Back
जमुई में सीएसपी संचालक से ₹2.20 लाख की लूट, अपराधियों ने की फायरिंग!
Jamui, Bihar
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया मोड़ के पास मंगलवार शाम बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया। हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से ₹2 लाख 20 हजार नकद सहित लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिए। वारदात के दौरान अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसबुटिया गांव निवासी श्रीमन यादव माधोपुर में सीएसपी केंद्र चलाते हैं। मंगलवार को वे सीएसपी बंद करने के बाद बस से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बसबुटिया मोड़ के समीप बस से उतरे और घर की ओर पैदल बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया। बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बनाकर 2.20 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया और देवघर की ओर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, लूट के दौरान अपराधियों ने पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस जुटी जांच में:
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में चंद्रमंडीह अपर थाना अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि, “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
इलाके में बढ़ाई गई गश्ती:
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। लगातार गश्ती की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement