Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palghar401404

पालघर–मुंबई एक्सप्रेसवे पर उड़ान पुल کا हिस्सा गिरा; स्थानीय आरोप

HPHARSHAD PATIL
Nov 09, 2025 09:20:43
Palghar, Maharashtra
पालघर - Mumbai अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्गावरील मनोर येथील उड्डाणपुलाच्या खालचा काही भाग कोसळला आहे . मुंबईकडे जाणाऱ्या वाहिनीवरील मस्तान नाका येथील महामार्गावरील पुलाच्या खालील काही भाग कोसळला आहे . राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाच्या दुर्लक्षामुळे महामार्गाची दुरावस्था झाल्याचा स्थानिकांचा आरोप आहे. सुदैवाने उड्डाणपुलाखाली वर्दळ नसल्याने मोठी दुर्घटना टळली .मात्र राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाने उड्डाणपूल तयार केल्यापासून सोळा वर्षात एकदाही स्ट्रक्चरल ऑडिट केलं नसल्याचा आरोप स्थानिकांचा आहे.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 09, 2025 11:55:16
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 11:53:59
Noida, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ में जेल में बंद महिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नगदी बरामद। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा मादक पदार्थों के तस्कर के घर छापेमारी कर 6 किलो गांजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का कैश बरामद किया गया। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी दीपक भूकर ने किया। वहीं इस मामले में कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव का है, जहां के रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा के घर नारकोटिक्स विभाग और प्रतापगढ़ पुलिस ने शनिवार सुबह 8:00 बजे छापेमारी कर 6 किलो गांजा जिसकी कीमत 303750 और 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) कीमत 11 लाख 54 हज़ार और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का कैश बरामद किया गया। इस पूरे प्रकरण में राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, पड़ोसी यश मिश्र और अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। मामला खुलासा एसपी दीपक भूकर ने प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में किया। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है और कुछ दिन पूर्व भी राजेश मिश्रा द्वारा अवैध रूप से अर्जित करीब 3 करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी रीना मिश्रा भी गिरफ्तार कर जेल भेजी गई। दोनों के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर रीना मिश्रा 25 दिन पूर्व जेल से छूटकर अपने घर पहुंची थी, इसके बाद इस काले कारोबार में पुनः वह संलिप्त हुई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंच कर पुलिस द्वारा छापेमारी कर नगदी और ड्रग्स बरामद किया गया। इसके लिए करीब 24 घंटे तक नोटों की गिनती की गई है और अब सूचना आयकर विभाग को दी गई है। गैंगस्टर और तस्कर के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 50हज़ार का इनाम देने की घोषणा की है। दीपक भूकर (एसपी प्रतापगढ़)
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 09, 2025 11:53:13
Bagaha, Bihar:खबर बगहा से है जहाँ दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को होने वाले मतदान के पहले आखिरी दिन धुआंधार प्रचार प्रसार किया गया। इंडो-नेपाल बॉर्डर के वाल्मीकिनगर से लेकर बगहा और रामनगर तक सड़के एनडीए की रैली और रोड शो से पट गईं। जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भोजपुरी कलाकार स्मृति SINHA और केंद्रीय मंत्री सतिश चंद्र दूबे के साथ विशाल रोड शो कर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील किया। दरअसल एनडीए नेताओं ने अंतिम दिन प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी, लिहाजा बगहा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में उतरे कई दिग्गज़ नेताओं में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भोजपुरी कलाकार स्मृति सिन्हा और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने मलकौली से इंग्लिशिया तक रोड शो किया। इस दौरान जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा। भोजपुरी कलाकार आस्था सिंह और शिल्पी राज समेत श्यामली श्री ने वाल्मीकिनगर विधानसभा में समां बांधा और जेडीयू उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। बताया जा रहा है कि बगहा सदर पर बीजेपी ने राम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जो निवर्तमान विधायक हैं जबकि वाल्मीकिनगर से जेडीयू ने भी दुबारा रिंकू सिंह पर भरोसा जताया है जो दो बार से विधायक हैं और इस बार हैट्रिक की संभावना को लेकर किस्मत आजमा रहे हैं। रामनगर से बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर राम पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी तीन सीटों पर एनडीए सरकार में हुए विकास कार्यों पर लोगों से समर्थन और वोट मांगें जा रहे हैं। बदलाव को लेकर वाल्मीकिनगर में कांग्रेस से सुरेंद्र कुशवाहा और बगहा में कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह समेत रामनगर में RJD उम्मीदवार सुबोध पासवान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं सीधी टक्कर दे रहे हैं। देखे जाने वाली बात होगी कि जनता किसको अपना सिरमौर बनाती है क्योंकि 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर और 04 बगहा विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवार सीधे महागठबंधन के उम्मीदवार से नेक टू नेक लड़ाई में हैं।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 09, 2025 11:52:52
Araria, Bihar:योजी आदित्यनाथ ने अररिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस पर एक-के बाद एक धुंआधार हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि 15 साल की सरकार में आरजेडी वालों ने पशुओं का चारा खा लिया था. आपलोग फिर से उन्हें मौका देंगे तो अबकी बार आरजेडी वाले आपका राशन भी खा जाएंगे. उन्होंने कहा कि याद कीजिये ये वही आरजेडी है जिसने प्रभु श्री राम का रथ रोका था और उनके सहयोगियों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कांग्रेस-आरजेडी वाले प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को ही नहीं मानते थे. लेकिन हमलोगों ने कहा था, 'हम लाठी गोली खाएंगे - मंदिर वहीं बनाएँगे'. और आज प्रभु श्री रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि उनकी सरकार में 60 से अधिक नरसंहार हुए, 20 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे. लेकिन हमारे नीतीश बाबू ने 2005 से बिहार की तस्वीर बदलकर तेजी से विकास कार्य किया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए बेतहासा भीड़ उमड़ी थी. धर्मगंज मेला ग्राउंड में उत्साहित जनता ने मैदान में बुलडोजर को भी सजा रखा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिकटी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय मंडल के लोगों से वोट माँगा और कहा कि जंगलराज से मुक्ति के लिए विजय मंडल को वोट जरूर करें.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 11:52:22
Purnia, Bihar:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के सीमंचल दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह माइनिंग का पैसा ला कर चुनाव में लगा रहे हैं । गुजरात से सात-सात चार्टर प्लेन आए । कहां से आए क्यों आए इसकी इंक्वायरी की मांग करता हूं । वही पप्पू यादव ने बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लेसी सिंह मेरी बहन जैसी है लेकिन अपने बच्चों को समझाएं उनके बच्चे मेरे बच्चे जैसे हैं । जिस तरह बाहर के लोग आकर के चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं उन्हें रोके । उन्होंने कहा कि रात में जिस तरह से कुछ लोगों के साथ मारपीट किया गया वह सही नहीं था । इन लोगों की साजिश थी कि संतोष कुशवाहा को या तो मारा पीटा जाए या बेइज्जत किया जाए । हमने लोगों की जान बचाई और पुलिस के हवाले किया । उन्होंने कहा कि लेसी सिंह की तरह हमें ताकत नहीं है हम बिहार बनाने आए हैं । लड़ाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया से लड़िये क्रिमिनल और बाहुबली से लड़ाई नही लड़िये
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 09, 2025 11:51:52
Panna, Madhya Pradesh:सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। NCRP पोर्टल के CSAM सेक्शन में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो अपलोड की गईं और गंदे/अपमानजनक कमेंट पोस्ट किए गए, जिससे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। प्रकरण में थाना सलेहा में अपराध क्रमांक 320/2025 धारा 79, 351(2) भारतीय दंड संहिता और धारा 67 IT एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। साइबर सेल पन्ना द्वारा शिकायत पर तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान के मार्गदर्शन में, जांच अधिकारी टीआई सुशील कुमार अहिरवार द्वारा थाना प्रभारी सलेहा सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह एवं साइबर सेल पन्ना की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी: जानू कुशवाहा पिता स्वामी प्रसाद कुशवाहा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम नैगुवां, थाना सलेहा, जिला पन्ना (म.प्र.). आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है तथा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। वहीं पन्ना पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री देखने या साझा करने से बचें। ऐसी घटना की सूचना NCRP पोर्टल या नजदीकी थाने में दें। NCRP पोर्टल के माध्यम से महिला और बालिकाओं से संबंधित अपराधों की गोपनीय शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें पीड़िता अपनी पहचान छिपाकर यौन उत्पीड़न या अश्लील सामग्री से संबंधित अपराध की सूचना दर्ज करा सकती है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 11:51:19
Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का सोनाखान अब सच में “सोने की खान” बन गया है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित बाघमाडॉ (सोनाखान) गोल्ड माइंस की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें वेदांता लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह खदान अपने नाम कर ली है। वेदांता ने 74,712 रुपये प्रति ट्राय औंस के आईबीएम विक्रय मूल्य का 12.55% बोली लगाई है। इसके साथ ही कंपनी को सोनाखान क्षेत्र में सोने के उत्खनन का अधिकार मिल गया है। वही दूसरी ओर 608 हेक्टेयर वन भूमि पुरी तरह से वन एवं औषधि पेड़ पौधों से आच्छादित है जिनका अस्तित्व अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। यह छत्तीसगढ़ की पहली और देश की चौथी सक्रिय स्वर्ण खदान होगी। 608 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस खदान में लगभग 2,700 किलो सोने का अनुमानित भंडार है, जिसमें से करीब 500 किलो सोना सतह के पास मौजूद है। वेदांता समूह ने बुधवार को भूमिपूजन कर टेस्टिंग खुदाई की शुरुआत कर दी है। कंपनी के अनुसार जल्द ही उत्पादन कार्य प्रारम्भ होगा, जिससे राज्य की आर्थिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 09, 2025 11:50:52
Jhabua, Madhya Pradesh: जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण एवं शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में गत रात्रि संपूर्ण जिले में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली。 अभियान में 6 राजपत्रित अधिकारी एवं 350 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 19 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 13 संपत्ति संबंधी, 106 गुंडा चेक तथा 84 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। स्थायी वारंटी: 1. शंकर पिता रायसिंह मानावत उम्र 40 वर्ष निवासी- गोठानिया, पेटलावद 2. सुल्तान पिता विष्णु मुणिया उम्र 30 वर्ष निवासी- अमरहोली पेटलावद 3. मांगीलाल पिता गमीर ताड़ उम्र 24 वर्ष निवासी- छायन खुर्द , पेटलावद गिरफ्तारी वारंट: 4. शंकर पिता रायसिंह नानावत 40 साल निवासी गोटानिया खुर्द 5. पन्नालाल पिता कालू गामड 35 साल निवासी मेघनगर 6. विजय पिता गवाला डामोर 41 साल निवासी नवागांव 7. लखन पिता दिलीप देवाड़ा 27 साल निवासी मेघनगर 8. बादल पिता दिलीप देवाड़ा 23 साल निवासी मेघनगर 9. कन्हैया पिता अमर सिंह डामोर 22 साल निवासी बावड़ी माफी 10. संजय पिता भवर सिंह डामोर 23 साल निवासी बावड़ी माफी 11. पप्पू पिता गल्लू डामोर 22 साल निवासी डूमपाड़ा 12. आर्टिन पिता संजय बसोड 25 साल निवासी झाबुआ 13. पेमा पिता मना डामोर 30 साल निवासी कयडावद 14. विनोद पिता बापू भूरिया 28 साल निवासी ऊडवा 15. गगन पिता देव अमलीयार 27 साल निवासी सुआपाठ 16. लच्छू पिता कालू डामोर 45 साल निवासी पलाशडोर 17. सुनील पिता रशिक खड़ 22 साल निवासी पीपलादेवर 18. बदहींग कटारा 24 साल निवासी पांचखेरिया 19. दिनेश पिता बदीया डामोर 41 साल निवासी पांच खेरिया 20. बालू पिता श्यामा डामोर 35 साल निवासी झोसली 21. राकेश पिता रूप सिंह डामोर 25 साल निवासी मदरानी 22. दुला पिता हवसिंग भूरिया 52 साल निवासी उमरदरा
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 09, 2025 11:50:40
Noida, Uttar Pradesh:हनुमान जी को आता है पसीना यूपी के फिरोजाबाद जिले मे आज हम आपको ऐसे प्राचीन मंदिर के दरबार दर्शन करावाएंगे जहां की विशेषता सुनकर आप चौंक जाएंगे जी हां क्या आपने कभी सुना है कि इंसानों के अलावा मूर्ति को भी पसीना आता है, ये आखों देखा सच है यहां पर यमुना नदी की तलहटी स्थित पसीना वाले हनुमानजी का मंदिर श्रद्धा और आस्था का अनोखा प्रतीक है. माना जाता है कि यह मंदिर करीब 2000 साल पुराना है. इसका निर्माण राजा चन्द्रसेन ने अपनी राजधानी चंद्रवार में करवाया था यमुना नदी की करो में तिल पर बना यह मंदिर जिसकी विशेषता है की सिंदूर लगाते ही गीली हो जाती है मूर्ति: मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा पर जब भी सिंदूर लगाया जाता है, वह गीली हो जाती है. भक्त इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं और इसी वजह से उन्हें ''पसीना वाले हनुमानजी'' के नाम से जाना जाता है. शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थापित इस मंदिर पर हर मंगलवार और शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. भक्त दूर-दूर से आकर हनुमानजी के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएं पूरी होने की कामना करते हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top