान होकर यतेंद्र पुंढीर ने फांसी का फंदा चूम कर मौत को गले लगा कर आत्म हत्या कर ली, वही मृतक युवक यतेंद्र पुंडीर पुत्र सतेंद्र पुंडीर के छोटे भाई चंद्रकेतु ने थाना कोतवाली देहात में सूदखोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है जिसमें पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी, वही पीड़ित परिजन इन सूदखोरों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है, वही मृतक के भाई चंद्र केतु ने बताया कि मृतक यतेंद्र पुंढीर उसका बड़ा भाई है उसने बुधवार की रात को मानसिक तनाव को लेकर फांसी लगा ली, वही सूदखोर कर्ज के रुपए को लेकर लगातार तगादा कर थे रुपए ना दे पाने की वजह से आए दिन सूदखोर धमकी दे रहे थे और वो पंद्रह से बीस हजार रुपए ही दे पा रहा था लेकिन वो लोग दो लाख रुपए महीने की डिमांड कर रहे थे वो नहीं दे पा रहा था इसलिए वो चक्की खाली कराने की आए दिन धमकी दे रहे थे वहीं उस पर तीन से चार साहूकारों का करोड़ों रुपया उधार बताया जा रहा था।वही सूदखोर कई बार घर आ चुके हैं गाली गलौज करते थे और घर में ताला लगाने की धमकी देते थे वहीं मृतक यतेंद्र पुंढीर ने इन से परेशान होकर घर के बहार बरामदा है फांसी लगा कर आत्म हत्या कर मौत चूम ली और परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे बताए जा रहे है।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 10, 2025 15:34:49Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी
- काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास की तैयारी पूरी
- 6 प्रवेश गेट में से 5 गेट से ही होगा भक्तों का प्रवेश
- वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध
- बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रहेगा रोक
- मंदिर में कांवड़ लेकर प्रवेश पर रहेगा रोक
- श्रद्धालु अपना सामान होटल या घर पर छोड़कर आए
- मोबाइल, बैग, पेन, धातु और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध
- मंदिर परिसर में 5 स्थानों चिकित्सीय सुविधा केंद्र बनाया गया
- मंदिर परिसर के भीतर छः स्थानों पर खोया पाया केंद्र बनाया गया
- वृद्ध, अशक्त, दिव्यागजन और बच्चों के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक निःशुल्क ई-रिक्शा का संचालन
बाइट - विश्व भूषण मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ मंदिर
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 10, 2025 15:34:36Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। थाना महाकाल पुलिस व क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 5 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। कालीदास उद्यान में युवक की सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राजा सिमरैया का अपने साथी अमन और अजीमुद्दीन से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में दोनों ने मिलकर राजा के सिर पर पहले गमला और फिर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। अब पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
आरोपी:
1. अमन पिता अल्ताफ हुसैन (25), निवासी जूना सोमवारिया
2. अजीमुद्दीन पिता अब्दुल अजीज (19), निवासी जानसापुरा
इस कार्रवाई में थाना महाकाल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।
0
Share
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 10, 2025 15:34:28Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले में सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार की शाम अमरपाटन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक महिला दीवार के नीचे दब गई, जिसे स्थानीय रहवासियों और परिजनों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
घटना वार्ड 10 निवासी गोविंदा रजक के घर की बताई जा रही है। जैसे ही दीवार गिरी, घर में मौजूद मुन्नी रजक नामक महिला उसके नीचे दब गई। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया गया।
प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
टीवी 91 न्यूज़ आपसे अपील करता है कि बारिश के इस मौसम में पुराने और कच्चे मकानों में रहने वाले लोग विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी तरह की असामान्य हलचल या दीवारों में दरार नज़र आने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो जाएं।
बाईट - केपी त्रिपाठी टीआई
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 10, 2025 15:34:08Ratlam, Madhya Pradesh:
DNA INPUT
1007ZMP_RATLAM_DNA_SCHOOL_R
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद सरकारी स्कूलों की हकीकत आज भी वैसी ही है—जैसी सालों पहले थी। शिक्षा के स्तर को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं की बात होती है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।
निजी स्कूलों में दाखिले के लिए इंटरव्यू होते हैं—बच्चा पास होगा तो एडमिशन मिलेगा। लेकिन शासकीय स्कूलों में हर बच्चे को पढ़ाया जाता है। इनमें वे बच्चे होते हैं, जिनके माता-पिता महंगी फीस देने में असमर्थ हैं। पर सवाल ये है? कि क्या इन बच्चों का भविष्य वास्तव में उज्ज्वल हो रहा है?
