Back
माण्डलगढ़: जैन मंदिर में चोरी, 1.5 किलो चाँदी के आभूषण गायब!
MKMohammad Khan
Aug 21, 2025 05:32:38
Bhilwara, Rajasthan
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे में बीती रात दिगम्बर जैन मन्दिर में चोरी की वारदात,
जैन मंदिर से अज्ञात बदमाश करीब 1.50 किलोग्राम (डेढ़ किलो) चाँदी के आभूषण ले उड़े हैं,
मन्दिर कमेटी के मुताबिक भगवान महावीर की श्रंगारित प्रतिमा से 5 पँचमेरु,1 छत्र,6 प्रतिहारी आभूषण चोरी हुए है,
वारदात की सूचना पर जैन भक्तों की भीड़ मन्दिर परिसर में जमा हो गई,
बीगोद थाना पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है,
सूचना पर बीगोद थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची हैं और भीलवाड़ा से FSL टीम को मोके पर बुलाया गया हैं,
बीगोद कस्बे की घनी आबादी के बीच स्थित जैन मंदिर में चोरी की वारदात पर भक्तों ने भारी आक्रोश जताया हैं,
अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया हैं,
फिलहाल पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं,
* *Twitter ID* -@ Peerumansuri92
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 09:00:54Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर अनाज मंडी में आज एक दिन का सांकेतिक हड़ताल
सरकार द्वारा लगाए गए यूजर चार्ज का विरोध तेज
व्यापारी संगठनों ने सरकार को भेजा ज्ञापन
मंडी परिसर के कर्मचारियों व श्रमिकों पर संकट के बादल
व्यापारी बोले-यह फैसला मंडी व्यवस्था को खत्म करने जैसा
Intro -
बीकानेर अनाज मंडी में आज व्यापारी संगठनों ने सांकेतिक हड़ताल की यह कदम राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज एवं खाद्य उत्पादों पर प्रति रुपये 0.50 पैसे का यूजर चार्ज लगाए जाने के विरोध में उठाया गया है व्यापारी नेताओं ने सरकार को ज्ञापन भेजकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यूजर चार्ज लागू होने से मंडी परिसर में काम करने वाले व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो मंडी प्रांगण में कार्यरत मुनीम, पल्लेदार और गाड़ी चालक बेरोजगार हो जाएंगे। व्यापारियों का आरोप है कि सरकार का यह फैसला ऐसा प्रतीत होता है मानो व्यापार को फिर से बिखेरने और मंडी व्यवस्था को समाप्त करने की मंशा हो।
व्यापारियों ने कहा कि वर्षों से अपने निवेश और संघर्ष से मंडी में स्थायित्व प्राप्त किया गया है। अब इस नए आदेश से व्यापारी वर्ग की मेहनत और निवेश दोनों डूबने के कगार पर पहुंच जाएंगे।
Logsheet
shorts
बाईट- दिनेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष अनाज मंडी
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 21, 2025 09:00:48Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
शहापूरात बगल्या रोगाचा प्रादुर्भाव...
विविध पिकावर रोगाचे संकट...
शेतकरी चिंतेत...
उपाययोजनांकडे कृषी विभागाचे दुर्लक्ष...
ॲंकर..
शहापुर तालुक्याच्या अनेक गावातील भात शेतीवर बगल्या रोगाचा प्रादुर्भाव झालायं. यामुळे भात शेतीचे खूपच नुकसान होत आहे. या कारणास्तव शेतकरी मोठ्या चिंतेत सापडले आहेत. भात व भाजीपाला या पिकांवर रोगाचा परिणाम झाल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. शेतकऱ्यांच्या या समस्येकडे कृषी विभागाने गांभीर्याने लक्ष देऊन त्वरीत उपाययोजना कराव्यात, अशी मागणी होत आहे. तालुक्यातील किन्हवली परिसरातील चरीव, अदिवली, आष्टे, बेडीजगाव, सोगाव, खरीवली तसेच डोळखांब आदी भागतील अनेक गावातील शेतात बगल्या रोगाच्या प्रादुर्भावाने पिकांची पाने पिवळी पडणे, वाढ खुंटणे यासह अनेक लक्षणे दिसून येत आहेत. यामुळे उत्पादनात घट होण्याची शक्यता असल्याने शेतकरी हताश झाले आहेत. काही शेतकऱ्यांनी आधीच कीटकनाशके फवारणी केली असली तरी त्याचा फारसा परिणाम दिसत नसल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. बगल्या रोगावर नियंत्रण आणण्यासाठी कृषी विभागाकडून तात्काळ मार्गदर्शन आणि औषधोपचार मिळाले पाहिजेत. अन्यथा पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान होण्याची शक्यता शेतकरी व्यक्त करत आहेत. दरम्यान सध्याचे हवामान सदर बगल्या रोगासाठी पोषक असल्याने अनेक ठिकाणी त्याचा प्रार्दुभाव दिसून येत आहे.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 09:00:43Sikar, Rajasthan:
सीकर।
सीकर के गोठड़ा तगेलाना गांव में पौंड में गिरने से युवक की मौत
सूचना सदर थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर
सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को निकाला बाहर
खेत में पौंड में गिरने से गोठड़ा तगेलाना निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओंकार मल की हुई मौत
मृतक युवक मुकेश गांव में ही खेतों में करता मजदूरी
आज सुबह गांव के एक खेत में बने पौंड में गिरा हुआ था मृतक मुकेश
सदर थाना पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच।
एंकर
सीकर में सदर थाना क्षेत्र के गोठड़ा तगेलाना गांव में खेत के पौंड में गिरने से आज एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गांव में ही खेतों में मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने पौंड में युवक को गिरा हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 21, 2025 08:51:36Jamui, Bihar:
जमुई: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को अपने ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में जमुई जिले के सिकंदरा पहुंचे। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। कई स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर तेजस्वी यादव का अभिनंदन किया गया।
तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, राजद के कई वरिष्ठ नेता और महागठबंधन के अन्य दलों के नेता मौजूद थे। हालांकि कांग्रेस के शीर्ष नेता सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भी सिकंदरा आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन उनके कार्यक्रम स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव का काफिला शेखपुरा से रवाना होकर सिकंदरा होते हुए लखीसराय की ओर बढ़ा।
सिकंदरा में प्रवेश करते ही महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी के बीच अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, कांग्रेस नेता विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक सुधीर कुमार और बंटी चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव, बाबूलाल यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस दौरान गजब का जोश देखने को मिला।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 21, 2025 08:51:27Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद में अगले सुबह बलियापुर बाईपास स्थित तपोवन कॉलोनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तपोवन कॉलोनी निवासी श्रीनारायण गुप्ता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान टीवीएस शोरूम के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।
बाइट :-- संतोष कुमार गुप्ता परिजन
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 21, 2025 08:51:05Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूदौली गांव में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में ज़हरीली दवा छोड़ने के विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने परिजनों संग मिलकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को धान के खेत में ज़हरीली दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गुरुवार को खेत पर काम करने गई महिला और उसके पुत्र पर चाचा व उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
bite aprna rajat kaushik sp
bite ajay maurya gramid
bite
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 21, 2025 08:49:54Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले के ग्राम कोड़ेवा में अनोखा बोर
बिना किसी करंट सप्लाई के बोर से आ रहा लगातार पानी
पानी मार रहा उबाल, पाइप के साथ अगल बगल से भी निकल रहा पानी
कृषक महेश राम साहू के खेत का मामला
बोर को देखने पहुंच रहे किसान, कारण का लगाया जा रहा पता
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 08:49:10Durg, Chhattisgarh:
एंकर-छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा ग्राम उद्योग और विधि विधायी मंत्री बनने के बाद दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आज पहली बार दुर्ग पहुंचे जहां जगह-जगह ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़ कर मंत्री गजेंद्र यादव का स्वागत किया गया कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर भिलाई 3 कुर्सी पार छावनी चौक सुपेला और नेहरू नगर चौक में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी तो वही दोपहर बाद मंत्री गजेंद्र यादव का काफिला दुर्ग शहर विधानसभा पहुंचेगी जहां शहर भ्रमण करते हुए देर रात तक गजेंद्र यादव के निवास में उनके स्वागत यात्रा का समापन होगा आपको बता दे की गजेंद्र यादव पहली बार के विधायक है 2023 में दुर्ग शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को लगभग 50,000 वोटो से हराया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यादव समाज का होने के कारण गजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय है जिसके बाद कल 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार क्या मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव आरंग के विधायक खुशवंत साहिब और अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है फिलहाल गजेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है मंत्री गजेंद्र यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक छोटे से साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने पहले विधायक बनाया और फिर मंत्री बनाया मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं तो वही जिस शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह बहुत ही आवश्यक विभाग है हम नौनिहालों को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए आने वाले समय में कोशिश होगी की शिक्षा विभाग में बेहतर से बेहतर कार्य हो.बाइट-गजेंद्र यादव शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 21, 2025 08:49:03Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में हो रहे लगातार सड़क हादसे को लेकर पूर्वी दिल्ली जिले की मयूर विहार ट्रैफिक डिविजन ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाया
इस दौरान मयूर विहार डिविजन के टी आई ओर sho ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरण किए इस बीच सभी दुपहिया वाहन चालक को दुर्घटना से बचने के उपाय और बिना हेलमेट बाइक ना चलने का आग्रह किया और बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय ना सिर्फ हेलमेट काफी हैं जबकि हेलमेट को सही तरीके से पहनना भी बहुत जरूरी है अक्सर दुपहिया वाहन हेलमेट लगाते समय हेलमेट की बेल्ट लगाना भूल जाते है जो बड़ीबलाप्वाही दुर्घटना के समय बेल्ट ना लगने की वजह से हेलमेट निकल जाता है जिससे दुर्घटना में कई लोग जान गवा जाते है यदि हेलमेट की बेल्ट सही ढंग से लगी हो कई लोगों की जान बच सकती है
इस जागरूक अभियान कॉन्लेकर दुपहिया वाहन चालकों ने भीबीसका स्वागत किया है वहीं आगे से कभी भी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाने की शपथ भी ली
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 21, 2025 08:48:55Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला में आज समाजसेवी संस्थाओं ने प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाल लोगों को जागरूक किया और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान SP अंबाला ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि ज्यादातर हादसे टू व्हीलर पर होते है जिनमें हेड इंजरी की वजह से लोगों की जान चली जाती है।
वीओ: अंबाला में इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ते जा रहे है, इन बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ पुलिस प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी तरफ अब समाजसेवी संस्थाएं भी इस और जुट गई है। इसी कड़ी में अंबाला में आज अंबाला शहर की एक सामाजिक संस्था में पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर हेलमेट रैली निकाली। जिसको SP अंबाला ने हरि झंडी दिखाकर अंबाला के पास लगते जग्गी सिटी सेंटर से रवाना किया ये रैली अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होकर लोगों को जागरूक करेगी और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगी। जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य ने बताया कि इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं ज्यादा तार हेलमेट न पहनने की वजह से ही होते हैं,हेलमेट हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग समझ पाए हेलमेट पहनने से उनका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है। SP अंबाला ने बताया कि देश में जितने भी हाथ से होते हैं उनमें से 70% टू व्हीलर पर होते हैं इनमें भी ज्यादातर लोगों की मौत इसलिए होती है क्योंकि उनके सिर पर इंजरी होती है और ज्यादातर 18 से लेकर 40 वर्ष के लोग इन एक्सीडेंट्स का शिकार होते हैं। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि हेलमेट पहनना जरूरी है।
बाइट : राकेश मक्कर, संस्था सदस्य
बाइट : SP अंबाला
4
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 08:48:41Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में एसटीएफ बाहदुरगढ़ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
रोहित गोदारा गैंग के शूटरों से हुई मुठभेड़
दो बदमाशों को लगी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती
बदमाशों को पकड़ने आई एसटीएफ पर कि फायरिंग बचाव में पुलिस ने भी कि फायरिंग
एसटीएफ को मिली थी सूचना कि दोनों बदमाश गुरूग्राम में छिपे है
बुधवार देर रात कि घटना, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी
1
Report
NKNished Kumar
FollowAug 21, 2025 08:48:28Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सीएम नीतीश समेत कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे । इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा बहुत अच्छी बात है बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का 100 वर्ष पूरा हुआ है , मदरसा से जुड़े 15 हज़ार से अधिक लोग शामिल है यहाँ कार्यक्रम में …
पहले सरकार में कुछ नहीं था , हमारी सरकार बनी तब हमने काम करना शुरू किया , इससे पहले कोई काम करता था जी …. बहुत बुरा हाल था , जब से एनडीए की सरकार बनी तब से हम विकाश में लगे हुए है बिहार के ….
मुस्लिम समाज के लोगो के लिए पहले काम नहीं किया जाता था लेकिन जब हम सरकार में आए तब हमने काम किया । पहले हिंदू मुस्लिम झगड़ा होता था बहुत , लेकिन जब से हम आए कब्रिस्तान की घेराबंदी हमने करवाया , 2006 में ये काम किए हम , सरकारी मान्यता दी गई है …
मदरसा के शिक्षकों को भी और शिक्षकों जैसा वेतन दिया जाता है….पहले मदरसा में शिक्षक को पैसा नहीं मिलता था , हम जब चुनाव लड़ रहे थे 2005 में और उस समय भागलपुर गए थे तो मुस्लिम समाज के लोगो ने बताया की भागलपुर में दंगा हुआ था पहले , बहुत लोगो को परेशानी हुई थी , इसके बाद हमने जब सरकार बनी हमारी तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की और दंगा पीड़ीतो को मुआवजा दिया …. मुस्लिम समाज में बहुत लोग अपनी पत्नी को छोड़ देते थे , आप लोग किसी को छोड़िएगा मत किसी महिला को , हमको मालूम हुआ तो महिलाओं के लिए हमने काम करना शुरू किया , मुस्लिम तलाख़ शुदा महिलाओं को पैसा देना शुरू हुआ ….. आप लोग महिलाओं को छोड़िये नहीं बहुत दिक्कत होती है उनको…..
आज मुस्लिम वर्ग की छात्र और छात्राओं की पढ़ाई में मदद किया जा रहा है , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है ,
पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट बहुत कम था लेकिन अब हमने बजट को बहुत बढ़ाया है ,आपको कोई दिक्कत हो बताइए , हम सबके हिट में काम करेंगे …..
आप सोचिए हम तो आपके लिए काम किए है और आगे भी करते रहेंगे , विपक्ष का लोग गड़बड़ किया तो हम अलग हो गए , वो लोग आपके लिए कुछ काम नहीं किया….. पेंशन की राशि को भी हमने बढ़ा दिया है , पहले बिजली का क्या हाल था , पटना में भी मुश्किल से आता था …..
हमने पूरे बिहार में बिजली का काम करवाया , अब बिजली बिल्कुल मुफ्त बिजली हमने देने का तय कर दिया है ….
