Back
जाफराबाद में मामूली कहासुनी पर चाकू से हमला, 23 वर्षीय युवक की मौत!
RKRakesh Kumar
FollowJul 10, 2025 01:31:45
Delhi, Delhi
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के जाफराबाद थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. गली में पड़ोसी से महज इतना पूछ लेना कि "कहां से आ रहे हो?" इतना नागवार गुजरा कि एक ही परिवार के 3 लोगों ने मिलकर चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस वारदात में 23 वर्षीय फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. फरदीन को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर भी फरदीन को मर्त घोषित कर देते हैं
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बुधवार देर रात जाफराबाद की गली नंबर 10 में हुई. फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ खड़ा था, तभी बारिश में भीगता हुआ एक युवक वहां से गुजरा. जावेद ने उसे देखकर सहज भाव से पूछ लिया, "कहां से आ रहे हो?" बस इसी बात पर कहासुनी हो गई.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद वही युवक अपने पिता और भाई के साथ वापस लौटा और दोनों ने फरदीन व जावेद पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया हमले में फरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जावेद के हाथ और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया फरदीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की ठीक से पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट आशीष मिश्रा के मुताबिक, मामला हत्या का है और जांच हर पहलू से की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जाफराबाद में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है. क्षेत्र के लोग हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. कहना है कि क्षेत्र में चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट के साथ ही अब मर्डर भी आम हो गया है क्षेत्र मैं आए दिन वारदात होती रहती है. और पुलिस क्राइम को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
121-- मृतक के चाचा अमजद
बाइट -- चश्मीज घायल जावेद नाक पर पट्टी
बाइट -- मृतक के पिता मुस्लिम टोपी लगाए हुय
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
हंडिया।प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ भवानीपुर थाना क्षेत्र के युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी शादी का वादा करके युवती को अहमदाबाद ले गया। वहां उसने लगातार युवती का शारीरिक शोषण किया।
युवती ने बताया कि जब वह शादी की बात करती थी, तो आरोपी उसे मारता-पीटता था। आरोपी उस पर धंधा करके पैसे कमाने का दबाव भी बना रहा था। इससे परेशान होकर युवती ने घर वापस जाने की जिद की।
6 जुलाई को आरोपी युवती को मारपीट करके भदवा थाना उतराव विद्यालय के पास लाया। वहां भवानीपुर के दो युवक और बेनीपुर का एक व्यक्ति मौजूद थे। चारों लोग उसे गाड़ी में बिठाकर आशेपुर की तरफ ले जा रहे थे। खतरा भांपते हुए युवती ने गाड़ी से नहर में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने घर पहुंची।
पीड़िता ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। उसके
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 09:27:20Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन। 29 में से 22 आबकारी अधिकारियों को एक साथ निलंबित करने का आदेश जल्द जारी हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर लौटने के बाद यह कार्रवाई संभावित है। घोटाले की राशि 2161 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गई है। EOW की जांच में 2019-2023 के बीच 15 जिलों में डुप्लीकेट होलोग्राम के जरिए अवैध शराब बिक्री का खुलासा हुआ। 13 लोग गिरफ्तार, जिसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा और IAS अनिल टुटेजा शामिल। जांच जारी।
2
Share
Report
Patran, Punjab:
पातड़ां के गांव नाईवाला रूक रूक कर हो रहीं बारिश गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी। बारिश के दौरान 20 साल पुराने खस्ताहाल मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जानी नुकसान होते-होते टल गया। हालांकि, घर में रखा सारा सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया । पीड़ित परिवार की मुखिया जसवीर कौर, उनके बेटे लछमन दास, बहू गोगी और दो छोटे बच्चे इस मकान में रह रहे थे। जसवीर कौर के पति हाकम सिंह की मृत्यु 32 साल पहले हो चुकी है, जिसके बाद से यह परिवार मजदूरी कर जीवन बसर कर रहा है।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
थाना सिकरारा अन्तर्गत एक मो0सा0 व टैम्पो के बीच हुई सड़क दुर्घटना में घायल 03 व्यक्तियों का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, उक्त घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री आतिश कुमार सिंह
6
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 10, 2025 09:13:06Ambala, Haryana:
अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में व्यवस्था जांचने पहुंचे अनिल विज,कर रहे हस्पताल का निरीक्षण,सफाई मशीन से हस्पताल में सफाई का लिया जायजा,कुछ दिन पहले व्यवस्था को लेकर दिखे थे खफा,हस्पताल प्रशासन को लगाई थी फटकार
13
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 10, 2025 09:10:22Jind, Haryana:
एंकर। जींद के नरवाना में मौसम ने अचानक करवट ली ओर इन्द्रदेवत मेहरबान हो गए , नरवाना में पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगो को बरसात होने से गर्मी से राहत मिली वही प्रशासन के दावो की पोल खुल गयीA
बरसात होते से सड़के जलमग्न हो गयी , लोगो के वाहन बन्द हो गए ।
7
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 10, 2025 09:09:54Gaya, Bihar:
Story:- राजद समर्थक का वीडियो वायरल, कहा भूरा बाल साफ करो का समय आ गया है, राजद समर्थक के वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री माँझी का राजद पर कटाक्ष।
Description:- बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा के सीड़ पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के मौजूदगी में भारी सभा मे राजद के समर्थक और सोहड़ा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो बोल रहे हैं कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो,अब फिर वही समय आ गया है। जिसके बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है और इस वायरल वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम माँझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो इस स्लोगन को भूल गए थे वो भूल भूलभुलैया में है।उनको भूलना नही चाहिए चूंकि ये स्लोगन लालू यादव का है कि भूरा बाल साफ करो तो कहने का मतलब है कि इसी को कहा करके आज एक पार्टी कूलर समाज जाति के लोगो को मद्दत करते है।बाकी समाज को समझने की जरूरत है।जो कभी पार्टी के नाम पर , पैसा के नाम पर, समीकरण के नाम पर, केंडिडेट के नाम पर, जो इधर उधर करते है उनको सीख लेने की जरूरत है कि राजद एक तरफ़ रहे और महागठबंधन है जँहा भूरा बाल साफ करने की बात आती है और दूसरा तरफ एनडीए है जँहा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है तो हम आवाहन करते है आम लोगों को कि जो भूरा बाल साफ करने की बात कहे है और उसको फिर दोहरा रहे है तो ये भू है रा है बा है ल है वो सब समझे इस चीज को उनके सामने है एक परीक्षा की क्या करते है।अगर वो ऐसा करेंगे तो भूरा बाल साफ नही करेंगे लोग बल्कि अपने साफ हो जाएंगे यदि भूरा बाल के लोग समझ गए तो।
बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 10, 2025 09:09:39Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
12वीं बोर्ड की पुस्तक पर मचा बवाल 12वीं बोर्ड की पुस्तक आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत का इतिहास,,, पुस्तक पर सियासी संग्राम छिड़ गया,,, 12वीं बोर्ड की पुस्तक स्वर्ण भारत का इतिहास में छापने में वर्तमान में भाजपा सरकार के नेताओं को दरकिनार किया गया है,, वर्तमान प्रधानमंत्री व बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में इस पुस्तक में कोई जानकारी नहीं दी जबकि कांग्रेस के कई पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में फोटो सहित छापा गया है,, इसके चलते अब सियासी संग्राम मचा हुआ है,,, वहीं शिक्षा मंत्री ने इस पुस्तक को प्रतिबंधित करने के निर्देश दे दिए..... दिलावर ने कहा कि जिन्होंने सत्ता लोलुपता के लिए पूरे देश पर आपातकाल थोप दिया था उनके बारे में बच्चों को पढ़ना गलत है।
Vo..... 1
आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत का इतिहास पुस्तक बाजार में आने के बाद से ही विवाद शुरू हो गए,,,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा,,, आपातकाल लगाया जिन्होंने हजारों लोगों को जेल में डाल दिया संविधान का अपमान किया उन लोगों का महिमा मंडन पूरी तरह गलत है,,, इस पुस्तक को लेकर कहा कि यह बच्चों को गलत जानकारी देने वाली पुस्तक है इस पुस्तक के छपवाने के मामले की पूरी जांच की जाएगी,, फिलहाल इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है,, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस पुस्तक से बच्चों को आक्रांताओं बलात्कारी वी दुराचारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है इसलिए शिक्षक इस पुस्तक को प्रतिबंधित किया जा रहा है,,,
बाईट- मदन दिलावर - शिक्षा मंत्री
ग्राफिक्स....
