Back
सुपौल में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट! जानें कैसे हुआ ये कांड!
Supal, Bihar
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= दो बाइक पर सवार आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े निजी फाइनेंसन कंपनी के कर्मी से की लूट पाट,
हथियार का भय दिखा लुटे 5 लाख 780 रुपये।
एंकर= सुपौल में नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 5 लाख 780 रुपया लूट लिया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का आलम है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 18 की है। जहां त्रिवेणीगंज के जनता रोड में पेट्रोल पंप के पास यह घटना घटी है।
बताया गया है कि
त्रिवेणीगंज के जनता रोड में अवस्थित एसथोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार और एरिया मैनेजर विजय कुमार अपनी अपाचे बाइक से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा त्रिवेणीगंज में रुपया जमा करने जा रहे थे। बताया गया कि बैंक में हुए कलेक्शन का 5 लाख 780 रुपया बैग में लेकर फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार और एरिया मैनेजर विजय कुमार अपनी अपाचे बाइक से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा त्रिवेणीगंज रुपया जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास तीन नकाबपोश अपराधी एक अपाचे बाइक पर सवार होकर सामने से आए और उनकी बाइक की चाबी छीन ली। उसी समय पीछे से भी एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अन्य अपराधियों ने भी उन्हें पीछे से घेर लिया और हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। बताया गया कि अपराधी रुपयों से भरे बैग लूटने के साथ ही दोनों के मोबाइल व पर्स भी लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले।
बताया गया कि अपराधियों ने 5 लाख 780 रुपये से भरे बैग लूट लिए हैं। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि रुपया लूटने की घटना घटी है। घटना की जांच की जा रही है।
बाइट= विकास कुमार, बैंक मैनेजर, पीड़ित।
बाइट= विजय कुमार, एरिया मैनेजर, पीड़ित।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement