Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
मानसबल के वांगाथ जंगल में आग पर 85% नियंत्रण, राहत टीमें सतर्क
WMWaqar Manzoor
Dec 03, 2025 06:20:35
Firefighting teams continued efforts to extinguish a wildfire in compartment 21 of Manasbal in the Wangath forest block in District Ganderbal, with officials saying that nearly 85 per cent of the blaze has been brought under control. Personnel from the Forest Protection Force (FPF) Unit RC Urpash, forest department staff and allied wings were engaged in the operation, which was supervised by Assistant Director Sindh Mohammad Yousuf Magray and Assistant Director Mansbal Jahangir Khan. A Block Officer of Wangath was injured after being struck by falling material during the operation and was given immediate medical assistance, officials said. Firefighting teams are continuing their efforts and will remain on the ground until the fire is fully doused, they added. Authorities have urged locals to avoid the affected area and refrain from any activity that could lead to rekindling of the fire.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 03, 2025 06:25:24
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 06:24:13
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 03, 2025 06:20:25
Jammu, :जम्मू में सीएम रेंजीडेन्स में आज उम्र अब्दुल्ला सरकार की अहम बैठक हुई, इस बैठक में उम्र अब्दुल्ला सरकार के सभी मंत्री , चीफ सेक्रेटरी व कई अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने बताया कि आरक्षण नीति सहित सभी मुद्दों पर सरकार स्तर पर विस्तृत चर्चा की गई है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरक्षण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार किया गया है। सरकारी प्रवक्ता शीघ्र ही इस विषय पर बयान जारी करेंगे। कुछ ही मिनटों में प्रेस हैंडआउट जारी कर दिया जाएगा। सरकार एक विस्तृत समाचार बुलेटिन जारी करेगी, जिसमें पूरी जानकारी शामिल होगी। जावेद राणा ने स्पष्ट किया कि सरकार का आधिकारिक रुख जनता तक पहुंचाने के लिए सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं और अब केवल औपचारिक घोषणा शेष है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 06:19:43
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रैस वार्ता कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 7 लाख लाभार्थी महिलाओं को राशि वितरित की गईं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सबके लिए, हरियाणा की बहनों के लिए खुशी की बात है कि लाड़ो लक्ष्मी योजना की दुसरी किश्त जारी हुई है। आज 7 लाख 1 हजार 965 बहनों के खातों में राशि डाली गईं। हमने गत 25 सितंबर को इस योजना का एप का शुभारंभ किया था। इस एप पर 30 नवंबर तक 9 लाख 592 महिलाओं ने आवेदन किया है। इसमें से 701965 महिलाएं पात्र हैं। बाकी महिलाओं का आधार केवाईसी रहता है। वे महिलाएं जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकी उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। जिन परिवारों की आय 1 लाख रुपए वार्षिक से कम है उस परिवार की सभी महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं। बहनें घर बैठे मोबाइल एप पर इसके लिए एप्लाई कर सकती हैं। आज दुसरी किश्त जारी होने पर मैं सभी पात्र महिलाओं को बधाई देता हूं। हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए थे। हम उन्हें तेजी से पूरा कर रहे हैं। हमने गरीब परिवारों की महिलाओं से वादा किया था कि हम उन्हें 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देंगे। हम अब दो रहे हैं। हमने किडनी के मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस का वादा किया था जिसे हमने पूरा किया है。 किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। हम अब ये किश्त हर तीन महिने एक साथ जारी करेंगे। पंजाब सरकार वाले शोर करने वाले हैं कांग्रेस का भी यही हाल है। ये मोदी की सरकार है जो शोर नहीं करती काम ज्यादा करती है。
76
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 03, 2025 06:19:11
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ही दबंगों ने एक युवक को घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान नाथू यादव के पुत्र रणवीर यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। परिवार वालों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पहले कहासुनी बढ़ी और फिर दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन कुछ देर बाद दबंग पड़ोसी बदला लेने की नीयत से सीधे घर में घुस गए और रणवीर यादव को अकेला पाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है की नशे में गाली दे रहा था, भाई रणवीर ने सिर्फ विरोध किया। इसी बात से नाराज़ होकर घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे, लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद नूरजमापुर गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है।
32
comment0
Report
Dec 03, 2025 06:19:05
87
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 03, 2025 06:17:56
