नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने दो महिला अधिकारियों की भिड़ंत, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित सरकारी रोजगार मेले के दौरान एक अजीब वाकया सामने आया है। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने ही दो महिला उच्चाधिकारियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अधिकारी दूसरी को कोहनी से धक्का देती नजर आ रही है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि विवाद कार्यक्रम में बैठने की जगह को लेकर हुआ था। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
