Back
Nashik422211blurImage

राजू वाघमारे का अबू आजमी पर निशाना - "हिंदू-मुस्लिम में न फैलाएं नफरत"

PINEWZ
Jun 01, 2025 12:32:48
Mohapada, Maharashtra

शिवसेना के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने समाजवादी पार्टी नेता अबू आसिम आज़मी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वाघमारे ने कहा कि अबू आजमी को हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने से बचना चाहिए। उन्होंने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि भोंगे (लाउडस्पीकर) सुबह और दोपहर के वक्त बजते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है, और यह तय डेसिबल से ज्यादा तेज आवाज में बजाए जाते हैं। वाघमारे ने यह भी कहा कि गणपति उत्सव के दौरान भी कई मंडलों में तेज वॉल्यूम की शिकायतें होती हैं, लेकिन उसका विरोध नहीं किया जाता। कश्मीर मुद्दे पर अबू आज़मी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए वाघमारे ने कहा कि कश्मीर में अब रोजगार बढ़ा है, विकास हो रहा है, जिसे पाकिस्तान सहन नहीं कर पा रहा। इसी कारण उन्होंने टूरिज्म को नुकसान पहुंचाने के लिए पहलगाम में हमला करवाया। राजू वाघमारे ने अबू आजमी को नसीहत दी कि वे "पाकिस्तान का चश्मा" उतारें और देश में शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|