Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandrapur442401

चंद्रपुर दुर्गा विसर्जन मिरवणुकीदरम्यान ट्रैक्टरच्या चपेटात येऊन कार्यकर्ता गंभीर जखमी; CCTV फुटेज समोर

AAASHISH AMBADE
Oct 07, 2025 09:33:15
Chandrapur, Maharashtra
टायटल:-- चंद्रपूरात दुर्गा विसर्जन मिरवणुकीदरम्यान अपघाताचा धक्कादायक व्हिडीओ आला पुढे, स्थानिक जटपूरा गेट परिसरातील घटना अँकर:--चंद्रपूरात दुर्गा विसर्जन मिरवणुकीदरम्यान अपघाताचा धक्कादायक व्हिडीओ पुढे आलाय. हा अपघात स्थानिक जटपूरा गेट परिसरातील असल्याची माहिती आहे. मिरवणूकीच्या ट्रॅक्टरवर असलेल्या तोल गेला आणि चालत्या ट्रॅक्टरच्या मागच्या चाकात आला. अपघाताची कल्पना नसल्याने ट्रॅक्टर पुढे जात राहिला. आरडाओरडा झाल्यावर स्थानिकानी धाव घेतली. पोटावरुन चाक गेल्याने कार्यकर्ता गंभीर जखमी झालाय. अत्यवस्थ कार्यकर्त्यांवर जिल्हा सामान्य रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 07, 2025 12:21:54
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को झांसी मंडल में "स्वच्छ पटरी दिवस" के अवसर पर व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झांसी स्थित सीपरी पुल ट्रैक खंड पर विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य, क्षेत्रीय नागरिक, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) श्री जी. विश्वनाथन, DEN ट्रैक, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, ट्रैकमैन साथी तथा सफाईकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पटरियों के आसपास फैले कचरे, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों की सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने ।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:20:34
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 07, 2025 12:20:02
Chhattisgarh:पामगढ़ में अटल परिसर लोकार्पण और विकास घोषणाएं जांजगीर जांजगीर चांम्पा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में निर्मित 'अटल परिसर' का पामगढ़ नगर पंचायत में भव्य लोकार्पण किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने पामगढ़ की जनता को एक बड़ी सौगात दी。 उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा की कि पामगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए अब तक कुल 8 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की जा चुकी है। इसमें नगर पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए, और शहर के वार्डों के विकास के लिए भी 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का सपना है – 'स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त पामगढ़', और इसी दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री जी ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पामगढ़ के विकास के लिए हरसंभव मदद करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पामगढ़ वासियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 07, 2025 12:19:50
Jhajjar, Haryana:दीपेन्द्र हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो को भाजपा की गैंग बताया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गैंग में शामिल लोग अपने आकाओं के इशारे पर कार्यवाहीं करते हैं ठीक उसी तरह अब यह दोनों पार्टियां भाजपा की गैंग में शामिल होकर वहीं काम कर रही है जो भाजपा कहती है। पूर्व में दोनों पार्टियाें द्वारा जो भी गतिविधी अपनाई गई या फिर कांग्रेस के खिलाफ जो बयानबाजी की गई वह केवल और केवल भाजपा के इशारे पर की गई। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा यहाँ झज्जर में बाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित बाल्मीकि जयन्ती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने इस दौरान सत्ताधारी भाजपा पर अपना जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक अधर्म अपनाकर प्रदेश व देश के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर पूरी तरह से बांटने का काम किया है। इसी के चलते उनकी भाजपा से वैचारिक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताएं कि उसने अपने 11 साल से भी ज्यादा के कार्यकाल में हरियाणा के अंदर विकास का कोई काम किया। हाँ इतना जरूर किया कि भाजपा ने लोगों को धर्म और जाति के नाम पर जरूर लड़वाया। रेल की कोई नई रेल लाईन हरियाणा में नहीं आई,मैट्रो का पिल्लर भी हरियाणा में इस सरकार से नहीं बना। लेकिन आज यहीं लोग हरियाणा में विकास की बात करते है और दावा भी करते है। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने हाल हीं में सीजेआई पर किसी वकील द्वारा जूता फैंकने की कार्यवाहीं की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्हें ताज्जुब हो रहा है कि 21वीं शदी में भी हमारे देश के अंदर ऐसे लोग रह रहे है। दीपेन्द्र ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को बार काऊंसिल से बाहर करना कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने इस मौके पर प्रदेश और देश के लोगों को बाल्मीकि जयन्ती की बंधाई देते हुए कहा कि बाल्मीकि जी द्वारा लिखा गया एक-एक शब्द पूजनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि जी ने भाषा और समाज को मर्यादा देने वाला ग्रंथ लिखा था जो हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर दीपेन्द्र हुड्डा के साथ पहुँची पूर्व कैबिनेट मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी अपने क्षेत्र के लोगों को बाल्मीकि जयन्ती की बंधाई दी। कार्यक्रम में रमेश बाल्मीकि, जिलाघ्यक्ष संजय यादव, डा. सुनील जाखड़ आदि मौजूद थे। बाइट: दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद कांग्रेस। झज्जर। सुमित कुमार
3
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 07, 2025 12:19:14
Chandigarh, Chandigarh:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेन्द्र की प्रेस कांफ्रेंस मैं सोनिया गाँधी, मलिकार्जुन खड़गे,राहुल गाँधी, वेणुगोपाल, प्रियंका गाँधी सहित सभी नेताओं का ka धन्यवाद करता हूँ . विपक्ष सरकार का आईना होता है, सरकार क्या कर रही है उनकी कमियों को उजागर करने का काम विपक्ष का है . आज हमने ज़िलाध्यक्ष के साथ बैठक की है, जो चुनाव लड़े BLA उनके साथ बैठक की है . बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है - राव नरेन्द्र . अगर मनोहर लाल खटटर बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे थे तो उन्हें बदला क्यों गया - राव नरेन्द्र . भाजपा नें जो घोषणाए की वो धरातल पर नज़र नहीं आ रही है - राव नरेन्द्र . आज गरीब और गरीब होता जा रहा है - राव नरेन्द्र . हरियाणा आज जो एक नंबर पर आ रहा है वो कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गयी नीतियों के चलते आ रहा है - राव नरेंद्र . क़ानून व्यवस्था की बात करें तो हमारे वक़्त मे प्रदेश मे अमन चैन रहा आज इतनी क्राइम बाढ़ गया है, धमकिया, रंगदारी मांगी जा रही है NCB की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम मे हरियाणा 3 नंबर पर है . हरियाणा मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी है - राव नरेन्द्र . किसानों को MSP नहीं मिल रहा है . धान और बाजरे पर 200 से 500 रुपये प्रति क्वांटल बोनस किसानों को दे - राव नरेन्द्र . भूपेंद्र सिंह हुड्डा नें कहा लोगो नें हमें विपक्ष मे बिठाया है, हम लोगो की आवाज़ बखूबी से उठाएंगे . संगठन का निर्माण करेंगे, मजबूत संगठन बनाएंगे
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 07, 2025 12:19:01
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा और बैतूल में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले ने जहां प्रदेशभर में हलचल मचा दी है, वहीं now डॉक्टर समुदाय भी सक्रिय हो गया है। परासिया से गिरफ्तार किए गए डॉ. प्रवीण सोनी के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन खुलकर सामने आया है। बैतूल जिले में आईएमए ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने कहा कि किसी भी दवा की गुणवत्ता या जांच करना डॉक्टर का काम नहीं होता। उनका कहना है कि डॉक्टर तो केवल मरीज के लक्षण देखकर दवा लिखते हैं। दवा की क्वालिटी या उसमें कोई गड़बड़ी हो, यह जिम्मेदारी दवा कंपनी और ड्रग डिपार्टमेंट की होती है। किसी दवा के कारण मौत होने पर डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराना गलत है। यह चिकित्सकों के मनोबल को तोड़ने वाला कदम है। आईएमए का कहना है कि छोटे बच्चों को कफ सिरप देना आम प्रैक्टिस है, क्योंकि वे गोली के रूप में दवा नहीं ले पाते। शिशु रोग विशेषज्ञों के मुताबिक अब डॉक्टरों में भय का माहौल है, और जब तक शासन की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आती, तब तक दवा लिखने को लेकर असमंजस बना रहेगा। आईएमए ने सरकार से मामले पर पुनर्विचार करने और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है。
