Back
जमुई में 351 लीटर विदेशी शराब की तस्करी, चालक गिरफ्तार!
ANAbhishek Nirla
FollowJul 02, 2025 06:03:34
Jamui, Bihar
जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। चकाई थाना क्षेत्र के चकाई चेक पोस्ट पर छापेमारी के दौरान विभाग ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
कार की जांच के दौरान 936 बोतलों में भरी हुई कुल 351 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत सेक्टर-12 निवासी गणेश कुमार, पिता पालो शंकर (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक होंडा सीआरवी कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब जमुई के रास्ते बेगूसराय भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर चकाई चेक पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।
अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"गुप्त सूचना के आधार पर चकाई चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी। होंडा सीआरवी से 351 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।"
(बाइट – सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जमुई)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement