Back
14 साल की दीक्षा ने एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड!
STSumit Tharan
FollowJul 10, 2025 06:33:27
Jhajjar, Haryana
दीक्षा पहलवान ने एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल।
14 साल की पहलवान ने बढ़ाया देश का गौरव।
हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े की है पहलवान।
अखाड़े में दीक्षा का हुआ जोरदार स्वागत।
नेशनल चैंपियन दीक्षा ने पहले भी एशियन चैंपियनशिप में जीत रखा है गोल्ड।
मांडौठी गांव की रहने वाली है पहलवान दीक्षा
एंकर:-
बहादुरगढ के हिन्द केसरी सोनू अखाड़े की उभरती हुई पहलवान दीक्षा ने देश का गौरव फिर से बढ़ाने का काम किया है। दीक्षा ने किर्गिस्तान में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दीक्षा ने दूसरी बार देश के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया है। महज 14 साल की उभरती हुई पहलवान दीक्षा लड़कों के साथ अपनी कुश्ती की प्रैक्टिस करती है। अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र पहलवान की देखरेख में दीक्षा लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है। दीक्षा के इस सफर में उसका सबसे बड़ा साथी उसके दादा हैं ,जो हर रोज सुबह और शाम को दीक्षा को लेकर अखाड़े में आते है और अपनी बेटी के खान पान और प्रैक्टिस का पूरा ख्याल रखते हैं। दीक्षा का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतना है और उसी लेवल की तैयारी में वो जुटी हुई है।
बाइट दीक्षा पहलवान।
दीक्षा ने किर्गिस्तान में 5 कुश्तियां लड़ी। पांचों में जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में दीक्षा ने कजाकिस्तान की पहलवान को 11-0 से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में पहुंचने पर साथी पहलवानों, कोच और अभिभावकों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच ओमबीर ने बताया कि दीक्षा अभी जूनियर ग्रुप की पहलवान है लेकिन उसकी तैयारी सीनियर लेवल की है। उन्होंने कहा कि सीनियर लेवल पर आने के बाद दीक्षा जरूर देश के लिए ओलंपिक खेलेगी और पदक भी हासिल करेगी।
बाइट ओमबीर पहलवान, अर्जुन अवार्डी।
दीक्षा अपनी पढ़ाई के साथ साथ पहलवानी करती है। अपने से बड़े उम्र के पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ती है।इसी जुझारूपन से उसमें भविष्य केओलंपिक मैडलिस्ट की काबिलियत झलकती है।
झज्जर
सुमित कुमार
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArjun Devda
FollowJul 10, 2025 17:01:36Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान,थाना यातायात की टीम ने दिखाई साहसिकता, पुल से लटकती महिला को बचाया
गुड्डी बाई पति कैलाश नाथ, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेड़ा ने पारिवारिक विवाद एवं पति द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर अजनाल नदी, खेड़ीपुरा नाका के पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला उस समय पुल की रेलिंग से लटकी हुई थी तथा कुछ ही क्षणों में नदी में गिरने वाली थी। उसी समय घटना की सूचना थाना यातायात को प्राप्त हुई। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने दौड़कर महिला को समय रहते बचा लिया।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 10, 2025 17:01:22Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के फैमिली कोर्ट परिसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला वकील ने अपनी ही क्लाइंट सुमन ठाकुर के साथ मारपीट कर दी। विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब सुमन ने कोर्ट में मौजूद वकील से यह पूछा कि फीस लेने के बावजूद उसका केस क्यों नहीं लड़ा जा रहा है। इस पर बिफरी वकील ने न सिर्फ सुमन ठाकुर के साथ हाथापाई की, बल्कि मौके पर मौजूद उसकी मां और भाई को भी घेरकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो अब सामने आ गया है, जिसमें महिला वकील की दबंगई साफ देखी जा सकती है। यह मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहे सुमन ठाकुर के पारिवारिक विवाद के दौरान सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया....
0
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 10, 2025 17:01:10Tonk, Rajasthan:
एंकर- टोंक में गुरु पूर्णिमा पर्व का बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आज सुबह से संत आश्रमों में संतों का आशीर्वाद लेने के लिए से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा,
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, टोंक-सवाईमाधोपुर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज गुरू पूर्णिमा के मौके पर रामस्नेही संप्रदाय के श्रीरामद्वारा कान्हड धाम पहुंचकर संत रामनिवास जी महाराज और संत कोमलराम जी महाराज का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर संतो द्वारा राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर का अलका सिंह गुर्जर का दुपट्टा एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया मीडिया गर्मियों से बातचीत करते हुए अलका सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की भजनलाल सरकार ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संत आश्रमों में जाकर आशीर्वाद लेने का एक नई शुरुआत की है जो हमारी संस्कृति और सनातन धर्म से लोगों को जोड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं के बयान बाजी पर भी अलका सिंह ने निशाना असाधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है और काम में सवाल उठाती है कांग्रेस ने अपने राज में कुछ काम किया नहीं लेकिन जनता को कम चाहिए और जनता के लिए काम भजनलाल सरकार कर रही हैं। इससे पहले जिला प्रमुख सरोज बंसल और बीजेपी जयपुर जिला सहप्रभारी नरेश बंसल ने भी श्रीरामद्वारा कान्हड धाम में पहुंच कर सरकार की ओर से संत रामनिवास जी महाराज और संत कोमलराम जी महाराज को श्रीफल शाल देकर माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रामस्नेही सम्प्रदाय के रामद्वारा में सुबह से भक्तों की भीड़ गुरु पूजा कर आशीर्वाद लिया
बाईट01:- अलका सिंह गुर्जर राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी
बाईट02:- सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व सांसद
बाईट03:- चन्द्रवीर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टोंक
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 10, 2025 17:00:55Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
exclusive,,,,
Note,,,, महोदय बाइट की फाइल बड़ी है 2सी पर अटैच नहीं हो रही इस वजह से वी ट्रांसफर के इस लिंक से कलेक्टर से बाइट भेजी है
राजसमंद,,,
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और अन्त्योदय संबल पखवाड़ा,,,
राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य,,,,
राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने विस्तार से दी जानकारी,,,
कलेक्टर हसीजा की अगुवाई में वंदे गंगा अभियान और अन्त्योदय पखवाड़ा रहा सफल,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा को लेकर राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन दोनों अभियानों की क्रियान्विति और सफलता को लेकर राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अभियान चलाए गए थे।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान:—
उन्होंने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान राजसमंद जिले में 15 दिनों तक चलाया गया था। राजसमंद जिले में 12,419 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सफाई कार्य, उद्घाटन समोराह, लोकापर्ण समारोह, श्रमदान, जल श्रोत कार्य, पार्कों में पौधारोपण, जल श्रोतों को संरक्षित और सुरक्षित रखने सहित कई कार्य सफलतापूर्ण तरिके से संपन्न हुए। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले में जल स्रोतों के संरक्षण, साफ-सफाई, रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण और जनजागरूकता के लिए व्यापक कार्य किए गए। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समुदाय की भागीदारी से अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया। हमने इस अभियान को सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन सहभागिता से जुड़ा एक मिशन बनाया। स्कूली बच्चों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों तक सभी का सक्रिय योगदान रहा।
बाईट—1,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद
https://we.tl/t-LsaWJGey0j
अन्त्योदय संबल पखवाड़ा:—
तो वहीं अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत जिले के निर्धन और ज़रूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए गए, जिनमें आवास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन जैसी योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया। हमारा प्रयास रहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। हर पंचायत स्तर तक शिविरों के माध्यम से सेवा पहुंचाई गई। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नर्सरियों से पौधा वितरण करना, हरियालों राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कृषि एवं उद्यान विभाग के भी शिविर लगाए गए। और राज्य सरकार के निर्देश पर लोगों को मौके पर लाभ मिले इसी के तहत कार्य किया गया है। राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने सभी विभाग के आंकड़ों के साथ जानकारी दी।
