Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

लंगरपुर में तड़के 4 बजे ग्रेजुएशन छात्रा ने फांसी लगा जान दी

CRCHANDAN RAI
Sept 10, 2025 04:31:57
Barh, Bihar
बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक के पास लंगरपुर में तड़के सुबह 4 बजे ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने संदीप परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेधा कुमारी भागलपुर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह यहां अपनी मां के साथ एक साल से रह रही थी। 8 साल पहले उसके पिता का देहांत हो गया था। वह दो भाई और एक बहन थी। कल शाम वह अपनी मां के साथ बाजार में गोलगप्पे खाई और रात में भी अपना मनपसंद खाना खाया। मां ने बताया कि वह किसी तनाव में नहीं लग रही थी। देर रात 3:30 बजे तक वह अपनी मां के साथ जगी थी। मां के दूसरे कमरे में सोने के लिए चले जाने के बाद वह पंखे से लटक कर झूल गई। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसका एक भाई प्रिंस तीन साल से घर छोड़कर लापता है। उसके बारे में मां ने भागलपुर थाने में कंप्लेंट भी दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कुछ गलत लोगों के संपर्क में था। उसका एक भाई ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आत्महत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। लड़की के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। बाइट मृतक छात्रा की मां मृतका के परिजन
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 10, 2025 11:08:52
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद टूंडला क्षेत्र में‌ दिल्ली से मैनपुरी जा रही एसी स्लीपर बस में बुधवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई जिससे आसपास क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई बस में सवार यात्रियों ने बस मेआग देखकर चीख पुकार करने लग गए इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और कोई जनहानी नहीं हुई यात्रियों का ज्यादातर सामान जल गया फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग पर काबू कर लिया गया

2
comment0
Report
Sept 10, 2025 11:08:44
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक।स्थानीय थाना क्षेत्र के मधईजोत गांव में मंगलवार की देर शाम भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया है।यहां एक मानसिक रोगी को चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर पीटने की घटना सामने आई हैं। मारपीट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।उसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित रामस्वरूप के चचेरे भाई संजय कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।पीड़ित युवक गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज का रहने वाला है।जो पिछले दो महीने से घर से लापता था।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत के मुताबिक सूचना पर इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल में फंसे युवक को बंधन मुक्त कराया और सीएचसी ले गई।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
1
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 10, 2025 11:08:20
Rohtak, Haryana:
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक के कलानौर हल्के के जलभराव गांवों का किया दौरा बोले जल निकासी का सही नहीं प्रबंध पंप सेट बंद पड़े हुए एंकर हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को रोहतक जिले के कलानौर हल्के में जलभराव से प्रभावित गांवों और खेतो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव से प्रभावित होने वाले किसानों से भी बातचीत की। दुष्यंत चौटाला ने कलानौर, काहनौर और निगाना 'गांव का दौरा किया।  इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के खेतों में जमा पानी की स्थिति का जायजा लिया। पूर्व डिप्टी सीएम ने मौके पर अधिकारियों सेभी बातचीत की। उन्होंने  जल भराव की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं  कलानौर में गांवों में जलभराव की समस्या ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर जमकर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के साथ जेजेपी के रोहतक के पार्टी के पदाधिकारी साथ रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बारिश के बाद हरियाणा के गांवों में जल भराव हुआ है जिसको लेकर आज रोहतक के कलानौर हल्के के गावों में जलभराव का जायजा लेने पहुंचा हूं। सरकार ने जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं किए है। कई जगह  जल निकासी के लिए पंप सेट बंद पड़े है वे सरकार ने इसलिए बंद किए हुए है कि ड्रेनों में ओवर फ्लो न हो। सरकार को जल निकासी का पूरा सही प्रबंध करना चाहिए। बाइट दुष्यंत चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम jjp नेता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 10, 2025 11:07:58
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI CM REKHA GUPTA CHAIRS MEETING WITH DELHI MINISTERS/ VISUALS
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 10, 2025 11:07:51
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत अल्प प्रवास पर बुधवार को विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नेपाल की घटना के बाद भारत के लोगो को सुरक्षित करने के सवाल पर कहा नेपाल में जो कुछ हुआ वो चिंता जनक है और जिन कारणों से हुआ ओर भी चिंताजनक है। नेपाल में रहने वाले भारतीय जो बहुत बडी संख्या में रहते है वे सभी सुरक्षित है उनके खिलाफ कोई हरकत या कोई घटना अभी तक संज्ञान में नही आई है। जो पयर्टक नेपाल में थे दर्शनार्थी थे कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लेकर उस मार्ग पर थे। उन सभी से निरन्तर सम्पर्क हो रहा है एयरमार्ग पर प्रोटेम लगा है वहा किसी भी तरह का एयरपोर्ट ऑपरेशन नही हो रहा है। भारत सरकार लगातार दृष्टि बनाए हुए है अगले दो चार घंटे में वहा पर एयर पोर्ट ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। वहा पर हमारे हवाईजहाज पहले से खडे है जल्द ही उनको वहा से सुरक्षित लाया जाएगा। इसके साथ ही सबसे सुरक्षित मार्ग सडक मार्ग जो इफेक्टिव,सुरक्षित व बेहतर जो रास्ता एहतियात के साथ अभी खुला है। अभी वहा पर हालात अच्छे नही है तो ट्रेवल नही करे अगले कुछ घंटे बाद सब स्थित नियंत्रण होने के बाद ही ट्रेवल करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पंजाब और हिमाचल व जम्मू की यात्रा करके दिल्ली में आते ही सारी व्यवस्थाओं पर बैठक हुई है। नेपाल के साथ हमारे रोटी बेटी का व्यवहार है मित्र राष्ट्र है दिल का रिश्ता है जो हजारो साल पुराना है ऐसे में रिश्तों में ना पहले ना अभी कोई फर्क पडेगा।नेपाल की घटना को लेकर कहा भारत पूरी तरह से सुरक्षित है सौ प्रतिशत सुरक्षित है कोई चिंता नही करे भारत की सीमाए सुरक्षित है भारत आंतरिक रूप से सुरक्षित है। ना केवल सुरक्षित है बल्कि ऐसी परिस्थिति में जवाब देने के लिए सशक्त व समर्पित है। लोकतांत्रिक रूप से भारत में ऐसी भावना है कि भारत में ऐसी परिस्थिति नही बन सकती है। उप राष्ट्रपति चुनाव में 15 वोट खारिज होने के सवाल पर कहा कि निश्चित रूप से चिंता का विषय है निश्चित रूप से दुख का विषय है अभी यह तय नही हुआ है कि किसका खारिज हुआ है लेकिन यह दुख का विषय है। उप राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि कल दिल्ली में वोट कास्ट करके निकला था तब मैने वहा पर कहा था कि राहुल गांधी व सुदर्शन रेड्डी उन दोनो ने ही अर्न्तआत्मा की आवाज पर वोट देने का आव्हान किया तब मैने कहा था कि अगर अर्न्तआत्मा की आवाज से वोट देने का आव्हान किया गया है तो निश्चित रूप से सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का जितना मत है उससे भी 20-25 वोट एक्सट्रा मिलेगा । यदि कोई अर्न्तआत्मा से वोट करेगा तो भारत के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए और सीपी राधाकृष्णन के व्यक्तित्व को दृष्टिगत रखते हुए जितनी संख्या हमारी है उससे ज्यादा वोट मिलेगे। जहा तक बैलेट पर प्रश्न खडा करने का सवाल है तो जो कल तक ईवीएम पर प्रश्न खडा करते थे वो आज अपने आप को हंसी का पात्र बनाते हुए वो बैलेट पर प्रश्न खडा करेंगे। बाइट गजेन्द्रसिंह शेखावत केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 10, 2025 11:07:44
