Back
पत्ता गोभी में निकला 'अंधरी सांप', जानें क्या है खतरा!
Shahdol, Madhya Pradesh
पत्ता गोभी से निकला "अंधरी सांप", परिवार में मची दहशत – डॉक्टर ने दी चेतावनी, हो सकता है जानलेवा
एंकर ‐ बारिश के मौसम में सब्जियां न सिर्फ स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि ज़रा सी लापरवाही से जान का खतरा भी बन सकती हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खोडरी गांव में सामने आया, जहां पत्ता गोभी के अंदर से एक सांप जैसा कीड़ा निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
विओ01-खोडरी गांव के रहने वाले शमीम खान ने बताया कि उन्होंने रविवार को कमता बाजार से 1 किलो पत्ता गोभी खरीदी थी। सोमवार सुबह उनकी पत्नी ने जब सब्जी बनाने के लिए पत्ता गोभी काटी, तो उसके अंदर से एक लंबा कीड़ा रेंगता हुआ निकला। इसे देखकर वह बुरी तरह डर गई और पति को बुलाया। शमीम खान ने जब उसे गौर से देखा तो वह भी चौंक गए।
विओ02-घबराए हुए खान परिवार ने तुरंत मोहल्ले के लोगों को बुलाया। पास ही मौजूद एक बुजुर्ग महिला समेत अन्य लोगों ने इसे पहचानते हुए बताया कि यह एक "अंधरी सांप" है – जो गांवों में जहरीले कीड़े के रूप में जाना जाता है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पत्ता गोभी के बीचों-बीच वह सांप जैसा जीव रेंग रहा है। इसके बाद गांव में लोग दहशत में हैं और पत्ता गोभी खाने से परहेज कर रहे हैं।
विओ03-जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि यह एक जहरीला कीड़ा है, जिसे गांव में "अंधरी सांप" कहते हैं। यदि यह गलती से सब्जी में पककर खा लिया जाए तो इससे गंभीर विषाक्तता(फूड प्वाइजनिंग) हो सकती है और जान भी जा सकती है।
डॉक्टर की सलाह: बरसात में रखें विशेष सावधानी
डॉ. सेंगर ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में इस तरह के कीड़े पत्तेदार सब्जियों जैसे पत्ता गोभी, मेथी, पालक, बथुआ आदि में पाए जाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सब्जियों को अच्छी तरह धोकर और गर्म पानी में डुबोकर ही उपयोग करें।
सावधानी ही बचाव है – पत्तेदार सब्जियां खाते समय रखें ये बातें ध्यान में:
सब्जियों को काटने से पहले एक-एक पत्ते अलग करें।
बहते पानी में अच्छी तरह धोएं।
हल्के गर्म पानी या नमक वाले पानी में थोड़ी देर भिगोकर रखें।
शक होने पर सब्जी न खाएं।
बच्चों और बुजुर्गों को बिना जांचे सब्जी न परोसें।
बाइट 01-शमीम खान
बाइट 02- डॉ भूपेंद्र सेंगर(जिला हॉस्पिटल डॉक्टर)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement