Back
सावन में महाकाल की 6 भव्य सवारियां: हर सवारी में अनोखी थीम!
Ujjain, Madhya Pradesh
सावन-भादों में निकलेगी कुल 6 सवारियां, हर सवारी में अलग-अलग थीम; अंतिम राजसी सवारी में 70 भजन मंडलियां होंगी शामिल
सावन माह में भगवान श्री महाकालेश्वर की पारंपरिक सवारियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस वर्ष सावन और भादों माह में कुल 6 भव्य सवारियां निकाली जाएंगी। महाकाल मंदिर समिति द्वारा इस बार प्रत्येक सवारी को विशेष रूप से थीम आधारित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि उत्सव और भी अधिक आकर्षक एवं प्रभावशाली हो।
पहली सवारी वैदिक उद्घोष से होगी प्रारंभ,मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि पहली सवारी वैदिक मंत्रोच्चार और शास्त्रीय वैदिक शैली के उद्घोष से सजी होगी। इसके बाद हर सवारी में अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक रंग भरने की योजना है।
लोकनृत्य, बैंड और धार्मिक झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
दूसरी सवारी में मध्यप्रदेश सहित देशभर के विभिन्न लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। तीसरी सवारी में पुलिस बैंड, आर्मी बैंड और स्कूल बैंड की प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। वहीं धार्मिक पर्यटन से जुड़ी भव्य झांकियां भी सजाई जाएंगी।
अंतिम राजसी सवारी में 70 भजन मंडलियां
भादों की अंतिम और सबसे भव्य राजसी सवारी में 70 से अधिक भजन मंडलियां भक्ति रस में डूबे भजन प्रस्तुत करेंगी।
श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। कावड़ यात्रियों को मंदिर समिति से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत निर्धारित तिथि पर जल अर्पण की अनुमति दी जाएगी। उनके लिए गेट नंबर 4 और त्रिवेणी घाट से विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
हर सवारी एक नई थीम पर आधारित होगी। इस बार बाबा महाकाल की सवारियों को संस्कृति और श्रद्धा का जीवंत संगम बनाया जाएगा।
बाइट- प्रथम कौशिक, प्रशासक,महाकालेश्वर मंदिर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement