Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001

औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपती संभाजीनगर रखा गया

VKVISHAL KAROLE
Oct 18, 2025 03:49:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
अखेर रेल्वेस्थानकाचे नाव छत्रपती संभाजीनगर ANC : औरंगाबाद रेल्वे स्थानकाचे आता छत्रपती संभाजीनगर असे नामकरण करण्यात आले आहे. यासंदर्भात शासनातर्फे अधिसूचना काढण्यात आली आहे. यासाठी खा. डॉ. भागवत कराड यांनी रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव यांच्याकडे पत्रव्यवहार केला होता. राज्यात २०२२ मध्ये शिंदे फडणवीस सरकार स्थापन झाल्यावर औरंगाबाद जिल्ह्याचे नाव बदलून छत्रपती संभाजीनगर करण्याचा निर्णय फेब्रुवारी २०२३ मध्ये घेण्यात आला. त्यानंतर हा प्रस्ताव केंद्राकडे पाठविण्यात आला. केंद्राने देखील निर्णयाला मान्यता दिली. त्यानंतर महसूल आणि वनविभागाने २४ फेब्रुवारी रोजी प्रारूप अधिसूचना काढून औरंगाबाद जिल्ह्याचे नामकरण 'छत्रपती संभाजीनगर' असे केले होते. आता रेल्वे स्थानकाचे देखील औरंगाबाद वरून छत्रपती संभाजीनगर करण्याचे राजपत्र शासनाने काढले आहे.
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 12:25:08
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के शहंशाहपुर निवासी प्रहलाद सिंह साइबर ठगों की चाल में फंस गये। आपको बता दे कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर YONO बैंक ऐप अपडेट करने के लिए लिंक भेजा। ठग ने कहा कि लिंक पर क्लिक कर अपडेट पूरी करें नहीं तो बैंक सेवाएं बाधित हो जाएंगी। प्रहलाद सिंह ने लिंक पर क्लिक किया, जिसके तुरंत बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद उन्हें खाते से 90 हजार रुपए कटने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि यह राशि उनके खाते से वास्तविक रूप से निकाल ली गई थी।घटना के बाद प्रहलाद सिंह ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खाता फ्रीज करवाया और राजातालाब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से चेतावनी दी है कि ऑनलाइ
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 18, 2025 12:24:53
Kishanganj, Bihar:किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की दिग्गज नेत्री स्वीटी सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। यह उनका पांचवां प्रयास है इस सीट पर सत्ता की चाबी हासिल करने का। लेकिन अब तक किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फिर भी, हार न मानने वाली स्वीटी सिंह ने विकास को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है और एक अनोखे अंदाज में वोटरों से अपील की है। बिहार के किशनगंज जिले की किशनगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व विधायक सिकंदर सिंह की पत्नी स्वीटी सिंह के लिए यह पांचवां मौका है। 2005, 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में वे हार चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका दावा है कि विकास की लहर उन्हें जीत दर्ज करवायेगी। किशनगंज,विधानसभा सीट जो कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है। स्वीटी सिंह ने नामांकन के बाद खगड़ा कालू चौक स्थित काली माता की दरबार में पहुचीं, माता का दर्शन कर पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद ली। स्वीटी सिंह ने कहा कि विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा। किशनगंज को बेहतर सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना मेरा सपना है। इस बार मैं लोगों से पांचवीं बार वोट मांगने जा रही हूं। उन्होंने एक भिखारी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भिखारी लगातार पांच बार किसी से भीख मांगे, तो बाध्य होकर वह व्यक्ति एक बार जरूर भीख दे देता है। ठीक वैसे ही, मैं आप सभी से पांचवी बार फिर वोट की भीख मांग रही हूं। उम्मीद है कि सभी धर्मों के लोग अपना बहुमत देकर मुझे कामयाब जरूर करेंगे। बाइट : स्वीटी सिंह,भाजपा प्रत्याशी किशनगंज ।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 12:24:25
