दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिससे प्रशासन चिंता में है. निचले इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर हालात और खराब होने की आशंका जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. नोएडा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. दिल्ली सरकार भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस चुकी है.
4
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बालोद ब्रेकिंग
दो दिनों से हो रही भारी बारिश से ताँदुला जलाशय हुआ ओवरफ्लो
जलाशय के दोनों तटों से आ रहा पानी, सेफ्टी वाल से अब छलकने लगा
छलकने से ताँदुला नदी में आई बहार, पहुंचने लगे सैलानी
जी मीडिया के पास ड्रोन से ली गई एक्सक्लूसिव वीडियो
अब 38 फीट तक हो चुका है जलभराव, दुर्ग संभाग का महत्वपूर्ण जलाशय
भिलाई इस्पात संयंत्र से लेकर, सिंचाई और पूरा दुर्ग संभाग पीता है इस जलाशय का पानी
Slug : 0309ZRJ_PRTP_JAIN_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हार्दिक छोरिया बने जैन श्वेताम्बर सोशल प्रतापगढ़ ग्रुप के अध्यक्ष
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप की बैठक 2 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय छाजेड़ और राष्ट्रीय महामंत्री मनोहर लोढ़ा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हार्दिक अरुण छोरिया को प्रतापगढ़ ग्रुप का नया अध्यक्ष चुना गया। चेयरमेन विशाल पोरवाल ने बताया कि पदाधिकारियों ने नए अध्यक्ष का स्वागत कर ग्रुप को नई दिशा देने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर आगामी 19 से 21 दिसम्बर को नाकोड़ाजी तीर्थ पर होने वाले राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की जानकारी भी दी गई। बैठक में चेतना छोरिया, श्रीपाल कबाड़ी, संजय मोला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जयपुरप्रीति सैनी
जयपुर में जारी तेज बारिश का दौर
कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश तो कहीं हल्की
लगातार बारिश होने से सड़कों पर हुआ जल जमाव
टूटी सड़कों के ऊपर भरा पानी, हादसों का बढ़ा खतरा
मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
साथ ही 14 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, झुंझुनू सीकर, नागौर, धौलपुर,
टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में येलो अलर्ट
चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान टीम के खिलाड़ी उदयपुर लौटे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उदयपुर से आठ खिलाड़ी अलग-अलग वेट और एज कैटेगरी में राजस्थान की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में उतरे थे। टीम के दो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। इसमें उदयपुर के रेयांश उपाध्याय ने 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल और मानस भील ने 42 किलो वेट केटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से राजस्थान टीम और परिजनों में खासा उत्साह देखा गया। अल सुबह जब नेशनल खिलाड़ी उदयपुर लौटे तो बस से उतरते ही उन पर फूल बरसाए गए और माला पहनाकर स्वागत किया गया। परिजन विजेता खिलाड़ियों को ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए उन्हें घर तक लेकर पहुंचे।
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
आत्मदाह का प्रयास !
45 वर्षीय शख्स ने ख़ुद पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले,
गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया,
नयाशहर थाना इलाके के कोठारी हॉस्पिटल के पास की घटना,
शख़्स का नाम नंदकिशोर शर्मा बताया जा रहा,
मानसिक रूप से बीमार है नंदकिशोर शर्मा,
अंत्योदय नगर का निवासी दो साल से करवा रहा मानसिक बीमारी का इलाज ,
फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज जारी
एवज पांचाल जयपुर
SMS अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराईं, बिजली के झटकों से खतरा।
SMS अस्पताल के बाहर जलमग्न हालात, व्यवस्था बेहाल।
लगातार बारिश से अस्पताल की दीवारों में सीलन।
कंप्यूटर सिस्टम और बारकोड प्रिंटर में आ रहे करंट के झटके, स्टाफ और मरीजों की बढ़ी परेशानी।
धनवंतरी के पीछे दवा काउंटर के बाहर 1 फीट तक पानी भरा।
गंदा पानी बना फंगल इन्फेक्शन व खांसी-जुकाम का खतरा।
अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई।
बारिश ने खोली अस्पताल की पोल, मरीजों की सुरक्षा पर सवाल।
WALKTHROUGH FROM GHARKHAL AREA OF AKHNOOR INSIDE CHENAB RIVER - चेनाब नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच अखनूर के साथ सटे घड़खाल इलाके में चेनाब नदी रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर चुकी है. 30 से ज्यादा लोग एक ए एक बड़े पानी से चेनाब नदी के बीचों बीच फंस गए हैं. जिन्हें बचाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस, SDRF की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
अमरपुरा गाँव में जाने का मुख्य रास्ता बारीश के समय टूटकर एक साइड में गड्ढे पड़ गए है जिससे बाइक सवार रोज एक दो फिसलकर गिर रहे है सभी ग्रामीणों से निवेदन है इसका ध्यान रखें और सावधानी से धीरे चले, कल शाम चेनार के व्यक्ति की बाइक फिसलकर गिर गई , उनके काफी चोट भी पहुचीं है सभी इस रास्ते का जरुर जरुर ध्यान रखे
जिला - कोटाखबर लोकेशन - इटावा
रिपोर्टर - राजेन्द्र जैन
9929488777
@rajendra _jain 12
इटावा
PkC ईआरसीपी परियोजना के नौवनेरा एबरा बांध के केचमेंट में पानी की बढ़ी आवक
बांध में सवा लाख क्यूसेक पानी के करीब हो रही है आवक
बांध के अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि 7गेट खोलकर कालीसिंध नदी में 1 लाख 3हजार468 क्यूसेक पानी की जा रही है निकासी
नदी क्षेत्र के लोगो को किया सतर्क
मध्यप्रदेश व झालावाड़ क्षेत्र में हो रही बारिश से हो रही है लगातार पानी की आवक
चूरू । सांसद हनुमान बेनिवाल का वीडियो वायरल,पुलिस कर्मियों को
डांटकर उतारा मंच से नीचे, कहा शर्म नहीं आती कौन खड़ा है मंच के ऊपर,
कहा सबको नीचे पटक कर करवाऊंगा मेडिकल,
देर रात बीदासर आए थे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल,
बेनीवाल ने बीदासर SHO कैलाश चंद यादव को उतारा मंच से नीचे,
पुलिसकर्मियों को नीचे उतारते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा- 'सारे पुलिसकर्मी नशे में,
कहा औकात में रहो अपनी,
अब चुप चाप चले जाओ यहां से नहीं तो मैं पटक कर मेडिकल करवाऊंगा,
बेनिवाल ने देर रात्रि को बिदासर में वीर तेजाजी के कार्यक्रम में लिया था भाग,
घटना का वीडियो भी आया है सामने,
जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि।
जयपुरप्रीति सैनी
जयपुर में जारी तेज बारिश का दौर
कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश तो कहीं हल्की
लगातार बारिश होने से सड़कों पर हुआ जल जमाव
टूटी सड़कों के ऊपर भरा पानी, हादसों का बढ़ा खतरा
मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
साथ ही 14 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, झुंझुनू सीकर, नागौर, धौलपुर,
टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में येलो अलर्ट
स्लग-गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद जिलाधिकारी ने की अपील अनावश्यक आवागमन से बचें
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद में लगातार बारिश होने से गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह लैंडस्लाइड होने बंद हो रहे हैं। जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य का कहना है कि दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है जिसके कारण बार-बार मार्ग बंद हो रहे हैं। वहीं भारी बारिश को देखते हुए आज भी जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया हुआ है जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा बचें घर पर ही रहें और सुरक्षित रहे ।
बाइट-प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर - उत्तराखंड भाजपा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। भाजपा इन दिनों जिलों की नई कार्यकारणी घोषित करने की तैयारी कर रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिला कार्यकारणी के बाद प्रदेश कार्यकारणी पर कार्य होगा और उसे भी जल्द घोषित किया जायेगा।
बाइट - महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
एंकर- झांसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में टोकरी में सांप लेकर चढ़ रहे सपेरों के रुपया वसूली से परेशान यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा सपेरा बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच में टोकरी से सांप निकालकर यात्रियों को डरा कर रुपया वसूल रहा है, किसी यात्री ने वीडियो बनकर डीआरएम को ट्वीट कर दिया। इस वीडियो के आधार पर आरपीएफ की टीम सपेरे की तलाश में जुट गई है।