Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhandara441904
शिंदे गट में बीजेपी महिला नेताओं का प्रवेश; भाजपा को बड़ा झटका
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 19, 2025 08:45:23
Bhandara, Maharashtra
भाजपा महिला आघाडी जिल्हाउपाध्यक्ष कल्याणीताई भूरे यांचा शिवसेना शिंदे गटात पक्षप्रवेश.... भाजपा मध्ये महिलांची गडचेपी होत असल्याने भाजपला ठोकला रामराम....शिवसेना शिंदे गटाला मिळणार उभारी... आगामी नगरपरिषदेच्या निवडणूकीच्या पार्श्वभूमीवर भंडारा जिल्हात मोठ्या प्रमाणावर पक्षप्रवेशाचे सत्र सुरू आहे. अश्यातच भाजपा महिला आघाडी जिल्हा उपाध्यक्ष कल्याणी भुरे यांनी नरेंद्र भोंडेकर यांचे नेतृत्वामध्ये आज शिवसेना शिंदे गटात पक्ष प्रवेश केला आहे... भाजप मध्ये महिलांची गडचेपी होत आहे. महिलांनी पक्षासाठी काम केलं तरी डावाला जात आहे. महिलांना पाहिजे तसे पद दिले जात आहे. त्यामुळे आज शिवसेना मध्ये प्रवेश केला आहे.. तुमसर नगर परिषदेच्या पार्श्वभूमीवर भाजपला मोठा धक्का मानला जात आहे.. भूरे यांनी पक्षप्रवेश केल्याने शिवसेना शिंदे गट आणखी बळकट झाल्याचे चित्र दिसून येणार आहे. तर भाजप महिला आघाडी मध्ये नाराजी सूर उमटत असला तरी भाजप महिला आता बॅकफूटवर आल्याचे बोलले जात आहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASASHISH SHRIVAS
Oct 19, 2025 11:16:31
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के हट्टा थाना पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लग्जरी कार और मोटरसाइकिलों से बकरा-बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों ने अब तक 100 से भी अधिक बकरा बकरीयो की चोरी कर चुके हैं। इस गिरोह में दो सगे भाई और चार नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से बकरा-बकरी, एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। पिछले कई महीनों से बकरा-बकरी चोरी की घटनाएँ बढ़ रही थीं और ग्रामीण परेशान थे। हट्टा पुलिस ने एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की और गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पकड़े गए आरोपी विशेष कोटांगले और विनय कोटांगले हैं, जो सगे भाई हैं। इनके साथ चार नाबालिग साथी मिलकर चोरी की वारदातें करते थे। विनय कोटांगले बालाघाट में ट्रैवल्स एजेंसी पर ड्राइवर का काम करता था और किराए की गाड़ी लेकर चोरी करता था। जांच में सामने आया कि गिरोह बालाघाट जिले के आसपास करीब 50 किलोमीटर के दायरे में चोरी करता था। चोरी किए गए जानवरों को आरोपी इब्बू पठान उर्फ शेख इब्राहीम को बेच देते थे, जो उन्हें काटकर मटन के रूप में ग्राहकों को बेचता था। गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था। लग्जरी कार से चोरी कर ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे थे। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। हट्टा पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 19, 2025 11:16:08
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में पाठशाला रोड स्थित बिजली घर में ओवरलोड के कारण आग लग गई। इस घटना से बिजली घर की मशीनें जल गईं और पूरे खेकड़ा कस्बे में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आग लगने के बाद मशीनों से घना धुआं निकलने लगा और लपटें करीब 15 फीट तक ऊंची उठने लगीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से विद्युत विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद से ही विद्युत आपूर्ति ठप है। विद्युत विभाग के अधिकारी आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटे हुए हैं। दीपावली से ठीक पहले हुई इस घटना से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है ताकि त्योहार पर उन्हें बिजली मिल सके।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 11:15:56