Agra, Uttar Pradesh:
10 sep आगरा स्लग बाढ़ आगरा जैतपुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आने से 150 लोग फंस गए,जिसके बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने किया सभी का रेस्क्यू। लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा यमुना नदी की बाढ़ में जैतपुर के चरीथा, गढ़ी बरौली, नौगवां, नौगवां हार, बाग गुडियाना, कचौरा घाट, पुरा बीरवल, ​खिलावली, कटरा, दसूपुरा आदि गांव ​घिर गये हैं। घरों और ब​स्तियों में लोग फंस गये हैं। यमुना में आई बाढ़ में चित्राहाट के पुरा बीरवल, नौगवां हार गांव के 150 लोग इटावा बॉर्डर पर फंस गये थे। बलरई, चित्राहाट पुलिस के साथ पीएसी की टीम ने बाढ़ में फंसे किशन, राजबहादुर, राम हंस, कल्यान, सुनमान, राजवीर, गंगाश्री, जयपाल, अरविन्द, विजेंद्र, जवीर, ⁠कुंअरपाल, ⁠अमृत, ⁠रोशन, ⁠मोहन, ⁠भारत, ⁠बेनीराम, ⁠विनोद, श्याम, सुमित देवी, श्रीकिशन के परिवार के 150 लोगों को रेस्क्यू किया है। उन्हें बीहड़ में विस्थापित किया है। पशुओं को ऊंचाई वाले इलाकों में रोका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फसलें डूब गई हैं। सड़क डूबी है। गांव की गलियों में पानी भरा है। रामकिशन राजपूत, भगवान सिंह, राकेश राजपूत, अतर सिंह, रवि, ध्रुवराज सिंह भदौरिया, भाव सिंह नरवरिया, ललित महेरे, नाथू सिंह भदौरिया ने प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रशासन से मदद की मांग की है। कचौरा घाट में शिव मंदिर क्षेत्र में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया है। बस्ती के घर और झोंपड़ी में छाती तक पानी भर गया है। कई झोंपड़ियां बह गई।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 10, 2025 11:07:07
Ranchi, Jharkhand:
रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं तथा वर्तमान राजनीतिक मुद्दों सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 10, 2025 11:06:56
Ajmer, Rajasthan:
देश में मुस्लिम समाज पर हो रहे ज़ुल्म सितम के खिलाफ अजमेर शरीफ दरगाह अंजुमन के सैकेट्री सैय्यद सरवर चिश्ती ने सख्त ऐतराज दर्ज कराया है। चिश्ती ने भारतीय हुकूमत से ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही का मुतालेबा किया है जो हिन्दू मुस्लिम समाज मे नफरत फैला रहे है और मुसलमानों को ज़बरन जय श्रीराम के नारे लगवा कर सर झुकवा रहे है। चिश्ती ने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि मुल्क मे मुस्लिम एजुकेटेड नौजवानों को बेवज़ह परेशान किया जाता है,जेल भेज देते है औऱ ज़मानत भी नही होने देते। लेकिन वही दूसरी तरफ नफरत फैला रहे संगठनों और उसके लोगो पर कोई कानूनी कार्यवाही नही होती। जमीयत उलेमा हिन्द के रहनुमा महमूद मदनी को बांग्लादेश भेजने और जेल म बन्द करने की धमकी दी जाती है। जबकि उनके दादा हुसैन अहमद मदनी साहब ने देश के लिए बड़ी ख़िदमात अंजाम दी है। ऐसे में मुसलमानों को खिलौना समझ रखा है जो सही नही है। मुल्क के मुसलमानों को हक़ के लिए आवाज उठानी चाहिए और अल्लाह का खौफ़ रखना चाहिए। हमारी वतनपरस्ती पर सवाल खड़े किए जाते है यही सवाल दूसरी कौम से क्यो नही किये जाते है। चिश्ती ने आगे ये भी कहा कि मैं हर भारतीय से सवाल करता हु की क्या मुस्लिम कंट्री में काम करने वाले किसी हिन्दू भाई बहन से कभी ये कहा गया कि अल्लाह हु अकबर नारे तकबीर कहो। हमारे 80,80 साल के बुजुर्गों से कहा जाता है कि जय श्रीनाम के नारे लगाओ। क्या ये गुंडागर्दी, दादागिरी नही है क्या ये आतंकवाद नही है क्या ये एक्ट ऑफ टेररिज्म में नही आता है। मुस्लिम वो कौम है जो हमेशा मज़लूम और कमज़ोरो के साथ खड़ी रही है। लेकिन मुल्क में फैल रहा मज़हबी मुतनाज़ा सही नही है। बाईट, सैय्यद सरवर चिश्ती, सैकेट्री,अंजुमन सैय्यद ज़ादगान,दरगाह अजमेर
