Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में साइबर ठगी का बड़ा जाल बेनकाब, 146 करोड़ का खुलासा!

PTPawan Tiwari
Aug 31, 2025 12:32:04
Balrampur, Uttar Pradesh
Slug : बलरामपुर में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़,साइबर ठगी का बड़ा जाल बेनकाब : बलरामपुर पुलिस ने पकड़े 2 शातिर, 146 करोड़ के लेनदेन का खुलासा VO :खबर बलरामपुर जनपद से है जहां पर बलरामपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज लोनिंग, गेमिंग और बेटिंग एप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करते थे। अब तक की जांच में इस गिरोह से जुड़े 228 बैंक खाते चिन्हित हुए हैं, जिनमें से 84 खातों से 146 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन सामने आया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अबुल आस और विनीत मिश्रा लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे। अबुल आस ने दिल्ली और लखनऊ में रहते हुए कंप्यूटर व साइबर से जुड़े काम सीखे और राहुल मिश्रा नामक ठग के संपर्क में आकर इस नेटवर्क से जुड़ गया। वहीं विनीत मिश्रा लखनऊ में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था, लेकिन 2020 में राहुल मिश्रा के जरिए वह भी ठगी के कारोबार में उतर आया। ये आरोपी फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे, जिनमें रोजाना लाखों रुपये जमा होते थे। ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग एप्स से वसूली गई रकम को इन खातों से सुरक्षित खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था। बदले में गिरोह के सदस्यों को कुल लेनदेन पर 2 से 3 प्रतिशत कमीशन मिलता था। जांच में अबुल आस से जुड़े 88 खाते और विनीत मिश्रा से जुड़े 55 खाते मिले हैं। इनमें से कई पर दर्जनों साइबर शिकायतें दर्ज हैं। अकेले विनीत मिश्रा के 30 खातों से 100 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है।पुलिस का कहना है कि गृह मंत्रालय के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क की राष्ट्रीय स्तर पर जांच की जा रही है। जल्द ही गिरोह के और सदस्य भी पकड़े जाएंगे।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Sept 03, 2025 04:20:13
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर 32 सालों से घूम रहे हैं जिंदा भूत छोटी बहू ने जमीन के लालच में 32 साल पहले अपनी सास को बनाया मृत करोड़ों की सम्प्पति हड़पने खेला गया खेल । अब फाइलों में जिंदा होने कलेक्टर से लगाई गुहार । बेमेतरा के कलेक्टर कार्यालय में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने जिंदा होने का प्रमाण देने पहुंची जिन्होंने कहा कि साहब मैं जिंदा हूं मुझे मृत ना माना जाए । पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम शैल शर्मा है नारायणपुर के पास किरना गांव की रहने वाली है । बुजुर्ग महिला का आरोप है जमीन के लालच में उनके अपने की उनकी मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवा दिए है और उनको पति के करोड़ो की सम्प्पति अपने नाम करा ली है । पीड़ित महिला बताती है कि उनके पति के द्वारा सतना MP में मैहर रोड में 30 डिसमिल जमीन खरीदी गई थी , जिसके देखभाल उनकी छोटी बहू करती थी , कुछ समय पहले जब उन जमीन का हस्तानन्तं पति के नाम से हटकर बहु और उनकी बेटी के नाम हुई है , जिसपर उनके नाती और बडे बेटे ने सतना के SDM कोर्ट से जानकारी मांगी तो सभी भौचक्के रह गए ,क्योकि जिस दादी के साथ वह रह रही है तो मर चुकी है । वर्तमान में 81 वर्षीय शैल शर्मा की मौत 32 साल पहले ही 1993 में हो चुकी है जिनका प्रमाण पत्र बेमेतरा के मारो चौकी से जारी किया गया था । जमीन के खेल में रिश्तों को तोड़कर जीवित सास को बहु ने मृत बता दिया मामले का खुलासा होने के बाद अब पीड़ित महिला जिंदा भूत बनकर घूम रही है जिसने हाल ही में कुछ दिन पहले विदेश दौरा भी की है । अब देखना होगा प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और जिंदा भूत को कब तक जीवित इंसान बना पाता है । बाइट 1 शैल शर्मा पीड़ित महिला बाइट 2आदर्श शर्मा पीड़ित का पोता
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 03, 2025 04:19:54
Chaka, :
Rains aftermath All Schools Across Kashmir To Remain Closed Today Amid Heavy. Jhelum water level increases along the tributary of south Kashmir upper reaches crossed danger mark. Authorities on Wednesday Ordered closure of all schools across kashmir Valley for today. All government and private schools across Kashmir division to remain closed today following heavy rains The decision has been taken as a precautionary measure to ensure the safety of students, teaching staff, and commuters amid the inclement weather conditions. Tributries like Sheshnag Nallah, Lidder Nallah cross the Danger Mark, Vishow Nallah above Flood Declaration mark; Aru Nallah also likely flowing above the Flood Declaration Mark. Sheshnag Nallah: Current water level: 6.36 ft (data 5 a.m.) Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Aru Nallah: Current water level: Likely Above Flood Declaration Mark Flood Declaration level: 4.59 ft Danger level: 5.09 ft Lidder Nallah: Current water level: 1.67 m Flood Declaration level: 1.5 m Danger level: 1.65 m Vishow Nallah: Current water level: 8.24 m Flood Declaration level: 7.75 m Danger level: 8.50 m People are urged to remain alert and Early safety measures are strongly advised. The water level of Chenab River at Akhnoor is flowing 2 feet above the Evacuation Level mark. Current Level: 44.0 ft. Evacuation Level: 42.0 ft. All National highways closed for vehicular traffic , Jammu Srinagar closed , Sinthan -Kishtwar closed , Mughal road closed, leh- Srinagar closed. Bandipora - Gurez closed. Met has predicted improvement in weather later in evening hours.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 03, 2025 04:19:47