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 18, 2025 12:24:14
Sambalpur, Odisha:ସମ୍ବଲପୁର ପୋଲିସ ସାଇବର ସୁରକ୍ଷା ସଚେତନତା କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ | ମୋବାଇଲ ଆଜିକାଲିକା ସମୟରେ ଏକ ନିତ୍ୟ ବ୍ୟବହାର୍ଯ୍ୟ ଜିନିଷ |ଏହା ଦ୍ୱାରା ବହୁଳ ଭାବରେ ସାଇବର କ୍ରାଇମ ହେଉଥିବା ଦେଖାଯାଉଛି |ପ୍ରାୟତଃ ସମସ୍ତେ ବହୁ ସମୟ ଧରି ମୋବାଇଲ ବ୍ୟବହାର କରୁଛନ୍ତି କିନ୍ତ କିଭଳି ଭାବରେ ମୋବାଇଲ କୁ ବ୍ୟବହାର କଲେ ସାଇବର ଠକେଇ ରୁ ଦୁରେଇ ରହି ହେବ ସେ ଦିଗରେ ଆଜି ଗଙ୍ଗାଧର ମେହେର ବିଶ୍ୱବିଦ୍ୟାଳୟ ପରିସର ରେ ଥିବା ਅଡିਟੋରିଅਮ ରେ ଏକ ସଚେତନତା କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ର ଆୟୋଜନ କରାଯାଇଥିଲା | ଭୁବନେଶ୍ୱର ରୁ ଆଭାସୀ ମାଧ୍ୟମରେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଓଡିଶା ବାସୀ ଙ୍କୁ ତାଙ୍କର ବକ୍ତବ୍ୟ ରେ କିଭଳି ସାଇବର ଠକେଇ ରୁ ଦୁରେଇ ହେବ କହିଥିଲେ |ଅନୁରୂପ ଭାବରେ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ଉତ୍ତରାଞ୍ଚଳ IG ଏ ବାବଦରେ ଜନସାଧାରଣ ଙ୍କୁ ମୋବାଇଲ ବ୍ୟବହାର ବେଳେ ସଚେତନ ରହିବା ପାଇଂ କହିଥିଲେ |
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 18, 2025 12:22:53
Noida, Uttar Pradesh:त्योहारों के चलते काफी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं। कई लोग दिवाली और छठ मनाने के लिए बिहार जा रहे हैं, छुट्टियां मनाना चाहते हैं अपने परिवार के साथ और घूमने जा रहे हैं ट्रेन में सफर करके। इस बीच आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर काफी सुविधाएं बनाई गई हैं सफर करने वालों के लिए। पंडाल लगाए गए हैं जिसमें बैठने की व्यवस्था, खाने पीने का केंद्र, टिकट काउंटर आदि व्यवस्था है। सबसे पहले एंट्री के लिए अलग-अलग लाइन बना दी गई है जिसमें पूरी तरह से लेबलिंग की हुई है, साथ ही वेटिंग एरिया है जहां लोग बैठ सकते हैं और खाने का काउंटर है और एक हेल्प डेस्क है जहां पुलिस कर्मी हर प्रकार की सूचना दे रहे हैं। एक बोर्ड लगा है जिस पर सारी जानकारी है— ट्रेन संख्या, ट्रेन के टाइमिंग, कौन सी ट्रेन कौन से राज्य जा रही है। इसके अलावा खाने-पीने का केंद्र है जहां लोग खाना लेकर खा सकते हैं और कुल 22 अनरिजर्व्ड टिकट काउंटर लगाए गए हैं जिन पर अगर टिकट नहीं है या टिकट कंफर्म नहीं हुई है तो लोग जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 12:22:44
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 18, 2025 12:21:29
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमान वोट नहीं देते लेकिन स्किम का फायदा उठाते है इसको लेकर के कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह बड़ी बदतमीजी वाली बात है. योजना क्या केवल किसी एक वर्ग के लिए होती है. मतलब आप वोट नहीं देंगे तो क्या आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा यह गुंडागर्दी है. यह लोकतंत्र है उनको कहिए औकात में रहे औकात से ज्यादा नहीं बोलनी चाहिए भले ही रूलिंग पार्टी के एमपी हो. कई ऐसी सिटे हैं जहां पर कांग्रेस और राजद आमने-सामने है इसको लेकर के पवन खेड़ा ने कहा कि नामांकन का आखिरी दिन हो जाने दीजिए उसके बाद सब कुछ सॉर्ट आउट हो जाएंगे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग अभी तक नहीं हुई है ना ही किसी प्रकार की कोऑर्डिनेशन नहीं हो पा रही है इसको लेकर के पवन खेड़ा ने कहा की शादी मंदिर में भी होती है शादी फेरों से भी होती है और शादी अदालत में भी होती है मंदिर की शादि को क्या अवैध बोला जाएगा. हर शादी क्या अदालत में होती है सब कुछ हो चुका है सिर्फ घोषणा बाकी. CM फेस को लेकर भी अभी भी असमंजस बनी हुई है इसको लेकर के पवन खेड़ा कहा कि सही वक्त पर होगी निश्चित रहिए. मनिफेस्टो के लिए भी सही समय आएगा हर चीज की एक समय होता है. बीजेपी के कई मुख्यमंत्री बिहार दौरा कर रहे हैं इसको लेकर के पवन खेड़ा ने कहा कि उनके राज्यों का क्या हालत हो रही है एक आदित्यनाथ है यहां आकर के जंगलराज पर भाषण देते है देखिए अपने राज्य कि क्या हालत कर रखी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नक्सल को अगले साल तक हम खत्म कर देंगे इसको लेकर के पवन खेड़ा ने कहा कि अगले साल कहेंगे 2047 तक कर देंगे. आप मोदी जी को जानते नहीं हैं इन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए कांग्रेस पार्टी ने पूरा छत्तीसगढ़ का अपना नेतृत्व नक्सलियों के हाथ को दिया था. तब इन्हीं की पार्टी की सरकार थी रमन सिंह की सरकार थी. बाइट : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 18, 2025 12:21:09
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों से लैस चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सड़क के मोड़ के पास बने एक शेड में कुछ युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस की टीम ने तत्परता से छापेमारी की। पुलिस बल को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन चार अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनिल उरांव (29 वर्ष), पिता शुका उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रanchi, अजय उरांव (26 वर्ष), पिता जुबी उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची, पंचम उरांव (30 वर्ष), पिता लोडो उरांव, ग्राम बेयासी, थाना नरकोपी, रanchi, बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव (25 वर्ष), पिता सोमरा उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रanchi, जबकि एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनके पास से चार मोबाइल भी जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 18, 2025 12:20:56
Patna, Bihar:पटना में दीपावली के मौके पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारी की है. लोदीपुर स्थित मुख्यालय में डीआईजी मनोज नट की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई. बैठक में सभी अनुमंडल और जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पूरे पटना को सहूलियत के लिए चार जोन में बांटा गया है ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके. विभाग ने 45 अहम लोकेशन चिन्हित किए हैं जहां अग्निशमन की गाड़ियां तैनात रहेंगी. कुल 350 कर्मी फील्ड में रहेंगे. संकरी गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायरमैन लगातार गश्त करेंगे ताकि आग लगने की सूचना पर 2 से 5 मिनट के भीतर क्विक रिस्पॉन्स मिल सके. डीआईजी मनोज नट ने बताया कि सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. लोग किसी भी आपात स्थिति में ड dial 101 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने अपील की कि दीपावली के दौरान लापरवाही न बरतें—घर में अधिक पटाखों का भंडारण न करें, घर के अंदर पटाखे न जलाएं, और पूजा के बाद जलती दीपक या अगरबत्ती unattended न छोड़ें. उन्होंने कहा कि आतिशबाजी करते समय पास में पानी की बाल्टी रखें और घी-तेल के दिए कपड़े या ज्वलनशील पदार्थों के पास न जलाएं. विभाग ने शहर के सभी प्रमुख इलाकों दानापुर, फुलवारी, कंकड़बाग, पटना सिटी, बाढ़, पालीगंज, मसौढ़ी और बिहटा में कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 18, 2025 12:20:44