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृंदावन: बाँके बिहारी मंदिर के तोशखाने से मिला खजाना, सोने-चांदी की छड़ें और पुराने सिक्के बरामद वृंदावन, मथुरा: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बाँके बिहारी मंदिर के ऐतिहासिक तोशखाने (खजाने) में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर कमेटी का सर्च ऑपरेशन जारी है। लगभग 54 साल बाद खुले इस तोशखाने के अंदर से कई बेशकीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं मिली हैं, जिसने भक्तों और स्थानीय लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। क्या-क्या मिला तोशखाने में? कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, तोशखाने के भीतर रखे एक बक्से को खोलने पर उसमें से पुराने सिक्के और नग बरामद हुए हैं। इसके अलावा, बक्से में 3 चांदी की छड़ें और 1 सोने की छड़ी भी मिली है। माना जा रहा है कि यह सभी वस्तुएं भगवान बाँके बिहारी जी के विशेष श्रृंगार और उनसे जुड़ी प्राचीन पूजा-विधियों में उपयोग होती थीं। कमेटी द्वारा सभी वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और एक विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। हाई पावर कमेटी सदस्यों की बाइट: इस मामले पर हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तोशखाने की वीडियोग्राफी और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आज बक्से के अंदर से पुराने सिक्के और भगवान के श्रृंगार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण वस्तुएं मिली हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जा रही है।" एक अन्य सदस्य शैलेन्द्र गोस्वामी ने बताया, "यह तोशखाना वर्षों से बंद था और यह एक ऐतिहासिक पल है। जो सामान मिला है, वह ठाकुर जी की विरासत और वैभव को दर्शाता है, जिसमें सोने-चांदी की छड़ें भी शामिल हैं। आगे की जाँच में और भी महत्वपूर्ण वस्तुएं मिलने की उम्मीद है।" सर्च ऑपरेशन के चलते मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। तोशखाने की पूरी जांच होने के बाद ही खजाने की सही कीमत और पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
0
comment0
Report
AAafssar alaam
Oct 19, 2025 11:15:37
Noida, Uttar Pradesh:Hyderabad: AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi has appealed to union Minister for External Affairs S. Jaishankar to rescue Mohammed Ahmed, a Hyderabad native, and three other Indians who were allegedly duped by job agents and forcibly recruited into the Russian Army to fight in the Russia–Ukraine war. Mohammed Ahmed, a resident of Khairatabad, travelled to Russia in April 2025 after being promised a construction job by an agent based in Mumbai. However, upon arrival, he was allegedly taken to a remote training camp and forced to sign a one-year contract with the Russian military. In a video message shared with his family, Ahmed said that he and several other Indians were coerced into joining the army and threatened with death if they refused. Zee Media met Ahmed family and speaking to Zee Media Ahmed mother Requested to support them through Zee News today family met Owaisi, after meeting Ahmed’s family, urged the Ministry of External Affairs (MEA) and the Indian Embassy in Moscow to intervene on humanitarian grounds and secure their safe release. He emphasized that the victims were innocent civilians deceived by illegal recruitment agents. The Indian Embassy in Moscow has confirmed that it is in touch with Russian authorities and has requested early discharge and repatriation of the stranded Indians. According to official sources, over 120 Indians have been recruited into the Russian Army in recent months, many through fraudulent job offers, with the MEA confirming ongoing efforts to bring them home. The case highlights the urgent need for stricter regulation of overseas job agents and enhanced awareness among job seekers to prevent such exploitation. Mohammad Ahmad sent a video to Zee Media by requesting PM Modi to save him.
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Oct 19, 2025 11:15:19
Mau, Uttar Pradesh:कृषक एक्सप्रेस में जीआरपी की चेकिंग में पकड़ा गया लगभग 1 कुंतल अवैध पटाखा मऊ जीआरपी पुलिस ने कृषक एक्सप्रेस से एक कुंतल अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह के नेतृत्व में रूटीन चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी गोविंद प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रमाकांत प्रसाद के रूप में हुई है। वह सलेमपुर से अवैध पटाखे लेकर गाजीपुर के दुल्लहपुर जा रहा था。 जीआरपी क्षेत्राधिकारी सबिरत्न ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लक्ष्मी निवास मिश्र और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग सविरत्न गौतम के निर्देश पर दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर मऊ रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ज्वलनशील पदार्थों की तस्करी को रोकना है। इसी क्रम में कृषक एक्सप्रेस से यह अवैध खेप पकड़ी गई। आरोपी गोविंद प्रसाद को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा。
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 19, 2025 11:15:10
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਇੱਕ ਗੋਦਾਮ ਵਿੱਚ ਅੱਗ ਲੱਗ ਗਈ ਫੈਬਰਿਕ ਸਕਰੈਪ ਦੇ ਗੋਦਾਮ ਵਿੱਚ ਕੱਪੜੇ ਦੀ ਵੇਸਟਜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲੱਗੀ ਅੱਗ ਲੱਗਣ ਦਾ ਕਾਰਨ ਆਤਿਸ਼ਬਾਜ਼ੀ ਨਾਲ 3 ਫਾਇਰ ਟੈਂਡਰ ਬੁਝਾਉਣ ਵਿੱਚ ਲੱਗੇ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਤਾਜਪੁਰ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਖੋ (ਫੈਬਰਿਕ ਸਕ੍ਰੈਪ) ਦੇ ਗੋਦਾਮ ਵਿੱਚ ਅਚਾਨਕ ਅੱਗ ਲੱਗ ਗਈ, ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਦਹਿਸ਼ਤ ਫੈਲ ਗਈ। ਸੂਚਨਾ ਮਿਲਦੇ ਹੀ ਫਾਇਰ ਬ੍ਰਿਗੇਡ ਦੀਆਂ ਗੱਡੀਆਂ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਅਤੇ ਅੱਗ 'ਤੇ ਕਾਬੂ ਪਾਇਆ ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਅਨੁਸਾਰ, ਅੱਗ ਉਦੋਂ ਲੱਗੀ ਜਦੋਂ ਆਤਿਸ਼ਬਾਜ਼ੀ ਦੀਆਂ ਚੰਗਿਆੜੀਆਂ ਖੁੱਲ੍ਹੇ ਪਲਾਂਟ ਵਿੱਚ ਸਟੋਰ ਕੀਤੇ ਸਮਾਨ 'ਤੇ ਡਿੱਗ ਪਈਆਂ। ਅੱਗ ਇੰਨੀ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਫੈਲ ਗਈ ਕਿ ਦੋ ਹੋਰ ਫਾਇਰ ਬਰਗੇਡ ਨੂੰ ਬੁਲਾਉਣਾ ਪਿਆ। ਅੱਗ ਨੇ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਪੂਰੇ ਗੋਦਾਮ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਲਪੇਟ ਵਿੱਚ ਲੈ ਲਿਆ। ਫਾਇਰਫਾਈਟਰ ਲਗਾਤਾਰ ਅੱਗ ਤੇ ਕਾਬੂ ਪਾਇਆ ਫਿਲਹਾਲ ਕਾਬੂ ਹੇਠ ਹੈ। ਗੋਦਾਮ ਦੇ ਮਾਲਕ ਨੂੰ ਕਾਫ਼ੀ ਵਿੱਤੀ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋਣ ਦਾ ਖਦਸ਼ਾ ਹੈ। ਇਹ ਰਾਹਤ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਕਿਸੇ ਦੇ ਜ਼ਖਮੀ ਹੋਣ ਦੀ
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 11:12:19
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी मंडल रेल चिकित्सालय की नवीनीकृत कैन्टीन का उदघाट्न श्री अनिरूद्ध कुमार मंडल रेल प्रबन्धक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल श्रीमती जया शर्मा द्वारा किया गया । नवीनीकृत कैन्टीन में मंडल रेल चिकित्सालय में आने वाले कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ मरीज एवं तीमारदारों के लिये पंखे आदि भी लगाए गये हैं खाने पीने की वस्तुओं की स्वच्छता व गुणवता का ध्यान रखने हेतु किचेन एरिया उन्नत किया गया है ।इसके साथ ही संचालक को मरीजों तथा तीमारदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन, दूध, दलिया, खिचड़ी भी बनाने के साथ-साथ स्वच्छता तथा खाद्य वस्तु की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया l
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 19, 2025 11:07:22
CHANDI, Harnaut, Bihar:राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता और पूर्व विधायक पप्पू खान ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमर खान के पक्ष में समर्थन नहीं देने पर उन्हें दिल्ली से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में उन्होंने बिहार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पप्पू खान ने कहा कि जो मेरा टिकट कटवा और नामांकन रद्द करवा सकता है वह कुछ भी करवा सकता है। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव पर भी तीखा हमला करते हुए कहा संजय यादव मदारी हैं और तेजस्वी यादव उनके इशारे पर नाचने वाले बंदर बन गए हैं।पप्पू खान ने बिहार के मुसलमानों से अपील की कि वे इस चुनाव में महागठबंधन को करारा जवाब दें, क्योंकि आरजेडी ने हमेशा बीजेपी का भय दिखाकर मुसलमानों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में कभी मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं हुआ, जबकि आरजेडी किसी भी मुसलमान नेता को उभरने नहीं देना चाहती।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 11:07:07
