Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gadchiroli442605
गडचिरोली नगर परिषद चुनाव में नेताओं की इमेज दांव पर
AAASHISH AMBADE
Nov 25, 2025 03:46:48
Gadchiroli, Maharashtra
गडचिरोली नगर परिषद निवडणूक ठरलीय लक्षवेधी, मुख्यमंत्री असलेल्या पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहपालकमंत्री असलेल्या एड. आशीष जयस्वाल आणि दिग्गज काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांची स्वतःची प्रतिष्ठा पणाला, प्रचार धुरळा उडतोय गल्लीबोळात, कोणत्या नेत्याची इमेज नगराध्यक्षपद उमेदवाराला तारणार याकडे सर्वांचे लक्ष गडचिरोली नगर परिषद निवडणूक सध्या लक्षवेधी ठरली आहे. खुद्द मुख्यमंत्री असलेल्या पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहपालकमंत्री असलेल्या एड. आशीष जयस्वाल आणि दिग्गज काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांच्या स्वतःच्या प्रतिष्ठेवर लढत चालू आहे. दिवस थोडे असल्याने प्रचार धुरळा गल्लीबोळात, बाजार-गुजरीत उडतांना दिसत आहे. मुख्यमंत्र्यांनी गडचिरोली स्टील सिटी करण्याचा संकल्प करून यंदा नव्या दमाच्या उमेदवाराला तिकीट दिले आहे तर सहपालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल यांनी दिग्गज नेता आ. धर्मरावबाब आत्राम यांच्या रा. कॉ. अजित पवार गटाशी जुळवून घेत आपला स्वतंत्र उमेदवार दिलाय. दुसरीकडे आपले गृह गाव असलेल्या काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांनी जुन्या जाणत्या परिवारावर आपला राजकीय डाव खेळला आहे. किस नेत्याची इमेज नगराध्यक्षपद उमेदवाराला तारणार याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे. बाईट १) एड. प्रणोती निंबोरकर, भाजप उमेदवार बाईट २) अश्विनी खोब्रागडे, रा. कॉ. अजित पवार गट बाईट ३) कविता पोरेड्डीवार, काँग्रेस उमेदवार
136
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Nov 25, 2025 05:33:25
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 25, 2025 05:33:13
Jaipur, Rajasthan:नारेहड़ा(कोटपूतली-बहरोड़) ग्राम पंचायत बनेठी के वार्ड नंबर 2 में सती माता के रास्ते से अस्पताल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले तीन महीनों से सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। नालियों में कचरा भरा रहने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अनिल शर्मा व मनोज शर्मा ने बताया कि बरसात के बाद से अब तक नालियों की नियमित सफाई नहीं हुई। स्थिति यह है कि पानी के बहाव होने पर गंदगी सड़कों पर फैल जाती है। वहीं, कचरा संग्रहण के लिए आने वाली ट्रैक्टर–ट्रॉली तीन से चार दिनों में ही पहुंचती है, जिससे कचरे के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई नहीं करवाई गई तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से सफाई अभियान चलाकर जल्द समस्या समाधान की मांग की है।।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 25, 2025 05:32:56
Jaipur, Rajasthan:दवा प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटीव्ज़ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वाहन पर 4 श्रम संहिताओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जाने के विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया गया. जानकारी देते हुए राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटिव्ज़ यूनियन कोटपुतली के जिला सचिव कॉमरेड घनश्याम सैनी ने बताया कि लंबे समय से दवा उद्योग में दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष लंबित है जिस पर कोई प्रभावी एवं सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई जिससे दवा प्रतिनिधियों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब त्रिपक्षीय समिति की मीटिंग बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू की जाएँ.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 25, 2025 05:32:40
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - राजस्थान का जनजाति जिला बांसवाड़ा जहा हर साल सड़क दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। जी हाँ जिले में हर साल सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण से अब यह एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। जिले में अधिकतर सड़क दुर्घटना शराब पीकर बाइक चलाने, बिना हेलमेट पहने और ओवर स्पीड से बाइक चलाने के कारण हो रहे है। जिले में इतनी मौत के आकडे अब डराते जा रहे है जिस वजह से बांसवाड़ा एसपी सुधीर जोशी ने इस गंभीर विषय पर चिंता जाहिर करते हुए जिले की जनता से अपील की है। एसपी ने युवाओं और उनके परिजनों से अपील की है और कहा है की जिले में हर साल सड़क दुर्घटना से कई मौत हो रही है और किसी का भाई, किसी का बेटा तो किसी के पति की मौत हो रही है और परिवार ख़त्म हो रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी है की जिले में इन सड़क दुर्घटनाओ क़ो रोकना। पुलिस तो अपना प्रयास कर रही है और वाहन चलाओ से समझाइश और चालान भी काट रही है पर लोगों क़ो भी इस विषय में गंभीर होना पड़ेगा और पुलिस का साथ देना होगा जिससे सड़क हादसो में हो रही मौतो क़ो रोकना होगा। 3 साल के यह अकडे डराने वाले.. जिले में पिछले तीन सालो में 1400 से अधिक सड़क हादसे हुए है जिसमे 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए है। बात अगर साल 2023 की करें तो 431 हादसो में 206 लोगों की जान चली गई, साल 2024 में 435 हादसे में 219 लोगों की जान गई, वही साल 2025 जो अभी चल रहा है उसमे 435 हादसे हुए है जिसमे 225 लोगों की जान गई है। इस साल बिना हेलमेट पहने के 181 लोगों की मौत... बांसवाड़ा जिले में इस साल हुए सड़क हादसो में सिर फटने से 181 लोगों की मौत हो चुकी है, इन सभी ने हेलमेट नहीं पहना था जिसकी कारण से उनकी मौत हुई है, अगर इन बाइक सवारो ने हेलमेट पहना होता तो आज इनकी जान बच जाति। इन लापरवाही से हो रही मौत... बांसवाड़ा जिले में अधिक सड़क हादसे यातायात नियमों की अनदेखी से हो रही है, बाइक सवार बिना हेलमेट पहनें बाइक चला रहे है, शराब पीकर बाइक चला रहे है और ओवर स्पीड में बाइक चला रहे है जिस कारण से हादसे हो रहे है और मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। टूटी सड़के भी बनी मौत का कारण.. बांसवाड़ा जिले में कई मुख्य मार्ग और ग्रामीण सड़के है जो टूटी हुई है और इन टूटी सड़को पर अधिकतर बाइक सवार तेज स्पीड और शराब पीकर बाइक चला रहे है और अचानक से गड्ढे आ जाने से संतुलन खो देते है और हादसे हो रहे है। इन नियमों का करें पालन... जिले में सड़क हादसो क़ो रोकने के लिए आप और हमें सभी क़ो पुलिस का साथ देना है और यातायात नियमों का पालन करना है। पहला शराब पीकर वाहन नहीं चलाना है, हेलमेट पहनकर की बाइक चलानी है, वही बाइक क़ो ओवर स्पीड नहीं चलानी है। बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाये。 इन हादसो क़ो रोकना सबकी जिम्मेदारी... जिले में हो रहे हादसो क़ो रोकने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ साथ हम सबकी है और हम सबको मिलकर इस मामले क़ो गंभीरता से लेना होगा तभी जाकर यह हादसे रुकेंगे。 स्कूली बच्चों क़ो भी करें सावधान.. बांसवाड़ा शहर की सभी निजी और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राए भी बाइक और स्कूटी का उपयोग कर रहे है पर वें हेलमेट नहीं पहन रहे है और तेज गति से गाड़ी चला रहे है,स्कूल प्रबंधन और परिवार के लोगों क़ो इन्हे समझाना होगा और बिना हेलमेट के इन्हे वाहन चलाने से रोकना होगा.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 25, 2025 05:31:27
Ajmer, Rajasthan:नसीराबाद के ऐतिहासिक भवन का कैंटोनमेंट द्वारा जिर्णोद्धार देश के पटल पर ऐतिहासिक महत्व रखने वाले नसीराबाद छावनी के नागरिक क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार की नीतियों के तहत कैंटोनमेंट सीईओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य चलाने के कारण शहर की दशा और दिशा निरंतर सुधरती जा रही है। इसी के चलते सदर पुलिस थाना नसीराबाद के निकट छावनी परिषद ने इस भवन का सदुपयोग करते हुए रैन बसेरा बना दिया। लेकिन संभाल के अभाव में यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था। कैंटोनमेंट सीईओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता ने इस भवन का जिर्णोद्धार कार्य शुरू करवा दिया है। जिससे रैन बसेरे में रहने वाले व्यक्तियों को राहत मिल सके। छावनी परिषद के इस कार्य की आम व्यक्ति ने सराहना कर रहा है।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 05:26:41
385
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 25, 2025 05:19:55
91
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 25, 2025 05:19:25
Bhilwara, Rajasthan:ज़मीनी विवाद: आसींद क्षेत्र में बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, वीडियो वायरल भीलवाड़ा ज़िले के आसींद थाना क्षेत्र में ज़मीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर लाठी और डंडों से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुलवाड़ा गांव का मामला यह घटना आसींद थाना क्षेत्र के सुलवाड़ा गांव की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान मेवाराम गुर्जर के रूप में हुई है, जो सुलवाड़ा के ही निवासी हैं。 हमले और शिकायत का विवरण जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को पीड़ित मेवाराम गुर्जर अपने खेत पर कार्य कर रहे थे। उसी दौरान, अचानक महिलाओं और पुरुषों सहित दर्जनों लोगों ने उन पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इस क्रूर हमले में मेवाराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में आसींद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेवाराम गुर्जर ने अपनी रिपोर्ट में आरोपी गोमाराम गुर्जर, राजू गुर्जर, कालूराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, और एक अन्य कालूराम गुर्जर सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है。 घायल अस्पताल में भर्ती हमले के बाद घायल मेवाराम गुर्जर को तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें ज़िला अस्पताल (भीलवाड़ा) रेफर किया गया। वर्तमान में, घायल मेवाराम गुर्जर का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है。 पुलिस ने शुरू की कार्रवाई आसींद पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की विस्तृत जाँच जारी है।
64
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 25, 2025 05:19:02
Saharsa, Bihar:एंकर - खबर मधेपुरा से है जहाँ मधेपुरा के राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव द्वारा एक मजदूर पर थप्पड़ चलाने का वीडियो वायरल होने और zee मिडिया पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस दौरान विधायक चंद्रशेखर यादव वुडको द्वारा निर्माण कराए जा रहे निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खुद निर्माणधीन नाले में उतर कर नाला निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी और अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने वुडको के द्वारा हो रहे नाला निर्माण स्थल पर ही पत्रकारों से बातचीत की और उन्होंने कहा कि यहां नाला निर्माण में गड़बड़ी को लेकर वो नाले का निरीक्षण कर रहे थे तो उसी दौरान कार्य स्थल पर एक व्यक्ति से शिकायत की गई तो पहले उन्होंने खुद को मुंशी बताया फिर कर्मचारी बताया और इसी दौरान जब बातचीत कर ही रहे थे कि वह भागने लगा इसके बाद हमारे लोगों ने उन्हें पकड़ कर लाया. इस दौरान विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सफाई देते हुए कहा कि हमने उसे थप्पड़ नहीं मारा हमने सिर्फ नाला निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर सवाल उठाया तो भागने लगा और ठेकेदार से बात करने के लिए कहने लगा जबकि नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था लेकिन मीडिया के द्वारा खबर को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। विधायक ने खुद निर्माणाधीन नाले में उतरकर नाला निर्माण की गुणवत्ता दिखाते हुए कहा कि यह गोदी मीडिया का जादू है इसके खिलाफ हम आवाज उठाते हैं तो यह चैनल के लोग भ्रष्टाचार्यों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं लेकिन हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे और इस लड़ाई को जारी रखेंगे ।
32
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 25, 2025 05:18:39
Chaka, :8वीं क्लास तक विंटर ब्रेक 1 दिसंबर से: सकीना इटू कहा, 12वीं क्लास तक दूसरी क्लासों के लिए छुट्टियां दिसंबर के दूसरे हफ़्ते से होंगी सरकार ने कहा कि कश्मीर डिवीजन के विंटर ज़ोन में 8वीं क्लास तक की सर्दियों की छुट्टियां 1 दिसंबर से शुरू होंगी। यह भी कहा गया कि 12वीं क्लास तक दूसरी क्लासों के लिए छुट्टियां दिसंबर के दूसरे हफ़्ते से होंगी। शिक्षा मंत्री, सकीना इटू ने कहा, “8वीं क्लास तक सर्दियों की छुट्टियों का प्रस्ताव मंज़ूर हो गया है और छुट्टियां 1 दिसंबर से शुरू होंगी।” इटू ने आगे कहा, “12वीं क्लास तक दूसरी क्लासों के मामले में, छुट्टियां शायद 12 दिसंबर या 13 दिसंबर से शुरू होंगी।” इससे पहले, मंत्री ने कहा था कि ठंडे मौसम को देखते हुए, मिडिल क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के पहले हफ़्ते से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा था कि माता-पिता बार-बार सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल घोषित करने का अनुरोध कर रहे थे। “सर्दियों का मौसम छोटे बच्चों के लिए मुश्किल हो जाता है।” इटू ने आगे कहा था, “हमने सर्दियों की छुट्टियों के बारे में पहले ही एक मीटिंग की है और हमने अस्थायी रूप से तय किया है कि क्लास 1 से लेकर मिडिल ग्रेड तक की निचली क्लासों के लिए, छुट्टियाँ शायद दिसंबर के पहले हफ़्ते से होंगी।” टेक्स्टबुक के मुद्दे पर, मंत्री ने कहा था, “हमने इस मामले को काफी हद तक ठीक कर लिया है।” उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि किताबों या यूनिफॉर्म की कोई कमी न हो。”
