Back
14वें दलाई लामा का ज़ांस्कर में भव्य स्वागत, शांति का संदेश!
WMWaqar Manzoor
FollowJul 21, 2025 17:02:53
Ganderbal,
Kargil, July 21, 2025 – The District Administration Kargil today extended a grand and heartfelt welcome to His Holiness the 14th Dalai Lama on his arrival in Zanskar.
CEC Leh, Adv. Tashi Gyalson; Executive Councillor, LAHDC Kargil for Zanskar Affairs, Er. Punchok Tashi; Deputy Commissioner Kargil, Rakesh Kumar; SSP Kargil, Shree Ram R; ASP, Kargil, Nitin Yadav, SDM Zanskar, Mohd Hassan, along with representatives of Zanskar Buddhist Association, Zanskar Gonpa Association, IKMT Kargil, Anjuman e Sahib Zamaan, Anjuman-e-Moinul Islam Zanskar, and thousands of devotees and followers from across India and abroad were present on the occasion.
Addressing the gathering at Photang Karsha, Deputy Commissioner Kargil, Rakesh Kumar, expressed profound reverence and gratitude on behalf of the people of Kargil. He described His Holiness as a “spiritual beacon of compassion, wisdom, and peace,” and highlighted that his teachings transcend borders, inspiring not just the Buddhist community but humanity at large by promoting harmony, non-violence, and inner transformation. He termed the occasion as sacred and historic, extending prayers for a long, healthy, and happy life for His Holiness. He also thanked the organizers, volunteers, and spiritual leaders for their contributions in hosting the event at Karsha Photang Centre.
His Holiness the Dalai Lama also addressed the massive gathering, offering blessings and sharing his message of peace and spiritual growth. He emphasized the deep harmony and mutual respect among religious communities in Zanskar, noting how both Buddhist and Muslim communities coexist peacefully and support one another.
His Holiness spoke warmly of the ongoing symposium’s vitality and the importance of educating both heart and mind a theme he’s long championed through the Social, Emotional, Ethical Learning (SEE‑Learning) initiative. He reminded the audience: “Time is always moving on; nothing can stop it… The more compassionate you are, the more you will find inner peace.”
The visit of His Holiness is part of the ongoing Zanskar Kargan Summer Philosophical Symposium 2025, which aims to foster dialogue on spiritual philosophy, ethics, and interfaith harmony.
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Partawal, Uttar Pradesh:
बल्लभ नगर वार्ड में पिछले छह दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप है। नाराज वार्डवासियों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद विभाग ने मरम्मत की कोई पहल नहीं की, जिससे पानी की किल्लत और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान न हुआ तो सड़क जाम करेंगे। अवर अभियंता जुगनू अंसारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया है और गारंटी में होने से बदलने समय लगेगा,
13
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
इगलास: सावन मास में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लेने के लिए इगलास तहसीलदार श्री सतीश चंद्र बघेल ने सोमवार देर रात 11:45 बजे अपनी राजस्व टीम कानूनगो मोहम्मद शरीफ, लेखपाल मकरध्वज के साथऔचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने यात्रा मार्ग पर जलभराव, साफ-सफाई,स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था और विश्राम स्थलों की स्थिति को देखा और मौके पर तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।तहसीलदार बघेल ने कहा कि “कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा प्रयास है कि हर कांवड़ यात्री को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिलसके l
14
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 21, 2025 19:01:19Panna, Madhya Pradesh:
1-- कीचड़ में कुलाटी लगाकर कांग्रेस खोज रही अपना भविष्य
2-- दलदल नुमा ग्रामीण मार्गों में कांग्रेसी नेता ने की दंडवत यात्रा , गाय और बैल को सौंपा ज्ञापन
3--विभिन्न मांगों को लेकर 7 दिन चलेगी दंडवत यात्रा । तिवारी बोले गौ रक्षक सरकार है , गाय की तो सुनेगे
