Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
Banihal में 15 दिन का मुफ्त चिकित्सा कैंप: महिलाएं सेवाओं का लाभ उठाएं
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 18, 2025 12:47:53
Ramban,
Spl Story;Healing Hands, Empowering Women:15-Day Free Medical Camp Begins in Banihal area of JK''''s Ramban Slug-1809ZS_RBN_MED_CAMP_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban Anchor:The Health Department has launched a 15-day Free Medical Camp and Awareness Programme under the Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan in Banihal area of Ramban. The Mega Medical Camp was inaugurated at Sub District Hospital Banihal by MLA Banihal Sajjad Shaheen along with BMO Banihal Dr. Shabir Ahmed on Thursday. The initiative, being held under the Prime Minister’s supervision across the country, is aimed at empowering women through healthcare awareness and services. MLA Banihal Sajjad Shaheen said, “This initiative aims to empower women. They can avail free services like physical check-up, cancer screening, dental treatment, and mental health counselling during the Pakhwada.” A large number of women from Banihal and it''''s adjoining areas thronged the hospital to avail the benefits. Local Woman Patient Maryam said that we are thankful for this free medical camp. Earlier, we had to travel far for such services, but today everything is available here under one roof. Another Local Woman Rubeena said, “Cancer screening and counselling facilities are very helpful for us. We thank the Health Department for organising this camp.” The Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan is expected to benefit hundreds of women in Banihal and nearby areas over the next 15 days. Feed. Shots Byte of MLA Banihal Sajjad Shaheen. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 14:25:42
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिलजई में एक बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर दस हजार की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पीड़ित शिवम पुत्र श्रीकृष्ण के अनुसार वह बुधवार की शाम को घर में ताला डालकर परिजनों के साथ अपनी ननिहाल प्रतापगढ़ चला गया था। सुबह करीब 6 बजे चचेरे भाई सतीश शर्मा ने उसे फोन कर घर में ताले टूटे होने की सूचना दी। जब वापस आया तो घर में रखे दस हजार रूपए की नगदी,सोने के जेवरात और चांदी की पायल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 14:25:00
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 14:24:14
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 18, 2025 14:20:17
Tonk, Rajasthan:टोंक कल से तीन दिन होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 66 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड, 28 परीक्षा केंद्र बनाए, आज शाम से आना शुरू हो जाएंगे अभ्यर्थी एंकर...राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार से शुरू होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों कर ली है। 19 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 66 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। यह परीक्षा प्रदेश की ये सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के लिए अन्य जिलों के अभ्यर्थी आज शाम से आना शुरू हो जाएंगे। हालांकि बाहर के जिलों के अभ्यर्थी ज्यादा नहीं है। इसलिए रहने, खाने आदि की व्यवस्था बड़े स्तर पर नहीं करनी पड़ेगी। परीक्षा समन्वयक एडीएम रामरतन सौकरिया ने बताया कि परीक्षा कल सुबह दस बजे शुरू हो जाएगी। ऐसे में उन्हें 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 8 बजे से प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। उधर इन अभ्यर्थियों के लिए कई सामाजिक संगठनों से रहने की व्यवस्था भी है। सरकारी स्तर पर नगर परिषद की धर्मशाला आदि जगह इनके रहने की व्यवस्था की है। टोंक समेत प्रदेश के 38 जिलों में शुक्रवार से चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें केवल ओएमआर शीट की कार्बन प्रति ही अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी। निर्धारित समय से एक घंटा ने पहले परीक्ष केंद्र पर एंट्री बंद कर दी जाएगी। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा की प्रत्येक पारी में 11040 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 9 राजकीय परीक्षा केंद्र व 19 निजी कॉलेज व स्कूलों में बनाए गए केंद्र शामिल है। जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 28 परीक्षा केंद्रों तक पेपर वितरण के लिए प्रति पारी 14 पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 47 ऑब्जर्वर (प्रत्येक राजकीय संस्थान पर 1 व निजी संस्थान पर 2 आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए 5 सतर्कता दल का गठन कर प्रति पारी 1350 वीक्षक नियुक्त किए जा रहे है। बाइट 01 adm राम रतन सोकरिया
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 18, 2025 14:19:41