12वीं बोर्ड की पुस्तक पर शुरु हुआ सियासी संग्राम
पुस्तक के बाजार में आने के बाद मंत्री ने दिए प्रतिबंध के आदेश।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा।
जिन्होंने आपातकाल लागू किया।
संविधान का अपमान किया उनके बारे में बच्चों को पढ़ना गलत।
मंत्री के निर्देश के बाद 4 लाख 90 हजार किताबें जाएगी रद्दी में।
जिन्होंने धारा 370 लगाकर कश्मीर को हमारे देश से तोड़ने का षड्यंत्र किया था
उन्हें हम कैसे पढ़ा सकते हैं बच्चों को।
Vo..... 2
पुस्तक को लेकर शिक्षा मंत्रिमंडल कहा कि हम पैसे का नुकसान जो होगा भर लेंगे लेकिन बच्चों को गलत जानकारी पढ़ने के लिए नहीं देंगे,,, गलत जानकारी से बच्चों का भविष्य खराब होता है,, दिलावर ने कहा कि अगर हम गलती से जहर खरीद लाते हैं तो पैसे बचाने के चक्कर में जहर का उपयोग तो नहीं करेंगे,,, जहर को फेकना ही पड़ेगा फिर चाहे पैसे वेस्ट हो जाए,,, इसलिए पुस्तक को भी प्रतिबंधित करने के लिए पैसे के बारे में सोचना व्यर्थ होगा,,,
बाईट- मदन दिलावर- शिक्षा मंत्री
Vo..... 3
पुस्तकों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश रणजीत सिंह मीणा ने कहा कि बच्चों की पुस्तक हमेशा राजनीति की भेंट चढ़ती नजर आती है जब भी सरकार बदलता है बच्चों की पुस्तकों को बदल दिया जाता है,,,,ऐसे में एक बार फिर से 12वीं की पुस्तक छापने के बाद भी उसे बदलने की घोषणा कर दी गई है,,, बड़ी बात यह है कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा होती है बच्चों को ऐसे में सत्र शुरू होने के बाद पहलें ही बच्चों को पुस्तक मिलने में लेट हो गई,,, दूसरा पुस्तक वापस से छपेगी तो पूरा सत्र खत्म हो जाएगा,, बच्चों को मिलते मिलते सत्र खत्म हो जाना है,,, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पूरी चौपट हो जाएगी,,, वपुस्तक को छपाने में करोड़ों रुपए का नुकसान होगा जो अलग।
बाईट-- रंजीत मीणा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत।
1
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 10, 2025 09:09:30CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।सीएम न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करौटा-तेलमर-सालेपुर-राजगीर फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राजगीर में बन रहे निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री की कुमार ने जल्दी कॉल को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पटना प्रमंडल के आयुक्त चंद्रशेखर, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
2
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 10, 2025 09:09:13Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग: उन्नाव की हत्यारिन शीबा, प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई तो पति को मरवा दिया/ व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा, हत्या करके सऊदी भागने की फिराक में था प्रेमी फरमान
एंकर : उन्नाव में पति शौक नहीं पूरा कर पाया तो प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ऐसा षड्यंत्र रचा की सुनने वालों की रूह काँप जाय, प्रेमी से गर्भवती हुई तो प्रेमी ने अबॉर्शन करने की सलाह दी लेकिन पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का ही षड्यंत्र रच दिया और अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर नाले में शव दफना दिया, लेकिन नाले की पुलिया के पास फैले खून ने मर्डर की गवाही दे दी, पति की हत्या का षड्यंत्र रचने वाली पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट की स्क्रीन शॉट, प्रेमी के मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन ने इमरान की हत्या के सबूत दे दिए, फिलहाल पुलिस ने शीबा उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं चुन्ना के साथी रफीक कुरैशी उर्फ लाली की तलाश की जा रही है।
