Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद में 'उप वन' का शुभारंभ, कार्मिकों ने खुद खरीदे पौधे!

devendra sharma2
Jul 06, 2025 04:34:47
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद जिला परिषद का नवाचार,,,, कार्मिकों ने स्वयं खरीदे पौधे, मोही में तैयार कर रहे ‘उप वन’,,,,,, राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया शुभारंभ,,,,, 70 कार्मिकों ने क्रय कर रोप दिए 531 बड़े पौधे, पंचायत ने कराई फेंसिंग, ड्रिप इरिगेशन से मिलेगा सतत पानी,,,,,,, कलेक्टर बोले,,,हर विभाग करे जिला परिषद के नवाचार का अनुसरण, ''उप वन'' देगा पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा,,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला परिषद की ओर से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक अभिनव पहल की गई है। बता दें कि राजसमंद जिला परिषद के लगभग 70 कार्मिकों ने व्यक्तिगत रूप से 531 बड़े पौधे क्रय कर मोही ग्राम पंचायत स्थित चारागाह भूमि पर पौधारोपण किया। आने वाले समय में ये पौधे पेड का रूप लेंगे और ‘वृक्ष कुंज’ विकसित होगा, जो न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण का स्थायी प्रतीक भी बनेगा। बता दें कि राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा मोही पहुंचे और इस नवाचार की शुरुआत की। इस अवसर पर एससी-एसटी कोर्ट जज अभिलाषा शर्मा ने भी पहुँचकर पौधारोपण किया। उनके साथ एसीईओ सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी महेश गर्ग, वाटरशेड एसई अनिल सनाढ्य, जनप्रतिनिधि रतन लाल भील, दिग्विजय सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के कर्मचारी, मोही के स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल केवल एक कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि एक सोच है- ‘हर व्यक्ति, हर विभाग, हर संस्था को अपने स्तर पर प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।’ उन्होंने जिले के सभी विभागों, कार्यालयों, पंचायतों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी इस प्रकार की नवाचारी पहल करें और अपने कार्यस्थल, विद्यालयों, गांवों, और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर अभियान से जुड़ें। इस पहल के सूत्रधार जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिला परिषद के सभी कार्मिकों ने यह संकल्प लिया है कि हम प्रकृति से केवल लेते नहीं हैं, बल्कि उसे कुछ लौटाएंगे भी। इस अभियान में सभी कार्मिक अपने-अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। प्रत्येक कार्मिक अपने खर्चे से पौधा खरीदकर लाया और स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण किया। बैरवा ने बताया कि आने वाले समय में मोही ग्राम पंचायत का यह चारागाह ‘वृक्ष कुंज’ के रूप में विकसित होगा, जो एक उप वन का स्वरूप लेगा। यहां नीम, शीशम, कदम, आम, गुलमोहर एवं दो कल्पवृक्ष सहित विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गए हैं। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि अन्य विभागों एवं संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों को प्यार, परिश्रम और देखभाल से बड़ा करते हैं, वैसे ही इन पौधों की भी हम सभी कार्मिक मिलकर पालन-पोषण करेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की गई है तथा समुचित सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम भी कार्मिक मिलकर स्थापित करेंगे। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए अभियान के दौरान क्षेत्र में बिखरी पॉलीथिन भी एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। बाइट,,,बृजमोहन बैरवा सीईओ,जिला परिषद, राजसमंद जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement