Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413304
मालशिरस के श्रीपूर में ऊस आंदोलन उग्र; क्रेन पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास, हादसा टला
SKSACHIN KASABE
Dec 12, 2025 09:00:33
Pandharpur, Maharashtra
मालशिरस तालुक्यातील श्रीपूर येथील पांडुरंग साखर कारखान्यावर ऊस दर शेतकरी आंदोलन आक्रमक, आंदोलक शेतकऱ्याची क्रेन वर चढून उडी टाकण्याचा प्रयत्न, साखर कारखाना कर्मचारी आणि इतर शेतकऱ्यांच्या सतर्कतेमुळे अनर्थ टळला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAJESH MISHRA
Dec 12, 2025 10:32:02
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिनानी राजश्री सिनेमा रोड पर बीती रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो कई फीट दूर उछलकर पलट गया और उसमें बैठे सभी लोग सड़क पर गिरकर 7 लोग घायल हो गए. 2 की गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना उस समय हुई जब देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ और दुबानी गांव के 7 लोग बिनानी महाविद्यालय के पास लगे प्रदर्शनी मेले को देखकर घर लौट रहे थे. सभी लोग टोटो में बैठ ही रहे थे कि तभी अचानक आई तेज रफ्तार कार ने टोटो के अगले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही 17 वर्षीय रंजना लगभग 10 फीट दूर जा गिरी, जबकि 26 वर्षीय साधना को भी गंभीर चोटें आईं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर देखभाल हेतु वाराणसी रेफर किया गया है. जबकि हादसे में घायल निर्मला देवी, राधिका, रोहित, शकुंतला एवं शिमला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका उपचार जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही भरुहना चौकी प्रभारी परमहंस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेने थाने में खड़ा कर दिया है और चालक की पहचान में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के तुरंत बाद टोटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 12, 2025 10:31:17
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर पुलिस को 9 नए वाहनों की मिली सौगात डॉयल 112 को मिली 9 नई स्कॉर्पियो डीआईजी एस चनप्पा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 112 के क्विक रिस्पॉन्स में मिलेगी सहूलियत जिले में है 33 चार पहिया ओर 17 दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़कर हुई 44 कसया रोडवेज स्टेशन से रवाना हुई गाड़ियां 112 की क्विक रिस्पॉन्स क्षमता में और तेजी आएगी पुलिस के अनुसार वर्तमान में जिले में 33 चार पहिया और 17 दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं 9 नई स्कॉर्पियो जुड़ने के बाद अब चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है डी आई जी एस चनप्पा ने बताया कि नई गाड़ियों के आ जाने से आपातकालीन सेवाओं के समय पर पहुंचने, घटनास्थल पर तत्काल कार्रवाई और गश्त व्यवस्था को मजबूत करने में तेजी आएगी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 12, 2025 10:30:42
Patna, Bihar:केस: पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित इलाके में फायरिंग करते एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू कुमार (25), निवासी रामदास पथ, को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सोनू ने बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल उसके दोस्त मनोज कुमार (30) के पास रखी गई थी. पुलिस ने मनोज को भी हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर खटाल से पिस्टल बरामद की गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह हथियार सोनू ने विकास नाम के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए में खरीदा था. पुलिस अब फरार विकास की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी सोनू ने बताया कि इलाके में वर्चस्व स्थापित करने और लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी. वीडियो को उसने खुद सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद पिस्टल उसी की निशानदेही पर मिली है. हथियार उपलब्ध कराने वाला युवक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 12, 2025 10:30:17
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल यूपी के संभल में सी एम योगी की पहल पर पौराणिक तीर्थ स्थल/मंदिरों को सजाने संवारने के साथ ही शिक्षा के मंदिरों यानी सरकारी स्कूलों को भी सजाया संवारा जा रहा है...परिषदीय स्कूल में कभी शिक्षक रहे जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले के परिषदीय स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है...जिले के 16 परिषदीय पीएम श्री विद्यालय उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए आइडियल बने हुए हैं...यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन खुद इटायला माफी के पीएम श्री स्कूल का भ्रमण कर जनपद में शैक्षिक क्रांति के लिए डीएम राजेंद‌ा पेंसिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तारीफ कर चुकी है..
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 12, 2025 10:21:25
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 12, 2025 10:21:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: उज्जैन: पौष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर, शुक्रवार को धर्मनगरी उज्जैन में हनुमान अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी महाराज की आराधना, पूजन और दर्शन का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से जुड़ी तीन प्रमुख कथाएं प्रचलित हैं—माता सीता द्वारा सिंदूर का महत्व बताने पर हनुमान जी का संपूर्ण देह पर सिंदूर लगाना; राम राज्याभिषेक के लिए तीर्थ जल भरते समय महाकाल स्थित कोटि तीर्थ कुंड का रहस्य; और संत रामदास महाराज को हनुमान जी द्वारा इसी दिन दर्शन देना。 रणजीत हनुमान, गैबी साहब हनुमान, खेड़ापति हनुमान, और गुमानदेव हनुमान सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष आयोजन जारी हैं। भगवान का आकर्षक शृंगार भक्तों के लिए श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। दिनभर भंडारे और प्रसादी का वितरण चलता रहेगा। पर्व की मुख्य विशेषता 108 हनुमान मंदिर यात्रा है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं। यह यात्रा शहर के मंदिरों से होते हुए पुनः रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचकर भव्य आरती के साथ समाप्त होगी। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी स्वयं उज्जैन में वास करते हुए भक्तों को दर्शन देते हैं।
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 12, 2025 10:20:47
Mumbai, Maharashtra:गोवा में जो हादसा हुआ जिसमें करीब 25 लोग की जान चली गयी, उनमें से 20 लोग तो सिर्फ होटल का स्टाफ ही थे। ऐसे ही कोई दूसरा हादसा न हो पाए, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए BMC ने अचानक से मुंबई के पब, रेस्टॉरेंट्स में जाकर फायर ऑडिट करना शुरू कर दिया है। इसी कारण शुक्रवार को मुंबई के सहार एयरपोर्ट के ओरिका बाय लेमन ट्रे 4 स्टार होटल में मुंबई फायर ब्रिगेड, बीएमसी का संयुक्त इंस्पेक्शन किया गया। अचानक होटल में हुई इस इंस्पेक्शन की वजह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में होटल मेनेजमेंट खुद बीएमसी और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ हर जगह गई जहाँ इंस्पेक्शन के दबिश की जा रही थी। इस जांच में बीएमसी और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ Health Department की टीम, Building Department, Factory Department, Encroachment Department के अधिकारी भी मौजूद थे। होटल में एक रेस्टोरेंट, एक बैंकेट हॉल/बालरूम था—एग्जिट और एंट्री की जांच की गई। बालरूम में एग्जिट एंट्री की जांच की गई क्योंकि बालरूम में एकसाथ 300 लोगों के खाने की व्यवस्था है। दो बड़े रेस्टोरेंट हैं और एक कैफेटेरिया है जिसमें 200 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं। ये सभी क्षेत्र फायर कॉम्प्लायंस के नियमों के अंतर्गत हैं या नहीं इसकी भी जांच की गई। मुंबई में करीब 5 हजार पब, रेस्ट्रो, बार, क्लब हैं जिनमें दिसम्बर महीने में हजारों सैलानी देश विदेश से आते हैं। ऐसे में फायर सेफ्टी की जांच और औचक निरीक्षण से भविष्य के संभावित खतरों को टाला जा सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top