Wkt : ज्ञानेंद्र प्रताप
विओ : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर के रहने वाले मृतक इमरान की पत्नी शीबा का पहला विवाह 8 साल पहले सफीपुर के फुरकान से हुआ था, जिससे उसका 7 वर्ष का एक बेटा फहद भी है,लेकिन शीबा क़ो इमरान से प्यार हो गया था और फहद को छोड़कर इमरान के साथ उसने विवाह कर लिया, दोनों से 3 साल की एक बेटी अलीवा हुई लेकिन इसी दौरान शीबा की नजदीकी इमरान के दोस्त फरमान उर्फ चुन्ना से हो गई, जहां इमरान रिक्शा चलाता था और नशे का आदी था और शीबा के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था वहीं फरमान शीबा पर दिल खोल कर ख़र्च करता, पत्नी से दोस्त की नजदीकी की बात जब इमरान को पता चली तो इमरान ने पत्नी शीबा पिटाई कर दी, पिटाई के बाद ही शीबा अपने मायके चली गई, इसी बीच उसका प्रेमी फरमान भी सऊदी अरब चला गया, लेकिन दोनों की फोन पर ऑनलाइन बात होती थी, बीती 18 जून क़ो फरमान सऊदी से फिर वापस आ गया, और मायके में रह रही इमरान की पत्नी शीबा से फिर मिलने जुलने लगा, यह बात जब इमरान को पता चली तो उसने विरोध किया और शीबा क़ो अपने घर अखलाक नगर ले आया। इसी दौरान शीबा क़ो पता चला कि वह अपने प्रेमी फरमान के बच्चे की मां बनने वाली है, यह बात उसने अपने प्रेमी फरमान को बताई फरमान ने अबॉर्शन करने की सलाह दी, लेकिन शीबा अबॉर्शन करने के बजाय पति इमरान क़ो ही रास्ते से हटाने पर अड़ गई। शीबा और उसके प्रेमी फरमान ने इमरान का मर्डर करने के लिए एक और साथी तुरकिया बदरका का निवासी रफीक क़ो साथ मिलाया। 6 जुलाई की रात फरमान और रफीक ने घर से बाहर ले जाकर इमरान को शराब और गांजा पिलाया किसी शक ना हो तो दोनों ने फिर इमरान को घर पर छोड़ दिया, उसके बाद इमरान की पत्नी शीबा के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की और इमरान को फिर बाहर बुलाया। घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास स्थित नाले के पास फरमान और रफीक दोनों ने मिलकर इमरान का गला चाकू से रेत दिया और इमरान का शव नाले में ही दफन कर दिया, इस दौरान इमरान की पत्नी शीबा लगातार अपने प्रेमी फरमान से फोन पर बात करती रही कि काम हो गया कि नहीं, इसके बाद फरमान ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, इमरान के घर न पहुंचने पर घर वालों को शक हुआ तो खोजबीन शुरू हुई शीबा लगातार पुलिस और घर वालों को गुमराह करती रही, इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थिति नाले की पुलिया के पास खून पड़ा हुआ है, पुलिस ने सफाई कराई तो सर कटी लाश बरामद हुई, शीबा से पूछताछ की तो वह गुमराह करती रही, शीबा की कार्यशैली पर जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए शीबा का मोबाइल मंगा लेकिन शीबा ने बताया कि उसका मोबाइल खो गया है, तब पुलिस को और भी शक हुआ, सीडीआर निकल गई तो फरमान से शीबा की बात की हिस्ट्री मिली, इसके बाद फरमान के मोबाईल लोकेशन भी यही तो इस पुलिया के पास मिली। पुलिस की कड़ाई में शीबा और फरमान टूट गए और प्रेम प्रसंग होने, प्रेम प्रसंग में आंडे आने पर रफीक के साथ मिलकर इमरान की हत्या करने की बात कबूल ली। फरमान ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद सऊदी अरब भगाने का प्लान बना रहा था और अगर पुलिस की पकड़ में ना आता तो एक-दो दिन में सऊदी अरब भाग जाता फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शीबा और फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसका साथी रफीक अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है,आरोपी शीबा ने बताया की वो अपने पति से तलाक मांग रही थी लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था, इसके बाद करने की प्लानिंग बना ली। अपर एसपी अखिलेश सिंह ने बताया प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में यह सामने आया की शीबा ने अपने प्रेमी फरमान और उसके दोस्त रफी के साथ मिलकर अपने पति इमरान की हत्या की थी।