एंकर -- ऐसा लग रहा है चुनाव आने वाले है , पन्ना जिले की पवई विधानसभा के एक कांग्रेसी नेता जी ने सड़क , स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का हवाला देकर कीचड़ भरे रास्तों में कुलाटी मारना शुरू कर दिया है । इस कार्यक्रम को दंडवत यात्रा का नाम दिया गया है । ग्राम मलघन की समस्याओं पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए कांग्रेसी नेता अनिल तिवारी ने यह रास्ता अपनाया । तिवारी का कहना है कि आजादी के 78 साल बीतने के बाद भी इस क्षेत्र में सड़क बिजली पेयजल स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। बरसात के दिनों में यदि सड़क विहीन ग्राम के किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी है या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल जाने की आवश्यकता होती है या कोई अपराध घटित होता है तो 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस या डायल हंड्रेड जैसे इमरजेंसी वाहन पहुंचना भी मुश्किल होता है।
बहरहाल नेता जी ने नया तरीका अपनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और जनता का हितैषी बताकर अनिल तिवारी कहते है कि वे अगले एक हफ्ते तक इसी प्रकार दंडवत परिक्रमा करेंगे
बाइट - अनिल तिवारी कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य
14
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 21, 2025 19:00:53Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, घायल रेफर
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली बाइक पर भैरमपुर निवासी तौहीद (20), उनकी चाची किस्मतुल (25) और 4 वर्षीय बच्चा अरहान सवार थे। तौहीद की सीएचसी ले जाते समय मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर विवेकपुर देवरिया थाना रामपुर के रहने वाले करन मिश्र (श्रीराम मिश्रा के पुत्र), नरेंद्र गौतम (शत्रोहन लाल के पुत्र) और अंकुर पासवान (बहादुर लाल के पुत्र) सवार थे। ये तीनों महादेवा से घर वापस जा रहे थे। हादसे में करन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
13
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 21, 2025 19:00:34Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शातिर अपराधी जिस पर 52 मुकदमें दर्ज, सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार, कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में चौकी ब्रह्मस्थान के निकट आराजी बाग में एक रेस्टोरेंट से किया गया। जबकि इस शातिर अपराधी पर 52 मुकदमें हैं दर्ज और यह अपराध करने से बाज नहीं आ रहा, पुलिस की चेकिंग के दौरान 36 वर्षीय सुजीत सिंह उर्फ भकोले, निवासी ग्राम उकरौड़ा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान कब्जे से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
V.O. :- बरामदगी के आधार पर जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 366/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अभियुक्त को गिरफ्तार के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। बता दें कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके विरुद्ध ज्यादातर आजमगढ़ के विभिन्न थानों और अन्य जिले समेत थानों में 52 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें कोतवाली, रानी की सराय, निजामाबाद, मुबारकपुर, जीयनपुर, कंधरापुर, कप्तानगंज, और अन्य थानों समेत दूसरे जनपद के चारबाग व मोहम्मदाबाद में दर्ज हैं। इस मामले में एसपी ने बताया कि एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए इस अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप रहा और 15 दिन पूर्व जमानत हुई है। उन्होंने कहा कि यह शातिर अपराधी है इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। आगे इस अपराधी के जमानत न हो उसके लिए पुराने मुकदमें की पैरवी कर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
Bite :- हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
7
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 21, 2025 19:00:22Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - ED के द्वारा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर जिले स्तर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी कर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा जहां जिले के कांग्रेस पदाधिकारी के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे...
आर्थिक नाकेबंदी कर चक्का जाम करने के संबंध में मुंगेली जिला के कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता ने...