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 10, 2025 11:06:48
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 10-09-2025 SLUG - MINISTER A.INTRO - जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने नेपाल में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे भारत को किसी भी प्रकार की क्षति या खतरा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत एक मजबूत और सतर्क राष्ट्र है, और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मंत्री जनक राम ने कहा कि नेपाल में जो कुछ भी हो रहा है, वह वहां का आंतरिक मामला है। भारत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारे जवान हर गतिविधि पर मिनट-दर-मिनट नजर बनाए हुए हैं।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व्यवस्था अत्यधिक सुदृढ़ और चौकस है। हमारे यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं होगा। Byte - जनक राम,मंत्री,बिहार सरकार
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 10, 2025 11:06:35
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) में शालीमार बिल्डिंग, सिद्धि गणेश सोसाइटी, एसवी रोड, रोड नंबर 4 स्थित एक G 5 मंज़िला SRA प्राइवेट बिल्डिंग के कॉमन मीटर बॉक्स में 10 सितंबर 2025 को दोपहर 12:18 बजे लेवल-1 (LI) की आग लगी थी। BMC की MFB टीम द्वारा सूचना देने पर तुरंत कार्रवाई की गई। आग लगने की सूचना 12:25 बजे दी गई थी और अद्यतन जानकारी दोपहर 1:35 बजे प्राप्त हुई। आग को 14:20 बजे पूरी तरह बुझा लिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 10, 2025 11:06:18
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद अपनी नौकरी स्थाई करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भूमि सर्वेक्षण कर्मचारी भूमि सर्वेक्षण कर्मचारियों को पुलिस ने खदेड़ा, हुआ लाठीचार्ज कई कर्मचारियों के सर फटे
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 10, 2025 11:06:07
Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा में अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी पर जांच अभियान तेज। एंकर - विदिशा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुनीत माहेश्वरी के नेतृत्व में बुधवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब पर सख्त जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 8 से 10 क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह देखना था कि संबंधित संस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित स्वास्थ्य विभाग और अन्य जरूरी विभागों में पंजीकृत हैं या नहीं। सीएमएचओ के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यदि किसी भी संस्थान में अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट – डॉ. पुनीत माहेश्वरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में कोई भी क्लीनिक या पैथोलॉजी लैब बिना अनुमति और आवश्यक पंजीयन के संचालित न हो। नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 10, 2025 11:05:55
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 10 सितंबर, स्लग _टूलडाउन रिपोर्ट सतीश तंबोली ______ भोरमदेव शक्कर कारखाना में तीन दिन का टूल डाउन, कर्मचारियों की मांगों को लेकर कामकाज ठप ____ एंकर — ग्रेजुएशन, क्रमोन्नति और डीए (महंगाई भत्ता) की मांग को लेकर भोरमदेव शक्कर कारखाना के सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी संघ ने तीन दिन का टूल डाउन कर दिया है। इस आंदोलन में पेन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, इंजीनियर, केमिस्ट और तकनीकी टीम सहित सभी प्रमुख विभागों के कर्मचारी शामिल हैं, जिससे कारखाने का