Back
जाफराबाद में मामूली कहासुनी पर चाकू से हमला, 23 वर्षीय युवक की मौत!
RKRakesh Kumar
FollowJul 10, 2025 01:31:45
Delhi, Delhi
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के जाफराबाद थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. गली में पड़ोसी से महज इतना पूछ लेना कि "कहां से आ रहे हो?" इतना नागवार गुजरा कि एक ही परिवार के 3 लोगों ने मिलकर चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस वारदात में 23 वर्षीय फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. फरदीन को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर भी फरदीन को मर्त घोषित कर देते हैं
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बुधवार देर रात जाफराबाद की गली नंबर 10 में हुई. फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ खड़ा था, तभी बारिश में भीगता हुआ एक युवक वहां से गुजरा. जावेद ने उसे देखकर सहज भाव से पूछ लिया, "कहां से आ रहे हो?" बस इसी बात पर कहासुनी हो गई.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद वही युवक अपने पिता और भाई के साथ वापस लौटा और दोनों ने फरदीन व जावेद पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया हमले में फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जावेद के हाथ और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया फरदीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की ठीक से पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट आशीष मिश्रा के मुताबिक, मामला हत्या का है और जांच हर पहलू से की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जाफराबाद में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है. क्षेत्र के लोग हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. कहना है कि क्षेत्र में चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट के साथ ही अब मर्डर भी आम हो गया है क्षेत्र मैं आए दिन वारदात होती रहती है. और पुलिस क्राइम को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
121-- मृतक के चाचा अमजद
बाइट -- चश्मीज घायल जावेद नाक पर पट्टी
बाइट -- मृतक के पिता मुस्लिम टोपी लगाए हुय
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 10, 2025 11:07:17Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
3 दिन में किसी अधिकारी ने नहीं ली सुध
तीन दिनों से ताले में बंद पंचायत भवन, टावर पर चढ़े सरपंच पति प्रशासन है है के नारे लगे
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 10, 2025 11:07:09Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एंकर - गाजियाबाद के थाना साइबर सेल पुलिस ने बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग खुद को बीमा पॉलिसी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पॉलिसी मैच्योर करने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। गैंग अभी तक तीन राज्यों में लगभग 44 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पर महिपाल बिष्ट ने 36 लाख रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद इस गैंग को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा में किराए का कमरा लेकर ठगी के नेटवर्क को चला रहे थे। उन्होंने बताया कि महिपाल बिष्ट की 5 लाख रुपए की पॉलिसी मैच्योर हुई थी लेकिन उन्हें 4 लाख 50 हजार रुपए ही मिले थे। महिपाल ने बाकी के बच्चे 50 हजार की इंक्वारी के लिए गूगल से नंबर लेकर कंपनी को संपर्क करना चाह और वह नंबर इन ठगों का था। ठगों ने महिपाल को बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 36 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
बाईट - धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी, गाजियाबाद
0
Share
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 10, 2025 11:07:00Gonda, Uttar Pradesh:
जी हां ट्रेन संख्या 15081 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया,कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी सभी ने एडीएम पोस्ट गोरखपुर को एक कोच मैं एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग जो लावारिस था। ट्रेन के गोंडा प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल गोंडा अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के एल यादव,डिप्टी एसएस लाला भैया के समक्ष बोगी में रखे बैग को चेक करने पर बैग के अंदर बीस लाख रुपए पाए गए।