बाईट: शीबा आरोपी पत्नी
बाईट : अखिलेश सिंह अपर एसपी उत्तरी उन्नाव
अटैचड़ -
1-प्रेमी से प्रेग्नेंट होने की बात स्क्रीन शॉट
2- फोटो आरोपी शीबा, आरोपी फरमान ( टी शर्ट में ) मृतक इमरान ( गमछा में )
2
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 10, 2025 09:09:00Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--भाई का कत्ल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
एंकर--खबर बिजनौर जिले से है बिजनौर के एक गांव में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है पैसे और संपत्ति के विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया उसके शव को खेत में ले जाकर शव को जलाने के लिए ले गया ग्रामीणों ने इस पूरे वारदात की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया पुलिस को देख आरोपी हत्यारा भाई फरार हो गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस मामले में कार्यवाही करने में जुटी है,।
वीओ-- यह हैरान करने वाली घटना बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर की है गांव में स्वर्गीय रामपाल सिंह का मकान है। वर्तमान में मकान में उनका बड़ा बेटा मदन उम्र (54) अपने परिवार व छोटे भाई कमल (50) के साथ रहता है। मदन के एक बेटा व एक बेटी है। जबकि, उनकी बूढ़ी मां भी उनके साथ रहती है। कमल की शादी नहीं हुई थी। कमल और मदन के नाम आठ-आठ बीघा जमीन है। बताया जाता है कि एक माह पूर्व रामपाल सिंह की मौत हुई। तेहरवीं कार्यक्रम में उनके बेटे मदन और कमल ने खर्चा किया। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच तेहरवीं में हुए खर्च को लेकर विवाद रहने लगा। साथ ही कई बार तनातनी भी हुई। बताया जाता है कि जमीन के साथ मकान में भी मदन के साथ कमल का हिस्सा आ रहा है। बुधवार को फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ। ऐसे में कमल ने मकान में बने बाथरूम में ताला लगा दिया और कहा कि यह मेरे हिस्से में। देखता हूं कौन इसका ताला तोड़ता है। ऐसे में मदन का गुस्सा भड़क उठा। उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और उसके सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर घर में मौजूद उनकी मां व परिवार के चाचा भोपाल के होश उड़ गए। लेकिन, मदन ने उन्हें किसी को यह बात न बताने की धमकी दी। दोपहर के समय उसने कमल के शव को भैंसा बुग्गी में डाला और जंगल में जलाने के लिए ले जाने लगा। कुछ देर बाद ही कमल की हत्या की बात ग्रामीणों का पता लग गई। उन्होंने मदन को घेरते हुए रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय तोमर पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। इस बीच आरोपी कमल के शव को मौके पर छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि मृतक कमल के चाचा भोपाल की तहरीर पर आरोपी भाई मदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैँ।
बाइट --अभिषेक झा एसपी बिजनौर
नोट R और R 1 मे पूरी खबर
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 09:08:50Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर। सैंपऊ स्थिति पार्वती नदी में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए। नदी के किनारे खड़े एक युवक ने जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगाकर तीन युवकों को बचा लिया है। एक युवक का सुराग नहीं लग सका है। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया है। परिजन और स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई है। स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सैपऊ कस्बा निवासी चार दोस्त 17 वर्षीय नदीम पुत्र वकील, 20 वर्षीय हारन पुत्र अनवर, 17 वर्षीय रमजानी पुत्र ईसब एवं 18 वर्षीय समीर पुत्र चंदा पार्वती नदी में नहाने चले गए थे। बरसात की वजह से पार्वती नदी में पानी की आवक अधिक हो चुकी है। चारों युवक एक साथ नदी में नहाने के लिए कूद गए। नदी में गहरा पानी होने के कारण चारों जाने डूबने लगे। नदी किनारे खड़े युवक भोलू पुत्र राकेश ने चारों युवकों को पानी में डूबता हुआ देख एवं बिना समय गवाये छलांग लगा दी। साहसी युवक ने हारून, रमजानी एवं समीर को बचा लिया। लेकिन नदीम गहरे पानी में डूब गया। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है। लेकिन अभी तक युवक का सुराग नहीं लग सका है। थाना प्रभारी ने बताया जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। चारों युवक पार्वती नदी में नहाने आए थे। तीन युवकों को एक साहसी युवक ने पानी में कूद कर बचा लिया है। एक युवक की तलाश की जा रही है। उधर घटना से नदीम के परिजनों में मातम पसर गया है। नदी के घाट पर ही परिजन पहुंच गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 10, 2025 09:08:43Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
मुकुंदगढ़ में कार में अश्लीलता का प्रकरण निकाला अपहरण और दुष्कर्म मामला
परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बलारा क्षेत्र के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
आरोपियों ने कॉलेज के पीछे वाली गली से किया था छात्र का अपहरण
कॉलेज छात्रा फॉर्म जमा कर लौट रही थी घर तभी हुआ अपहरण
कार में एक युवक ने किया दुष्कर्म वही दो युवक कर रहे थे कर की रखवाली,
डिप्टी राजवीर सिंह के नेतृत्व में मुकुंदगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 09:08:36Sikar, Rajasthan:
सीकर
जी राजस्थान की खबर का असर
गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या का मामला
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या का हुआ निवारण
एक छात्रा का जल भराव के अंदर से नेताओं पर तंज कसते का हुआ था वीडियो वायरल
एंकर
सीकर के लक्ष्मणगढ विधानसभा क्षेत्र के गांव गाड़ोदा गांव के गंदे पानी की निकासी का काम शुरू हो गया है जी राजस्थान ने इसे प्रमुखता से उठाया था। गांव की एक स्कूली छात्रा ने भी इसे प्रमुखता से बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। आज प्रशासन ने पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया है। एक स्कूली छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें छात्रा पानी के बीच निकलते हुए राजनेताओं पर तंज कस रही थी वीडियो वायरल के बाद बाद प्रशासन ने गांव में जाकर समस्या का निवारण किया बता दे कि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक हैं ग्राम वासियों के अनुसार गांव में विकास के केवल वादे किए जाते थे परंतु वीडियो वायरल के बाद प्रशासन जागा वह गांव में जल निकासी के प्रयास करने लगे आज ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गांव के जल भराव वाले क्षेत्र में जनरेटर लगा जल निकासी का प्रयास किया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण आगीवाल ने बताया कि ग्राम विकास गाड़ोदा में पिछले दिनों जल भराव की समस्या को लेकर आज इसका निवारण कर दिया गया है जल भराव वाले क्षेत्र में जनरेटर चालू कर पानी का निकास किया जा रहा है अंडरग्राउंड पाइप डाल पानी को बाहर निकाला जा रहा है
बाईट प्रवीण आगीवाल ग्राम विकास अधिकारी
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 10, 2025 09:08:16Sawai Madhopur, Rajasthan:
बामनवास, सवाई माधोपुर:
सीएचसी बामनवास परिसर में लगाए गए लगभग 150 से अधिक पौधे!
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर मीणा के निर्देशन में चला विशेष पौधारोपण अभियान
सियाराम मीणा,सुखवीर सहित स्टाफ ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
कई प्रकार के लगाए औषधीय पौधे साथ ही लिया पौधे की रक्षा करने का संकल्प
"एक पेड़ मां के नाम" प्रधानमंत्री के संदेश से मिली प्रेरणा
0
Share
Report