संपूर्ण कामकाज ठप हो गया है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले ढाई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन से बार-बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। कर्मचारियों के अनुसार, बार-बार अनदेखी होने के चलते उन्हें आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मजबूर होकर उन्होंने एक बार फिर तीन दिनों के टूल डाउन का निर्णय लिया है। संघ के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पेराई सत्र शुरू होने से पहले समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो इससे कारखाने का उत्पादन भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। Wt _सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 10, 2025 11:05:30
Damoh, Madhya Pradesh:
नोट ~ पीड़ित बच्चा नाबालिग और स्कूली छात्र है अतः उसका चेहरा ब्लर कर के चलाएं। शिक्षक की करतूत से शर्मिंदा हुआ इलाका, वीडियो हुआ वायरल... एंकर/ एमपी के दमोह में एक बार फिर एक शिक्षक की करतूत ने इलाके को शर्मिंदा कर दिया है, शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हुई हे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस शिक्षक ने एक छात्र को बीच सड़क पहले दनादन दिए और फिर उसका जुलूस निकाला , छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वो एग्जाम देने के बाद पेट में तकलीफ होने की वजह से घर जा रहा था। मामला जिले के पटेरा शहर का है, यहां के हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का ये वीडियो बीते 30 अगस्त का है। इस दिन स्कूल के लोकल एग्जाम थे पीड़ित छात्र के पेट में तकलीफ थी लेकिन एग्जाम था तो दर्द के बाद भी वो स्कूल गया उसने पेपर दिया एग्जाम के बाद क्लासेस लगनी थी लेकिन पेट दर्द होने की वजह से एक बजे स्कूल प्रिंसिपल से छात्र ने छुट्टी मांगी और वो घर जा रहा था लेकिन अचानक सड़क पर इसी स्कूल के एक टीचर ने छात्र को पकड़ लिया, उसने बताया भी कि वो छुट्टी लेकर आया है एग्जाम दिया हे लेकिन टीचर ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे दनादन थप्पड़ देना शुरू कर दिए ये घटना बाजार में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई, टीचर यहीं नहीं माने बल्कि थप्पड़बाजी के बाद उन्होंने छात्र का जुलूस भी निकाला और जुलूस के वीडियो लोग रिकॉर्ड करते रहे लेकिन शिक्षक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 30 अगस्त के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो तहलका मच गया, पीड़ित छात्र भी सामने आया और उसने पूरा घटनाक्रम बताया है। जानकारी के मुताबिक छात्र के साथ ये कृत्य करने वाले स्कूल टीचर नवेंद्र अठ्या है और हाईस्कूल में पदस्थ हैं। फ़िलहाल वायरल वीडियो के बाद सनसनी मची हुई है स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं वहीं पीड़ित छात्र ने अभी तक पुलिस ने कोई शिकायत नहीं की हे। जिले के एडिशनल एसपी सुधीर भदौरिया के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया है और शिकायत ना आने के कारण अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर अब पीड़ित छात्र की तलाश की जा रही है और बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी। वहीं जिले के शिक्षा विभाग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है, जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। बाइट/ पीड़ित छात्र बाइट/ एस के नेमा ( जिला शिक्षा अधिकारी दमोह) बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 10, 2025 11:05:20
Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग. बुधवारवार साप्ताहिक बाज़ार दंतेवाड़ा में युवक ने खुद का गला रेता. वह विंजाम गांव का रहने वाला है. उसका नाम सुनील कुमार राणा बताया जा रहा है. बाज़ार खरीद फरोख्त करने आए इस युवक ने बाज़ार से ही चाक़ू लिया और खुद का गला रेत दिया. बाज़ार में सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top