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड कैंपस में अवस्थित जिला उद्योग केंद्र में बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुको के बीच सातवें फेज के तहत ट्रेनिंग दिया जा रहा है।तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है की कैसे बिहार लघु उद्योग योजना के माध्यम से सरकार की ओर से मिलने वाले दो लाख का सहायता राशि का सही उपयोग बेरोजगार युवक युवतियां अपने स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर किया सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग महाप्रबंधक ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले में कुल 309 आवेदन पत्र की स्वीकृति मिली है।जिसके बाद उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को तीन दिनों का ट्रेनिंग दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिले में 62 ट्रेड में किसी ने किसी लाभुकों ने अपना आवेदन पत्र दाखिल किया था। जिसके बाद 3 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान लोगों को रोजगार से संबंधित कई जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पहले 270 लोगो को योजना का लाभ दिया जा चुका है शेष बचे लाभुकों को तीन दिन के ट्रेनिंग के साथ लाभ दिए जानें की बात कहीं है।आपको बता दे बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख तक का सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है।जबकि विभिन्न रोजगार को लेकर 62 ट्रेड के लिए आवेदन पत्र लिया गया। वाईट - सुजात - उद्योग महाप्रबंधक शेखपुरा
2
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 03, 2025 04:19:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:
जनरल ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, एनसीआर की सभी ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी कैमरे लगने से यात्रियों की सुरक्षा में भारतीय रेलवे को मदद मिलेगी, एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से कोचेस की होगी निगरानी, अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम में एआई बेस्ड कैमरे मददगार साबित होंगे। एंकर -- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में एनसीआर ने सभी ट्रेनों के कोचेस को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रहा है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे सिर्फ वंदे भारत जैसे ट्रेनों में लगा था, लेकिन अब हाईटेक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे एनसीआर की जनरल ट्रेनों में लगने जा रहा है। इससे ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र भी रखी जा सकेगी। एनसीआर ने जो कैमरे ट्रेनों के कोचेस में लगाने जा रहा है वह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होंगे। कोचेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग भी एनसीआर के कंट्रोल रूम से किए जाएंगे। पहले चरण में एनसीआर के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। पहले चरण में प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेनों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों के कोचेस में सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि कैमरे ट्रेनों के कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी। सीपीआरओ के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी पहल किए हैं। जिसमें अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कोचेस भी शामिल होने जा रहें हैं। पीटीसी... रेलवे स्टेशन से बाइट -- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Sept 03, 2025 04:19:24
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - सांगली महानगरपालिकेच्या सार्वत्रिक निवडणुकीची प्रारूप प्रभाग रचना आज होणार जाहीर... अँकर - सांगली,मिरज आणि कुपवाड शहर महानगरपालिकेच्या सार्वत्रिक निवडणुकीच्या अनुषंगाने प्रारूप प्रभाग रचना आज जाहीर केली जाणार आहे.महापालिकेकडून सादर करण्यात आलेल्या प्रारूप प्रभाग रचनेला निवडणूक आयोगाने 29 ऑगस्ट रोजी मान्यता दिली असून ही प्रारूप प्रभाग रचना महापालिका प्रशासनाकडुन आज जाहीर केली जाणार आहे. या प्रारूप प्रभाग रचनेबाबत 15 सप्टेंबर पर्यंत हरकती स्वीकारून सुनावण्या घेतल्या जाणार, असल्याची माहिती महापालिका प्रशासनाकडून देण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 03, 2025 04:18:57
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट मध्यप्रदेश Farm to Fashion के विजन को पूर्ण गति और शक्ति के साथ साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में धार का PM MITRA Park भारत का विशालतम टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 04:18:55
New Delhi, Delhi:

दिल्‍ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिससे प्रशासन चिंता में है. निचले इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्‍त पानी छोड़े जाने पर हालात और खराब होने की आशंका जताई गई है. दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. नोएडा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. दिल्‍ली सरकार भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस चुकी है. 

