Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pune411001

पुणे, मुंबई के आसपास भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

Sept 15, 2025 05:09:43
Pune, Maharashtra

मौसम विभाग ने पुणे और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पुणे, रायगढ़, सतारा और औरंगाबाद में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 07:19:09
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कोर्ट परिसर में वकिलो का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच की है मांग एंकर इंट्रो- उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर बार एसोसिएशन ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर आज काली पट्टी बांधकर कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया | वही सरकार से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों के लोगों को न्याय की दृष्टी से राहत पहुंचाने के लिए उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की है | बॉडी- डूंगरपुर बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि मेवाड़-वागड़ क्षेत्र के लोग न्याय के लिए लंबे समय से भटक रहे हैं। लोगो को न्याय के लिए डूंगरपुर से से जोधपुर या जयपुर तक 400 से 500 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ता है | इससे लोगो को ये न केवल महंगा साबित होता है, बल्कि समय की भी बड़ी बर्बादी होती है। पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद इस मुद्दे को टाला जा रहा है| उन्होंने बताया कि उदयपुर न केवल भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आदिवासी क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान की बड़ी आबादी का केंद्र है। यहां हाईकोर्ट बेंच बनने से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वकीलों का आंदोलन नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के न्याय और सुविधा का सवाल है। अधिवक्ताओं ने सरकार से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की है | बाईट- सिद्धार्थ मेहता  जिला अध्यक्ष बार एसोसिएशन अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 15, 2025 07:18:05
Delhi, Delhi:रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देर रात दोस्तों के बीच हुए विवाद के बाद गोलियां चल गईं। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक युवक के पैर में जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि झगड़ा आपसी रंजिश और कहासुनी के चलते हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 15, 2025 07:17:50
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_AADIVASI_R झारखंड में एक तरफ कुर्मी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की मांग हो रही ही इसके समर्थन में कुर्मी समाज के लोग आंदोलन की राह पकड़ने की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाज , कुर्मी को आदिवासी का दर्जा देने की लगातार विरोध कर रहा है और इसको इलाके सियासी बयानबाजी भी सुनाई देने लगी है झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इसको लेकर कहा, ये द्वंद पूरी तरह से प्रायोजित है , इसमें भारतीय जनता पार्टी की संलिप्तता है , जब वो सत्ता में होते हैं, डबल इंजन की सरकार थी तब आप कुछ फैसले ले सकते थे पर अपने नहीं लिया , कुर्मी समुदाय की अपनी मांग है , उसके मापदंड हैं,उन माप दंड को पूरा करते हैं आहर्ता क्या है बाद की बात है। इसमें स्टेट गवर्मेंट की भूमिका कम है क्योंकि उड़ीसा ,बंगाल और अन्य राज्य में भी महतो समुदाय के लोग हैं। टी आर आई की रिपोर्ट हो गया । इसमें जो निर्णायक फैसला लेना है वो केंद्र सरकार को लेना है। यहां जातीय संघर्ष कराने की पृष्ठभूमि जनता पार्टी तैयार कर रही है, हालांकि इसमें उनको सफलता नहीं मिलेगी। बीजेपी पूरी तरह इसमें संलिप्त है और बीजेपी द्वारा प्रायोजित है बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, बीजेपी जबकि बीजेपी सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा , लोकतंत्र में सबको अपने अधिकार मांगने का हक है , उसको कोई रोक नहीं सकता है, लेकिन इसको लेकर सभी समाज को चिंता करनी चाहिए, कि कोई ऐसा काम न करें कि आपसी सौहार्द बिगड़े। हम सब हर चीज में , सामाजिक तौर पर एक साथ रहते हैं।। ऐसी बयानबाजी न हो जिससे समाज टूटे , समाज बिखड़े और आपस में बैंनस्यता फैले । लोकतंत्र में किसी की कुछ भी मांगने का अधिकार है, बाकी प्रक्रिया का विषय है। बाइट ....आदित्य साहू, सांसद, बीजेपी
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 15, 2025 07:17:29
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग – स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर उधम सिंह नगर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।इसके अलावा 17 से दो सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता आम जन तक पहुंचेगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी खटीमा में मैराथन दौड़ करेगी।इसके अलावा जनपद के मंदिरों और गुरुद्वारों में पूजा पाठ करके सीएम के दीर्घायु की कामना की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक जनपद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाएगी।जिसमें स्वच्छता , पौधारोपण सहित अनेक अभियान चलाए जाएंगे। ( बाइट 1,2 कमल जिंदल, जिलाध्यक्ष भाजपा)
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 15, 2025 07:17:15
Patna, Bihar:बिहार की चुनावी राजनीति के लिए हेलीकॉप्टर सिर्फ उड़नखटोले नही हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से मैदान मारने के लिए माहौल बनाने से लेकर सीट जितने के लिये जरूरी भी है और समय बचाने के साधन भी हैं.लैंडिंग और उड़ानों की संख्या में वृद्धि के कारण धरती पर धूम के साथ आसमान में भी बड़ी गड़गड़ाहट रहेगी। हेलीकॉप्टरों की यह संख्या अंतिम नहीं, क्योंकि आवश्यकतानुसार और बुकिंग संभव है। बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है . अपनी हैसियत के हिसाब से बिहार में हेलिकॉप्टर कम्पनियों ने दलों के साथ एग्रीमेंट करना शुरू कर दिया है और ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ अबतक 21 हेलिकॉप्टर की बुकिंग कर ली गयी है . इनमे सिंगल सीटर से लेकर 8 सीटर तक के हेलिकॉप्टर है . चुनाव के दौरान हेलिकॉप्टर से प्रचार करने वाले नेताओं और दलों ने सिंगल इन्जन से लेकर डबल इंजन चौपर को बुक किया है . इसबार चुनाव आयोग के इंडिकेशन को देखकर हेलीकॉप्टरों की बुकिंग अपेक्षाकृत अधिक हो रही. जानकारी के मुताबिक़ इस बार दलों के द्वारा 21 चौपरों की बुकिंग कराई जा चुकी है . सूत्रों के मुताबिक़ इस बार एनडीए 15 हेलीकॉप्टरों का उपयोग करने वाला है. जिसमे 12 हेलिकॉप्टर की बुकिंग बीजेपी करा रही है जबकि जेडीयू ने 2 चोपर तो चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) भी एक हेलीकॉप्टर बुक करा रही है . वही आरजेडी ने 2 हेलिकॉप्टर बुक कराये है तो कांग्रेस ने भी 2 हेलिकॉप्टर बुक कराये है और मुकेश सहनी और पप्पू यादव 1-1 हेलिकॉप्टर के जरिये चुनाव मैदान में उतरेंगे . हालाँकि अभी तक प्रशांत किशोर की तरफ से हेलिकॉप्टर बुकिंग की जानकारी नहीं है . जबकि महागठबंधन में सम्मिलित लेफ्ट पार्टियां चारपहिया से ही काम चलाएंगे. संयुक्त जनसभाओं के लिए उसके बड़े नेताओं को राजद-कांग्रेस के हेलीकॉप्टर का आसरा है . अब आपको बताते हैं की चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने से सेवा प्रदाता कम्पनियां किराये में भी वृद्धि कर देती है. इसबार सेवा प्रदाता कम्पनियों ने सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का फ्लाईंग चार्ज प्रति घंटा लगभग 1.25 लाख से 1.50 लाख की दर से रखा है वही डबल इंजन के लिए यह कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के आसपास है. इसके अलावे जीएसटी चार्ज अलग से है . साथ ही हेलिकॉप्टर सेवा-प्रदाता कंपनियों की शर्तों के अनुसार, बुकिंग के लिए प्रतिदिन कम से कम तीन घंटे का फ्लाइंग चार्ज देना होगा . यानी कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरे या खड़ा रहे, तीन घंटे का फ्लाइंग चार्ज जोड़कर देना ही होगा. इससे अधिक उड़ान पर प्रति घंटे निर्धारित दर के हिसाब से भुगतान करना होता है. बिहार चुनाव के लिए बुक किये गए हेलीकॉप्टरों में बी-3 मॉडल की 4 सीटर सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर , बेल 407 मॉडल की 5 सीटर सिंगल इंजन , रॉबिन्सन कम्पनी की आर 66 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , ईसी 135 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , बेल 429 मॉडल के 6 सीटर डबल इंजन , अगोस्टा 109 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , एमडी 900 मॉडल के 6 सीटर डबल इंजन के साथ अगोस्टा 129 मॉडल के 8 सीटर डबल इंजन हेलिकॉप्टर की मांग अधिक है . आपको बता दें की 2020 विधान सभा में राजनीतिक दलों ने 13 हेलीकॉप्टरों की सेवा ली थी जिनमे बीजेपी ने 5 , कांग्रेस ने 2 और जेडीयू , आरजेडी , वीआईपी, लोजपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जन अधिकार पार्टी ने एक-एक हेलीकॉप्टर की बुकिंगकी थी . वही साल 2015 में दलों ने कुल 26 हेलीकॉप्टर को मैदान में उतारे थे . सिर्फ बीजेपी ने 2015 में 12 हेलीकॉप्टर तो जेडीयू जेडीयू ने 3, कांग्रेस, राजद, लोजपा, जन अधिकार पार्टी ने 2-2 और एक मुकेश सहनी ने उतारा था. 2020 कोरोना के कारण चुनाव प्रचार के कुछ दिशा-निर्देश अतिरिक्त थे. तब हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान का चयन निर्वाचन आयोग से हो रहा था और जनसभा के लिए मैदानों की संख्या कम कर दी गई थी. लेकिन उसके नेता तेजस्वी यादव उड़ानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं से होड़ लेते रहे. वे प्रतिदिन औसतन 12 जनसभाएं कर रहे थे. इसी प्रचार के दौरान तेजस्वी ने एक दिन में 19 जनसभाएं करके रिकॉर्ड बना दिया था. इस बार भी तेजस्वी धुंआधार रैलियां करने वाले हैं. क्योंकि तेजेस्वी महागठबंधन की ओर से सभी 243 सीटों पर वे ही चुनाव लड़ रहे हैं . बिहार की जटिल भौगोलिक संरचना यात्रा में लगने वाले समय को हेलिकॉप्टर जहाँ कम करता है वहीँ हेलीकॉप्टर से नेताजी का रूतबा भी बढ़ता है. हेलिकॉप्टर पर सवार होकर जब बनता पहुंचते हैं तो उनसे जुड़े वोटर को आत्मगौरव होता है. और अपने जमाने में लालू यादव ने इस तरीके से जनमत तैयार किया था .