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:18:58
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 07, 2025 12:18:44
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के सदर अस्पताल में शीघ्र खुलेगा आयुष्मान वार्ड जहां आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को मिलेगी प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा। वार्ड बनकर हो रहा है तैयार। बोकारो के सिविल सर्जन ने दी जानकारी। बतातe चले कि बोकारो के सदर अस्पताल में खुलेगा आयुष्मान वार्ड, राज्य का बन जायेगा पहला अस्पताल, आधुनिक संसाधनों से लैस, सभी बेड़ो पर ऑक्सीजन कनेक्शन, मरीजों को मिलेगी निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं। अब बोकारो नया कीर्तिमान स्थापित करने लगा है, खास तौर पर सदर अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधाएं कैसे उपलब्ध कराई जाय इसपर काम शुरू किया है। पहले भी आयुष्मान कार्ड से इलाज होता था परंतु आम मरीजों के तरह ही उनके साथ सलूक होता था, परंतु अब ऐसा नहीं होगा। बल्कि आयुष्मान मरीजों के लिए ICU के बगल में वार्ड खोले गए हैं जो आधुनिक बेडो, उपकरणों, चिकित्सकों से लैस होगा। उसके चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी सब अलग होगा। हर बेड पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी व्यवस्था मिलेगी जैसा कि निजी अस्पतालों में मिलता है। काम युद्धस्तर पर चल रहा है, बेड सहित उपकरण आ गए है, बस इलेक्ट्रिक व्यवस्था दुरुस्त होते ही अस्पताल एक्टिवेट हो जायेगा। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने कहा कि जब मरीजों से पैसा मिलता ही है तो उन्हें सुविधाएं लेने का हक है, इसी को ख्याल रखते हुए अलग वार्ड बनाया जा रहा है।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 07, 2025 12:18:29
Patna, Bihar:Anchor चुनाव सामने में है और दोनों गठबंधन के घटक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है। महा गठबंधन में एक और जहां मुकेश साहनी परेशानी का कारण बने हुए हैं जबकि लिफ्ट की परियां ज्यादा सीटों का दबाव बना रही है वहीं भाजपा जदयू के लिए जीतन राम मांझी और चिराग पासवान समस्या खड़ी कर रहे हैं। दिल्ली में चिराग पासवान के साथ भाजपा के नेताओं का पहला राउंड का बैठक बेनतीजा निकला आगे फिर बैठक करके इसे सुलझाने की कोशिश की जानी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शंखनाद हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमा अब अपने-अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर माथा पच्ची में जुटी है। 2020 का सीट शेयरिंग पर एक नजर डालें तो एनडीए जेडीयू 115 बीजेपी 110 हम 7 वीआईपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि महागठबंधन खेमे में आरजेडी 144 कCongress 70 सीपीआई 6 सीपीआई एमएल 19 सीपीएम 4 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी 135 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी थी इस बार परिवर्तन यह है कि चिराग पासवान एनडीए घटक दल के तौर पर एनडीए में शामिल है जबकि एनडीए में शामिल मुकेश सहनी महागठबंधन दल के हिस्सा है। शक्ति यादव का कहना है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है जबकि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा है दरअसल एनडीए में चिराग पासवान 40 सीटों से ज्यादा की मांग कर रहे हैं जबकि एनडीए में उन्हें 24 25 सीटों का ऑफर मिला है दिल्ली में चिराग पासवान की मुलाकात भाजपा नेताओं के साथ हुई जिसमें मंगल पांडे विनोद टबरे और धर्मेंद्र प्रधान सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला चिराग पासवान हर जीते हुए लोकसभा क्षेत्र में काम से कम दो सेट चाहते हैं इसके अतिरिक्त उनकी मांगे भी दिए जा रहे सीटों से ज्यादा है। दूसरी ओर जीतन राम मांझी भी उन्हें दिए जा रहे सीटों से संतुष्ट नहीं है जबकि उपेंद्र कुशवाहा सार्वजनिक तौर पर कुछ ना कह कर भी अपने पार्टी के लिए ज्यादा सेट की चाहत रखते हैं। महागठबंधन के नेता एनडीए के इस खींचतान को लेकर बता रहे हैं कि उनके यहां सीट शेयरिंग एक मुश्किल काम है बाइट 2 आनंद माधव, कांग्रेस प्रवक्ता महागठबंधन में नजर डाले तो मुकेश सैनी खुद को उपमुख्यमंत्री का दावेदार बताते हैं वहीं उन्हें भी ज्यादा सिम चाहिए पिछली बार एनडीए के और रहते हुए 11 सीटों पर वह चुनाव लड़े थे जिसमें चार सीटों पर ही सफलता मिली थी जबकि उनके यह विधायक भी उनके न हो सके। दूसरी ओर वामपंथी पार्टियों भी ज्यादा सीटों की दावेदारी कर रही है और यह भी बता रही है कि उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर है। कांग्रेस पिछले चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उनका प्रदर्शन ठीक नहीं था महागठबंधन में राजद का यह भी मानना है कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से ही उनकी सरकार नहीं बन पाई लिहाजा इस बार उन्हें पिछले वर्ष की तुलना में कम सीट सौंपने की बात हो रही है। एनडीए के घटक दल महागठबंधन में सीट शेयरिंग को सिर फूटवल करार दे रहे हैं। बाइट 3 प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता बाइट 4 अंजुम आरा,जेडीयू प्रवक्ता एनडीए हो या फिर महागठबंधन बड़े दलों के बीच लगभग सीटों की बातचीत पूरी हो गई है और आपसी समझौता भी हो चुका है छोटे दलों की बातें दोनों खेमा में चल रही है और छोटे दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि महागठबंधन हो या एनडीए उन्हें उसे तरीके से सेट को लेकर तवज्जो नहीं दिया जा रहा लेकिन एक से दो दिन में दोनों खेमों में वस्तु स्थिति साफ हो जाएगी ऐसी दावेदारी भी की जा रही है। महागठबंधन में इस बार पशुपति कुमार पारस की पार्टी को भी सीट दी जाने की बात हो रही है वही,झारखंड मुक्ति मोर्चा भी सीट की दावेदारीनकर रही है। नए फार्मूले के साथ अंतिम तस्वीर जल्द सामने आएगी
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 07, 2025 12:17:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल BJP प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत की प्रेस वार्ता आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितम्बर से 100 दिन तक चलेगा प्रशिक्षण हो चुका है उद्देश्य है कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है देश के आत्मनिर्भर होने पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा स्वदेशी वह है जो देश में बना है और भारतीयों का पसीना लगा है मूल परम्परा उद्देश्य को ताकत देना है आजादी के बाद पश्चिम को अपनाया, इससे देश के टैलेंट को सम्मान नहीं मिला हर घर स्वदेशी का नारा दिया था पीएम मोदी ने व्यापारियों को कहा गया था स्वदेशी को बढ़ावा देना है बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए विदेश पर पहले निर्भर थे... आज 23 हजार करोड़ से ज्यादा निर्यात कर रहे मोबाइल सेक्टर में दुनिया में दूसरे नंबर पर है.. 2 लाख करोड़ का निर्यात किया है... आयात घटा है ट્રैक्टर, बस निर्माण, डिफेंस हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर बढ़े हैं MSME को मजबूत करने का काम किया... उद्यमियों को ताकत दिया 11 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यशाला हुईं, 30 को राज्य स्तरीय के साथ अन्य कार्यशाला कर तंत्र को मजबूत किया है जिला, मंडल, प्रदेश स्तर पर टोली बनी है मंडल, ग्राम, जिला , प्रदेश स्तर के काम होने है ... 10 से 15 अक्टूबर तक अभियान को लेकर प्रेस वार्ता होगी 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील के साथ अन्य प्रतियोगिताएं करेंगे... युवाओं में जागरूकता करेंगे 1 से 25 दिसंबर तक घर घर संपर्क करेंगे जिला स्तरीय 10 से 15 अक्टूबर 16 से 30 महिला और युवा सम्मेलन होगा... योजना की जानकारी दी जाएगी व्यापारियों की भी मीट होगी 16 से 30 नवम्बर तक स्वदेशी मेला होगा... स्थानीय कारीगरों आत्मनिर्भर पद यात्रा निकाली जाएगी विधानसभा में सम्मेलन शुरू है नया GST रिफॉर्म में भी आत्मनिर्भर भारत के तहत काम हो रहे सांसद, पदाधिकारी क्षेत्रों में जाएं स्ट्रीट वेंडर को सम्मानित किया जाएगा मंडल स्तर पर विधानसभा, ग्राम, मंडल, जिला स्तर पर काम होंगे स्वदेशी दीपक और देश के बने उपकरणों के उपयोग करें
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top