121,,घनश्याम वर्मा टू राकेश सिंह
6
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 21, 2025 18:33:16Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर update
दिन में ज्ञापन सौंपा — रात में किसानों ने तहसील कार्यालय में दिया धरना
सीहोर के आष्टा क्षेत्र में गलत बीज उपचार से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।
दिन में आष्टा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला तो किसानों ने अब आष्टा तहसील कार्यालय परिसर में रात के समय धरना शुरू कर दिया है।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जमा हैं, जो बीज उपचार पाउडर सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रवाई और नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल किसानों का धरना अभी जारी है
बाइट - किसान
13
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 21, 2025 18:33:10Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - नशे में धुत युवक ने व्यापारी से की मारपीट, वीडियो वायरल।
एंकर - कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात्रि भोजन के बाद टहलने निकले व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट की गई। यह पूरी घटना पास में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Vo 01- कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर ने बताया कि व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट करने वाला युवक अंशु बलानी बताया जा रहा है। अंशु बलानी नशे की हालत में अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बेवजह व्यापारी से झगड़ा कर बैठा। वायरल वीडियो में अंशु और उसके साथी व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर लिया गया है और अरेस्ट हुए आरोपी ने बताया कि वाह पीड़ित नरेंद्र पंजवानी रुपयों की मांग कर रहा था और रुपए न देने के चलते उनके साथ मारपीट की थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर उनके साथ मौजूद साथी के बारे में पूछताछ कर कर उसकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बाइट - अजय बहादुर सिंह - कोतवाली थाना प्रभारी कटनी।
12
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 21, 2025 18:31:55Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - बंजर नदी में दिखा पशु का शव ।
मण्डला - बालाघाट के बीच नदी में दिखा शव ।
बाघ का शव होने की आशंका, पुष्टि नही किस जानवर का है शव ।
कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन और एसडीईआरएफ की टीम सर्चिंग में लगी ।
बंजर नदी के तटीय क्षेत्रों में निगरानी दल सक्रिय ।
7
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 21, 2025 18:31:48Giridih, Jharkhand:
एभीओ : गिरिडीह में इन दिनों नए डीसी रामनिवास यादव के कार्य करने के तरीके को देख लोग इनकी खूब चर्चा कर रहे हैं, लेकिन आज जब डीसी रामनिवास यादव एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जांच करने के लिए निकले तो आज के इनके अंदाज को देख कर लोग डीसी रामनिवास यादव के फैन हो गए है, लोगों का कहना है की डीसी हो तो ऐसा. दरअसल आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव जमुआ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा करने के लिए निकले थे. इस दौरान वे निरीक्षण के क्रम में जंहा लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना, सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करते हुए दिशा -निर्देश दिया. लेकिन जब डीसी रामनिवास यादव अधिकारियों के साथ तारा पंचायत में सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो यंहा डीसी पुरे (नायक) फ़िल्म की तरह...योजनाओं के जांच करने लगे ओर जल मीनार से पानी मिल रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए खुद ही जल मीनार पर चढ़ गए. डीसी श्री यादव ने जैसे ही जल मीनार पर चढ़ना शुरू किया तक मौक़े पर मौजूद अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, जवानों ओर जनप्रतिनिधियों के हाथ - पांव फूलने लगे. सभी लोग पानी टंकी के पास खड़े हो गए, लेकिन डीसी श्री यादव खुद पानी जलमीनार पर चढ़ गए ओर पानी टंकी की जांच करने लगे. इसके बाद डीसी श्री यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया. कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
13
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 21, 2025 18:31:42Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां जलकर के विवाद के कारण एक व्यक्ति को अपराधियों ने पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। साथ ही साथ परिजनों और ग्रामीणों ने एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही पुलिस बीच बचाव करने पहुंचे तभी उग्र भी ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजोपुर गांव के रहने वाले हरेराम पासवान उर्फ हरिया के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरेराम पासवान उर्फ हरिया अपने पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही चार के संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया। और पत्नी के सामने ही अपराधियों ने हरे राम पासवान उर्फ हरिया को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली चलते ही घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया।वहीं गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने खादर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। तभी गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। हालांकि परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले अपराधी के द्वारा जबरन जलकर मांग रहा था। परिजनों ने बताया है कि जलकर विवाद के कारण अपराधी नाराज था। और इसी जलकर के कारण अपराधियों ने हरेराम पासवान उर्फ हरिया को गोली मार कर हत्या कर दिया है। हालांकि इस घटना सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि ग्रामीणों ने एक अपराधी को बेर में से पिटाई कर दिया इस पिता में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हरिराम पासवान उर्फ हरिया को जलकर का विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा था। जलकर के विवाद के कारण ही आज हरे राम पासवान और हरिया को गोली मारकर पत्नी के सामने ही हत्या कर दिया।
