Back
MKनगर निगम का बाजार मे चला बुलडोजर, हड़कंप
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी सीपरी बाजार में अवैध अतिक्रमण दुकानों के सामने किये हुए कब्जा धारकों से कब्जा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अधिकारी अतिक्रमण निरोधी दस्ता को भेजा गया आपको बता दें झांसी सीपरी बाजार में सड़क के बाहर अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारको पर चला नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कब्जा हटवाया गया और सड़क पर फैले सामान को बुलडोजर की मदद से उठाया गया और हिदायत दी गई कि अब कोई भी व्यक्ति नगर निगम की जमीन पर दुवारा अवैध कब्जा करेगा तो प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कार्यवाही करेगा।
0
Report
पांच सालो से टूटी पड़ी पुलिया, ग्रामीण परेशान..
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी के टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पसराई में आज कल लोग आवागमन के लिए अच्छे खासे तरस रहें हैं, जब ग्रामीण परेशान हुए तो ग्रामीण मीडिया के सामने आने को मजबूर हो गए औऱ जनप्रतिनिधियों सहित विधायक के लिए क्या कुछ बोल गए यह भी सुनने लायक है आपको बता दें कि पसराई में करीब 5 वर्ष से एक पुलिया टूटी पड़ी है जिससे वँहा के रहवासियों को आने जाने में अच्छा खासा परेशान होना पड़ रहा है |
0
Report
झांसी जेल में कैदी की संदिग्ध मौत में हैंडराइटिंग मिलान का काम शुरू
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
जेल विभाग ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा 30 सितंबर 2024 को ग्राम टिकरी, थाना मऊ रानीपुर, झांसी निवासी करण कुशवाहा पुत्र दयाराम कुशवाहा की झांसी जेल में संदिग्ध मौत के मामले में शिकायत के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है. अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार इस घटना के संबंध में मुख्य नयायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड, झांसी हर्षिता सिंह द्वारा जांच करते 34 पृष्ठ की अपनी विस्तृत जांच आख्या सौंपी गई थी।
0
Report
ट्रेन में वेंडर का आतंक, खाना महंगा बताया तो बेल्ट से पिटाई
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है — जहाँ एक यात्री ने महंगा खाना बताने की हिम्मत क्या की, वेंडर ने उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया! अंडमान एक्सप्रेस के कोच में मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Report
Advertisement
खेत में शव दबे होने की सूचना पुलिस ने की खुदाई, निकला जर्मन शेफर्ड कुत्ता
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव में खेत में शव दबे होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ गड्ढे की खुदाई की, जिसमें एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता निकला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
0
Report