Delhi, Delhi:दीपावली को लेकर शनिवार को बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी भीड़ रही। बाजारों इलाकों से भी खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे。 वही यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली भजनपुरा मार्केट में आज धनतेरस पर खरीदारी के लिए भारी संख्या में महिलाएं पहुंच रही है अपनी जरूरत के हिसाब से महिलाएं खरीददारी करती इस मार्केट में दिखाई दी और महिलाओं ने बताएं इस बार की दिवाली जो है वह शानदार रहने वाली है क्योंकि इस बार वह दिवाली पर पटाखे फोड़ सकेंगे पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की दुकानों से फुटपाथ भी सज चुके हैं। बाजार में ज्वैलरी सहित पूजन का सामान खरीदने वालों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। मिट्टी के बर्तन भी खरीदे। दीवाली पूजन का सामान बेचने वालों की अच्छी भीड़ देखी गई। जगह-जगह लोगों ने अस्थाई दुकानें लगाई है। कपड़ों के शोरूम पर युवाओं व महिलाओं का अच्छा रुझान दिखा। धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ को देखते हुए लोगों ने पहले दिन जमकर खरीदारी की।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 12:20:30
Noida, Uttar Pradesh:ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की पार्किंग एरिया में लगी आग2 घंटे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी पार्किंग एरिया में रखे हुए सीपीडब्ल्यूडी के कबाड़ से लगी आग स्थानीय लोग कई दिनों से कबाड़ को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया घटना के बाद सीपीडब्ल्यूडी के जेई दफ्तर से चले गए ग्राउंड फ्लोर में लगी आग ने ऊपर की दो मंजिलों को चपेट में लिया तीन मंजिल तक सांसदों के स्टाफ क्वार्टर और उसके ऊपर सांसदों के आवास हैं ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में दुर्घटना के दौरान सीपीडब्ल्यूडी का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने फायर सिस्टम खोला तो उसमें पानी ही नहीं आया आग लगने के कारण दो बच्चे मामूली रूप से झुलस गए
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 18, 2025 12:20:21
Bhagalpur, Bihar:एंकर: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। जदयू के बागी नेता और पूर्व विधायक गोपाल मंडल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक उनपर जेसीबी से फूल बरसाए। इस दौरान मंडल मंच पर भावुक नजर आए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका चुनाव जीतना तय है। उन्होंने मीडिया से कहा, चुनाव हम जीतेंगे और जीत के ही नीतीश कुमार के पास जाएंगे। जनता से अपील है कि हमें सही मायनों में समर्थन दें। भले ही अन्य को पार्टी का सिंबल मिल गया, हमारा मार्गदर्शन जनता के समर्थन से ही तय होगा। हमारा चुनाव प्रचार पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ होगा, कोई हुड़दंग नहीं होगा। टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में दो-चार लोग भूचाल हैं उन्होंने ऐसा किया है टिकट के फेर-बदल में 3 करोड़ का खेल हुआ है। गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि पहले जदयू का सिंबल मिलने पर उनका दावा था कि 35 हज़ार वोट से जीतेंगे, अब वह निर्दलीय लड़ाई में 15 हज़ार वोटों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बुलो मंडल के बारे में भी कहा कि उनके सामने लड़ने में कोई चुनौती नहीं है。 जब मंच पर भावुक होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, क्यों नहीं भावुक होना चाहिए, नीतीश कुमार ने हमें टिकट नहीं दिया, और यही वजह है कि आंसू निकल गए। हमारा रास्ता वही है जहां जनता का विश्वास और समर्थन है。 बता दें कि गोपाल मंडल अपने अतरंगी और विवादित बयानों के कारण पार्टी में लंबे समय से आलोचना के शिकार रहे हैं। मीडिया के सामने लगातार अनर्गल बयान और पार्टी नेताओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण उनका टिकट कट गया।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 18, 2025 12:19:45