82
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 25, 2025 05:18:20
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- कोलंबो में आयोजित महिला ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इस यादगार जीत में नर्मदापुरम संभाग की दो बेटियों का अहम योगदान रहा। मध्यप्रदेश से कुल तीन खिलाड़ी टीम में शामिल थी। जिनमे नर्मदापुरम जिले के पिपरिया (नयागांव) की सुनीता सराठे, बैतूल जिले की दुर्गा येवले और दमोह की सुषमा पटेल। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत की इस शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वन-लाइनर- जिले के बनखेड़ी क्षेत्र के ग्राम नयागांव की रहने वाली सुनीता सराठे के परिवार में खुशी का माहौल है। सीमांत किसान परिवार से आने वाली सुनीता की इस उपलब्धि ने पूरे गांव को गर्व से भर दिया है। जीत की खबर मिलते ही ग्रामीण सुनीता के घर पहुंचे, मिठाई खिलाई और पूरे हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। सुनीता की इस सफलता पर परिजनों और ग्रामीणों ने दिल से बधाई दी। पहली बार आयोजित ब्लाइंड विमेन टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया। कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 114/5 रन बनाए, जबकि भारत ने 3 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
103
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 25, 2025 05:18:03
Srinagar, :In an exclusive conversation with SALAAM TV reporter Showkat Beigh, the Director of the Meteorological Department, Dr. Mukhtar Ahmad, confirmed that Srinagar experienced the coldest night of the season, Cold Wave Continues its Grip in Kashmir, as Zojila Freezes at -16°C, Shopian at -5.4°C, Srinagar at -3.1°C* Minimum temperatures plunged below freezing across most parts of Kashmir on Monday, with several stations recording the season’s coldest night so far. Srinagar settled at -3.1°C, while the coldest temperature in the Valley was recorded in Shopian at -5.4°C, followed by Pulwama at -5.0°C and Pampore at -4.5°C. Pahalgam touched -4.4°C, and the Srinagar Airport area dropped to -4.2°C. *Night chill intensifies, Sgr records season's coldest night at -3.2°C* *MeT predicts further fall in day, night temps, dry weather till Dec 10, brief spell of snow on Dec 2* Srinagar, With no forecast of any major wet spell in Jammu and Kashmir for the next two weeks, the night temperature has plummeted further across the valley with mercury settling to the lowest of the season at multiple locations. Srinagar, the summer capital of J&K, recorded the season's coldest night at minus 3.2 degrees Celsius. Pahalgam, a famous tourist destination, also recorded the season's coldest night at 4.0 degrees Celsius. The mercury also dropped by some degrees at other stations, with Qazigund, a gateway of Kashmir, recording a low of minus 2.5 degrees Celsius. Kokernag in south Kashmir recorded a minimum temperature of minus 0.4 degrees. While the mercury has plummeted across the valley, Director Meteorological Department (MeT), Dr Mukhtar Ahmad has predicted further fall in both maximum and minimum temperatures by 1-2 degrees Celsius during the next seven days. According to him, shallow to moderate fog would likely continue at many places of the Kashmir division and isolated places of the Jammu division. Director MeT further said that generally dry weather is expected till December 1. "On December 2, the weather is expected to remain generally cloudy while there is a possibility of a brief spell of very light snow over isolated higher reaches towards afternoon," he informed. The weatherman further added that generally dry weather is expected from December 3 to 10. Pertinently, the chill is expected to intensify further, especially after mid-December when the 40-day harshest winter period, known as Chilla-i-Kalan, will commence. Chilla-i-Kalan will begin on December 21, which is followed by the 20-day Chilla-i-Khurd and later the 10-day Chilla-i-Bacha
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top