0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 03, 2025 04:18:48
Agra, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिम में महिला ट्रेनर मामले में चिंता जताई है,एक मामले की सुनवाई करते है कोर्ट ने टिप्पणी की है कि मेल जिम ट्रेनर बिना सुरक्षा उपायों के ही महिलाओं को जिम में ट्रेनिंग दे रहे है जो चिंता का विषय है,इस मामले पर जी मीडिया की टीम ने आगरा के छीपीटोला स्थित एक जिम में जिम का जायजा लिया,टीम को यहां महिला जिम ट्रेनर भी मिली,संचालक ने जिम में महिला ट्रेनर होना जरूरी बताया तो महिलाओं ने भी महिला ट्रेनर होना जरूरी बताते हुए कहां की महिला ट्रेनर के साथ जिम करने आने वाली महिलाएं काफी कंफर्टेबल होती है जिम में संचालक और महिला ट्रेनर से बात करते हुए वॉक थ्रू.....
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 03, 2025 04:17:49
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ SRMU लाठीचार्ज प्रकरण में सरकार द्वारा बनाए गए जांचाधिकारी अभाविप प्रतिनिधिमंडल से मिले घटनाक्रम में संलिप्त दोषियों पर सुनिश्चित हो कठोरतम कार्रवाई, पीड़ित छात्रों को मिले न्याय: अभाविप श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के प्रकरण में, मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने और कार्रवाई किए जाने के पश्चात आज जांचाधिकारी मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार व आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, कानपुर प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सृष्टि सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य ऋषभ सिंह बिसेन उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पूरी घटना से जांचाधिकारी को अवगत कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग रखी। सोमवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखे, अवैध रूप से दो छात्रों के निष्कासन, मनमानी फीस वसूली, अवैध रूप से 5000 रुपए का अर्थदंड लगाने और 15 अगस्त की ‘सतत तिरंगा यात्रा’ के विरोध जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन किया था। अभाविप का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बीसीआई संबद्धता पर स्पष्ट जानकारी न देकर छात्रों को गुमराह कर रहा था व अवैध रूप से पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था, जिसके विरोध के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए। छात्रों और प्रशासन के बीच उत्पन्न मुद्दों को संवाद से हल किया जाना चाहिए था किंतु सीओ सिटी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जो पूर्णत: अनुचित है। अभाविप ने मांग की है कि इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाए और इसमें सम्मिलित सभी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा, “विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और प्रशासन के बीच पुलिस का हस्तक्षेप सर्वथा अनुचित है। सीओ के आते ही शांतिपूर्ण छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। हम इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और इसमें शामिल सभी दोषी अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हैं। छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि विद्यार्थियों की मांगें तय समय-सीमा के भीतर पूरी नहीं की गईं तो अभाविप के कार्यकर्ता छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।” जांचाधिकारी ने अभाविप कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 03, 2025 04:17:07
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन याजव ने एक्स पर दी शुभकामनाएं भाजपा, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त एवं संगठित होकर जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही शुभेच्छा है। बाबा महाकाल से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन हेतु कामना है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 03, 2025 04:16:55
Pakur, Jharkhand:
सलग - करमा / 3 SEP एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ शहर के छोटी अलीगंज में प्रकृति उपासना व भाई बहन के प्रेम के प्रतीक करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया...कार्यक्रम में जिले के हिरणपुर, जादवपुर, तोड़ाई, पतरापाड़ा, सीतपहाड़ी, बड़ाघघरी, जोरडीहा, दुर्गापुर समेत अन्य जगहों से लोगों का जुटान हुआ...ढोल व मांदर की थाप पर करमा गीत गाती हुई महिलाएं पूजा पंडाल तक पहुंची...जहां विधिवत रूप से करम डाली की पूजा अर्चना के साथ जावा जोगाई नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई... करमा पूजा के दौरान महिलाओं ने प्रकृति के साथ-साथ अपने भाइयों के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की...साथ ही बहनों ने दिनभर उपवास रख पूजा अर्चना की...बहनें करमा गीत के साथ झूमती नजर आई...प्रकृति की पूजा करमा पर्व जिले के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है...यह पर प्रकृति की पूजा के साथ-साथ बहन-भाई की सुख समृद्धि और दीर्घायु जीवन की कामना के लिए भी मनाया जाता है...मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम राय ने बताया कि यह पर्व केवल एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे सात दिनों का होता है...जावा उठाने के साथ ही करम पर्व शुरू हो जाता है...कहीं-कहीं तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिनों तक जावा जगाने की परंपरा चलती है...विवाहित व अविवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखती है... जगह-जगह करमैतिंन रात जागरण कर करमडाल की पूजा करेंगी...भाई-बहन के अटूट विश्वास का यह पर्व बहन-भाई की सलामती के लिए करती है...भाई के हाथों करमडाल लाया जाता है, जो बीच आंगन में लगाया जाता है...इसकी सभी बहनें करती है और भाई के सुख शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करती है...करमा पूजा के दूसरे दिन सभी लोग अखड़ा में खूब नाचते-गाते हुए झूमते हैं...इसके बाद अखड़ा में लगाये गये करम डाल को उखाड़कर तालाबों व नदियों में विसर्जन के लिए ले जाया जाता है...विसर्जन के लिए ले जाते वक्त करम डाल को पूरे गांव में घुमाया जाता है...मान्यता है कि इससे पूरे गांव में करम देव की कृपा बनी रहता है...पूरे गांव में घुमाने के बाद नदी या तालाब में करम डाल का विसर्जन किया जाता है...
