Back

बकरी ने आठ पैरों वाले बच्चें को दिया जन्म, गाँव मे लोगों का लगा हुजूम
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी के टहरौली तहसील के बसारा गाँव मे किसान के घर एक बकरी ने आठ पैरों के बच्चें को जन्म दिया है जैसे ही इस बात की खबर आस पास के गाँव मे लगी बकरी के बच्चें को देखने के लिए लोगो का हुजूम लग गया फिलहाल आठ पेरो के बकरी का बच्चा इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
Report
झाँसी - बर्तन शो रूम मे लगी आग ,दमकल कर्मी मौक़े पर आग पर कर रहे है काबू..
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी के सीपरी बाजार थाना छेत्र के टंडन रोड पर स्थित नगरिया रसोई कल्चर शो रूम मे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, आग ईमारात के तीसरे माले मे लगी जिसके बाद मौक़े पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने के काम जुटी है, आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, वही आग लगने से आस पास की स्थित दुकानों के दूकानदारो मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, आग लगने से शो रूम मे लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है।
11
Report