Darbhanga, Bihar:दरभंगा - वीआईपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका — राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से दिया इस्तीफा दरभंगा:-विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दरभंगा शहर के प्रभावशाली नेता बद्री पूर्वे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्वे ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी पुष्टि की और पार्टी पर धोखे का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दरभंगा शहर से उनकी उम्मीदवारी पहले से तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उनका टिकट छीनकर उमेश साहनी को दे दिया। बद्री पूर्वे ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे का पत्र पोस्ट कर दिए जाने की पुष्टि की। उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव ने भी उनके नाम का समर्थन किया था, फिर भी पार्टी ने दरभंगा शहर की टिकट उनकी जगह उमेश साहनी को दे दी। पूर्वे ने पार्टी नेतृत्व पर धोखा,झूठ और कुछ नेताओं द्वारा पैसा-प्रक्रिया व फँसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि वे अब वीआईपी का सहयोग बंद कर देंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे — संभवतः महागठबंधन के किसी अन्य दल के साथ जाने की संभावना पर भी इशारा किया। बद्री पूर्वे ने कहा कि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हमेशा ईमानदारी से कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का साथ देते रहे हैं,संगठन को जोड़े रखा और दरभंगा शहर से जीताने की पूरी तैयारी कर रहे थे।उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की भीतरी साजिशों और मुकेश साहनी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण उनकी उम्मीदवारी को अंतिम समय में छीन लिया गया। पूर्वे ने कहा “हमने जनता के बीच काम किया, लोगों का विश्वास था। अगर मुझे पहले बताया गया होता कि टिकट नहीं मिलेगा तो मैं रास्ता बदल लेता, पर मुझे गुमराह किया गया और बेइज्जत किया गया।” पूर्वे ने आगे कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को मुलाज़िमत और नेतृत्व पद देने का वादा भी किया गया था, पर वे खाली वादे निकले। कुछ लोगों पर पैसे लेकर लोगों को रोकने व फँसाने का भी आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी का कोई सहयोग नहीं करेंगे और जो हुआ उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। दरभंगा शहर में बद्री पूर्वे की स्थानीय पकड़ और सामाजिक समूहों में प्रभाव को ध्यान में रखें तो उनका इस्तीफा वीआईपी के लिए चिंता बढ़ाने वाला कदम है। यदि पूर्वे अपने समर्थकों के साथ किसी दूसरे दल में शामिल हो जाते हैं या निर्दलीय रूप से मैदान में उतरते हैं, तो दरभंगा शहरी सीट का समीकरण बदल सकता है। पूर्वे पहले से ही महागठबंधन से निकटता का संकेत दे चुके हैं और उन्होंने कहा है कि वे महागठबंधन के किसी दल में भी जा सकते हैं — जिस से गठबंधन के भीतर सीटों के समीकरण पर असर पड़ने की संभावना है। पूर्वे ने यह भी संभावना जताई कि उमेश/मुकेश सहनी पर स्थानीय स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्होंने खुलकर कहा कि वह अब पार्टी में सहयोग नहीं करेंगे। बद्री पूर्वे के इस्तीफे और उनके द्वारा लगाए गए आरोप दरभंगा के चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं। यह देखना बाकी है कि वे आगे किस राजनीतिक दिशा का चयन करते हैं और वीआईपी नेतृत्व का इस पर क्या संज्ञान होगा।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top