Back
उज्जैन में 3.5 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त, व्यापारी होंगे बेनकाब!
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में आज निगम की टीम ने बढ़ी कार्यवाही करते हुए शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट पर खड़े ट्रक से अमानक स्तर की साढ़े तीन से 3.5 टन पॉलीथिन जप्त की है। जो कि पूरी तरह से प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित की है। यहां कार्यवाही मुखबिर की सूचना की जहा उज्जैन शहर के 4 व्यापारियों के भी नाम सामने आये है जिनकी निगम द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। नगर निगम के उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरा हुआ ट्रक आज सुबह ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा था जहां मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए निगम टीम ने लगभग साढ़े 3. 5 टन अमानक पॉलीथिन जप्त की है। जो शासन द्वारा पूर्णतया प्रतिबंधित है। निगम के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में शहर के कुछ व्यापारियों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने यह माल इंदौर से मंगवाया था। फिलहाल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम को भी सूचित किया है जो इस मामले में कार्रवाई करेंगे। जप्त पॉलीथिन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास की बताई जा रही है।
बाइट-- -- उपायुक्त संजेश गुप्ता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement