
विजयादशमी पर चितरंगी थाने में शस्त्र पूजन, दुर्गा विसर्जन के लिए निर्देश
विजयादशमी के पावन पर्व पर चितरंगी थाने में परंपरागत तरीके से मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस उपखंड अधिकारी चितरंगी ने इस पूजा का नेतृत्व किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव और पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा। साथ ही, क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान लोगों को नशामुक्त होकर निर्धारित घाट पर विसर्जन करने और गहरे पानी से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
सिंगरौली में घोटालों की जांच की मांग, संयुक्त संघर्ष मोर्चा का धरना जारी
नगर निगम सिंगरौली में हुए घोटालों की जांच और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा पिछले एक हफ्ते से धरने पर बैठा है। नगर निगम सिंगरौली के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। मोर्चा के नेता बब्लू सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं और घोटालों की जांच के लिए आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। आंदोलनकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का दावा, कश्मीर और हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार
सिंगरौली दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कश्मीर और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा नेता रजनीश पांडेय ने उनका स्वागत लड्डुओं से तौलकर किया और उन्हें गदा भेंट की। शुक्ल ने सिंगरौली-सीधी बॉर्डर पर गोपद पुल का 2 लेन उद्घाटन किया और मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल यूनिट का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को भी रेखांकित किया।
सिंगरौली में कल आएंगे डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण
सिंगरौली में कल प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का दौरा होगा। वे दोपहर 3 बजे 2 लेन गोपद पुल के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4 बजे वे रीवा के लिए रवाना होंगे। अपर कलेक्टर प्रमोद सेन गुप्ता ने इस दौरे की पुष्टि की है।
चितरंगी में 17 भैंस तस्करों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला!
चितरंगी थाना क्षेत्र में गोपद पुल के पास चितरंगी पुलिस ने 17 भैंस तस्करों को पकड़ा है, जो तीन पिकअप वाहनों में सवार होकर इलाहाबाद के बूचड़खाने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी आशीष जैन के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।