Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

2000 साल पुराना शिवलिंग: श्रद्धालुओं की सुबह चार बजे से लगी कतार!

RTRAJ TAKIYA
Jul 13, 2025 15:01:00
Rohtak, Haryana
रोहतक के किलोई में स्थित 2000 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए  यहां पर अल सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई  घंटों तक यहां कतार लगी रहती है  एंकर रीड़ -रोहतक के किलोई में स्थित 2000 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक के  लिये यहां पर अल सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो जाती  है  घंटों तक यहां कतार लगी रही प्राचीन शिवलिग सदियों वर्ष पुराना है  इसकी पुष्टी पुरातत्व विभाग का सर्वे भी कर चुका है  मंदिर कमेटी की मानें तो महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग कतार बनाई गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते मंदिर में पुलिस बल भी तैनात रहता है  वहीं, मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों ने भी व्यवस्था संभाली है  किलोई  मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे इस शिवलिग का 1776 में पता चला था ,उससे इससे पहले भी यहां शिवलिग होने का दावा किया जा रहा है  किलोई गांव का यह प्राचीन शिवलिग रोहतक ही नहीं बल्कि देश विदेशों से   शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है  जहां हर शिवरात्रि पर मेला लगता है  पुरातत्व विदों के अनुसार 2000 साल पहले मंदिर के आसपास दो गांव थे  संभावत इन्हीं दोनों गांवों के पास यह शिवमंदिर उस समय भी था इसी कारण यहां दूर दूर से शिवभक्त आते हैं वही पुजारी ने भी मंदिर की प्राचीनता के बारे में बताया  बाईट -पुजारी  बाईट -मंदिर प्रधान अनिल शर्मा  बाईट -श्रद्धालुओं
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top