Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar414001
रोहित पवार के आरोप: राम शिंदे के निलेश घायवळ संबंध पर सवाल
LBLAILESH BARGAJE
Oct 09, 2025 09:31:12
Pune, Maharashtra
राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गटाचे आमदार रोहित पवार यांनी निलेश घायवळ प्रकरणात उडी घेतली असून विधान परिषदेचे सभापती राम शिंदे यांचा निलेश घायवळ यांच्याशी संबंध असल्याचा आरोप केला आहे यावर अहिल्यानगर भाजप उपाध्यक्ष सचिन पोटरे यांनी प्रतिक्रिया दिली असून 2019 च्या निवडणुकीमध्ये रोहित पवार यांच्या वडील राजेंद्र पवार निलेश घायवळ यांची मदत मागण्यासाठी त्यांच्या घरी गेले होते रोहित पवार यांच्या आईने देखील जाहीर कार्यक्रमातून निलेश घायवळ यांची स्तुती केलेली आहे त्यामुळे राम शिंदे यांच्यावर आरोप करण्यात आधी आपले संबंध किती जवळचे आहेत हे तपासावं आणि राम शिंदे यांच्यावर बिनबुडाचे आरोप करू नयेत असे म्हटले आहे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVARUN SHARMA
Oct 09, 2025 12:45:51
Kapurthala, Punjab:संत सीचेवाला वल्लੋਂ ਚਾਰ ਪਿੰਡਾਂ ਨੂੰ ਪਾਣੀ ਦੇ ਟੈਂਕਰ ਭੇਟ ਸੁਰਸਭ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪਿੰਡਾਂ ਵਾਸੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਵਿੱਚ ਗਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਨੇ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਜੀ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। 14 ਲੱਖ 63 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦੀ ਗ੍ਰਾਂਟ ਜਾਰੀ ਕਰਕੇ ਚਾਰ ਪਿੰਡਾਂ ਨੂੰ ਪਾਣੀ ਦੇ ਟੈਂਕਰ ਸੌਂਪੇ ਗਏ ਹਨ, ਜੋ 5-5 ਹਜ਼ਾਰ ਲੀਟਰ ਸਮਰੱਥਾ ਵਾਲੇ ਹਨ ਅਤੇ ਪਿੰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਜ਼ਰੂਰਤਾਂ ਪੂਰੀਆਂ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਮਦਦਗਾਰ ਸਾਬਤ ਹੋਣਗੇ। ਜਿਨ੍ਹੀਆਂ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਇਹ ਟੈਂਕਰ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਉਹ ਹਨ ਜੈਨਪੁਰ, ਸ਼ਾਹਵਾਲਾ ਅੰਦਰੀਸਾ, ਹੈਬਤਪੁਰ ਅਤੇ ਤਲਵੰਡੀ ਚੌਧਰੀਆਂ। These are used during common events and will also benefit Dalit families for weddings. ਪਿੰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਨੇ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਜੀ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਕਿ ਇਹ ਟੈਂਕਰ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਸਾਂਝੇ ਸਮਾਗਮਾਂ ਵਿੱਚ ਵਰਤੇ ਜਾਣਗੇ, ਸਗੋਂ ਆਲੇ-ਦੁਆਲੇ ਲਗਾਏ ਬੂਟਿਆਂ ਨੂੰ ਪਾਣੀ ਦੇਣ ਦੇ ਕਾਰਜ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸਹায়ক ਹੋਣਗੇ। ਤਲਵੰਡੀ ਚੌਧਰੀਆਂ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਾਣੀ ਵਾਲੇ ਟੈਂਕਰ ਦੀ ਲੋੜ ਪੂਰੀ ਕਰਕੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਦੀ ਵੱਡੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਜੀ ਹੜ੍ਹ ਦੌਰਾਨ ਵੀ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਨਗਰ ਵੱਲੋਂ ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ 50 ਹਜ਼ਾਰ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵੀ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਪਿੰਡ ਸ਼ਾਹਵਾਲਾ ਅੰਦਰੀਸਾ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਜੋਗਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਜੀ ਵਰਗੀ ਸੰਜੀਦਗੀ ਵਾਲੀ ਲੋਕ-ਸੇਵਾ ਦਖਲਸਾਲੀ ਹੈ ਅਤੇ ਉਹ ਲੌਕਾਂ ਵਿਚ ਪ੍ਰਚਲਿਤ ਹਨ। ਜੈਨਪੁਰ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਮੇਜਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਹੇਬਤਪੁਰ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਵੀ ਟੈਂਕਰ ਦੀ ਲੋੜ ਅਤੇ ਫਾਇਦੇ ਬਾਰੇ ਗੱਲ ਕਹੀ।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 12:45:24
Baran, Rajasthan:ईवीएम का किया प्रथम रेण्डमाईजेशन बारां,अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुवार को प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र अंता में उपचुनाव के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया। रेण्डमाईजेशन में ईवीएम की बेलट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीनों को शामिल करते हुए कुल 268 पोलिंग बूथों के लिए 348 बेलट व कंट्रोल यूनिट का चिन्हीकरण किया गया है जिनमें से 80 आरक्षित रहेंगी। जबकि वीवीपैट की 375 मशीनों का चिन्हीकरण किया गया है। जिनमें से 107 को रिजर्व रखा जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पूनम पाटनी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 09, 2025 12:38:28
Noida, Uttar Pradesh:इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा के बयान के अनुसार तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी के भारत आगमन पर देवबंद जाएंगे। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देवबंद में एक बड़ा मदरसा है जो दुनिया में अपनी पहचान रखता है। वहाँ से पढ़ने वाले छात्र दुनिया में अपनी तालीम फैला रहे हैं। हर व्यक्ति की ख्वाइश होती है कि वो दारलूम देवबंद देखे, वहां की नीति और शिक्षा को जाने। इसी परपज से वो आना चाहते होंगे; हमें कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। आना चाहते हैं तो तमाम देवबंद के लोग सहारनपुर के लोगों का इस्तक़बाल करते हैं। जो इंडिया की नीति है वही दारलुम की नीति है। हम लोग खुशामदीद करते हैं。
1
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 09, 2025 12:38:11
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि वह समय-समय पर प्रदेश के अस्पतालों का निरीक्षण करते रहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल संतोषजनक रूप से कार्य कर रहे हैं। यहां दवाओं की उपलब्धता बनी हुई है और जो भी दिक्कतें सामने आती हैं, उन्हें तुरंत दूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर अनुपस्थित रहते हुए भी वेतन ले रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और नई नियुक्तियाँ भी की गई हैं। साथ ही चेतावनी दी कि जो स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। अयोध्या दौरे के दौरान बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा, जहां अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 09, 2025 12:37:57
Farrukhabad, Uttar Pradesh:स्वामी दयाल ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी को ठीक होने के लिए अस्पताल में भर्ती किया स्वामी दाल को नहीं मालूम था की अस्पताल में ठीक नहीं मिलेगी मौत इंफेक्शन में थोड़ा बढ़कर कर दिया ऑपरेशन धरती के भगवान बने यमराज फतेहगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां इलाज के नाम पर एक और जिंदगी किस्मत और कुशासन के बीच हार गई। श्री जी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा — हंगामा, रोड जाम और पुलिस से झड़प तक पहुंची यह घटना सवाल उठा रही है कि क्या हमारे निजी नर्सिंग होम “सेवा” नहीं, “व्यवसाय” बन चुके हैं? कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के श्री जी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने शव को एम्बुलेंस में रखकर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी झड़प हुई। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही के साथ न सिर्फ देरी की बल्कि बिना सर्जन डॉक्टर के पेट का ऑपरेशन कर मरीज की जिंदगी से खिलवाड़ किया। "डॉक्टर ने पहले गलत ऑपरेशन किया, फिर बोला कि अब बड़े अस्पताल ले जाओ — लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था सूत्रों के मुताबिक, मरीज के पेट में ‘फोड़ा’ बताकर ऑपरेशन किया गया, जबकि वहां गंभीर इंफेक्शन था। हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने खुद ही हायर सेंटर रेफर करने का दबाव बनाया। लेकिन परिजनों के मुताबिक तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के आँकड़े बताते हैं कि पिछले 3 वर्षों में 1000 से अधिक निजी नर्सिंग होम्स पर फर्जी लाइसेंस या बिना योग्य सर्जन के ऑपरेशन करने के आरोप लगे, परंतु कार्रवाई केवल 8% मामलों में ही पूरी हो सकी है। यही नहीं, हर साल करीब 70 से 80 मरीजों की मौत गलत या अधूरी सर्जरी के कारण दर्ज की जाती है, लेकिन दोषियों पर सजा के मामले नाममात्र के हैं। स्वास्थ्य अधिनियम के तहत बिना पंजीकृत सर्जन या अयोग्य चिकित्सक द्वारा सर्जरी करना स्पष्ट आपराधिक अपराध है, लेकिन राज्य में न तो मेडिकल एथिक्स बोर्ड की सक्रिय निगरानी है, न ही लोक शिकायत तंत्र प्रभावी। विशेषज्ञ मानते हैं कि कमजोर लाइसेंसिंग व्यवस्था और राजनीतिक संरक्षण ने निजी नर्सिंग होम को “मरने या बचने के खेल” का मैदान बना दिया है。 यहां फतेहगढ़ का श्री जी हॉस्पिटल आज सिर्फ एक परिवार के नहीं, बल्कि पूरे समाज के भरोसे की मौत का प्रतीक बन गया है। सवाल यह है — जब तक ऐसी घटनाओं में सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इलाज की जगह व्यापारीकरण और मौत के कारोबार को कौन रोकेगा? फतेहगढ़ का ये मामला एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करता है कि देश की स्वास्थ्य नीति में इंसानी जिंदगियां कहां खो जाती हैं। लापरवाही और प्रशासनिक ढिलाई के बीच इलाज अब भरोसे से ज्यादा डर का नाम बनता जा रहा है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 09, 2025 12:36:52
Katni, Madhya Pradesh:बरही-कटनी मार्ग पर तेंदुए की दस्तक, क्षेत्र में दहशत का माहौल कटनी जिले के बरही क्षेत्र में एक बार फिर जंगल का शिकारी आबादी के करीब पहुंच गया है। देर रात बरही-कटनी मार्ग पर तेंदुए के देखे जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बरही नगर वन परिक्षेत्र के बुजबुजा ग्राम स्थित आर.सी. स्कूल के पास देर रात सड़क किनारे घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे एक कार सवार राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क में घूमते हुए दिखाई दिया और कुछ देर बाद वह जंगल की ओर लौट गया। वीडियो वायरल होते ही बरही नगर के बुजबुजा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही बरही पुलिस, वन विभाग और रेस्क्यू टीम सक्रिय हो गई है। टीम क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। लोगों से अपील है कि रात के समय घरों से बाहर न निकलें और यदि तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है, टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और रेस्क्यू टीम निगरानी कर रही है。
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 09, 2025 12:36:32
Surajpur, Chhattisgarh: सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेलचा से मार कर हत्या कर दी,,आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय है,,दरअसल सलका चौकी इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में आरोपी सजन सिंह अपने घर में बना शराब पीने के लिए अपनी माँ से मांग की,,मां के मना करने पर उसने अपनी पत्नी और माँ से झगड़ा शुरू कर दिया,,जब उसका भाई और पिता उजियार सिंह ने उसे रोका, तो सजन ने वहां रखे बेलचा से पिता के सिर पर हमला कर दिया,,गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,,पुलिस ने बीएनएसएस के तहत हत्या का मामला मामला दर्ज कर,,आरोपी को उसके गांव लक्ष्मीपुर से गिरफ़्तार कर लिया गया,,पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया है, और उसके पास से घटना में इस्तेमाल हुआ बेलचा भी बरामद किया गया,,फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है,
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 09, 2025 12:36:00
Rohtak, Haryana:रोहतक जिले के तैमूरपुर गांव के 29 वर्षीय संदीप 23 सितंबर 2024 को स्टडी वीजा पर रूस गया। परिवार के अनुसार, कर्ज और गहने बेच एजेंट को दिए छह लाख रुपए तब भेजा गया बेटा रूस। संदीप ने पढ़ाई के साथ काम करने की सोची, लेकिन रूस की सेना ने उसे कुक बना कर सेना में भर्ती कर दिया और युद्ध करने के लिए मजबूर किया। संदीप को बंकर में रखा गया और उसने मोबाइल से अपने परिजनों को वीडियो कॉल कर状 बताई कि उसकी जान पर खतरा है। माता-पिता ने सरकार से बेटे को सुरक्षित घर वापस लाने की गुहार लगाई और एजेंट को दिए छह लाख रुपए के बारे में भी जानकारी दी। दो बार एजेंट से संपर्क न हो पाने के कारण उन्होंने प्रधानमंत्री और जिला अधिकारियों तक पत्र लिखकर मदद की मांग की।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 09, 2025 12:35:46
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला जिले की निवास तहसील के आदर्श ग्राम कापा से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ 19 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र पंद्राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । परिवार का आरोप है कि यह खुदकुशी नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या है । पिता पंसारी लाल ने स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और कुछ पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं । दर असल यह पूरा मामला मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम कापा का है, जहाँ 9 अगस्त 2025 को हुई एक संदिग्ध मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया था । 19 वर्षीय पुष्पेंद्र पंद्राम की मौत को पहले तो आत्महत्या बताया गया, लेकिन परिजनों का दावा है कि ये आत्महत्या नही हत्या है और इस साजिश को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई । रक्षाबंधन के दिन मृतक के पिता पंसारी लाल अपने ससुराल गए थे ओर मृतक घर पर अकेला था । अगले दिन परिजन जब घर लौटे, तो उन्होंने देखा उनका बेटा पुष्पेंद्र फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिवार का आरोप है कि उसी रात पुष्पेंद्र के साथ पड़ोसी संदीप, गोपाल, गुलाब सिंह और आजेश शराब पी रहे थे । पिता को संदेह है कि इन्हीं लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की, और फिर शव को फंदे पर लटकाकर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की । परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें सुबह 6 बजे एक अज्ञात नंबर से मिली, लेकिन उससे पहले रात 11 बजे गुजरात में रहने वाली एक महिला रिश्तेदार को संदीप ने कॉल कर बताया कि पुष्पेंद्र खेतों की तरफ भाग रहा था, उसे घर लाकर सुला दिया गया है। अब सवाल ये उठता है कि अगर पुष्पेंद्र सो रहा था, तो फिर सुबह फांसी कैसे लग गई? मृतक के पिता ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि पुलिस महज 15 मिनट के लिए आई, और फिर बिना किसी FIR और पोस्टमार्टम के शव को मर्चुरी भिजवा दिया गया । सबसे हैरान करने वाली बात ये कि मर्चुरी में मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम तक नहीं किया और सीधे शव परिजनों को सौंप दिया गया । पिता पंसारी लाल ने मंडला पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, पुलिस ने न FIR की, न जांच की। हमें इंसाफ दिलाए । पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है ।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Oct 09, 2025 12:35:27
Shirdi, Maharashtra:शिर्डी के साईं बाबा के चरणों में देश-विदेश के लाखों भक्तों की अपार श्रद्धा है। इसी श्रद्धा के भाव से भक्त साईंचरण में विभिन्न रूपों में दान अर्पण करते हैं। इच्छापूर्ति के कारण आज ठाणे के हिर रियल्टी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के धरम कटारिया ने साईं बाबा के चरणों में 660 ग्राम वजन का आकर्षक सुवर्ण ताट अर्पण किया है। इस सुवर्ण ताट की कीमत लगभग 74 लाख 50 हजार रुपये है। यह देनगी साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर के स्वाधीन कर दी गई। साईं बाबा के चरणों में सुवर्ण ताट अर्पण के बाद संस्थान की ओर से गोरक्ष गाडीलकर ने साईं भक्त धरम कटारिया का सत्कार कर उनकी देनगी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 09, 2025 12:34:58
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- मंत्री इंद्रनील नाईक यांनी चंद्रपूर शहरालगतच्या भटाळी येथील रखडलेल्या पुलाची केली पाहणी, लवकरच घेणार आढावा बैठक मंत्री इंद्रनील नाईक यांनी आज चंद्रपूर शहरगट भटाळी येथील रखडलेल्या पुलाची पाहणी केली. चंद्रपूर शहरापासून जवळ असलेल्या 7 गावांना जोडणारा हा महत्त्वाचा पूल आहे मात्र पुलाची उंची कमी असल्याने इरई नदीच्या पाणी पातळी वाढ होताच हा पूल वाहतुकीसाठी बंद होतो. त्यामुळे हा पुल होणे अत्यंत गरजेचे आहे मात्र गेल्या सहा वर्षांपासून या पुलाचे बांधकाम थंड बस्त्यात आहे. राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे जिल्हाध्यक्ष नितीन भटारकर यांनी याबाबत तक्रार केल्यामुळे इंद्रनील नाईक यांनी आज चंद्रपुरातल्या आपल्या दौऱ्यात  पूलाची पाहणी केली.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 09, 2025 12:34:20
Sawai Madhopur, Rajasthan:गंगापुर सिटी में महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने वाला शातिर अभियुक्त रामोतार बैरवा व उसकी महिला साथी सोनिया गिरफ्तार. पुलिस ने मात्र 5 घंटे में किया वारदात का खुलासा. गंगापुर सिटी उपखंड के गंगा जी कोठी के निकट मानवता को झकझोर देने वाली वारदात का पुलिस ने महज पांच घंटे में पर्दाफाश कर लिया. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रामोतार उर्फ काडू एवं उसकी पत्नी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देश पर टीमों ने सफलता हासिल की. 8 अक्टूबर 2025 को थाना सदर गंगापुर सिटी में महिला अपहरण का मामला दर्ज हुआ. करौली रोड पर गंगाजी कोठी के पास एक अज्ञात महिला घायल अवस्था में पड़ी है, जिसके दोनों पैर कटे हुए. थाना गंगापुर सिटी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. पूछताछ में पता चला कि वही महिला अपहृत है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद गंगापुर सिटी पहुंचे और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कीं. पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में मुख्य अभियुक्त रामोतार उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल उर्फ कल्याण बैरवा और उसकी पत्नी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त पूर्व में भी इसी प्रकार की वारदात कर चुका है और कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था. दोनों ने मजदूरी के बहाने महिला को अपने किराए के कमरे पर बुलाया और वहां से सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके चांदी के कड़e लूटने की नीयत से पैर काट दिए. अभियुक्तों द्वारा जिन लोगों को कड़े बेचे गए, उनकी पहचान भी कर ली गई है और उनसे प्राप्त राशि पुलिस ने जब्त कर ली है. मामले में पुलिस गहराई से अनुसंधान कर रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top