Back
बहराइच में गहरे गड्ढे में डूबकर 3 बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
पानी से भरे गढ्ढे में डूबकर 3 बच्चों की मौत,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बरसात के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर 3 बच्चों की हुई मौत,
नहर पटरी के निर्माण में मिट्टी की खुदाई से बना था गहरा गड्ढा,
नहाने के दौरान 6 से 10 वर्ष की उम्र के 3 बच्चों की हुई मौत,
घटना से गांव में मचा कोहराम,
थाना विशेश्वर गंज के सुजानडीह गांव की घटना,
पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच में जुटी,
सरयू नहर के पास बने गड्ढे में डूबने से सगे भाइयों समेत तीन मासूमो की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बहराइच। सरयू नहर के पास बने गड्ढे में डूबने से सगे भाइयों समेत तीन मासूमों की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार ग्राम के रहने वाले 8 वर्षीय जैनुल्लाब्दीन पुत्र मुंगरे, 10 वर्षीय दस्तगीर पुत्र सलमान व 6 वर्षीय मोहम्मद आलम पुत्र सलमान की डूबने से मौत हो गयी। परिजनों ने बताया सुजानडीह ग्राम में हम सभी लोग खेत में धान रोपाई कर रहे थे। इस दौरान बच्चे भी मौजूद थे। अचानक खेलते खेलते वह सभी नहर के पास बने गड्ढे के पास पहुंच गए। जिससे डूबने से तीनों मासूमों की मौत हो गयी। जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इस मामले में विशेश्वरगंज थाने के प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि दो सगे भाइयों समेत एक अन्य मासूम की मौत हुई है। जो पुरैना बाजार ग्राम के रहने वाले है। इनमें दस्तगीर व मो0 आलम जो सगे भाई है। वही एक अन्य मासूम जिसका नाम जैनुल्लाब्दीन है की मौत हुई है।
इस मामले में एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सभी कई बच्चो के साथ नहाने गए हुए थे। इसी दौरान तीनो मासूमो की मौत हुई है। नहर को चौड़ीकरण के लिए मिट्टी निकाली गयी थी। जिसमे बरसात का पानी भर गया था। सभी के शवों को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
बाईट... SP सिटी,,रामानंद कुशवाहा,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement