Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगाव एमआईडीसी को डी प्लस दर्जा: गुलाबराव पाटील का तीखा बयान
WJWalmik Joshi
Jan 23, 2026 13:46:15
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील साउंड बाईट पॉईंटर काही काही बँकांना आपल्याला बघितले पाहिजे, कारण काही बँका ह्या छोट्या उद्योजकांना त्रास देतात..छोट्या उद्योजकांना होणारा त्रास कमी करावा लागेल.. बँकांशी माझी काही दुश्मनी नाही. मला त्यांच्यावर टीका पण करावीशी वाटत नाही.पण त्यांच्या इच्छा असेल तर मला बँक सोबत दुश्मनही करावी लागेल.. TCR 0.57. नोकऱ्या नोकऱ्या पाहिजे मात्र नोकऱ्या आहेत मात्र नोकऱ्या करणारी मानसिकता असलेले माणसे नाहीत. बिहारी माणूस या ठिकाणी पोट भरतो आणि आपण बिहारीवर टीका करतो कशाला टीका करतो मग.. काम आहे कोण म्हणत काम नाही. करण्याची मानसिकता आजच्या तरुणांमध्ये नाही.. तरुणांना राग झाला तर झाला कारण आता 4 वर्षांनी निवडणुका आहेत. तेंव्हा बघू.. आपण नुसत्या गोष्टी ऐकतो अंबानी असा होता तसा होता त्यांनी पण शून्यापासून सुरुवात केली तुम्हाला काय अडचण आहे.तुम्ही पण प्रयत्न करू बघाना. या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी रोजगार संदर्भात बेरोजगारी संदर्भात भाष्य करत तरुणांना सल्ला दिला आहे. मी काय राजकारणी होतो का मात्र आता आमच्या धंद्यात पण आम्ही श्रेष्ठ आहोत. प्रत्येक गोष्टींमध्ये नैपुण्य दाखवण्याची गरज आहे. TCR 1.39 जळगावच्या एमआयडीसीला डी प्लस चा दर्जा मिळावा यासाठी सात वर्षे लढलो. सर्वांनी त्यासाठी प्रयत्न केले.. त्यावेळी आमचे उद्योग मंत्री होते देसाई..ते लक्ष देत नव्हते.. माझ्याकडे बघायचे सुद्धा नाही.. एक दिवशी त्यांना पक्षाच्या बैठकीत डायरेक्ट बोललो की..की आमच्याकडे पाहत तर चला..मी काही उधारी मागायला नाही आलो .तुमच्या कडे स्पष्ट वक्ता भव. मात्र मी जिल्ह्याकरता मागत होतो मात्र तरीही आमचं काम नाही केलं त्यांनी.. शेवटी हा विषय कॅबिनेटमध्ये मंजूर झाला त्यावरून बैठकीत खूप वेळ भनका भनकी देखील झाली.. आमच्या आजूबाजूला सर्व जिल्ह्यांना एमआयडीसी मध्ये दर्जा होता मग आम्हाला का नाही आम्ही का दुसऱ्याचे लेकरं होतो का या शब्दात बोललो.. अकराचे अकरा आमदार तुमच्या पक्षाचे निवडून द्यायचे.. सरकार आमच्यामुळे बसायचे आणि आम्हाला लांब ठेवायचे का? अशाप्रकारे शेवटी सरकारने दर्जा दिला.शेवटी आम्हाला जशी त्यांची गरज असते तशी आमचे देखील त्यांना गरज असते.. जळगाव एमआयडीसी ला डी प्लस चा दर्जा मिळवून देण्यासाठीचे कसे प्रयत्न केले याचा किस्सा सांगताना मंत्री गुलाबराव पाटीलांचे माजी उद्योगमंत्री सुभाष देसाई यांच्यावर टीका.. छोटे छोटे उद्योग आले तरच इतर उद्योग मोठे होतील त्यामुळे आपल्या जळगाव जिल्ह्यातल्या केळीवर आधारित देखील उद्योगांची मोठी गरज आहे. राज्यातल्या सर्व अंगणवाड्यांमधील पोषण आहारात केळीचा समावेश करा याबद्दलची मागणी मुख्यमंत्र्यांना करणार असल्याचे देखील यावेळी गुलाबराव पाटील यांनी सांगितलं जळगावचा कोको कोला कंपनी जामनेर मध्ये गेला यावरून देखील गुलाबराव पाटील यांनी नाव न घेता गिरीश महाजन, तसेच भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना टोला लागला* जळगाव मध्ये येणारी कोको कोला कंपनी जामनेर मध्ये गेली आणि जामनेर चाळीसगाव मध्ये गेल.. आपण आमदार आहेत की नाही हे बघावं लागेल आपल्याला? आपण विचारू ना त्यांना भानगड केल्याशिवाय काहीच मिळत नाही. या शब्दात गुलाबराव पाटील यांनी नाव न घेता मंत्री गिरीश महाजन यांना टोला लगावला आहे. जामनेरला आल चाळीसगावला आल, आपण पण डावस मध्ये गेला असते दावोस मध्ये गेला असता तर आपल्याला पण मिळालं असतं पुढच्या वेळी दौरा काढावा लागेल आणि मी देखील कोट घालून जाईल असं मिश्किल वक्तव्य करत नाम न घेता गुलाबराव पाटलांनी भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना टोला लगावला.. दावोस येथे चाळीसगावसाठी 15 हजार कोटींच्या प्रकल्प बाबत मुख्यमंत्र्यांनी करार केला त्यावरून गुलाबराव पाटील यांनी अप्रत्यक्षरित्या नाराजी व्यक्त करत टोला लगावला.. टीव्ही वाले तुम्ही फक्त हे दाखवू नका या जळगावच्या बातम्या आहे नाहीतर मग गुलाबराव पाटील मुख्यमंत्र्यांवर बोलले.. त्यांच्यावर टीका केली असं तुम्ही दाखवलं जे मनात आहे ते बोलायचं..आणि जे आहे ते करायचं असं आपलं थेट काम आहे मनात आलं ते बोलतो आणि काम करतो. तुमच्या आशीर्वादाने इथपर्यंत पोहोचलो आणि हे करू शकलो तसा मी भाग्यशाली आहे.. माझी इंडस्ट्री बरेच दिवस चालली.