Danapur, Bihar:बिहार रेजीमेंट केंद्र ने 630 अग्निवीरों को किया देश को समर्पित दानापुरः 03 दिसम्बर 2025 को दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट केंद्र में राष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा जब अग्निपथ योजना के तहत बिहार रेजिमेंट के 630 युवा और साहसी अग्निवीरों वाले छठवें बैच ने पासिंग आउट परेड के लिए एक साथ मार्च किया। भारतीय सेना के इन बहादुर और भावी सैनिकों ने 31 सप्ताह का कठोर सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस बैच ने 'तिरंगे के सामने गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और बाइबिल के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर हर कीमत पर राष्ट्र की रक्षा करने की शपथ ली। राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने और सैन्य युद्ध के सभी पहलुओं में विशेषज्ञता हासिल करने की शपथ लेने के बाद, बिहार रेजिमेंट के ये अग्निवीर अपनी योग्यता साबित करने के लिए अपनी अपनी यूनिटों में तैनात होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ब्रिगेडियर राकेश कुमार बोरा, समादेष्टा, बिहार रेजीमेंट केंद्र ने प्रभावशाली परेड का निरीक्षण किया और अत्यधिक कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद उच्च मानक हासिल करने के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए, समीक्षा अधिकारी ने इन नवोदित सैनिकों को 'तिरंगे' के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया। इन अग्निवीरों के चेहरों पर गर्व और आत्मविश्वास की स्पष्ट अभिव्यक्ति इस बात का स्पष्ट प्रमाण थी कि राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है। अग्निवीरों के गौरवान्वित माता-पिता और परेड देखने वाले कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी दर्शक उनकी शानदार ड्रिल से पूरी तरह प्रभावित हुए। कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्र और सेना के समर्थन में उनके प्रयासों के लिए सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में सभी अग्निवीरों के माता-पिता को 'गौरव पदक' प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उम्दा एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निम्न अग्निवीरों को भी पुरस्कृत किया गयाः- 1. प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने के लिये अग्निवीर तापेश्वर सिदार को ब्रिगेडियर सैयद अनवर हुसैन रिज़वी, मिलिट्री क्रॉस, बेस्ट इन फायरिग मेडल । 2. प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दक्षता में अव्वल स्थान हासिल करने के रिक्रूट खुशहाल सिंह को मेजर संदीप उन्नीक्रिशनन, अशोक चक्र, बेस्ट इन पीटी मेडल । 3. प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने के लिये अग्निवीर सुमन्ता मिंज को लेफ्टीनेंट कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर, अशोक चक्र, बेस्ट इन ड्रिल मेडल । 4. प्रशिक्षण के सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन के लिए अग्निवीर सुमित कुमार सिंह को लेफ्टीनेंट कर्नल शांति स्वरुप राणा, अशोक चक्र, बेस्ट रिक्रूट ऑफ़ द बैच प्रदान किया गया ।
78
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 03, 2025 06:17:25
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के छोटी काशी गोला के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अभी तक कच्छप गति से चल रहा काम अचानक मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री के निर्देश के बाद काम में तेजी आई है । 2024 से शुरू हुआ मंदिर कॉरिडोर यह प्रोजेक्ट जिसको 2026 अंत तक कंप्लीट होना है लेकिन अभी भी प्रोजेक्ट में बचा हुआ काम महज एक महीने में कंप्लीट हो पाने की संभावना बेहद कम है । लेकिन क्षेत्रीय विधायक व्यक्तिगत रूप से पूरे काम की खुद देखभाल में लगे है। कंस्ट्रक्शन कर रही कंपनी के लोगों की माने तो जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा । आपको बता दें गोला स्थित शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अपार श्रद्धा और विश्वास का केंद्र है। कॉरिडोर के निर्माण कार्य शिलान्यास का सी एम योगी द्वारा किया गया था। आपको बता दें कई बार निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और विधायक ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम में तेजी लाने के आदेश दिए थे। काम में लगे जेई की माने तुम क्योंकि मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही बनी रहती ही जिसके चलते विशेṣ तौर से सेफ्टी का ध्यान रखना पड़ता है । फिर भी उन्हें उम्मीद है बचे हुए समय में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा । पिलर,Gेट,टायल लगाने और केबिल डालने का काम अंतिम चरण में है। जमीन के काम से ऊपर की ओर हम आ चुके है। बाकी कामों के लिए टीमों को बुलाया गया है जो जल्द गोला गोकरननाथ पहुंच कर काम शुरू कर देंगी ।
80
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 03, 2025 06:17:08
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 12 साल पहले लव मैरिज करने वाली पत्नी अपने पति को छोड़कर अपने नये प्रेमी के साथ फरार हो गयी , वहीं पीड़ित पति ने पत्नी पर अपने साथ जेवर और अन्य सामान ले जाने का भी आरोप लगाया है । अपने नये प्रेमी के साथ फरार होने वाली पत्नी CCTV कैमरे में कैद हो गयी । घटना महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की है । पीड़ित पति बलराम नामदेव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुये आरोप लगाया है कि उसका वर्ष 2013 में सपना नाम की लड़की से प्रेम विवाह हुआ था । उसकी शादीशुदा जीवन अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ समय पहले उसकी वीवी का प्रेम संबंध उसके मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक के साथ हो गया । रोजना घँटों घँटों तक मोबाइल पर बात करने की वजह से पीड़ित पति बालराम को अपनी पत्नी पर शक हुआ ,जब उसका शक यकीन में बदल गया तो उसने अपनी पत्नी का मोबाईल फोन तोड़ दिया । जिससे नाराज होकर पत्नी सपना ने अपने पति बलराम नामदेव की पिटाई भी कर दी थी ,जिसकी वजह से पीड़ित पति को चोटें भी आई । बाद में सपना घर से फरार हो गयी ,जिसको लेकर बलराम ने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला । जब उसने CCTV खंगाला तो आता चला उसकी पत्नी सपना अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी । पीड़ित पति ने महरौनी कोਤवाली पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है ,जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी साथ ही अपने साथ जेवरात और कुछ नगदी भी ले गयी । जिसको लेकर वह कार्यवाही चाहता है और अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है । फिलहाल लव मैरिज के वावजूद इस तरह से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने की कहानी क्षेत्र में काफी चर्चा में बनी हुई है ।
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top