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Sept 15, 2025 07:17:07
Jammu, :पूंछ में हिजबुल मुजाहिदीन का नेटवर्क ध्वस्त, बड़ी साज़िश नाकाम REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI *WALKTHROUGH INGESTED THROUGH TVU29* जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के मंडी इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने लंबे अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान रियाज़ अहमद, तारीख शेख और मोहम्मद शफी के रूप में हुई है। इन आतंकियों के पास से 7 एके-47 राइफल, 7 मैगज़ीन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। 31 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक चले इस आतंक विरोधी अभियान में इतनी बड़ी मात्रा में असला-बारूद का पकड़ा जाना साफ संकेत देता है कि आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। दरअसल, हिजबुल मुजाहिदीन की सक्रियता 2017-18 के बाद लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन करीब सात साल बाद पूंछ से आतंकियों का पकड़ा जाना यह दर्शाता है कि यह आतंकी संगठन फिर से घाटी और जम्मू में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ सालों में जहां जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और उनके ऑफशूट संगठन टीआरएफ और पीएएफएफ सक्रिय थे, वहीं सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ दी। ऐसे हालात में अब आतंकी अपने पुराने नेटवर्क खासकर हिजबुल मुजाहिदीन को सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। पूंछ जिले में आतंकियों की गिरफ्तारी और असलहा बरामदगी से सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि आतंकियों की कोई भी साज़िश कामयाब नहीं होगी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आतंकी किस बड़ी प्लानिंग के तहत इलाके में सक्रिय हुए थे।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 07:17:00
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अरेस्ट बदमाश 25 हजार का इनामी था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र की शाकंभरी चौकी का है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि शाकंभरी चौकी इंचार्ज व बादशाही बाग चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ ग्राम कासिमपुर पुलिया से शेखपुर पेलो पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और खेतों की ओर भागने लगे। काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की गई, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, अरेस्ट बदमाश की पहचान अफसर पुत्र इकराम के रूप में हुई है। बदमाश थाना नकुड़ में चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले के थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। अफसर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। इस चोरी की बाइक का मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज है। बाइट...एस एन वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी बेहट
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 15, 2025 07:16:41
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 07:16:03
Ajmer, Rajasthan:मुल्क मे मज़हब की गन्दी सियासत के सबब हिन्दू मुस्लिम मे नफ़रत का ज़हर घोला जा रहा है, तो वही अजमेर मे अपने हुनरे फन से एक मुस्लिम खानदान रावण दहन के लिए 65 फ़ीट ऊँचा रावण बना कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल पेश कर रहा है.. अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन के ज़ेरे अहतेमाम इस रावण के मुजस्समा की तमीर की जा रही है... फतेहपुर सीकरी के शब्बीर खान और उनका खानदान रावण. कुंभकरण और मेघनाथ का मुजस्समा तैयार कर रहे है.. बाज़रिया अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के मौके पर पटेल मैदान में रावण दहन का अहतेमाम होगा। जिसे लेकर अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन की तरफ से फतेहपुर सीकरी के शब्बीर खान को रावण कुंभकरण और मेघनाथ के मुजस्सम तमीर करने का टेंडर दिया गया है। शब्बीर खान ने बताया कि उनका खानदान तक़रीबन 31 सालों से अजमेर में रावण कुंभकरण और मेघनाथ का मुजस्समा बनाते आ रहे है। रवा बरस नए अंदाज़ नए लुक मे 65 फ़ीट का रावण तलवार चलाएगा, पलके हिलाएगा - नाभी घूमेगी और एक-एक करके सिर धड़ से अलग होंगे, इसी तरह रावण का लिबाज़ मे भी तब्दीली की जाएगी..वहीं 45- 45 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के मुजस्समा भी ज़ेरे तामीर है। शब्बीर खान के मुताबिक वक़्त की कमी के सबब 15 से 20 कारीगर रात और दिन मुजस्समा तामीरात में जुटे हुए हैं। विजयदशमी से 1 रोज़ कब्ल तमाम मुजस्समा तैयार करने हैं। बाईट, शब्बीर अहमद खान, कारीगर, फतेहपुर सीकरी ( बुजुर्ग) बाईट... जाकिर अहमद खान...कारीगर, फतेहपुर सीकरी ( नौजवान)
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 15, 2025 07:15:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठीDate: 15-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्कूल बस खाई में पलटी, 3 छात्र घायल, मची चीख-पुकार गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे आरएसपी एकेडमी धुरियापार की स्कूल बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 11 बच्चे ही सवार थे। जिनमें तीन छात्र घायल हो गए, घायल हुए दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही गोला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top