Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar414001
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में सुजित झावरे समेत समर्थकों की बड़ी भर्ती
LBLAILESH BARGAJE
Nov 06, 2025 15:25:44
Pune, Maharashtra
पारनेर येथे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची सभा पार पडली माजी जिल्हा परिषद उपाध्यक्ष सुजित झावरे यांनी एकनाथ शिंदे यांच्या नेतृत्वात शिवसेनेमध्ये प्रवेश केला आहे. झावरे यांच्या सोबत 25 सरपंच आणि मोठ्या प्रमाणात कार्यकर्त्यांनी शिवसेनेमध्ये प्रवेश केला आहे. राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटामध्ये असलेले सुजित झावरे शिवसेनेत आल्याने पारनेर तालुक्यात शिवसेनेची ताकद वाढणार आहे. आपल्या भाषणात बोलताना एकनाथ शिंदे यांनी राज्यातील जनतेने आपल्याला स्वीकारल असून 80 पैकी 60 उमेदवार निवडून दिले आहेत तर दुसरीकडे 110 पैकी केवळ 20 आमदार निवडून आले आहेत राज्यामध्ये शिवसेनेमध्ये इन्कमिंग वाढत आहे तिकडे मांडव रिकामा आहे तर इकडे मावळ्यांचा हंगाम आहे असं म्हणत शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाला कोपरखिळी मारली आहे
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Nov 06, 2025 17:31:35
Nalhar, Haryana:Story :- देर शाम तक चलती रही किसानों की पंचायत, जब तक मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होगी निर्माण कार्य नहीं चलने देंगे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की पंचायत में शामिल होकर दिया समर्थन आईएमटी रोज़का मेव में अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरनारत किसानों ने बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत देश के तमाम बड़े किसान नेता उपस्थित हुए। पंचायत के दौरान किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी नौ मांगों पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक नहीं होगी तब तक वे आईएमटी में चल रहे निर्माण कार्य को नहीं चलने देंगे। इस दौरान पंचायत में जिला प्रशासन की तरफ से एक बार नायब तहसीलदा, दो बार एसडीएम नूंह अंकिता पुवार व एएसपी आयुष यादव ने पहुंचकर किसानों से बातचीत की। आखिर में एसडीएम और एएसपी के आहवान पर किसानों का एक प्रतिनिधिमंड़ल उपायुक्त अखिल पिलानी व एसपी राजेश कुमार से बात करने नूंह पहुंंचा। चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर: वर्ष 2010 से चल रहे किसानों के संघर्ष में साथ आते हुए पहली बार कांग्रेस विधायक आफताब अहमद भी शामिल हुए। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने ही इन किसानों से कोर्ट में न जाने का हलफनामा लिया था और उस वक्त आफताब अहमद नूंह से विधायक थे। किसानों का आरोप है कि आफताब अहमद ने जानबूझकर उनके साथ सरकार से मिलकर धोखा करवाया था। पंचायत के दौरान मंच संचालक ने बार-बार वक्ताओं से आहवान किया कि वे पिछली बातों को ना दोहराए और एकजुटता दिखाते हुए इस लड़ाई को मिलकर लड़ें। लेकिन इसके बावजूद भी इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने इस समस्या को कांग्रेस सरकार की देन बताया, तैयब हुसैन घासेडिया ने राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं से आहवान किया कि वे इस लड़ाई में मेवात के किसानों का साथ दें। उन्होंने कहा कि मेवात की लीडरशिप इस लायक नहीं रही है कि वह इन किसानों को न्याय दिला सके। इस दौरान कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए हलफनामों को निरस्त करवाने का आहवान किया। बता दें कि वर्ष 2009 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रोजका मेव के साथ लगते नौ गांवों की 1600 एकड़ आईएमटी रोजका मेव के लिए अधिग्रहित की थी। किसानों ने सरकार पर मुआवजे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए वर्ष 2010 से अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ किसानों की मीटिंग हुई और मुआवजा बढ़ाने पर सहमति बनाते हुए किसानों से भविष्य में मुआवजा बढ़ोतरी के लिए कोर्ट का दरवाजा न खटखटाने का हलफनामा लिया गया। लेकिन किसानों को बढ़ाया हुआ मुआवजा नहीं दिया गया। इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन फिर से जारी कर दिया, जिसका असर यह रहा कि इस आईएमटी में एक भी औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं हुई। भाजपा की सरकार आने के बाद किसानों के धरने को उठाया गया और जापान की लीथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी को यहां जमीन देकर औद्योगिक इकाई स्थापित करने का काम दिया गया। एटीएल कंपनी ने अपना काम शुरु किया तो कई बार किसानों ने उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया। जैसे-तैसे करके कंपनी का निर्माण कार्य पूरा हुआ और सितंबर माह में कंपनी को शुरु कर दिया गया। अब फिर से आईएमटी में चल रहे सड़क व अन्य निर्माण कार्याों को रुकवाने का आहवान धरनारत किसानों ने किया है। पंचायत में स्पष्ट कहा गया कि जब तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उनकी वार्ता नहीं होगी तब तक निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जाएगा। Byte :- राकेश टिकैत किसान नेता। Byte :- आफताब अहमद नूंह से विधायक।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 06, 2025 17:30:31
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। गत दिनों जयपुर में शराबी ट्रक चालक की लापरवाही से 14 लोगों की मौत के बाद एक्शन में आई सूबे की सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भीलवाड़ा में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। गुरुवार की शाम शहर में शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 39 शराबियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में चार थानों के थाना प्रभारी और लवाजमे के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान शराब ठेकों और आसपास बैठकर शराब पीने वालों की तलाशी ली गई। पकड़े गए सभी 39 शराबियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। शराबियों के साथ साथ पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया। इस अभियान के बाद शराब ठेके संचालकों और उनके साथियों में हड़कंप मच गया है। शहर में कई दुकानों के पास अस्थायी बार और रोडसाइड होटलों पर अवैध शराब परोसे जाने की शिकायतें मिलती रहीं थीं। अब पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि नशे में वाहन चलाने वालों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 17:22:21
