सिंगरौली जिला मुख्यालय पर 2 सितंबर 2024 को मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर रैली निकाली और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि सरकारें उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस प्रदर्शन में अतिथि शिक्षक संघ ने वादा खिलाफी के खिलाफ आवाज उठाई।
अतिथि शिक्षको ने निकाली रैली सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तिलहर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 102 शिकायतें आईं जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पिछले समाधान दिवस की शिकायतों का फीडबैक भी जिलाधिकारी ने लिया। शिकायतों के निस्तारण में कमी होने पर डीएम ने घोर आपत्ति व्यक्ति करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
महोबा के कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन ने धरना देते हुए 7 मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामखिलावन शुक्ला और प्रवक्ता महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए किसानों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की। किसानों ने कहा कि सरकारी मूंगफली बिक्री केंद्रों पर किसानों की उपज खरीदने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही, बल्कि व्यापारियों का माल खरीदा जा रहा है। ऐसे में किसानों की मूंगफली वरीयता के क्रम में खरीदे जाने की मांग की गई है।
शाहजहांपुर के तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। असहाय, दिव्यांग, विधवा और बेसहारा महिलाओं को कंबल बांटे गए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 11 मत्स्य पालकों के पट्टा धारकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
शाहजहांपुरः गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खिरनी बाग चौराहे पर किया प्रदर्शन
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है। समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी और पूर्व विधायक समेत दर्जनों कार्यकर्ता थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे जहां वे चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महोबाः UPPCS परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पूरी कर ली गई तैयारियां
महोबा में कल रविवार को होने वाली लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के नोडल अधिकारी डीएम, एसपी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। एहतियातन परीक्षा के दिन केन्द्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक समान की दुकानें बंद रहेंगी। आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क सहित रुकने की व्यवस्था की गई है।
समाजवादी पार्टी द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं में अमितशाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश है जिसके चलते विरोध करने सड़क पर उतरे हैं। हाथों में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लिए सपाईयों ने जमकर नारेबाजी की और अमित शाह से सार्वजनिक माफी और इस्तीफा देने की मांग की। सपाईयों ने इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है।
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के राघोपट्टी गांव में रहने वाले डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनका कृष्णा हॉस्पिटल 10 जनवरी 2023 से सील है, लेकिन हाल ही में उन्हें बिजली विभाग ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये का बिल थमा दिया। 2020 में बिजली का कनेक्शन लिया था और 2021 में एक लाख तिहत्तर हजार तीन सौ सत्तर रुपये का बिल आया। बिजली विभाग के कैंप में कर्मचारियों ने 29,000 रुपये जमा करने पर जीरो बैलेंस का आश्वासन दिया था। मैंने वह राशि जमा कर दिया।
महोबा के सिरसीकलां गांव में अज्ञात कारणों के चलते 55 वर्षीय राममनोहर कुशवाहा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि राममनोहर सुबह पांच बजे खेत से पानी लगाकर घर लौटे थे। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कमरे में परिजन पहुंचे, तो देखा कि राममनोहर खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे जिसकी सूचना पुत्र ने फोन पर उन्हें भी दी। परिजन इलाज के लिए बांदा जनपद के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्राम पंचायत गढ़ी में ग्राम प्रधान अरूणेश यादव द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि नाली निर्माण का काम पूरा हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। नाली की लंबाई 220 मी है जो गांव से लेकर गांव के बगल बने तालाब तक जाएगी। पानी इस नाली से जाकर तालाब में गिरेगा।
अमेठीः पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते वक्त 11 हजार बिजली के चपेट में आए तीन युवक, एक की मौके पर ही मौत
भाले सुल्तान शाहिद स्मारक थाना क्षेत्र शादीपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते तीन युवक 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ गए। तीनों युवकों में से रवि सिंह निवासी नोहरेपुर थाना मुंशीगंज की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो युवकों को सीएचसी मुसाफिरखाना केंद्र भेजा गया। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।