14
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 10, 2025 11:06:53Sirsa, Haryana:
एंकर रीड धान , कपास की खेती की बिजाई का समय चल रहा है ऐसे में किसानों को एक बार फिर परेशान होना पड़ रहा है। अब किसानों को टेल तक पानी नहीं आने की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते आज सिरसा में सिंचाई विभाग के दफ्तर के बाहर धरना दे दिया और अपना रोष व्यक्त किया। किसानों ने इस मौके पर सिंचाई विभाग के एसई और एक्सएन को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन भी दिया है। किसानों का कहना है कि पिछले काफी समय से टेल तक पानी नहीं आ रहा है। टेल तक पानी नहीं आने के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है। किसानों ने दावा किया है कि आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए भी कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे एक बार फिर से सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए किसान हनुमान सिंह और नरसिंह ने बताया कि उनका रकबा गांव भुर्टवाला , पोहड़का में आता है। गांव के रकबे को चिलकनी ढाब सब माइनर का पानी लगता है। किसानों का कहना है कि हमारा रकबा इस माइनर की टेल यानि 15300 पर पड़ता है। सिंचाई विभाग ने बिना इस माइनर की क्षमता बढ़ाए इसकी टेल का विस्तार आगे कर दिया है और भूमिगत पाइप लाइन दाल दी है जिसपर आगे लगभग 1245 एकड़ रकबा जोड़ दिया है। उनका कहना है कि क्षमता न बढ़ाना और रकबा जोड़ देने से हमारी टेल की एवं सभी मोगो की सिंचाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसानों ने कहा कि चिलकनी ढाब सब माइनर की क्षमता बढ़ाने के लिए इसकी खुदाई की जाए और जो टेल आगे बढ़ाई है उसका नियमित साइज दिया जाए और हमारी टेल 15300 से आगे एक फाल दी जाए। इसके साथ ही शेरांवाली राजबाह की बुर्जी ं न 65000 पर पहले एक फाल थी उसको तोड़ दिया गया है जिसकारण हमारे माइनर में पूरा पानी नहीं आता है और पूरे माइनर के नीचे पड़ने वाले रकबा की सिंचाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि फ़िलहाल आज इन्ही सभी मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हें एक ज्ञापन भी दिया गया है। अधिकारियों की और से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आशवासन दिया गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इसके साथ ही किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो आने वाले दिनों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
बाइट हनुमान सिंह , किसान।
बाइट नरसिंह , किसान।
वोल 2 वही इस मामले में सिंचाई विभाग के एसई पवन भारद्वाज ने बताया कि कुछ किसान आज उनके पास आए थे और टेल तक पानी नहीं आने की समस्या के साथ साथ कुछ भी समस्या लेकर आए थे उनको जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है और सभी किसान आज की बातचीत से संतुष्ट भी है और जल्द उनकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा।
बाइट पवन भारद्वाज , एसई , सिंचाई विभाग।
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 10, 2025 11:06:27Charkhi Dadri, Haryana:
एक ही गांव के धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से किया था निकाह, मामला नहीं सुलझा तो पंचायत में लेंगे फैसला
: गांव महराणा में एक ही गांव के लड़का-लड़की द्वारा शादी करने का है मामला
: मौजिज लोगों की हुई मीटिंग, मामला सुलझाने के प्रयास
: मामला नहीं सुलझा तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर देंगे कड़े फैसले
चरखी दादरी। गांव महराणा में पांच दिन पहले एक ही गांव में धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से निकाह करने के मामले में ग्रामीणों द्वारा मीटिंग करते हुए सुलझाने पर चर्चा की गई। मौजिज लोगों का कहना है कि मामला सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दो दिन पहले हुई पंचायात में लड़की-लड़की को दाे दिन का समय दिया था। अब मामला नहीं सुलझा तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर कड़े फैसले लिए जाएंगे।
बता दें कि गांव महराणा निवासी हिदंू लड़की ने धर्म परिवर्तन करके गांव के ही मुस्लिम लड़का से निकाह कर लिया और हाई कोर्ट से सुरक्षा ली गई है। पुलिस द्वारा गांव में लड़की व लड़की के घरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पुलिस की गाड़ी भी लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली तो पंचायती तौर पर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया। दो दिन पहले गांव में पंचायत आयोजित कर लड़की-लड़की को दो दिन का समय दिया गया था। ताकि गांव में शांत माहौल रहे। दो दिन बाद गांव के मौजिज लोग अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा की अध्यक्षता में गांव के सरपंच सहित जिला पार्षद व आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस थाना पहुंचे। जहां उन्होंने मामले को सुलझाने बारे चर्चा की। साथ ही लड़की-लड़की के परिजनों से बात करके कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाने की बात कही।
अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा व पूर्व सूबेदार विष्णु ने संयुक्त रूप से बताया कि एक ही गांव के लड़का-लड़की द्वारा निकाह करने पर चर्चा की गई। धर्म परिवतर्न कर लड़की द्वारा मुस्लिम लड़का से शादी करना समाज में गलत संदेश गया है। ऐसे में दोनों बच्चों को समझाकर उनके द्वारा दिया फैसला को वापिस करवाने का प्रयास है। अगर दोनों बच्चों में सहमति बनती है तो कानूनी प्रक्रिया से मामला सुलझवाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर फैसला लिया जाएगा।
इनपुट : पुलिस थाना परिसर में गांव के मौजिज लोग मीटिंग करते, रणनीति बनाते व चर्चा करने के अलावा गांव का बोर्ड व तैनात गांव में पुलिसकर्मियों के शाटस
बाइट : धर्मपाल महराणा, संयोजक अठगामा खाप
सूबेदार विष्णु, ग्रामीण
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
अहरौरा मिर्जापुर....ट्रक चालक दिलीप शाहजहांपुर से सोनभद्र जनपद के रावटसगंज के लिए जा रहा था ट्रक चालक जब मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के अरौरा चौराहे के पास पहुंचा तो नाश्ता करने के लिए ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी करके नाश्ता करने के लिए चला गया कुछ ही देर में ट्रक में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते ट्रक धु-धु कर जलने लगी शोरगुल सुनकर ट्रक चालक भी मौके पर पहुंच गया ग्रामीण तथा दुकानदारों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ट्रक चालक दिलीप ने बताया कि शाहजहांपुर से रावटसगंज जा रहे थे नाश्ता के लिए गाड़ी को खड़ी कर नाश्ता करने चले गए थे इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया
13
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 10, 2025 11:05:47Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1007ZMP _RJN _ROCK_R
एंकर- विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी पहाड़ी पर सोमवार सुबह पहली बार एक विशाल चट्टान खिसककर गिर गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चट्टान गिरने से कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए और दर्शन के लिए बनी पीछे की नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी पर ऐसा हादसा पहली बार हुआ है।स्थानीय निवासी मान बाई नेताम ने बताया,“सुबह जैसे बादल गरजते हैं वैसे आवाज आई। हमारा लड़का चिल्लाया कि माई, पत्थर गिर रहा है। हम लोग तो बचपन से यहां हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखा।” गनीमत रही कि चट्टान दूसरी चट्टानों पर अटक गई, वरना नीचे बसे घरों और रास्तों पर बड़ा हादसा हो सकता था।
सूत्रों की मानें तो पहाड़ी के ऊपर एक बड़ी चट्टान को हटाने के लिए बारूदी ब्लास्टिंग की गई थी, जिससे पहाड़ी की संरचना कमजोर हो गई। इसके अलावा पहाड़ी पर लंबे समय से हो रहा अवैज्ञानिक निर्माण, पत्थरों की कटाई और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी इस हादसे का कारण मानी जा रही है। इस तरह की गतिविधियां पहाड़ी की मजबूती को कमजोर कर रही हैं। हादसे में पहाड़ी पर रणचंडी मंदिर की ओर बनी करीब 500 सीढ़ियों के ऊपर का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया।
डोंगरगढ़ का मां बमलेश्वरी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालाँकि इस पीछे के रास्ते का उपयोग ज़्यादा लोग नहीं करते लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं बड़ा ख़तरा तो है ही।
इस घटना को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र उइके ने कहा कि मां बमलेश्वरी पहाड़ी के पीछे दर्शन मार्ग में गिरी चट्टान और पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ करा दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं का आना-जाना बाधित न हो। उन्होंने बताया कि दो विशाल चट्टानों के गिरने से कई पेड़ जरूर धराशायी हुए हैं, चूंकि ये बड़ी चट्टान है इसे हटाया नहीं जा सकता, लेकिन राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बाइट- मान बाई नेताम, स्थानीय निवासी
