Back
बिहार चुनाव 2025: हेलीकॉप्टर बुकिंग से मैदान मारने की तैयारी
PJPrashant Jha2
Sept 15, 2025 07:17:15
Patna, Bihar
बिहार की चुनावी राजनीति के लिए हेलीकॉप्टर सिर्फ उड़नखटोले नही हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से मैदान मारने के लिए माहौल बनाने से लेकर सीट जितने के लिये जरूरी भी है और समय बचाने के साधन भी हैं.लैंडिंग और उड़ानों की संख्या में वृद्धि के कारण धरती पर धूम के साथ आसमान में भी बड़ी गड़गड़ाहट रहेगी। हेलीकॉप्टरों की यह संख्या अंतिम नहीं, क्योंकि आवश्यकतानुसार और बुकिंग संभव है।
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है . अपनी हैसियत के हिसाब से बिहार में हेलिकॉप्टर कम्पनियों ने दलों के साथ एग्रीमेंट करना शुरू कर दिया है और ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ अबतक 21 हेलिकॉप्टर की बुकिंग कर ली गयी है . इनमे सिंगल सीटर से लेकर 8 सीटर तक के हेलिकॉप्टर है . चुनाव के दौरान हेलिकॉप्टर से प्रचार करने वाले नेताओं और दलों ने सिंगल इन्जन से लेकर डबल इंजन चौपर को बुक किया है .
इसबार चुनाव आयोग के इंडिकेशन को देखकर हेलीकॉप्टरों की बुकिंग अपेक्षाकृत अधिक हो रही. जानकारी के मुताबिक़ इस बार दलों के द्वारा 21 चौपरों की बुकिंग कराई जा चुकी है .
सूत्रों के मुताबिक़ इस बार एनडीए 15 हेलीकॉप्टरों का उपयोग करने वाला है. जिसमे 12 हेलिकॉप्टर की बुकिंग बीजेपी करा रही है जबकि जेडीयू ने 2 चोपर तो चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) भी एक हेलीकॉप्टर बुक करा रही है . वही आरजेडी ने 2 हेलिकॉप्टर बुक कराये है तो कांग्रेस ने भी 2 हेलिकॉप्टर बुक कराये है और मुकेश सहनी और पप्पू यादव 1-1 हेलिकॉप्टर के जरिये चुनाव मैदान में उतरेंगे . हालाँकि अभी तक प्रशांत किशोर की तरफ से हेलिकॉप्टर बुकिंग की जानकारी नहीं है . जबकि महागठबंधन में सम्मिलित लेफ्ट पार्टियां चारपहिया से ही काम चलाएंगे. संयुक्त जनसभाओं के लिए उसके बड़े नेताओं को राजद-कांग्रेस के हेलीकॉप्टर का आसरा है .
अब आपको बताते हैं की चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने से सेवा प्रदाता कम्पनियां किराये में भी वृद्धि कर देती है. इसबार सेवा प्रदाता कम्पनियों ने सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का फ्लाईंग चार्ज प्रति घंटा लगभग 1.25 लाख से 1.50 लाख की दर से रखा है वही डबल इंजन के लिए यह कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के आसपास है. इसके अलावे जीएसटी चार्ज अलग से है . साथ ही हेलिकॉप्टर सेवा-प्रदाता कंपनियों की शर्तों के अनुसार, बुकिंग के लिए प्रतिदिन कम से कम तीन घंटे का फ्लाइंग चार्ज देना होगा . यानी कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरे या खड़ा रहे, तीन घंटे का फ्लाइंग चार्ज जोड़कर देना ही होगा. इससे अधिक उड़ान पर प्रति घंटे निर्धारित दर के हिसाब से भुगतान करना होता है.
बिहार चुनाव के लिए बुक किये गए हेलीकॉप्टरों में बी-3 मॉडल की 4 सीटर सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर , बेल 407 मॉडल की 5 सीटर सिंगल इंजन , रॉबिन्सन कम्पनी की आर 66 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , ईसी 135 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , बेल 429 मॉडल के 6 सीटर डबल इंजन , अगोस्टा 109 मॉडल की 5 सीटर डबल इंजन , एमडी 900 मॉडल के 6 सीटर डबल इंजन के साथ अगोस्टा 129 मॉडल के 8 सीटर डबल इंजन हेलिकॉप्टर की मांग अधिक है .
आपको बता दें की 2020 विधान सभा में राजनीतिक दलों ने 13 हेलीकॉप्टरों की सेवा ली थी जिनमे बीजेपी ने 5 , कांग्रेस ने 2 और जेडीयू , आरजेडी , वीआईपी, लोजपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जन अधिकार पार्टी ने एक-एक हेलीकॉप्टर की बुकिंगकी थी .
वही साल 2015 में दलों ने कुल 26 हेलीकॉप्टर को मैदान में उतारे थे . सिर्फ बीजेपी ने 2015 में 12 हेलीकॉप्टर तो जेडीयू जेडीयू ने 3, कांग्रेस, राजद, लोजपा, जन अधिकार पार्टी ने 2-2 और एक मुकेश सहनी ने उतारा था.
2020 कोरोना के कारण चुनाव प्रचार के कुछ दिशा-निर्देश अतिरिक्त थे. तब हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान का चयन निर्वाचन आयोग से हो रहा था और जनसभा के लिए मैदानों की संख्या कम कर दी गई थी. लेकिन उसके नेता तेजस्वी यादव उड़ानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं से होड़ लेते रहे. वे प्रतिदिन औसतन 12 जनसभाएं कर रहे थे. इसी प्रचार के दौरान तेजस्वी ने एक दिन में 19 जनसभाएं करके रिकॉर्ड बना दिया था. इस बार भी तेजस्वी धुंआधार रैलियां करने वाले हैं. क्योंकि तेजेस्वी महागठबंधन की ओर से सभी 243 सीटों पर वे ही चुनाव लड़ रहे हैं .
बिहार की जटिल भौगोलिक संरचना यात्रा में लगने वाले समय को हेलिकॉप्टर जहाँ कम करता है वहीँ हेलीकॉप्टर से नेताजी का रूतबा भी बढ़ता है. हेलिकॉप्टर पर सवार होकर जब बनता पहुंचते हैं तो उनसे जुड़े वोटर को आत्मगौरव होता है. और अपने जमाने में लालू यादव ने इस तरीके से जनमत तैयार किया था .
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
3
Report
1
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 15, 2025 09:04:381
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 15, 2025 09:04:310
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 15, 2025 09:04:240
Report
HBHemang Barua
FollowSept 15, 2025 09:04:100
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 15, 2025 09:03:540
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowSept 15, 2025 09:03:470
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 15, 2025 09:03:35Betul, Madhya Pradesh:
रूपेश मंसूरे जी मीडिया बैतूल
wt
0
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 15, 2025 09:03:22Noida, Uttar Pradesh:DELHI: DHAULA KUAN BMW ACCIDENT CASE/ ACCUSED TAKEN TO CUSTODY/ VISUALS
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 15, 2025 09:03:000
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 15, 2025 09:02:510
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 15, 2025 09:02:390
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowSept 15, 2025 09:02:27Kurustikur, Chhattisgarh:Kanker breaking
तेंदुआ द्वारा एक व्यक्ति के शिकार करने की आशंका। वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी। डॉग स्क्वायड टीम बुलाया गया। मेलाभाटा गढ़िया पहाड़ पर पहुंची वन विभाग की टीम। वन विभाग द्वारा सर्चिंग जारी
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 15, 2025 09:02:160
Report