3
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 06, 2025 17:17:26
Madhubani, Bihar:बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार चुनाव की लहर, बदलाव की लहर है। मुकेश सहनी फुलपरास विधान सभा के भेजा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य ऐसे व्यक्ति के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता।” उन्होंने कहा कि बिहार में अब परिवर्तन आवश्यक है और युवा नेता तेजस्वी यादव ही उस परिवर्तन के प्रतीक हैं। वीआईपी प्रमुख ने कहा हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का विचार है कि समाज के निचले स्तर पर बैठे लोगों को ऊपर उठाने का काम किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “देश में विकास का अर्थ गरीबों के लिए शिक्षा और स्कूल की सुविधा है, जो अब भी अधूरी है। प्रधानमंत्री ने हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, पर आज तक नहीं दिया गया।” उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास होगा और घर-घर में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। सभा में बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को सुनने आये और “बदलाव की लहर तेजस्वी सरकार” के नारे लगाए जा रहे थे। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फुलपरास विधान सभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध कुमार मंडल को भारी मतों से जीताने की लोगों से अपील किये。
3
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 06, 2025 17:17:06
Jind, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जवाहर सैनी तथा पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम सैनी के पुत्र डॉ. नीतेश के विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने वर-वधू को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है, जो दो परिवारों को प्रेम और विश्वास के बंधन में जोड़ता है। उन्होंने कामना की कि डॉ. नीतेश और उनकी जीवनसंगिनी डॉ योगिता का दांपत्य जीवन खुशियों, समृद्धि और आपसी स्नेह से परिपूर्ण रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सफीदों विधायक राम कुमार गौतम असंध विधायक योगेंद्र राणा, पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, सूचना आयुक्त करमबीर सैनी, चेयरमैन अमरपाल राणा BJP जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
6
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 06, 2025 17:16:50
3
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 06, 2025 17:16:03
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर- संभाग सहित जिले के किसानों की फसल खराब का मुद्दा अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस का आंदोलन बन चुका है कांग्रेस जहा अब इसको भुनाने में लगी है तो वही भाजपा के सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा कांग्रेस के 18 महीने की सरकार को एक्सीरेंटल कह तंज कह निशाना साधा कहा हमारी सरकार किसानों के साथ है कांग्रेस के पास कुछ नहीं यही करेंगे तो दूसरी तरफ बीच कलेक्ट्रेट स्थित विथिका भवन में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किसानों की समस्याओं, फसल नुकसान और राहत न मिलने के विरोध जाता सरकार और जिलाAdministration को अड़े हाथ ले तहसीलदार को ज्ञापन देने से मना किया और SDM पर भड़ास निकल कलेक्टर के न आने पर नाराजगी जाहिर कर मंच से धरना जारी रखने की चेतावनी दी, वही ADM को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द निराकरण करने मांग की, जहां किसान और कांग्रेस नेता और ग्रामीण जन शामिल हुए। धरना स्थल पर कमलेश्वर पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलेभर में किसानों की फसल बर्बाद हो जाने के बाद भी उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं दिया गया है। अब तक न तो खेतों में सर्वे शुरू हुआ है और गांवों में पटवारी भी नहीं पहुंचे हैं, जिससे नुकसान का आकलन तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने अब तक कोई ऐसा आदेश या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिससे किसानों को राहत मिलती हुई दिखाई दे। कमलेश्वर पटेल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो आगामी दिनों में कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर और उग्र आंदोलन करेगी, और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगी।" बाइट - कमलेश्वर पटेल (CWC मेंबर व पूर्व विधायक सिंहावल) बाइट - डॉ राजेश मिश्रा (सांसद सीधी सिंगरौली) अब किसानों के मुद्दों में फसल को लेकर कांग्रेस जहा सरकार और जिला प्रशासन को घेरने में लगी है तो इसका कितना असर सरकार को पड़ता है और सरकार क्या कदम उठाती है यह देखना मुनासिब होगा।
3
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 06, 2025 17:15:46
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार में छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत परिजनों के आरोपों के बाद विवादों में घिर गई है। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की जान चली गई। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने बिना उचित जांच किए लगातार चार इंजेक्शन लगाए, जिसके कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया。 परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची को खून की उल्टियां होने लगीं, लेकिन डॉक्टर ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। जब तक इलाज शुरू होता, तब तक बच्ची की मौत हो चुके थी। परिजनों ने इस घटना को साफ तौर पर डॉक्टर की लापरवाही बताया है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मृतक बच्ची के पिता ने इस मामले की लिखित शिकायत खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी को दी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है。
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top