बाइट- भूपेंद्र उइके, परिक्षेत्र अधिकारी,डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
1
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 10, 2025 11:05:05Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा में पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए गुम हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटा दिए। सायबर सेल की मेहनत से रिकवर किए गए करीब 6 लाख रुपये कीमत के 35 मोबाइल आज उनके हकदारों को सौंपे गए।
वीओ- आगर मालवा पुलिस कार्यालय में आज वो चेहरे खुशी से खिल उठे जिनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिले। सायबर सेल की मेहनत रंग लाई और अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए 35 मोबाइल उनके असली मालिकों तक पहुंचाए गए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
बाइट - मकबूल हुसैन, हितग्राही
वीओ - एडिशनल एसपी रविन्द्र बोयट ने अपने हाथों से लोगों को मोबाइल लौटाए और कहा कि पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
बाइट - रविन्द्र बोयट, एडिशनल एसपी
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 10, 2025 11:04:56Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा मेडिकल कॉलेज में प्रेम प्रसंग का दुखद अंत, युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में प्रेमिका का नाम दर्ज।
एंकर - विदिशा से इस वक्त एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक मेडिकल कॉलेज में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत था और उसने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका का नाम भी लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज की 14 नंबर बिल्डिंग के रूम नंबर 109 में एक कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान दीपक कुमार ठकुरे के रूप में हुई है, जो मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ था।
बताया जा रहा है कि दीपक 2018 से नौकरी कर रहा था और उसे यह नौकरी अपने पिता की अनुकंपा नियुक्ति के तहत मिली थी। आज अचानक उसने अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दीपक ने एक महिला का नाम लेते हुए प्रेम प्रसंग के तनाव का उल्लेख किया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट – अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, विदिशा।
आज थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग नंबर 14 के रूम नंबर 109 में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने पर मालूम पड़ा कि मृतक का नाम दीपक कुमार ठकुरे है। यह व्यक्ति डीन ऑफिस में सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत था। एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला का जिक्र है, हम जांच कर रहे हैं। जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। अब देखना होगा कि आखिरकार इस दर्दनाक घटना की सच्चाई क्या सामने आती है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 11:04:45Noida, Uttar Pradesh:
*Special story*
नोएडा--
आज नोएडा में खुलकर सांस लीजिए
लंबे समय बाद नोएडा में AQI 50 के आसपास पहुंचा
बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
कोविड के बाद पहली बार AQI इतना बेहतर हुआ
दिल्ली एनसीआर के प्रदूषित शहरों के शुमार रहता था नोएडा
रात से हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ
कभी AQI 500 का आसपास रहने वाले शहर का AQI 54 पहुंचा
WKT
0
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 10, 2025 11:04:38Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1007ZDN_KTH_PROTEST_R
कैथल में भीम आर्मी द्वारा सीवन थाने में महिला की पिटाई प्रकरण के विरोध में प्रदर्शन.
मामले से जुड़ी दोनों महिलाओं के प्रति न्याय की मांग कर रही है भीम आर्मी
कैथल के गांव सीवन थाने में महिला के साथ मारपीट मामला थमने का नाम नहीं ले रहा जिसको लेकर कैंथल के जवाहर पार्क में भीम आर्मी और सामाजिक संगठनों ने इकठ्ठा होकर सचिवालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की हालांकि सामाजिक और भीम आर्मी द्वारा अब दोनों बेटियों को न्याय देने की मांग की है।
मामला इस प्रकार है....
कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया था जिसमें जिस लड़की को घर से भगाया गया था उसको पुलिस द्वारा बरामद कर परिवार से मिलाया गया था। मीडिया के कैमरे के सामने लड़की और उसके पिता ने ममता नामक महिला को पूरे मामले की मास्टरमाइंड बताया था और कहा था कि ममता ने ही उनकी बेटी को इस दलदल में धकेला है ममता ने लड़कियों का यह धंधा खोल रखा है। पुलिस पर ममता को पीटने के आरोप भी झूठे हैं ममता ने इस मामले से बचने के लिए ये सब ड्रामा किया था। उनकी मांग थी कि ममता को हॉस्पिटल से लाकर जेल में डाला जाए ताकि अन्य लड़कियां इसका शिकार न हों सके। लड़की के परिजनों द्वारा ममता की गिरफ्तारी को लेकर गांव सीवन में पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन भी किया था।
मामले के तुल पकड़ने के बाद और पुलिस द्वारा लड़की को घर वालों से मिलवाने बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हों गया। जिन समाजिक संगठनों द्वारा पहले सचिवालय में प्रदर्शन कर ममता को न्याय देने की बात कही थी आज उन्हीं समाजिक संगठनों और भीम आर्मी द्वारा ममता और दूसरी लड़की को भी न्याय देने की बात कही
उन्होंने कहा कि ममता को पीटने मामले में चाहे वो पुलिस द्वारा पीटी गई या या किसी और द्वारा उसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और जिस किसी के द्वारा ये पिटाई की गई है उनपर सख्त करवाई होनी चाहिए।
वहीं घर से लड़की को भगाने के सवाल पर कहा कि अगर इस मामले में ममता दोषी पाई जाती है तो ममता पर भी करवाई होनी चाहिए।
अब देखना ये होगा कि पुलिस द्वारा क्या करवाई की जाती हैं क्योंकि दिन प्रतिदिन इस मामले में नई नई परत खुलती जा रही हैं।
बाइट : सुशीलछातर हल्का प्रभारी भीम आर्मी
बाइट : राजा लदाना जिला प्रधान भीम आर्मी
बाइट: मनोज बौद्ध सोशल एक्टिविस्ट
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 10, 2025 11:04:13Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग....YATRA
स्थान... गरियाबन्द
एंकर...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज गरियाबन्द जिले के दौरे पर पहुंचे हुए थे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे मैनपुर पहुंचे और वहां से जन न्याय पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राज्य में किसान खाद के लिए परेशान हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, और मंत्री मैनपाट की वादियों में मस्ती कर रहे हैं उन्होंने मैनपाट में चल रहे भाजपा चिंतन शिविर को 'पिकनिक' बताया और कहा, अगर डेढ़ साल में सरकार ने काम किया होता, तो आज मंथन की जरूरत नहीं पड़ती। अब मैनपुर की कांग्रेस पदयात्रा और मैनपाट शिविर दोनों को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।
बाइट 1...दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 10, 2025 11:03:57Indore, Madhya Pradesh:
बुंदेलखंड में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को मिलेगा यात्रा भत्ता।
टॉपलीड- बुंदेलखंड में अब विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बोझ नहीं बल्कि सहूलियत साबित होगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड के 6 जिलों में 5 किलोमीटर की अधिक दूरी से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को यात्रा भत्ता देने का ऐलान किया है । इस योजना का लाभ राज्य की माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। सरकार ऐसे बच्चों को ₹6000 वार्षिक यात्रा भत्ता देगी जिसकी तैयारियां भी शुरू की कर दी गई है और स्कूलों में ऐसे छात्र-छात्राओं से फार्म भी फिलप कराए जाने लगे हैं। यात्रा भत्ता को लेकर फॉर्म भरने वाली छात्राओं में भी काफी उत्साह है और इस यात्रा भत्ता से उनका काफी सहूलियत मिल जाएगी साथ ही परिजनों को भी राहत मिलेगी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि सरकार अगर ऐसा कर देती है तो उनको बहुत सोवियत मिल जाएगी दूर से आने वाली छात्राओं को रोज जो किराया लगता है वह मैनेज हो जाएगा और परिजनों को बहुत बोझ भी नहीं पड़ेगा कुछ छात्राओं ने साइकिल आदि खरीदने की भी बात कही है ।
बाइट- छात्राएं
वाक थ्रू ओंकार सिंह
चित्रकूट
9935315533
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 10, 2025 11:03:49Bhiwani, Haryana:
बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी सिंह