मी 3 वर्षे परभणीत पालकमंत्री आणि सात वर्षांपासून जळगावच्या पालकमंत्री . दहा वर्ष पालकमंत्री राहणं सोपं नाही अशी माझी कंपनी जोरात चालू आहे TCR 4.56 पहिल्या वेळेस मी जळगाव जिल्हा एकत्र पहिला.. जळगाव एमआयडीसीला डिप्लस दर्जा मिळवून देण्यासाठी सर्व 11 आमदार आणि दोन्ही खासदारांनी एकत्र आलो तेव्हाच हे होऊ शकलं. निवडणुकीमध्ये आमचे विचार वेगवेगळ्या असणार.. पक्ष वेगवेगळे असणार आणि निवडून आल्यानंतर आम्ही कोणाशी पण युती करणार हा विषय वेगळा... मात्र जिल्ह्यासाठी आम्ही सर्व एकत्र आलो महत्त्वाचे आहे. जळगाव एमआयडीसीला डी प्लस चा दर्जा मिळवून देण्यासाठी सर्व पुढारी एकत्र आले यावर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी हे वक्तव्य केलं. TCR O. 53 जळगाव जिल्हा उद्योजकांसाठीच्या कार्यशाळेत जिल्ह्यातील सर्व उद्योजकांच्या वतीने मंत्री गुलाबराव पाटील यांचा सन्मान करण्यात आला जळगाव जिल्हा उद्योग केंद्राच्या वतीने जळगावत उद्योजकांची कार्यशाळा पार पडली, यावेळी मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी आपल्या अनोख्या स्टाईल मध्ये जोरदार फटकेबाजी केली साउंड बाईट मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jan 23, 2026 15:02:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर के BD कॉलोनी के पास काग्रेंस नेता नाजिम चौधरी के फार्म हाउस में संचालित सुपारी फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में सुपारी जब्त की है। फैक्ट्री का संचालन नरेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया जा रहा था। सूचना मिलते ही खाद्य अधिकारी संतोष तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच के दौरान फैक्ट्री में वैध लाइसेंस नहीं पाया गया, हालांकि संचालक का कहना है कि लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है। खाद्य विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फैक्ट्री चलाने वाला काग्रेस नेता के फार्म हाउस को किरायेपर लेकर यह फैक्ट्री चला रहा था।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 15:02:41
Bareilly, Uttar Pradesh:बहेड़ी।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गन्ना उत्पादक महाविद्यालय, बहेरी में हवन–पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और ज्ञान, विद्या तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को आहुतियां दी गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिकेश सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व शिक्षा, ज्ञान और संस्कारों के विकास का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। छात्रों ने पूरे श्रद्धा भाव से हवन में सहभागिता की और शैक्षणिक सफलता की कामना की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें सभी के उज्ज्वल एवं ज्ञानवर्धक भविष्य की कामना की गई। इसके उपरांत सभी के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, सहायक प्राध्यापक हरिनंदन कुशवाहा, भावेश मिश्रा, प्रवीण प्रताप सिंह, अनिल कुमार, विजय कुमार शुक्ल, डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव पांडेय, रविंद्र मौर्य, राजेंद्र मौर्य एवं राजेश चंद्र सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Jan 23, 2026 15:02:25
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Jan 23, 2026 15:01:59
Baghpat, Uttar Pradesh:जिला बागपत में भी हवाई हमले या किसी आपातकाल के मद्देनज़र तैयारी को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। यहाँ पर जिला प्रशासन, फ़ायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, NCC स्वास्थ्य विभाग और अन्य नागरिक व नागरिकों के सहयोग से ये मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान ज़िले के वरिष्ठ प्रशासनिक अफ़सर भी मौजूद रहे। इस ड्रिल के दौरान सायरन बजना, जमीन पर लेटना, बम धमाके के दौरान, हवाई हमले के दौरान या किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान अपनी जान बचाने और लोगों की जान बचाने की ड्रिल किया गया। इसके अलावा फ़ायर फाइटर्स ने आग बुझाने और आपदा के दौरान दूसरी मंज़िल से लोगों को सुरक्षित निकाल कर बाहर लाने और उन्हें तुरंत उपचार की व्यवस्था करने का प्रदर्शन किया।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 23, 2026 15:01:49
