Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

500 साल पुरानी हरसिद्धि मंदिर: सुबह बाल्यावस्था, तीनों रूपों में दर्शन

DVDinesh Vishwakarma
Sept 22, 2025 06:49:04
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा में स्थित प्राचीन माँ हरसिद्धि माता मंदिर है जिसमे क्षेत्र के स्थानीय लोग बताते हैं यह माता मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है इस मंदिर में मां हरसिद्धि अपने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन देती हैं सुबह बाल्यावस्था, दोपहर को युवावस्था और रात्रि कालीन वृद्धावस्था में माँ अपने भक्तों को दर्शन देती हैं और जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में माता रानी के दर्शन करने आता है मां हरसिद्धि सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और मां के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण पाते हैं बाइट- लोकेश बसेड़िया श्रद्धालु बाइट- पंडित रसिक ( मंदिर पुजारी) वाइट- श्रीकांत बाजपेई श्रद्धालु बाइट- अनुष्का श्रद्धालु WT
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 08:17:32
Sikar, Rajasthan:सीकर सीकर में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रा पर्व, घर-घर गली गली गूंजे मां दुर्गा के जयकारे करीब दो दर्जन से ज्यादा सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का शुरू हुआ आयोजन, 10 दिन तक हो गए अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम एंकर....... सीकर जिले में आज से शारदीय नवरात्रा शुरू होने के साथ ही घर-घर घट स्थापना के साथ मां अंबे की विधिवत पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो इस बार 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा। वहीं इस बार 10 दिवसीय नवरात्रा होने के कारण 10 दिन तक सीकर शहर सहित अनेक जगह गली मोहल्ले में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी। सीकर शहर में अलग-अलग इलाकों में करीब दो दर्जन से ज्यादा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए सजे पांडालों में आज नवरात्रा के पहले दिन सुबह मां अंबे का मनमोहक दरबार सजाकर घट स्थापना के साथ विधिवत पूजा अर्चना और सामूहिक आरती का आयोजन शुरू किया। आगामी 10 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना और पूजा अर्चना के साथ ही अनेक संस्कृति के और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे वहीं 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन श्रद्धालुओं द्वारा मां जगदंबे की महा आरती कर शोभायात्रा निकालकर मां अंबे का नजदीकी तालाब या जलाशयों में विसर्जन किया जाएगा। सीकर शहर में 10 दिन तक गली मोहल्ले में मां अंबे, जगदंबे के जयकारे गूंजे और नवरात्रों के दौरान पूरा शहर भक्ति में नजर आएगा। अगर बात करें सीकर शहर की तो सीकर शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास आञ्जनेय सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की बात ही इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सुभाष चौक, शीतला चौक, रामलीला मैदान, माधवगंज, चांदपोल, धोद रोड, शेखपुरा मोहल्ला, जयपुर रोड, पिपराली रोड नवलगढ़ रोड सहित करीब दो दर्जन जगह सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वही प्रसिद्ध जीणमाता धाम में भी आज से मां जीण भवानी का लख्खी मेला शुरू हो चुका है। जिसमें भी आज पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जीण माता जी के लख्खी मेले में लाखों सरदार आलू देश के कोने-कोने से मां जीण भवानी के दरबार में शीश नवा ने पहुंचेंगे और मां जीण का आशीर्वाद लेंगे। बाइट - भानु प्रकाश पारीक यजमान एवं श्रद्धालु।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 22, 2025 08:17:19
Karauli, Rajasthan:जिले में हर्षोल्लास के साथ हुआ नवरात्रि का शुभारंभ, नोट - मंदिर में भीड़भाड़ बिल्कुल भी नहीं है इसलिए भीड़भाड़ के कुछ पुराने फाइल शॉट लगाए हैं। जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  शारदीय नवरात्रि महापर्व का शुभारंभ जिले में धूमधाम से हुआ। इस दौरान जिले में जगह-जगह घटस्थापना और देवी पूजा कर शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। शारदीय नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक देवी पूजा और अनुष्ठान का आयोजन होगा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ कैलादेवी आस्था धाम में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि  का शुभारंभ हो गया। करौली के पूर्व महाराज और कैला देवी ट्र्स्ट के कृष्ण चंद्र पाल व उनके पुत्र विश्वस्त पाल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना हवन कर घट स्थापना की और शारदीय नवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान राज ऋषि प्रकाश जती ने विधि विधान से पूजा कर घट स्थापना कराई। राज ऋषि प्रकाश जती ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन 11 पंडित, 11 सप्तशती, दुर्गा पाठ, भैरव स्तोत्र, दुर्गा भागवत मूल पाठ, कन्या लांगरा पूजन और महा आरती का आयोजन होगा। कैलादेवी में 10 दिन तक धूमधाम से नवरात्रि का आयोजन होगा।  प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचेंगे। घट स्थापना के दिन भी सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। वही कैला देवी मंदिर प्रांगण में कन्या लांगरा पूजन, हवन, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चलेगा। मेले के लिए प्रशासन और केला देवी ट्रस्ट द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। कैला देवी मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 से अधिक संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कालीसिल नदी पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है।   बाइट - भूपेंद्र पाल , कार्यकारी प्रवन्धक , कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 22, 2025 08:17:02
Delhi, Delhi:VHP ने गरबा महोत्सव की पवित्रता, सुरक्षा एवं अशोभनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की अपील विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे गरबा महोत्सवों की धार्मिक गरिमा और सांस्कृतिक पवित्रता बनाए रखने हेतु विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली प्रांत ने आयोजकों एवं प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव एवं निवेदन भेजे हैं। परिषद ने गरबा आयोजकों को लिखे खुले पत्र में स्पष्ट किया है कि गरबा एवं डांडिया उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि माता दुर्गा की आराधना और स्त्री-शक्ति की प्रतिष्ठा का सांस्कृतिक पर्व है। यह परंपरा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की लोक-संस्कृति से विकसित होकर आज पूरे भारत में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाती है। विहिप द्वारा आयोजकों से किए गए प्रमुख आग्रह: - सभी प्रतिभागियों की पहचान पत्र (ID) की सख्त जाँच की जाए। - संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए असामाजिक तत्वों को प्रवेश से रोका जाए। - मंच से समय-समय पर यह जानकारी दी जाए कि यदि किसी बहन-बेटी को कोई अवांछित गतिविधि अनुभव हो तो वह कहाँ और किससे शिकायत करे। - अशोभनीय गीत-संगीत या नृत्य से बचते हुए कार्यक्रम को सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा के अनुरूप रखा जाए। दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजे पत्र में विहिप प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने निम्न बिंदुओं पर चिंता व्यक्त की है: - कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाँ धार्मिक आस्था के नाम पर ऐसे आयोजन कर रही हैं, जिनका उद्देश्य लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। - पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले आयोजनों से नवरात्रि की मर्यादा आहत होती है। प्रान्त मंत्री के द्वारा पुलिस प्रशासन से निवेदन: - अनुमति देने से पूर्व आयोजकों की पृष्ठभूमि और उद्देश्य की गहन जाँच की जाए। - अशोभनीय कार्यक्रमों को अनुमति न दी जाए। - स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे आयोजनों की निगरानी सुनिश्चित की जाए और शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्पष्ट मत है कि नवरात्रि का गरबा महोत्सव केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। इसे किसी भी प्रकार के षड्यंत्र, अश्लीलता या सामाजिक विकृति का मंच बनने से रोकना समाज और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। अंत में श्री गुप्ता ने परिषद की तरफ से सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और भक्तों को शुभकामनाएँ देते हुए माता रानी से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा से यह नवरात्रि उत्सव सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान करे।
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 08:16:38
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर शहर के उद्योग नगर क्षेत्र के अग्रवाल परिसर में देर रात तीन गोदाम में भीषण आग लग गई आज इतनी भीषण थी कि दूर से ही लगता नजर आ रही थी परिसर में खिलौना फैक्ट्री सहित दो फैक्ट्री और को डाउन में आग लगी थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया बताया जा रहा है कि रविवार देर रात उद्योग नगर स्थित अग्रवाल परिसर में खिलौना फैक्ट्री और दो अन्य फैक्ट्रियों के गोदाम में आग लग गई आग लगातार बढ़ती जा रही थी फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था हालांकि आग किस कारण से लगी है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया वीडियो
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 22, 2025 08:16:27
Dhanbad, Jharkhand:एंकर :-- धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़वाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ गांव से एक दुर्लभ तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 14 वर्षीय नभ्या कुमारी को, जो डायरिया से पीड़ित है, ग्रामीण खटिया में लादकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। सूचना के अनुसार, एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुँच सकी, जिससे ग्रामीणों को मजबूर होकर मरीज को खटिया में लादकर नामनगर तक पहुंचाना पड़ा। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या की जानकारी टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधा अब तक नहीं बनी है।नयह गांव आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि टुंडी विधानसभा में लगातार विधायक रहने के बावजूद विकास का वास्तविक चेहरा क्या है। मथुरा प्रसाद महतो 2005, 2009, 2019 और वर्तमान 2024 से विधायक पद पर हैं, लेकिन सड़क जैसी जरूरत अभी भी पूरी नहीं हुई।इससे पहले भी घोंसलडीह गांव में मरीजों को इसी तरह खटिया पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के जन्मस्थल नेमारा तक सड़क सुगम और सुंदर बनाई जा सकती है, तो बाकी झारखंड के गांवों में यह सुविधा क्यों नहीं है। ग्रामीणों का यह सवाल सीधे-सीधे झारखंड सरकार और विधायक से जुड़ा है, जो विकास के मुद्दे पर गंभीर बहस को जन्म दे रहा है।
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 22, 2025 08:15:58
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 22, 2025 08:15:47
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ शारदीय नवरात्रि पर यक्षिणी माता मंदिर में घट स्थापना मांडल#भीलवाड़ा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कस्बे में स्थित यक्षिणी माता मंदिर में विधि-विधान के साथ घट स्थापना की गई। मां यक्षिणी सेवा समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल सारस्वत ने बताया कि आचार्य जितेंद्र दाधीच के सानिध्य में सात पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तमी का पाठ प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर सरपंच संजय भंडिया, भोपाजी भारमल माली पूर्व अध्यक्ष जगदीश बैरवा, गांव पटेल जगदीश चंद्र चौधरी, कन्हैया लाल राव प्रवीण पटवारी, सुरेश पारीक, ओम सारस्वत, दुर्गेश सेन, श्री राम व्यायाम शाला के उस्ताद चंदू जोशी, सुनील सोनी विनोद सोनी, अजय लड्ढा, सुशील टेलर, शिव तेली, शंभू सोनी, अनिल सेन, कुलदीप व्यास, राकेश सारस्वत, भंवर माली, भैरू माली, किशन जाट भजन गायक कान्हा गिरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मां यक्षिणी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 08:15:09
Sikar, Rajasthan:ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ में घट स्थापना के साथ दुर्गापूजा महोत्सव शुरू, विशाल पंडाल में सजा मैय्या का दरवार एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रो का आयोजन शुरू हुआ। आज शारदीय नवरात्रा के मौके पर घर-घर में घट स्थापना की गई वहीं शहर में करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव से पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर घट स्थापना की गई। लक्ष्मणगढ़ में तोदी कुई, पोस्ट आफिस सीकर रोड़, लालकुआं घंटाघर, मोहनवाड़ी, न्यामा बाजार, इंदिरा गांधी चौक, भैरव भवानी चौक सहित करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया। तोदी कुई दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि सन् 1981 से लगातार दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान मैय्या के दरबार में सुबह और शाम को विशेष आरती का आयोजन किया जाता है जिससे लक्ष्मणगढ़ कस्बा मिनी बंगाल बन जाता है और विजयदशमी को मैय्या की विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। वहीं इंदिरा गांधी चौक दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा चूडीवाले बालाजी मंदिर से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दुर्गा पूजा स्थल इंदिरा गांधी चौक पहुंचकर घट स्थापना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। बाइट 1 महेश कुमार अध्यक्ष तोदी कुई दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मणगढ़
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 08:14:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top