....चिकित्सा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 8852 व्यक्तियों की ई केवाईसी की गई और 5931 व्यक्तियों को कार्ड वितरित किए गए। टीबी रोग की पहचान के लिए लगभग 8207 व्यक्तियों की स्कीनिंग की गई। और 324 टीबी रोगियों को निक्ष्चय पोषण कीट। उन्होंने बताया कि लगभग 28,916 लोगों की आउटडोर ओपीडी जांच मौके पर की जहां पर सभी चिकित्सक मौके पर ही मौजूद रहे। इसमें 2671 बीपी व शुगर के मरीज मिले हैं। अब इनका फलोप किया जाएगा।
....खाद्य विभाग की बात करें तो एनएफएसए परिवार के सदस्य है इनकी आधार सीडिंग करनी जरूरी होता है ताकि समय पर खाद्यन्न् मिलता रहे। शिविरों में लगभग 80 हजार लोगों की सीडिंग की और 9143 लोगों की ई केवाईसी की गई। 2937 आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।
....पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 32857 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण के माध्यम से लाभान्वित पशुपालकों की संख्या लगभग 9676 निकलकर सामने आई।
....सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों को लेकर बात की जाए तो पेंशनर्स का सत्यापन प्रतिवर्ष किया जाना होता है। कैंपों के द्वारा 99 प्रतिशत सत्यापनों को पूरा किया गया। इसी के तहत 15 हजार पेंशनर्सों को सत्यापन किया है।
....महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों की जानकारी देते हुए कलेक्टर हसीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लगभग 568 का पंजीकृत किया गया है।
.....हरियालों राजस्थान अभियान के तहत राजसमंद जिले में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा नर्सरियों से लगभग 50 हजार पौधों का वितरण किया गया है और 23 हजार पौधै संबंधित अधिकारियों के सामने मौके पर लगाए गए हैं।
....कलेक्टर हसीजा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन हरियालों राजस्थान के तहत महानरेगा योजना के चलते 1 लाख 16 हजार 820 गड्ढे खोदे गए हैं।
....उर्जा विभाग की बात की जाए तो इस विभाग ने लगभग 610 स्थानों पर बिजली के झूलते हुए तारों को सही किया है। तो वहीं तोरों के बीच में आ रहे लगभग 3792 पेड़ों की टहनियों की छनाई का कार्य किया है।
....कृषि एवं उद्यान विभाग के बारें में कलेक्टर हसीजा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 7927 मिट्टी के सैंपल लिए हैं। जिसमें से लगभग 4066 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं और इन्हें बताया गया है कि आपकी मिट्टी के लिए कौनसी फसल अच्छी रहेगी।
आपको बता दें कि राजसमंद जिले में इन दोनों अभियानों की सफलता यह दर्शाती है कि प्रशासनिक संकल्प और जनसहभागिता मिलकर कैसे समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा के नेतृत्व में राजसमंद जिले ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
बाईट—2,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
https://we.tl/t-LsaWJGey0j
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 17:00:40Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रेलवे रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी,
पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुँचाया,
म्रतक की शिनाख्त व अन्य कार्रवाई में जुटी पुलिस,
गांधी पार्क थाना इलाके के रेलवे रोड की घटना।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 10, 2025 17:00:30Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
डॉक्टर साहब इसी सांप ने काटा है, इलाज कर दीजिए, जहरीले सांप पकड़कर मेडिकल कॉलेज पहुंची महिला,परिजनों ने कहा सुबूत साथ लाये हैं ताकि बता सकें कि कौन से सांप ने है डसा!
बहराइच। खेत में धान रोपाई करते समय एक महिला को सांप ने काट लिया। जिससे वह चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप में पकड़कर मेडिकल कॉलेज ले आए और बोले साहब इसी ने काटा है, इलाज कर दीजिए। मौके पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है।
जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के शिवराम टेपरा रमपुरवा चौकी की रहने वाली 21 वर्षीय ऋचा पत्नी राहुल अपने खेत में धान की रोपाई करवा रही थी। इसी दौरान उसके हाथों में सांप ने डंस लिया। जिससे वह चीखने लगी। मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत ऋचा को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर देख शहर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर महिला के परिजन सांप को पकड़ कर अपने साथ ले गए। डॉक्टर से बोले साहब इसी ने काटा है, इलाज कर दीजिए। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि महिला का को देखकर इलाज शुरू कर दिया गया है। परिजन सांप को लेकर आए थे। उससे इलाज करने में आसानी हुई है। महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। अगर बात की जाए तो इन दिनों जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते सांप के बिलों में पानी भरा होने के चलते सांप बाहर आ गए है। जिससे आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे है।
बाईट.... परिजन,
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 17:00:16Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़
सेक्टर 24 पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ एक बदमाश
दो अन्य बदमाशो को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया
चेकिंग के दौरान सेक्टर 35 में हुआ मुठभेड़
तीनो बदमाशों पर 30 के आसपास दर्ज है मुकदमे
अन्तराजिय चोरी गैंग के सदस्य है तीन बदमाश
पुलिस पर भी हुई फायरिंग बाल बाल पुलिस की टीम बची
पुलिस की गाड़ी में लगी गोली
कब्जे से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद
सरगना संजीव गोली लगने से घायल
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बागेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। आज सुबह से ही बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन का सिलसिला जारी है, जिसमें अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं और यह क्रम अभी भी जारी है।
बागेश्वर महाराज ने आज प्रातःकाल उठकर दर्शन और हवन किया, तत्पश्चात भगवान बागेश्वर बालाजी और सन्यासी बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, गुरु दीक्षा प्राप्त शिष्यों ने बागेश्वर महाराज की आरती की और आशीर्वाद लिया। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को बागेश्वर महाराज ने दर्शन दिए और कहा कि गुरु ही पूर्ण मां हैं, इसलिए यह गुरु पूर्णिमा सभी श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण
1
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MEETING DM, MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष मे निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों का अंतिम प्रकाशन को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों से कहा जिले में गणना प्रपत्र वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।बैठक में MLA समीर महासेठ, अरुण शंकर प्रसाद,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
9
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 16:33:35Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मिली कमरे में लाश,मायको वालो ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक स्तिथ एक मोहल्ले के एक कमरे से पुलिस ने नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद किया है.इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर महिला के मायके वाले पहुंचे और ससुराल पक्ष वालो के साथ जमकर हंगामा किया.मृतका की पहचान 23 वर्षीय रुखसार खातून के रूप में किया गया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
घटना को लेकर मृतका के माँ ने बताया की पिछले कुछ दिनों से दामाद द्वारा यह कहा जा रहा था की आप अपनी बेटी को ले जाईये इसलिए मुझे आशंका है की ससुराल वालो ने हीं हत्या की है.
पूरे मामले को लेकर डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की डेड बॉडी घर परा हुआ है.उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुऐ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.
बाइट-मृतिका का माँ
बाइट-सीमा देवी,SDPO टाउन 1
*इनपुट - मणितोष कुमार*
12
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 10, 2025 16:33:26Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के बैनर तले माइनिंग अभ्यर्थियों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कोल इंडिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कोल इंडिया मुर्दाबाद और रोजगार दो या मौत दो जैसे नारे लगाते हुए सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के प्रति नाराज़गी जताई ।रणधीर वर्मा चौक से डीजीएमएस कार्यालय तक पैदल मार्च कर पहुँचे। DGMS के माध्यम से कोयला मंत्री, कोल सचिव, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, BCCL प्रबंधन और जिला प्रशासन को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा।साथ ही बीसीसीएल कोयला नगर मुख्यालय में भी प्रदर्शन करने की बात कही। प्रदर्शन में शामिल माइनिंग युवकों ने कहा कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन जैसे संवैधानिक पदों पर 5000 से अधिक रिक्तियां है।9 साल से इसे लेकर कोल इंडिया से मांग कर रहे है। अब उनलोगों की उम्र भी नोकरी को लेकर समाप्त होने को है। हम सभी माइनिंग के छात्र हैं और किसी अन्य ब्रांच में सर्विस नहीं ले सकते। जिससे रोजगार के अवसर बेहद सीमित हो गए है।उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपनी मांगों को लेकर DGMS को लिखित ज्ञापन सौंपा है। यदि समय पर मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।कोलकाता कोल इंडिया मुख्यालय में अपनी माँग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
बाइट -- मनोज कुमार(माइनिंग छात्र)ब्लू शर्ट में
बाइट -- देवाशीष मण्डल(माइनिंग छात्र)दाढ़ी में
5
