Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

लोहरदगा में हथियारबंद चार अपराधी गिरफ्तार; एक अंधेरे में फरार

GLGautam Lenin
Oct 18, 2025 12:21:09
Lohardaga, Jharkhand
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों से लैस चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सड़क के मोड़ के पास बने एक शेड में कुछ युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस की टीम ने तत्परता से छापेमारी की। पुलिस बल को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन चार अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनिल उरांव (29 वर्ष), पिता शुका उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रanchi, अजय उरांव (26 वर्ष), पिता जुबी उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची, पंचम उरांव (30 वर्ष), पिता लोडो उरांव, ग्राम बेयासी, थाना नरकोपी, रanchi, बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव (25 वर्ष), पिता सोमरा उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रanchi, जबकि एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनके पास से चार मोबाइल भी जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Oct 18, 2025 14:37:34
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले में अन्नदाता किसानो की परेशानिया कमने का नाम नहीं ले रही. किसानों ने अपने खेतों में खाद बीज यूरिया डालकर सोयाबीन की फसल बनाई लेकिन इस वर्ष अत्यधिक बारिश होने के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. किसान बताते है एक एकड़ में फसल उगाने में करीब 8000 की लागत आती है और अधिक बारिश होने के कारण फसल पूर्वतः बर्बाद हो गई है. सोयाबीन की फसल को काटने की लागत तक किसानों को नहीं निकल पा रही है, इसलिये किसान बगैर फसल कांटे अपने खेतों में बखर के खेत साफ कर रहे है जिससे किसानों को काफी नुकसान देखा जा रहा है. किसान बताते है कि इस वर्ष दीपावली का पर्व पर निराशा ही हाथ लगी है, जब फसल ही नही बची तो क्या दिवाली मनाएंगे किसान
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 14:37:09
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। देवगढ़ मदारिया से मारवाड़ जंक्शन को जोड़ेगी यह लाइन टाडगढ़-रावली होकर डाली जाएगी। 72 किमी लंबी रेल लाइन होगी। रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने पहल की है। फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 11.75 करोड़ स्वीकृत हुए। यह लाइन राजसमंद, उदयपुर, पाली आदि क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी और अहमदाबाद व जयपुर के बीच भी संपर्क मजबूत करेगी। Nathdwara-Devgarh Madaria 82 किमी लाइन के गेज परिवर्तन के लिए 969 करोड़ रुपए की लागत से काम चल रहा है। इससे जयपुर, दिल्ली, उदयपुर, अहमदाबाद, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। सर्वे पूरा होने पर परियोजना की वित्तीय/तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 18, 2025 14:36:57
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस ने दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए, शाहदरा ज़िला रहा फोकस में दीपावली के पर्व को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा سکے। शाहदरा ज़िला, जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, वहां सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शाहदरा ज़िला पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करें। सीमा पर पड़ने वाली सभी टिकियों और चेकपॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर वाहन की गहन जांच की जा रही है, खासकर पटाखों, ज्वलनशील पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। ज़ी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी ने इस विषय पर शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त से बात की। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के मौके पर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं और सभी को फील्ड में ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही मार्केट्स, मंदिरों और रिहायशी इलाकों में पुलिस की पैदल गश्त और ड्रोन निगरानी भी की जा रही है। डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिल्ली में केवल अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही पटाखे जलाने की अनुमति है। दीपावली के अवसर पर पुलिस की निगरानी 24 घंटे जारी रहेगी ताकि राजधानी में अमन और शांति का माहौल बना रहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:36:45
Ujjain, Madhya Pradesh:आज से पूरे देश में पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत हो चुकी है, और इस पावन अवसर पर मैं मौजूद हूँ उज्जैन के अति प्राचीन गज लक्ष्मी मंदिर में — एक ऐसा मंदिर जो करीब दो हजार वर्ष पुराना बताया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं माता गज लक्ष्मी की अद्भुत प्रतिमा, जो देश में अपने आप में अद्वितीय है, क्योंकि यहां माता लक्ष्मी गज यानी हाथी के ऊपर विराजमान हैं। आज इस प्राचीन मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है — तकरीबन चालीस लाख रुपए की भारतीय मुद्रा से मंदिर को सजाया गया है। विद्युत सज्जा के साथ-साथ मंदिर के हर हिस्से को पारंपरिक रूप से अलंकृत किया गया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य के समय में हुई थी। स्कंद पुराण में वर्णित चौबीस महादेवी स्थलों में से एक यह गज लक्ष्मी मंदिर आज भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। धनतेरस के इस प्रथम दिवस पर 201 लीटर दूध से माता का अभिषेक किया गया। इसके बाद 51 ब्राह्मणों द्वारा श्रीसूक्त पाठ के साथ आरती सम्पन्न हुई। अभिषेक के बाद भक्तों को पीली कौड़ी और पीले चावल बरकत के रूप में बांटे गए — ताकि सबके जीवन में धन, धान्य और समृद्धि बनी रहे। माना जाता है कि यहां दीपोत्सव का यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर में हर दिन विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। यहां की एक और विशेष परंपरा है — दीपावली के दूसरे दिन अखंड सुहाग के प्रतीक के रूप में कुमकुम वितरण की। यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है और महिलाओं के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। मंदिर का वास्तु और प्रतिमा दोनों ही बेहद अनोखे हैं। माता गज लक्ष्मी की प्रतिमा स्पटिक पत्थर से निर्मित है और श्रीसूक्तम के मंत्रों पर आधारित है। गज लक्ष्मी का अर्थ है — स्थिर शुभ और धन देने वाली देवी, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। कहा जाता है कि जगद्गुरु शंकराचार्य भी यहां माता गज लक्ष्मी की आराधना कर चुके हैं, और समय-समय पर यहां पर अन्य संत भी विशेष पूजन के लिए पधारते रहे हैं। आज दीपोत्सव के इस आरंभिक दिन पर मंदिर का दृश्य भव्यता और आस्था से परिपूर्ण है। माता गज लक्ष्मी की दिव्य छटा से पूरा परिसर आलोकित है और भक्तों के चेहरों पर आनंद और विश्वास झलक रहा है।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 18, 2025 14:36:29
Delhi, Delhi:धनतेरस पर सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ज्वेलरी दुकानों पर नहीं दिखा ज्यादा भीड़ तो वही दुकानदार हल्के वजन के सोने कि सामग्री की कर रहे बिक्री. आज धनतेरस है और धनतेरस के अवसर पर लोग सोने और चांदी के सामान खरीदना शुभ मानते हैं लेकिन इस बार सोने का कीमत सातवें आसमान पर है तो चांदी भी अपनी चमक पर है जिसके वजह से आज बड़े-बड़े ज्वेलरी शॉप में लोगों की भीड़ कम दिखाई दी हालांकि इस दौरान धनतेरस पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों ने बताया कि इस बार सोना बहुत महंगा है और चांदी भी बहुत महंगा हो गया है जिसके वजह से थोड़ा इस बार धनतेरस पर खरीदारी कम हो रही है. तो वहीं ज्वेलर्स के मैनेजर ने बताया कि इस बार सोना महंगा होने की वजह से हम लोगों ने ग्राहकों के लिए इस तरह का माल तैयार किया है थोड़ा हल्का है लेकिन खरीदारी ठीक हो रही है तो खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 18, 2025 14:35:41
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 16601 इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो इरोड जंक्शन (ED) से जोगबनी (JBN) तक चलती है. यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पेंट्री कर्मचारी झूठे डिस्पोजल एल्यूमिनियम बॉक्स को धोकर दोबारा इस्तेमाल के लिए रखते नजर आ रहा है. और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले के पूछने पर यह बताते नजर आता है उसको इसके पैसे मिलते है, हालांकि वह वीडियो बनाने को मना भी करता नजर आ रहा है. यह वीडियो कटनी से सतना के बीच यात्री रवि दुबे द्वारा रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी गंदे बॉक्स को धोकर अलग रख रहा है, जिससे खाद्य स्वच्छता पर सवाल उठे हैं. इस मामले ने यात्रियों में आक्रोश पैदा कर दिया है. पंकज शुक्ल ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए रेल मंत्रालय और IRCTC से की है. यात्रियों ने रेलवे से तत्काल कार्रवाई और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. यह घटना रेलवे की पेंट्री सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 18, 2025 14:35:29
Noida, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज और सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धनतेरस के पावन अवसर पर अपनी दशकों पुरानी पारिवारिक किराना दुकान पर बैठकर ग्राहकी की और राजनीतिक बयान भी दिए। विजयवर्गीय ने अपनी पारंपरिक दुकान से खरीददारों को अपने हाथों से सामान बेचा, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर खुलकर बात की। मीडिया से चर्चा के दौरान, मंत्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पैदल यात्राओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, कि राहुल गांधी कितनी भी पैदल यात्रा कर लें, लेकिन जब तक देश को जानने के लिए दिमाग न हो, तब तक आप देश को नहीं जान सकते। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस नेता लगातार सरकार की नीतियों पर हमलावर हैं, लेकिन विजयवर्गीय ने सीधे उनकी समझ और नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा कर दिया। कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए, विजयवर्गीय ने एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया और स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और वह जल्द ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री वहीं, हाल ही में इंदौर में हुए किन्नर विवाद के मुद्दे पर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। विजयवर्गीय ने बताया कि लगभग 150 किन्नरों का एक दल उनसे मिलने आया था और उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। मंत्री ने चिंता जताई कि शहर में किन्नरों के बीच हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों की पुरानी परंपराएं निभाई जाती रही हैं, लेकिन कुछ तत्वों ने जानबूझकर उनके बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने तुरंत इस मामले में इंदौर कलेक्टर से बात की है और सख्त निर्देश दिए हैं कि किन्नरों की सदियों पुरानी परंपराओं से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री मंत्री विजयवर्गीय के लिए यह किराना दुकान केवल परंपरा नहीं, बल्कि उनकी जड़ों से जुड़ाव है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जितनी उनकी उम्र है, उतनी ही इस दुकान की भी उम्र हो चुकी है। यह दुकान नंदा नगर क्षेत्र के रहवासियों के लिए 'संगम' है, जहां बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के लोग खरीदारी करने आते हैं। उन्होंने गर्व से कहा, "यहां बीजेपी नहीं, कांग्रेस के भी लोग बिना राजनीति के खरीदी करने पहुंचते हैं।" उन्होंने स्वीकार किया कि इस दुकान से उनके परिवार का आर्थिक खर्च भी चलता है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वह किसी भी बड़े पद पर क्यों न बैठ जाएं, लेकिन धनतेरस पर दुकान पर व्यापार करने जरूर पहुंचते हैं। कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री शहर में पिछले दिनों शराब कारोबारी सूरज रजक द्वारा की गई कथित फायरिंग की घटना पर, मंत्री ने नाम लिए बिना सख्त टिप्पणी की। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा सरकार से पहले शहर में खुलेआम गैंग वार होता था और आमने-सामने की फायरिंग हुआ करती थी, जिसे सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिस प्रकार की घटना शहर में हुई है, उस पर पुलिस प्रशासन उचित और सख्त तरीके से कार्रवाई करेगा, ताकि अपराधियों को कड़ा संदेश मिल सके। कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री मंत्री विजयवर्गीय का धनतेरस पर अपनी दुकान पर बैठकर किया गया यह व्यापार और राजनीतिक संवाद, इंदौर की जनता और सियासी गलियारों में एक साथ चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:35:08
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: बाबा महाकाल की सवारी की शान माने जाने वाले श्यामू हाथी पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गुजरात की एक NGO कंपनी और उज्जैन के डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए चेकअप में श्यामू हाथी को कथित तौर पर अनफिट पाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद उसे उपचार के लिए वंतरा (गुजरात) या इंदौर के चिड़ियाघर में ले जाने की बात सामने आई है, जिस पर महावत और लोगो में नाराजगी है और उन्होंने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। इनका कहना है कि उन्होंने श्यामू हाथी के साथ अपना बचपन बिताया है और महाकाल मंदिर के आसपास खेलते-कूदते बड़े हुए हैं। श्यामू सिर्फ एक हाथी नहीं, बल्कि उनकी आस्था का प्रतीक है, जिस पर बाबा महाकाल का मन महेश स्वरूप विराजमान होकर सावन-भादों की सवारी में नगर भ्रमण करता है। लोगों का स्पष्ट मत है कि वे श्यामू को उज्जैन से बाहर नहीं ले जाने देंगे। श्यामू हाथी से करीब 10 महावत और उनके परिवारों का भरण-पोषण जुड़ा हुआ है। महावत परिवारों के लिए श्यामू ही उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा है। श्यामू को ले जाने से उनके भरण-पोषण का सहारा भी छिन जाएगा। महावत सरमन गिरी बाबा ने इस पूरी कवायद को एक शडयंत्र बताया है। उन्होंने गुजरात की सगुन बैन नामक मैडम पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके मना करने के बावजूद श्यामू को गोलियां खिलाईं और हड्डियां कमजोर होने की बात कहकर उसे जबरदस्ती बीमार करार दिया। महावत ने दावा किया कि श्यामू महाकाल मंदिर की संपत्ति है, पूरी तरह स्वस्थ है और बीमार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके गुरु महाराज ने श्यामू को सन 1980 में लाया था और सन 2016 तक उनके गुरु महाराज ने और 2016 से 2025 तक वह स्वयं बाबा महाकाल की निरंतर सेवा कर रहा है। श्यामू हर धार्मिक कार्यक्रम, गणेशोत्सव और नवदुर्गा में शामिल होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उसे ले जाने की साजिश है और मांग की कि श्यामू का इलाज महाकाल मंदिर परिसर या उज्जैन में ही हो, कहीं बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि उनके एक अन्य साधु के हाथी को भी इसी तरह बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। इन्होंने बताया कि रामू हाथी के निधन के बाद 2006 से श्यामू ही महाकाल के सुनिभव सेवा कर रहा है। भगवान चंद्रमौलेश्वर और मन महेश स्वरूप श्यामू पर ही विराजमान होते हैं। उन्होंने कहा, Our हमारा उनसे प्रेम है, वह आस्था का प्रश्न है। और कहा कि अगर श्यामू के रखरखाव करने वाले महावत असमर्थ होते हैं और टीम उसे ले जाने की कोशिश करती है, तो नगर के जितने भी लोग उससे प्रेम करते हैं, उन्हें आगे आना पड़ेगा और विरोध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महावत के साथ-साथ शहरवासी भी श्यामू को उज्जैन से बाहर नहीं जाने देंगे। लोग और महावत परिवार की मांग है कि श्यामू हाथी का इलाज और देखरेख उज्जैन में ही की जाए और उसे किसी भी बहाने से महाकाल मंदिर की नगरी से बाहर नहीं ले जाया जाए। उनका मानना है कि श्यामू बाबा महाकाल के राजसी ठाठ का अभिन्न अंग है और उसे उज्जैन में ही रहने दिया जाना चाहिए。
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 18, 2025 14:34:45
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। दीपावली के अवसर पर रिहायशी इलाकों में पटाखों की अवैध बिक्री और भंडारण को लेकर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा पहले ही नगरीय क्षेत्र में पटाखों के क्रय, विक्रय और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप यह कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम मोरवा थाना क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर रोड पर प्रशासनिक टीम पहुँची। इस टीम में एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार अभिषेक यादव, अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय, हल्का पटवारी गोविंद चौरसिया और भारी संख्या में मोरवा पुलिस बल शामिल था। टीम ने वहां पटाखों की दुकान संचालित कर रहे शक्तिमान गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। अधिकारियों ने दुकान को अवैध करार देते हुए इसे बंद करा दिया और रिहायशी इलाके में बिक्री के लिए रखे गए भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए। सूचना के अनुसार, प्रशासन ने यहां से करीब 21 कार्टून पटाखे जप्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए आगामी दिनों में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा लाइसेंस मिलने के बाद ही निर्धारित स्थानों पर पटाखों का क्रय-विक्रय किया जा सकेगा। बाइट सुरेश जाधव, sdm
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top