Sikar, Rajasthan:सीकर दिनदहाड़े घर में चोरी, ankar सीकर जिले के रघुनाथगढ़ थाना इलाके में सूने मकान में दिनदहाड़े घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी कर भाग गए। महिला घर का गेट बंद कर खेत गई हुई थी। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रभाती देवी निवासी रघुनाथगढ़ ने बताया कि वह अपने घर में अकेली रहती है। वह सुबह घर का मुख्य गेट बंद कर खेत चली गई थीं। इस दौरान पीछे से सूने मकान में चोर घुसे और चोर मकान की दीवार फांदकर घर में घुसे। वह जब खेत से वापस लौटीं तो घर का गेट और कमरा खुला मिला। अंदर रखी अटैची बिखरी पड़ी थी, जिसमें उनके बेटे की बहू के जेवरात रखे थे। चोरों ने सोने का हार, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, तीन जोड़ी पायजेब, कान के टॉप्स, मांग टीका, दो नोज पिन, एक गुल्लक, तीन जोड़ी मछली मुंडी, एक जोड़ी छोटा छड़, चांदी का कड़ा, चांदी का कठला, और तीन छड़ वाला कांटा चुरा लिया। इसके अलावा गुल्लक में रखे करीब 20 हजार रुपए भी चुरा लिए। चोरी किए गए गहनों की कीमत 3 लाख से अधिक है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। दादिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई धोलाराम कर रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
2
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 18, 2025 14:19:24
Patna, Bihar:CM NITISH KUMAR AT JDU OFFICE PATNA 1809ZBJ_PTN_CM_JDU_O_R रजनीश पटना Anchor गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन।में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में थोड़ी देर रहे और रहने के बाद फिर वहां से निकल गए .. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पार्टी कार्यालय से इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ा...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यालय पहुंचकर लोगों से बातचीत की कार्यकर्ताओं से मिले.. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में खाड़े उत्साहित हुए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता.. चुनाव का समय है लिहाजा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय में नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ होती है और अचानक सीएम की उपस्थिति से इनमें उत्साह का संचार देखा गया।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 18, 2025 14:17:49
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - अयोध्या में उत्तर प्रदेश होम स्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति पर संगोष्ठी का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। कार्यक्रम में पर्यटन अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में वर्तमान में संचालित सभी होम स्टे सेवाएं काफी अच्छी हैं। उन्होंने भवन स्वामियों से अपील की कि जो लोग अभी तक पंजीकरण से वंचित हैं, वे शीघ्र ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने बताया कि जनपद में पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पर्यटन थाना खोला जा रहा है, जहां आने वाले यात्री अपनी समस्याएं सीधे रख सकेंगे। नीति के तहत शहरी क्षेत्र के होम स्टे का पंजीयन शुल्क गोल्ड कैटेगरी में 3000 रुपये और सिल्वर कैटेगरी में 2000 रुपये रखा गया है। बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों के लिए भी यही शुल्क लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्र में रूरल होम स्टे का पंजीयन मात्र 100 रुपये में होगा। अयोध्या जनपद को 1200 इकाईयों का लक्ष्य प्रदान किया गया है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि इस नीति से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, नए रोजगार अवसर बनेंगे और पर्यटकों को स्तरीय व किफायती सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस होमस्टे में घरेलू बिजली ही उपयोग की जाएगी इसके अलावा कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा। Byte - महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महापौर Byte - विजयपाल, पर्यटन अधिकारी
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 14:16:57
Ghaziabad, Uttar Pradesh:। vo- पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर आधारी ये एक्ज़िजिवशन बेहद ख़ास है इस पीएम के 75 वे जन्मदिन के मौके पर लगाया गया है इस में नरेंद्र मोदी के बाल काल से लेकर युवा अवस्था और राजनीतिक जीवन का सजीव चित्रण किया गया । इसमें प्रदर्शनी में विकसित होते भारत को भी दर्शाया गया है रक्षा छेत्र से लेकर शिक्षा ,विज्ञान ,विदेश नीति ,सार्वजनिक विकास जैसे मुख्य कामो में विश्व स्तर पर पहचान दिलाने मोदी के कार्य योजना का बेहद आरओ है जिसमे मोदी की कार्य छमता के साथ साथ ग्लोबल स्तर पीएम की बढ़ती शाक और भारत का सम्मान , नरेन्द्र मोदी इसी जीवन यात्रा का हिस्सा है । इस पूरे पखवाड़े में मोदी जन्मदिन को लाकर प्रशासन से लेकर बीजेपी तक सभी अलग अलग सेवा कार्य करने में जुटे है । बाइट- यूपी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 18, 2025 14:16:40
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर -जिला कारागार में युवक की पीट - पीटकर हत्या मामले में सियासत हुई तेज़, मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे, अजय राय ने बोले - पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम, लोग जेलों में भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश भर की जेलों में जाति देखकर हो रही है हत्या, मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई न परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी मामले पर ECI व भाजपा पर बोला तीखा हमला, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर देश को बर्बाद कर रहे हैं, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस की ओर से की गई 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद, सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर इलाके का मामला। BYTE:-अजय राय (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top