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 16:33:12Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर के नकुड़ के डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा गांव में हुए 11वीं के छात्र प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को पड़ोसी युवक ने अंजाम दिया था। पूछताछ में आया कि आरोपी के परिवार की लड़की के साथ प्रिंस बात करता था, जिसकी वजह से आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से प्रिंस की गला रेतकर हत्या कर दी थी।गांव डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा निवासी प्रिंस (16) की 8 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक की मां कांता की तरफ से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल के इंस्टाग्राम को खंगाला, जिसमें एक ऑडियो मिली। इस ऑडियो की छानबीन के बाद गांव के अक्षय उर्फ प्रदूमन उर्फ छोटू का नाम सामने आया। इसके बाद आरोपी को सहसपुर निर्माणाधीन हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अक्षय उर्फ प्रदूमन का घर प्रिंस के पड़ोस में है। दोनों का एक-दूसरे के यहां पर आना-जाना था। आरोपी ने बताया कि प्रिंस उनके परिवार की एक लड़की से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बात करता था। कई बार प्रिंस को रोका, लेकिन बातचीत बंद नहीं हुई। इससे परिवार की बदनामी हो रही थी।सात जुलाई को आरोपी ने प्रिंस की हत्या की योजना बनाई। शाम करीब सात बजे प्रिंस को फोन कर गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर बुला लिया। इसके बाद घर में रखा चाकू जेब में डालकर वहां पहुंच गया। वहां पर भी दोनों के बीच उसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।आरोपी ने प्रिंस का मोबाइल लेना चाहा, लेकिन मोबाइल नहीं दिया और प्रिंस ने उसे खेत में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने प्रिंस की गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए। उसका गला भी दबाया। प्रिंस की मौत के बाद आरोपी ने चाकू को एक ट्यूबवेल के पास छिपा दिया और वहां से भाग गया। आरोपी हरियाणा भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया
बाइट....सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
5
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 10, 2025 16:33:05Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में भारतीय किसान यूनियन में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान,
पूरे देश मे किसानो को खाद की भारी समस्या,
नैनो यूरिया जबरन किसानो को किसान क्रय केंद्रों से दी जा रही है,
बिहार चुनाव के सवाल पर चुनाव में दिलचस्पी न होने की बात पर ली चुटकी,
कहा बेईमानी से चुनाव होगा तो सत्ता पक्ष और ईमानदारी से चुनाव होगा तो जीतेगा विपक्ष,
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी पर सिर्फ तोड़फोड़ कर सरकार बनाई टिकैत ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन,
पूरे देश मे बीजेपी द्वारा सिर्फ किसानो की जमीन का किया जा रहा है अधिग्रहण,
सरकार अनाज देकर किसानो की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को सौपने का कार्य कर रही है,
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर ठाकरे परिवार पर साधा निशाना कहा ऐसे एजेंडों को देश स्वीकार नही करेगा,
कावड़ यात्रा में मुसलमानों को किया जाता है टारगेट , सवाल नानवेज का नही मुसलमान का है,
सनातनियो को पहले सरकार चिन्हित करें की नॉनवेज खाता है और कौन कौन बकरीद पर दावत खाने घर जाता है,
नॉनवेज होटलों के बाहर रजिस्टर लेकर आदमी बैठाए जाए तो 60 प्रतिशत हिन्दू ही निकलेंगे मतलब ऐतराज मुसलमान से ही है,
जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे किसान नेता राकेश टिकैत।
बाइट:- राकेश टिकैत--किसान नेता
5
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 10, 2025 16:32:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रोली पलटी,
हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धलु हुए घायल,
एक वृद्ध महिला की हुई मौत,
डिबाई के नयावास गाँव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो गुरु पूर्णिमा पर नरौरा गंगा घाट पर गंगा स्नान कर लौट रहे थे,
ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा,
हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 20 लोग थे सवार,
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए करवाया हॉस्पिटल में भर्ती,
नरौरा थाना क्षेत्र में रतनपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे 509 पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
4
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 16:32:31Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_DEPUTY_CM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे प्रतापगढ़, नगर परिषद में हुआ स्वागत
एंकर/इंट्रो : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का दौरा इस बार धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के बाद वे सांवलियाजी जाने के मार्ग में प्रतापगढ़ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। गौरतलब है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा गुरुवार देर शाम प्रतापगढ़ पहुँचे। बैरवा के पहुंचेने पर नगर परिषद परिसर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बांसवाड़ा स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन हेतु पहुंचे थे। दर्शन के पश्चात जब वे सड़क मार्ग द्वारा सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो रहे थे, तब प्रतापगढ़ में कुछ समय के लिए रुके। नगर परिषद परिसर में सभापति रामकन्या गुर्जर एवं नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त भेंट करते हुए संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया। संक्षिप्त प्रवास के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सांवलियाजी के लिए रवाना हो गए।
बाईट- प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री
4
Share
Report