जी मीडिया के रियलिटी चेक में हम आपको दिखा रहे हैं रतलाम शहर के ही एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय की हकीकत—यह कोई दूर-दराज का गांव नहीं, बल्कि शहर का एक वार्ड है। यहां पहली से पाँचवीं तक के बच्चों का ज्ञान स्तर लगभग एक जैसा है।
पाँचवीं कक्षा के छात्र से बात की, तो उन्हें न ठीक से हिंदी आती है, न ही गणित का सामान्य ज्ञान। अभाज्य और भाज्य संख्या का अंतर तक नहीं पता। वहीं तीसरी कक्षा के बच्चे A, B, C, D तक सही से नहीं बोल पाए। 2 का 2 गुना तक नहीं आता।
सरकार कहती है कि अब सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों को झुठला रही है।
तो सोचिए—क्या सिर्फ दाखिला दिलवा देना ही काफी है? या बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी जरूरी है?
देखिये जी मीडिया का रियलिटी चेक
001WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
002WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
003WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
90394411511
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 10, 2025 15:33:43Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़
राज्य में कई जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला।
सारंगढ़ जिले के जोईधा राम डहरिया होंगे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी।
2
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 10, 2025 15:33:36Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:पानी में बस फसी/इटावा/अन्नू चौरसिया/10/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में हुई झमाझम भारी बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडा ब्रिज में पानी भर गया जिसके चलते सैफई से सैफई मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को लेकर इटावा शहर की तरफ आ रही बस इस भर पानी में फंस गई बस में सवार करीब 30 से 35 लोग बताई जा रहे हैं जिनको थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल बाहर निकाला है जिसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली है मेडिकल स्टाफ करीब 1 घंटे तक इस भरे हुए पानी में फंसा रहा है आपको बता दें अक्सर होने वाली भारी बारिश के चलते इसी तरह अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है और कई वाहन फंस जाते हैं और उनको परेशानी का सामना भी करना पड़ता है
बाइट:अभिनव रंजन एडीएम इटावा
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 10, 2025 15:33:27Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पास फ्लावर वैली बनाएगा एलडीए
लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC प्रथमेश कुमार ने स्थल निरीक्षण करके परियोजना का काम शुरू कराने के निर्देश दिये
लालबाग कार्यालय के रिकॉर्ड में रखी नजूल, ट्रस्ट व सम्पत्ति की 1.70 लाख फाइलों को किया जाएगा डिजिटाइज
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 15:33:02Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम शुरू
पोकरण,जैसलमेर
जैसलमेर के फलसुण्ड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शहर के फलसूण्ड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम में संत ओम महाराज व बालसंत वेदप्रकाश के सान्निध्य में धार्मिक कार्यक्रमों की भव्य शुरुआत हुई।आश्रम परिसर में आयोजित चरण पादूका अभिषेक कार्यक्रम के बाद गुरु दीक्षा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से गुरुओं के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आश्रम पहुंची, जिससे वहां जनसैलाब जैसा दृश्य बन गया। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला।
2
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 15:32:43Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ रोड किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हादसे की जताई जा रही आशंका
मोहनगढ़ जैसलमेर
जैसलमेर मोहनगढ़ से नाचना रोड किनारे पर हमीरनाडा के पास बुधवार देर रात झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास एक बाइक भी पड़ी मिली, जिससे प्रारंभिक तौर पर देर रात हुए सड़क हादसे की सम्भावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह शव को रोड किनारे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू की। मृतक के जेब से मोबाईल फोन, पर्स मे मिले आधार कर नगदी के बाद मृतक की पहचान रमेश उर्फ राम सिंह, पुत्र तेजाराम, निवासी मालकोसनी, बिलाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सड़क हादसा होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
1
Share
Report