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:बीते 21 जनवरी को गिरिडीह जिले के तिसरी से नातक सेमेस्टर फोर की परीक्षा देने गिरिडीह जा रही दो छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी में कंडक्टर द्वारा जबरन किराया मांगने और दुर्व्यवहार करने के मामले में आरोपी कंडक्टर नवरत्न कुमार ने माफी मांगते हुए सोशल मिडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि हमारे देश की बेटियाँ अब अपने साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी और हर वो व्यक्ति जो बेटियों के साथ गलत करेगा उसका सामना करने के लिए हमारी देश की बेटियाँ अकेले दम पर लड़ने के लिए समक्ष है. आज इसका उदाहरण इस लड़के का वीडियो है जो उन दोनों छात्राओं से सोशल मीडिया पर माफ़ी मांग रहा है. बता दें कि इस मामले को मंत्री दीपक बिरुआ ने भी संज्ञान में लिया था और गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद बस को तिसरी थाना में सीज कर दिया गया और बस के ऑनर से स्पष्टीकरण मांगा गया था, साथ हीं आरोपी कंडेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिसके बाद आज आरोपी कंडक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर दोनों छात्राओं से न सिर्फ मांफी मांगी बल्कि यह भी कहा कि उसे इस हरकत के बाद शर्मिंदगी महसूस हुई है.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 23, 2026 15:01:17
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के तत्वाधान 32वें सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जयपुर जिला माली सैनी समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. कार्यक्रम में बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी टांकड़ा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने शिरकत की. संस्था के मुख्य संरक्षक ओमजी राजोरिया, कृष्ण सैनी व रामस्वरूप सैनी, बाबूलाल सैनी, (कार्यकारी अध्यक्ष) छुट्टन लाल सैनी, संयोजक योगेश तंवर अध्यक्ष मुहाना मंडी, समाज के गणमान्य लोग व भामाशाह मौजूद रहे. संयोजक योगेश तंवर ने बताया कि आचार्य विद्वानों द्वारा विधि विधान से फेरों की रस्म पूरी की गई. तंवर ने भामाशाहों का व समाज बंधुओं का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6-7 हजार समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Jan 23, 2026 15:00:57
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी समथर थाना क्षेत्र ग्राम लोहागढ़ के नई बस्ती में रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते केबल में लगी आग ट्रांसफार्मर तक पहुंची और ट्रांसफार्मर जलने लगा। वहीं आग की लपटें देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। यह नजारा देख स्थानीय लोगों ने सूचना बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई को बंद कराया। तब जाकर दमकल कर्मियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। वी/ओ.1- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बिजली की केबल और ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गया। वहीं आग लगने से बंद हुई बिजली सप्लाई से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसी ग्रामीण ने ट्रांसफार्मर में लगी आग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल बिजली विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 15:00:36
Alwar, Rajasthan:अलवर नाबालिग गैंगरेप प्रकरण: पॉक्सो कोर्ट ने अभियुक्त संजय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई अलवर जिले में नाबालिग से गैंगरेप के एक मामले में पॉक्सो संख्या एक न्यायालय ने दोषसिद्धि का फैसला सुनाया है। न्यायाधीश जगेन्द्र अग्रवाल की अदालत ने अभियुक्त संजय को दोषी मानते हुए जीवनकाल तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही उसे अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा 20 जुलाई 2024 को पुलिस थाना खेड़ली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग दोपहर करीब 2 बजे बिना बताए घर से चली गई थी। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पवन निवासी फतेहपुर एवं कुनजी उर्फ कुंज बिहारी पर संदेह जताया था। अनुसंधान के दौरान पीड़िता के बयान में खुलासा हुआ कि गाय खोलने के बहाने उसे जबरन चार पहिया वाहन में बैठाकर उत्तर प्रदेश ले जाया गया। बाद में उसे भिवाड़ी लाकर कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया, जहां अभियुक्तों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में 26 गवाहों के बयान तथा 40 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। सभी साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त संजय को दोषी मानते हुए कठोर सजा सुनाई।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 15:00:22
Kullu, Himachal Pradesh:सोशल मीडिया में जारी वीडियो के अनुसार सैलानियों का कहना है कि वह पांच लोग यहां पर ठहरे हुए हैं। लेकिन बाहर भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चल रही है। जिसके चलते अब उनके कैंप के भीतर भी बर्फ आ रही है। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित रेस्क्यू किया जाए। वही मामले की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है और जल्द ही सभी युवकों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। स्थानीय कैंप संचालक सुनील कुमार ने बताया कि 5 युवक कैंप में ठहरे हुए हैं और वह पांचो पूरी तरह से सुरक्षित है। सुबह से ही यहां पर भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में सभी युवाओं को जल्द ही बंजार पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:57:23
Kullu, Himachal Pradesh:विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हर बार केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष भुभु जोत टनल का मामला प्रमुखता से रखा था और आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस टनल को रक्षा मंत्रालय ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस टनल के बनने से जहां मंडी जिला के जोगिंदर नगर तथा कांगड़ा जिला की दूरी कम होगी। तो वही दोनों और के कई ग्रामीण इलाकों में भी विकास की बयार बहेगी। इसके अलावा भी सेना के लिए भी भुभु जोत टनल होकर लेह लद्दाख तथा कारगिल पहुंचना काफी आसान होगा। उन्होंने बताया कि बरसात के समय मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग काफी संवेदनशील होता है। ऐसे में टनल बनने से 12 महीने वाहनों की आवाजाही आसान होगी और लोगों का मंडी से कुल्लू आना-जाना भी काफी आसान दायक होगा।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:55:04
Kullu, Himachal Pradesh:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित जिला कुल्लू अदालत कार्यालय को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इसके अलावा बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे परिसर की भी तलाशी ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू अदालत के कार्यालय में एक ईमेल आई। जिसमें पूरे परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ऐसे में तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बीएसएनएल कार्यालय तथा साथ लगते अन्य कार्यालय को भी खाली करवा दिया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया और अब पूरे परिसर के भी तलाशी ली जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:53:20
Bareilly, Uttar Pradesh:भमोरा,। देवचरा में ठाकुरद्वारा मंदिर पर महिलाओं, पुरूष और बच्चों ने सैकड़ों की तादात में कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा आगामी धार्मिक अनुष्ठान/भागवत कथा/मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा ठाकुरद्वारा से शुभारंभ हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों, और भजन-कीर्तन के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। “जय माता दी”, “हर-हर महादेव” जैसे जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से रम्पुरा, बरेली- बदायूं रोड से होते हुए कथा स्थल जो मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः ठाकुरद्वारा मंदिर पर संपन्न हुई। रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। महन्त श्रीधर महाराज ने बताया कि यह कलश यात्रा 22 वर्षों से लगातार निकलती चली आ रही है और भागवत कथा सात दिनतक होगी आठवें दिन भंडारा होगा इस सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने का प्रतीक है। कार्यक्रम में महाराज श्रीधर जी,दीपक शंखधार, सन्नी टंडन, संतोष श्रीवास्तव, सवी कपूर,सुरेश प्रधान,अवध बिहारी, दिनेश कुमार शर्मा,देवेश कुमार,/संत-महात्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की टीम तैनात रही।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top