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 03, 2025 04:16:45
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- पहलगाम आतंकी हमले में फंडिंग का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से लगभग 44 लाख की ठगी 23 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगो ने आठ बार में कराया पैसा ट्रांसफर 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला अकेले रहती है ठगों ने मोबाइल नंबर और आधार के दुरुपयोग का डर दिखाया खुद को एयरटेल कर्मचारी और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित को किया कॉल पहलगाम आतंकियों को फंडिंग, ड्रग्स तस्करी और हवाला में नाम जुड़ने की झूठी कहानी सुनाई गई ठगों ने वीडियो कॉल पर महिला को लगातार निगरानी में रखा, बाहर जाने की अनुमति भी सीमित पैसे ट्रांसफर करवाने पर महिला से कहा गया जांच पूरी होने पर रकम वापस कर दी जाएगी जब लोन लेकर पैसे भेजने का दबाव बढ़ा, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ रकम गुजरात और महाराष्ट्र के खातों में ट्रांसफर होने की आशंका महिला की शिकायत पर नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 03, 2025 04:16:22
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0309ZTJALG SNAKE IN CYLINDER Assigned by - Date- 03 -09-25 File _VDO1 Photo Byte - जळगाव भुसावळ येथील वांजोळा रोड परिसरात सिलेंडर मध्ये आढळला साप Ancr - भुसावळ शहरातील वांजोळा रोड परिसरात राहणाऱ्या संजय सिंग चव्हाण यांच्या घरातील किचन मध्ये सिलेंडर मध्ये साप आढळल्याने एकच खळबळ उडाली असून सिलेंडर मध्ये हा साप अडकलेल्या अवस्थेत होता त्यामुळे सिलेंडर मधून सापाला बाहेर निघता येत नसल्याचे लक्षात येताच सर्पमित्राला पाचरण करण्यात आले. सर्पमित्र सतीश कांबळे यांनी एक तासाच्या प्रयत्नांनी सापाला सुखरूप बाहेर काढत जीवदान देत नैसर्गिक अधिवासात सोडले..
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 03, 2025 04:16:17
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0309ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : माही नदी पुल पर गंदगी, श्रद्धालुओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट स्थित माही नदी पुल पर श्रद्धालुओं द्वारा नारियल तोड़ने और छिलके फैलाने से पुल की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस पुल पर राहगीर और स्थानीय लोग प्रतिदिन आते हैं, लेकिन फैली गंदगी के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पुल पर साइन बोर्ड लगाने, टूटे बैरिकेड्स दुरुस्त करने और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। लोगों ने कहा कि आस्था के साथ स्वच्छता भी आवश्यक है।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 04:15:51
Bachlota, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के होशियारपुर घड़ी में 2 दिन से पड़ रही तेज बरसात से फिर गिरा एक गरीब का आशियाना परिवार मकान के अंदर सो रहा था तभी मकान गिरा और उसमें सो रहे उसकी पत्नी और बेटे और लड़की को बाबूगढ़ पुलिस विभाग ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाया पीड़ित ने बताया कि वह छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ काफी वर्षों से रहता है और आज भी उसका मकान कच्चा ही है मैं तो किसी ग्राम प्रधान ने उसकी तरफ ध्यान दिया है नहीं किसी अधिकारी ने उसे पर गौर तलब की है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top