बाइट लालो देवी पत्नी
बाइट चांद कुमार पुत्र
5
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 18:31:01Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर-दिल्ली के उप राज्यपाल ने किया चंदेरी हेण्डलूम पार्क का अवलोकन
बुनकरों द्वारा बनाई गई चंदेरी की प्रसिद्ध साड़ी की कला को बारीकी से देखा
एंकर - दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। उप राज्यपाल श्री सक्सेना द्वारा चंदेरी स्थित हेण्डलूम पार्क का भ्रमण कर बुनकरों की बैठक लेकर प्रसिद्ध चंदेरी साड़ी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही बुनकरों द्वारा बनाई जाने वाले चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साडी की कला को देखा। इस दौरान बुनकरों से संवाद कर देश विदेश में विख्यात चंदेरी साडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चंदेरी साड़ी को और बेहतर बनाने के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा तहसील चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर किला कोठी चंदेरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया।
बाइट - विनय कुमार सक्सेना उप राज्यपाल दिल्ली
4
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 21, 2025 18:30:43Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परासिया पूरे तिवारी गांव में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। जहां अंजनी तिवारी द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से धान रोपाई के लिए अपने खेत को लेबल में किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में आकर के खेत की सुरक्षा के लिए लगाया गया कटीला तार फंस गया। जब उसे कटीले तार को छुड़ाने के लिए अंजनी तिवारी के 17 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी गए। तो उसे कटीले तार में बगल में लगे विद्युत खंबे के स्टे वायर से करंट उतर रहा था। करंट की चपेट में शिवम आ गए और शिवम को बचाने गए शिवम के बड़े भाई 19 वर्षीय सत्यनारायण तिवारी और दोस्त 21 वर्षीय रवि पांडे भी करंट की चपेट में आ गए। जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है शिवम और सत्यनारायण तिवारी यह दोनों सगे भाई हैं। तीन बच्चों की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक तरीके से देखा जाए तो बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां विद्युत खंबे से स्टे वायर में उतर रहे करंट को समय रहते जांच करके ठीक नहीं किया गया। वही इस घटना को लेकर के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के परासिया तिवारी पुर गांव में एक खेत में ट्रैक्टर चलाते समय खेत की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ कटीले तार लगाए गए थे। उसमें हाई टेंशन लाइन का करंट स्टे वायर के माध्यम से उतर रहा था। जिसकी चपेट में शिवम तिवारी नाम का एक लड़का आ गया है जिसकी उम्र करीब 17 साल थी। जिसे बचाने के लिए उसके भाई सत्यनारायण तिवारी और इसका एक दोस्त रवि पांडेय भी दौड़े और वह भी करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है सूचना मिलते ही तत्काल वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा।
Visual
4
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 18:30:31Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर-दिल्ली के उप राज्यपाल ने किया चंदेरी हेण्डलूम पार्क का अवलोकन
बुनकरों द्वारा बनाई गई चंदेरी की प्रसिद्ध साड़ी की कला को बारीकी से देखा
एंकर - दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। उप राज्यपाल श्री सक्सेना द्वारा चंदेरी स्थित हेण्डलूम पार्क का भ्रमण कर बुनकरों की बैठक लेकर प्रसिद्ध चंदेरी साड़ी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही बुनकरों द्वारा बनाई जाने वाले चंदेरी की प्रसिद्ध चंदेरी साडी की कला को देखा। इस दौरान बुनकरों से संवाद कर देश विदेश में विख्यात चंदेरी साडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चंदेरी साड़ी को और बेहतर बनाने के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा तहसील चंदेरी के एक दिवसीय भ्रमण पर किला कोठी चंदेरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया।
बाइट - विनय कुमार सक्सेना उप राज्यपाल दिल्ली
1
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 21, 2025 18:30:13Morena, Madhya Pradesh:
75 वर्षों की आज़ादी... लेकिन हालात वही!"
गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण बैलगाड़ी से लाना पड़ा प्रसूता को।
आज भी दूरस्थ गांवों में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच से दूर हैं। गर्भवती महिला को सड़क तक लाने के लिए परिजनों को बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा। यह दृश्य हमारी व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
1
Report