Ranchi, Jharkhand:24 से 26 अक्टूबर तक रांची के मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 6 देश के खिलाड़ियों का जमावड़ा होने जा रहा है । रांची में पहली बार सैफ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर आज खेल निदेशक शेखर जमुआर ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि इस खेल में 6 देशों के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । खेल विभाग और सभी अधिकारी पूरी तैयारी ने लगे हुए है। इसको बेहतर करने का प्रयास होगा क्योंकि यह हमारी सम्मान की बात है । सीएम के निर्देश पर हाइ लेवल कमिटी बनाई गई थी और सभी अपना काम कर रहे है और निगरानी रखी जा रही है। सभी जिला के डीसीओ यहां आ चुके है। जितने स्पोर्ट्स सेंटर है सभी के खिलाड़ी यहां आ रहे है। *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन खेलो का उद्घाटन करेंगे *सभी के लिए मुफ्त एंट्री के लिए व्यवस्था रहेगी* *जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ बैठक हुई है और सभी व्यवस्था की जाएगी *मोराबादी मैदान में पवेलियन बनेगा जहां सभी खिलाड़ियों के लिए रुकने के लिए स्थान होगा
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 19, 2025 11:06:44
Siwan, Bihar:सीवान में न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में अचानक धुआँ निकलने लगा. एसी बोगी के नीचे ब्रेक बैंडिंग से अचानक धुआँ निकलने लगा, जिससे यात्रियों में थोड़ी देर के लिए हੜबड़ाहट मच गई. वहीं स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. ट्रेन के बोगी से धुआँ निकलते देख ट्रेन को जीरादेई स्टेशन पर रोका गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल के कर्मी द्वारा आग पर काबू पाया गया और ब्रेक को रिलीज किया गया. तुरंत ट्रेन को जीरादेई स्टेशन पर रोका गया और रेल कर्मी द्वारा फायर किट (फायर एक्सटिंग्विशर) के द्वारा आग पर काबू पाया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. यह ट्रेन साप्ताहिक है जो उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाती है.
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 19, 2025 11:05:18
Patran, Punjab:पातडा़ं से सतपाल गर्ग. फसल में नमी से नहीं हो रही खरीद, बाढ़ और वोना रोग से झाड़ भी कम — किसानों की दीवाली मंडी में बीतेगी, किसान परेशान — नमी के चलते नहीं उठ रही फसल. दीवाली के त्योहार पर जहां आम लोगों के घरों में खुशियों की रौनक है, वहीं किसानों की दीवाली इस बार मंडियों में बीतेगी. खरीफ सीजन की फसल लेकर किसान अनाज मंडियों में पहुंचे हैं, लेकिन सरकारी खरीद एजेंसियां फसलों में नमी बताकर खरीद नहीं कर रहीं हैं. कई किसानों का कहना है कि लगातार बारिश और बाढ़ से खेतों में पानी भर गया था, जिससे फसल कटाई में देरी हुई और दानों में नमी रह गई. ऊपर से वोना रोग (धान का झुलसा रोग) ने भी इस बार झाड़ को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब जब किसान मंडियों में पहुंचे हैं, तो न तो दाम मिल रहे हैं और न ही खरीद हो रही है. मंडी की समस्या को लेकर किसानों और आढती परेशान, मंडी के जगह पर बंटी, बाईट किसान और आढती
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 19, 2025 11:04:01
Pratapgarh, Rajasthan:दिवाली से पहले जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण, बंदियों की बैरिकों की गहन तलाशी. दिवाली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम अश्विन मालू, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह राव, जिला जेल अधीक्षक सौरभ स्वामी, जिला जेलर किशनचन्द्र, थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा सहित कई थानाधिकारी व क्यूआरटी और आरएसी जाप्ता शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर, बंदियों की बैरिकों एवं अन्य हिस्सों की एचएचएमडी उपकरणों से सूक्ष्म तलाशी ली गई। पूरी जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई। अधिकारियों ने इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए तथा जेल प्रशासन को नियमित निगरानी और अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण दल ने कहा कि त्योहारों के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है ताकि कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top