125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है अब , वर्ष 2024 में हम घूमे थे 2025 में भी घूमे तो देखते थे की काम हुआ है की नहीं ……
प्रगति यात्रा के दौरान देखा की किसी को कोई परेशानी तो नहीं है।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने अल्पसंख्यक संवाद के बाद कहा कि हमारे नेता ने जो किया है वह अल्पसंख्यकों को पता है उन्होंने कहा कि कौन-कौन काम अल्पसंख्यक को लेकर के लिए हमारे नेता ने नहीं किया और उन्हें का मुख्य बजट उनको 20 साल से लगातार उनका समर्थन मिल रहा है आगे भी मिलेगा ।
मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि अल्पसंख्यक संवाद से कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने क्या किया जवाब दे उन्होंने कहा कि एक आडवाणी का रथ रोकने से बहुत बड़ा काम कर लिया क्या क्या अर्थ रोकने से मुसलमान के बच्चे पर लिख लेंगे नहीं पड़ेंगे आज हमारे नेता ने जो किया है वह सबके सामने है तेजस्वी यादव को अल्पसंख्यक पर बोलने का कोई हक नहीं है ।
यूनियन टेरिटरी बिल लाने जाने पर तेजस्वी यादव किस बयान पर कि वह नीतीश कुमार के लिए चांद बाबू नायडू के लिए लाया गया है इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि अपनी फिक्र करें हमारी फिक्र ना करें।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में रहता अगर कांग्रेस यहां अकेले रहती तो , हम कांग्रेस में नहीं रह सकते वहां लालू प्रसाद यादव का झोला धोने के लिए।
बाइट :अशोक चौधरी, मंत्री बिहार ,सरकार
बाइट : नीतीश कुमार, सीएम , बिहार
1
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 08:48:10Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में खनीज संसाधन विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. न्यू सर्किट हाउस में आयोजित भू वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 25वीं बैठक में छत्तीसगढ़ के खनिज नीतियों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री और खनीज विभाग के सचिव पी दयानंद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. खनीज संसाधन विभाग के कई अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. खनिजों का सतत और व्यवस्थित अन्वेषण करने और शोध को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. पी दयानंद ने कहा कि यह 25वीं सिल्वर जुबिली बैठक है. अलग अलग एक्सप्लोरिंग टीम माइनिंग का काम करती है, समन्वय को लेकर बातचीत की गई. ट्रेडीशनल में बल्क में मिनरल्स छत्तीसगढ़ में है. फिलहाल विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए स्ट्रेटेजिक मिनरल्स, डीप रूटेड मिनरल्स पर काम किया जा रहा है. पहला लिथियम ब्लॉक कटघोरा में है जिसका ऑक्शन हो गया है. छत्तीसगढ़ की जरूरतों पर विभाग फोकस कर रहा है. छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से भरा हुआ है, दक्षिण बस्तर, महासमुंद, बलरामपुर जैसे क्षेत्रों में रेयर अर्थ मिनरल्स मिल रहे हैं. झारखंड और ओडिशा से आगे GSDP शेयर छत्तीसगढ़ का है. माइनिंग के साथ वन संतुलन भी बना हुआ है
बाईट- पी. दयानंद, सचिव, खनिज विभाग......
2
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 21, 2025 08:47:55Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - लंबे समय से विवादों में रहीं जिला शिक्षा अधिकारी DEO भारती वर्मा का तबादला कर दिया गया है,, अब वे रायपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी,,उनकी जगह अजय मिश्रा को सूरजपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है,,तबादले की खबर सामने आते ही जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई,,कई जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं, पटाखे फोड़े गए और शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई दी,,शिक्षकों का आरोप था कि भारती वर्मा का व्यवहार अपमानजनक और तानाशाही जैसा था,,इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी,,यहां तक कि सत्तापक्ष के नेताओं ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए थे,,तबादले के बाद शिक्षकों ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सहयोगियों का आभार जताया,,
बाइट -01- सचिन त्रिपाठी,, शिक्षक साझा मंच जिला संचालक
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 21, 2025 08:47:40Mathura, Uttar Pradesh:
यमुना के बढ़ते जलस्तर से मथुरा में बाढ़ का खतरा, खादर में घुसा पानी; लोग पलायन को मजबूर
मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से खादर (नदी के बाढ़ क्षेत्र) इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। विशेष रूप से जय सिंहपुरा खादर क्षेत्र के निवासी इस समस्या से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं।
पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई घरों में जलभराव हो गया है। लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं, जबकि कई परिवार सुरक्षित ठिकानों की तलाश में दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। पानी भरने से उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जलभराव वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति काट दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। हालांकि, इस कदम ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
wt
byte--डीएम सीपी सिंह
0
Report