भिवानी की बेटियों के साथ बहुओं का भी बजा डंका
धनाना गाँव की बहु दर्शनी घनघस ने जीता गोल्ड मेडल
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किग्रा में जीता गोल्ड
फ़िलहाल हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर है दर्शना
जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुआ स्वागत
पुलिस विभाग व सास-ससुर का मिला पूरा सहयोग
भाजपा सांसद चौधरी सिंह भी सम्मान समारोह में पहुंचे
बोले, हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की धरती
यहाँ बीते कई दिनों से हर रोज आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मेडल
मिनी क्यूबा भिवानी की बेटियों ने ही नहीं, यहां की बहुओं ने भी दुनिया में डंका बजा दिया है। धनाना गांव की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड जीता है।
मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और ख़ास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पिछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह समेत हज़ारों लोग पहुँचे।
वहीं दर्शना के सम्मान समारोह में पहुँचे भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मेडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सासंद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलंपिक मे मेडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी।
आज हर घर में सास बहू का झगड़ा आम हो चला है। ऐसे में बॉक्सर दर्शना घनघस ने केवल बॉक्सिंग में नाम कमाया है, बल्कि उससे भी ज़्यादा सास बहू के रिश्ते को माँ बेटी का रिश्ता बना कर टूटते समाज को जोड़ने का बड़ा काम किया है।
0
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 10, 2025 11:03:34Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज़
शहर के जाहरी चौक पर स्थित मोनी बाबा पारेख धाम में गद्दीसीन महंत मोनी बाबा ने 31 वर्षों के बाद खोला अपना मौन व्रत
मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही पता है किसकी बनेगी सरकार कौन बनेगा सरपंच और विधायक एवं सांसद
पाखंडी बाबा के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पैसे और अन्य लालच में बनते हैं बाबा
31 वर्ष बाद मौन व्रत खोलने पर उन्होंने की सब के सुख और समृद्धि की कामना
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं अन्य शहरवासी मौजूद
सोनीपत न्यूज़
एंकर - आज शहर के जाहरी चौक पर स्थित पवित्र मोनी बाबा पारेख धाम में एक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु, ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर धाम के गद्दीसीन संत,म मोनी बाबा ने पूरे 30 वर्षों के मौन व्रत को तोड़ते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों को संबोधित किया।
मोनी बाबा, जो अपनी तपस्या, साधना और मौन व्रत के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं, उन्होंने अपने वक्तव्य में लोगों को सुख, समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक उत्थान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों की साधना के दौरान उन्हें सत्य और आत्मज्ञान प्राप्त हुआ और वे अब जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
अपनी दिव्य दृष्टि का उल्लेख करते हुए मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पूर्व से ही यह ज्ञान होता है कि आने वाले समय में कौन सरकार बनाएगा, कौन सरपंच, विधायक और सांसद बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ज्ञान कोई चमत्कार नहीं, बल्कि साधना और आत्मबल की शक्ति का परिणाम है।
देश और समाज में बढ़ते पाखंड पर बोलते हुए मोनी बाबा ने कुछ तथाकथित बाबाओं की आलोचना करते हुए कहा कि आजकल कई लोग सिर्फ पैसे, प्रसिद्धि और अन्य स्वार्थों के लिए बाबा का रूप धारण कर रहे हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि वे सच्चे संत और साधकों की पहचान करें और केवल आस्था के नाम पर अंधविश्वास में न उलझें।
अपने संबोधन के अंत में मोनी बाबा ने समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और भक्तों के लिए मंगल कामनाएं कीं और उनके सुख-शांति तथा समृद्ध जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने युवाओं को भी आत्मचिंतन और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा दी।
बाइट - मोनी बाबा
2
Share
Report