Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

जवान दिलीप कुमार ने अमेरिका में जीता स्वर्ण पदक, भारत का नाम रोशन!

MAHESH PARIHAR1
Jul 03, 2025 10:34:54
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ निवासी सीआरपीएफ के जवान दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप को खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। गौरतलब है कि अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित हो रहे 21वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे झालावाड़ निवासी दिलीप मालव ने कराटे प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और अपने राज्य का नाम ऊंचा किया है। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 70 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत दिलीप कुमार मालव ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में मलेशिया और फाइनल मुकाबले में रोमानिया की टीम को एकतरफा शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उनके साथी खिलाड़ी महेंद्र यादव, अनिल शर्मा, अजय थंगचन रहे। दिलीप कुमार मालव के शानदार प्रदर्शन पर समूचे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप मालव को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिलीप मालव 7 जुलाई को अमेरिका से भारत लौटेंगे। झालावाड़ पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत होगा। @maheshparihar77 Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement