Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sindhudurg416812
कणकवली में राणे बंधुओं की भिडंत: विकास आघाडी के लिए सत्तारुढ़ तैयारी तेज
UPUmesh Parab
Nov 20, 2025 04:34:33
Oros, Maharashtra
सिंधुदुर्ग --- अखेर कणकवली नगरपंचायत साठी राणे बंधू आमने सामने.. संदेश पारकर यांच्या प्रचारासाठी शिवसेना आमदार आणि नारायण राणे यांचे जेष्ठ पुत्र कणकवलीच्या मैदानात... भाजपा विशेषतः पालकमंत्री नितेश राणे यांना रोखण्यासाठी सर्वपक्षीयांनी केलीय शहरविकास आघाडी.. या आघाडीला शिंदेच्या शिवसेने दिलाय पाठिंबा... संदेश पारकर आणि इतर सर्व उमेदवारांना निवडून आणण्याचा निलेश राणे यांनी केलाय निर्धार... नितेश राणे यांच्या बंगल्यासमोर असलेल्या माजी आमदार राजन तेली यांच्या बंगल्यावर रात्री उशिरा पर्यंत रंगली खलबते... राणे बंधू येणार आमने सामने... खासदार नारायण राणे नेमकी कोणती भूमिका घेणार सर्वांचेच लागले लक्ष सिंधुदुर्ग आमदार निलेश राणे भाषण पॉईंटर शहर विकास आघाडीसाठी एवढी मोठी गर्दी जमविणे हे संदेश पारकर यांचे कौतुक राजकारणातील नाक म्हणजे कणकवली होय आज कणकवलीला विकासाची गरज असून नगरविकास खात्याकडून मोठा निधी कणकवली शहरासाठी देणार संदेशजी तुम्ही पुढे व्हा, आम्ही तुमच्या सोबत आहोत विकासाच्या मुद्द्यावर निवडणूक व्हायला हवी. संदेश पारकर तुमचा विजय निश्चित कणकवलीत झेंडा शहर विकास आघाडीचा लागणार गुलाल आपलाच उडणार; फटाके आपलेच फुटणार मी एकटा जिंकलो नाही, माझ्या माणसांमुळे जिंकलो कान, हात, पाय म्हणून उद्यापासून संदेश पारकरसाठी माझी इमेज माझ्या सहकाऱ्यांनी बदलली दाढीवाल्यांची आज चलती आहे. मी निवडणुकीत जिंकल्या नंतर माझ्या विरोधी उमेदवाराला सुद्धा शुभेच्छा दिल्या. इथे संदेशजी तुमचे सगळे आहेत राणे कुटुंबाला या जिल्ह्याने सर्व दिले. निलेश राणे भांडतो कुठे? कोकणसाठी सिंधुदुर्गसाठी, सिंधुदुर्गच जिंकला पाहिजे आपली चर्चा विकासासाठी हवी.
98
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 05:50:30
Anupshahar, Uttar Pradesh:अनूपशहर। डीपीबीएस कॉलेज में जिला सेवायोजन विभाग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. जी. के. सिंह ने छात्रों को उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया, जबकि सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह ने कौशल विकास व उद्योग आवश्यकताओं पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में विधायक संजय शर्मा ने पहुँचकर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को सतत सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। करीब 30 कंपनियों ने 1883 पदों हेतु साक्षात्कार लिए। संचालन डॉ. तरुण श्रीवास्तव ने किया
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 20, 2025 05:49:27
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले से पुलिस की अनोखी “मेहमाननवाजी” का वीडियो वायरल हो रहा है। चोरी के दो शातिर आरोपी विकास विश्वकर्मा और संदीप वंशकार को हथकड़ी लगे होने के बावजूद सिविल लाइन थाने का प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद खुद अपने हाथों से गुटखा-तंबाकू रगड़कर खिला रहा है। यह घटना जिला अस्पताल की चौकी के बाहर उस वक्त हुई जब दोनों को मेडिकल चेकअप के बाद वापस थाने लाया जा रहा था।17 नवंबर को पकड़े गए इन आरोपियों ने पांच चोरियों का खुलासा किया था। लेकिन हथकड़ी में कैममेंट के बावजूद पुलिसकर्मी द्वारा गुटखा परोसना सवाल खड़े कर रहा है। एक तरफ पुलिस नशा मुक्ति अभियान चलाती है, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता रैलियां निकालती है, वहीं दूसरी तरफ आरोपी को सरेआम नशा परोसा जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिविल लाइन सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। पूरी घटना की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
17
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 20, 2025 05:45:53
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ शहर में बिना परमिट और बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे सवारी टैम्पो पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। ट्रैफिक इंचार्ज विनोद सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक टैम्पो के चालान काटे गए और कई वाहनों को जब्त किया गया। कार्रवाई से अवैध टैम्पो चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। नसीराबाद–ब्यावर परमिट वाले टैम्पो भी शहर में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं और आए दिन सवारियों से बदसलूकी की शिकायतें सामने आती हैं। सड़क किनारे खड़े रहने वाले इन टैम्पो की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है।
63
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 20, 2025 05:45:37
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में आज नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। देवगढ़ दरवाजा बाहर और कृषि उपज मंडी के पीछे की गई इस कार्रवाई के दौरान परिषद के अमले ने मौके से गुमटियों के ढांचे जब्त किए। नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा ने बताया कि देवगढ़ दरवाजे के बाहर और कृषि उपज मंडी के पीछे वाले मार्ग पर कई व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण किया गया था जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। परिषद को भी लगातार इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी को लेकर आज नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी तथा क्रेन के माध्यम से मौके से गुमटीयों के ढांचों को हटाकर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की गई। मीणा ने बताया कि यहां पर रखी अवैध गुमटियों पर भी नोटिस चस्पा कर 24 घंटे में हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि गुमटियां नहीं हटाई जाती है तो इन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
50
comment0
Report
Nov 20, 2025 05:39:55
40
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 20, 2025 05:34:53
Jaipur, Rajasthan:नारेहड़ा(कोटपूतली-बहरोड़) ग्राम पंचायत नारेहड़ा में एसआईआर से जुड़ा सर्वे कार्य इन दिनों लगातार जारी है। गांव में नियुक्त बीएलओ और सहायक पंचायत शिक्षकों की टीम घर-घर जाकर परिवारों से आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर रही है। बीएलओ श्याम सुंदर दायमा, श्योराम सैनी, अमरसिंह सैनी, रामेश्वर भीलवारा और देवेंद्र पाल सिंह सर्वे के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर रहे हैं। इनके साथ सहायक पंचायत शिक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, सतीश रावत, अमित बुनकर, आशा रानी और कुनाल शर्मा भी डेटा संग्रह में सहयोग दे रहे हैं। पंचायत शिक्षक ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि पत्रक वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब कलेक्शन का काम चल रहा है। टीम द्वारा हर परिवार से आवश्यक जानकारी और दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर पहुंचने से लोगों को सुविधा मिली है और सर्वे का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है।
38
comment0
Report
Advertisement
Back to top