विजयादशमी पर चितरंगी थाने में शस्त्र पूजन, दुर्गा विसर्जन के लिए निर्देश
विजयादशमी के पावन पर्व पर चितरंगी थाने में परंपरागत तरीके से मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस उपखंड अधिकारी चितरंगी ने इस पूजा का नेतृत्व किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव और पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा। साथ ही, क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान लोगों को नशामुक्त होकर निर्धारित घाट पर विसर्जन करने और गहरे पानी से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
सिंगरौली में घोटालों की जांच की मांग, संयुक्त संघर्ष मोर्चा का धरना जारी
नगर निगम सिंगरौली में हुए घोटालों की जांच और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा पिछले एक हफ्ते से धरने पर बैठा है। नगर निगम सिंगरौली के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। मोर्चा के नेता बब्लू सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं और घोटालों की जांच के लिए आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। आंदोलनकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का दावा, कश्मीर और हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार
सिंगरौली दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कश्मीर और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा नेता रजनीश पांडेय ने उनका स्वागत लड्डुओं से तौलकर किया और उन्हें गदा भेंट की। शुक्ल ने सिंगरौली-सीधी बॉर्डर पर गोपद पुल का 2 लेन उद्घाटन किया और मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल यूनिट का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को भी रेखांकित किया।
सिंगरौली में कल आएंगे डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण
सिंगरौली में कल प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का दौरा होगा। वे दोपहर 3 बजे 2 लेन गोपद पुल के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4 बजे वे रीवा के लिए रवाना होंगे। अपर कलेक्टर प्रमोद सेन गुप्ता ने इस दौरे की पुष्टि की है।
चितरंगी में 17 भैंस तस्करों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला!
चितरंगी थाना क्षेत्र में गोपद पुल के पास चितरंगी पुलिस ने 17 भैंस तस्करों को पकड़ा है, जो तीन पिकअप वाहनों में सवार होकर इलाहाबाद के बूचड़खाने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी आशीष जैन के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का हुआ समापन
आज जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत चितरंगी मुख्य बाजार में स्वच्छता साफ-सफाई अभियान चलाया गया। 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा अभियान चलाया गया था। जिसका आज 2 अक्तूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर चितरंगी तहसीलदार प्रभारी सीईओ ऋषि नारायण सिंह सहित विकास खंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी समाज सेवी संस्था नवांकुर संस्था रामचंद्र सेवा समिति के पधाधिकारी उपस्थित रहे। जनपद मुख्यालय से अस्पताल चौराहा चितरंगी तक सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में तेजी, मुख्यमंत्री के आदेश पर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के आह्वान पर प्रदेश में बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता सेवा अभियान को और सशक्त बनाने के आदेश जारी किए गए। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने अधिकारियों की बैठक लेकर गांव से शहर तक इस अभियान को सफल बनाने की योजना बनाई। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, जो नोडल स्वच्छता अधिकारी हैं, ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
चितरंगी में कसर रेलवे गेट की पुलिया से निकला जलभराव, प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
चितरंगी विकासखंड के ग्राम पंचायत कसर में कसर रेलवे गेट की पुलिया में जमा पानी आवागमन को लगातार प्रभावित कर रहा था। बरसात के दिनों में 3 से 4 फीट पानी खड़ा हो जाता था जिससे स्थानीय लोगों को 10 से 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्यमंत्री राधा सिंह के मार्गदर्शन में उपखंड अधिकारी चितरंगी, सुरेश जादव ने पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक जेसीबी मशीन के माध्यम से पानी को बाहर निकाला। इस कार्रवाई से लोगों ने राहत महसूस की है।
चितरंगी में रेलवे पुलिया के नीचे जमा पानी, उपखंड अधिकारी की मेहनत से बहाल हुआ मार्ग
विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत कसर में कसर रेलवे गेट की पुलिया के नीचे जमा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया था। बरसात के दिनों में यहां 3 से 4 फीट पानी खड़ा हो जाता था, जिससे आवागमन प्रभावित होता था। इस समस्या का समाधान करते हुए, राज्यमंत्री राधा सिंह के मार्गदर्शन में उपखंड अधिकारी सुरेश जादव ने मौके पर पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक जेसीबी मशीन के जरिए पानी निकाला, जिससे बाधित मार्ग को बहाल किया गया।
चितरंगी में कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी ने आज थाना चितरंगी में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू रघुराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कांग्रेस अध्यक्ष संकथा सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की और उन्हें आतंकवादी कहा, जिससे उनका अपमान हुआ है। इस मामले में पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, कमलेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
चितरंगी में पूर्व विधायक अमर सिंह ने 'स्वच्छता ही सेवा है' अभियान का शुभारंभ किया
चितरंगी के सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक अमर सिंह ने 'स्वच्छता ही सेवा है' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया और जनपद सीईओ ऋषि नारायण सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। जल जीवन मिशन के अधिकारी विपिन शर्मा ने जल संरक्षण और पर्यावरण की शपथ भी दिलाई। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों को फल वितरण किया गया।
विकास खंड स्तर की अतिथि शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
विकास खंड स्तरीय अतिथि शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमाशंकर बैश ने की। इस बैठक में प्रदेश सचिव रवि गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथि शिक्षक संघ ने 12 महीने के लिए कार्य की व्यवस्था और भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग की है, ताकि अतिथि शिक्षकों को स्थिरता मिले। संघ का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक लगातार काम कर रहे हैं। बैठक में संघ के संरक्षक लक्ष्मण बैश और विकास खंड चितरंगी के अतिथि शिक्षक भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने बीआरसीसी चितरंगी की संविदा समाप्त की
सिंगरौली में जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने चितरंगी के बीआरसीसी सियाराम भारती की संविदा समाप्त कर दी है। जन शिक्षा केंद्र चितरंगी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की किताबें कबाड़ी को बेच दी गई थीं, जिनका कंटेनर बैढ़न कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी और जिला कलेक्टर ने जांच के लिए डीईओ की अगुआई में टीम गठित की। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीआरसीसी की संविदा समाप्त की गई और पुलिस अधीक्षक को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया।
चितरंगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत
चितरंगी जनपद पंचायत में 17 सितंबर से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती पर गांवों को स्वच्छ बनाने की शपथ के साथ शुरू किया जा रहा है। सभी ग्रामवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। जिला पंचायत सिंगरौली के सीईओ गजेंद्र सिंह और प्रभारी सीईओ चितरंगी ऋषि नारायण सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।
पीएमश्री विद्यालय के प्रतिनिधियों ने सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी का अवलोकन किया
चितरंगी के शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल में गुरुवार को मंडल स्तरीय पीएमश्री विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने स्कूल का अवलोकन किया। प्रतिनिधियों ने प्रार्थना सभा, क्लासरूम मैनेजमेंट, क्लास एनवायरनमेंट, प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, डिस्प्ले बोर्ड, लाइब्रेरी, और नव विकसित रोबोटिक्स लैब का दौरा किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों और प्रतिनिधियों के साथ एक व्यापक बैठक आयोजित की गई।
सिंगरौली में दिलीप गुप्ता ने किया महादान, जरूरतमंद की जान बचाई
सिंगरौली जिले के मझौली निवासी बुधराम पाल की बेटी गंभीर हालत में थी और रक्त की कमी से जूझ रही थी। दिलीप कुमार गुप्ता, इंडिया न्यूज एमपी के चीफ एडिटर, ने यूट्यूब चैनल के जरिए मदद की अपील सुनी। उन्होंने तुरंत चितरंगी से बैढ़न एनटीपीसी अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे बेटी की जान बचाई जा सकी। दिलीप गुप्ता की इस मानवता भरी पहल से समाज में एक मिसाल कायम हुई है।
अतिथि शिक्षक संघ चितरंगी का भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
अतिथि शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई चितरंगी ने प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में भोपाल के लिए रवाना हो गई है। संघ का प्रमुख अनुरोध है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए नियमितीकरण के आश्वासन को पूरा किया जाए। इसके तहत संघ भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें वे अपने अधिकारों और नियमितीकरण की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे।
चितरंगी में पंचायत सचिव संगठन का जागृति सम्मेलन आयोजित
चितरंगी विकासखंड के सामुदायिक भवन में पंचायत सचिव संगठन का जागृति सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सचिव संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता अनिल द्विवेदी ने की। मंच पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि दीक्षित, युवा उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह बुंदेला, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सचिव जागृति क्रांति अभियान के प्रभारी शिवेन्द्र मिश्रा और सह-प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।
चितरंगी में जल संकट से निपटने के लिए वन क्षेत्र में परकोलेशन टैंक का निर्माण, जलस्तर नियंत्रण की पहल
चितरंगी वन परिक्षेत्र में केंद्र सरकार की योजना के तहत जानवरों और रहवासियों को जल संकट से निजात दिलाने के लिए परकोलेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण का उद्देश्य जल संचय कर गिरते जलस्तर को नियंत्रित करना है। वन क्षेत्र के कई हिस्सों में इस टैंक का निर्माण हो रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी, रवि शेखर सिंह ने इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।
चितरंगी में गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित
चितरंगी विकासखंड के थाना गढ़वा में गणेश चतुर्थी पर्व और साप्ताहिक कार्यक्रमों को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन ने किया जबकि थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल भी उपस्थित थे। बैठक में मौलाना, पुजारी, संत, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों और ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
अतिथि शिक्षको ने निकाली रैली सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली जिला मुख्यालय पर 2 सितंबर 2024 को मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर रैली निकाली और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि सरकारें उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस प्रदर्शन में अतिथि शिक्षक संघ ने वादा खिलाफी के खिलाफ आवाज उठाई।
MP में विमुक्त दिवस पर विमुक्त जनजाति कल्याण विभाग ने किया आयोजन
चितरंगी विकासखंड मुख्यालय में विमुक्त घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजाति कल्याण विभाग ने 31 अगस्त को विमुक्त दिवस परंपरागत तरीके से मनाया। कार्यक्रम में डायरेक्टर योगेंद्र राज, राजकुमार पीडब्लूडी, जिला अध्यक्ष जागेश्वर पाल और ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रावती पाल ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना की जानकारी दी गई और इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
अवैध क्लिनिक में 11 वर्षीय बच्ची की गई जान, फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
चितरंगी में साई नारायण क्लिनिक में डायरिया से पीड़ित 11 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान जान चली गई। क्लिनिक संचालक आशुतोष मिश्रा बिना डिग्री के अवैध रूप से इलाज करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फर्जी डॉक्टर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासन का निरीक्षण, महिला सुरक्षा पर चर्चा
जिला कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में आज उपखंड प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने चिकित्सक और महिला स्टाफ से मुलाकात कर अस्पताल में महिला सुरक्षा की जानकारी ली। यह निरीक्षण कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के बाद उत्पन्न भय को दूर करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान SDM चितरंगी सुरेश जादव, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, पुलिस उपखंड अधिकारी आशीष जैन, सीडीपीओ डॉ. शतेन्द्र सोधिया और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।
चितरंगी में सेवानिवृत्त सचिव रामाधार केवट की विदाई समारोह आयोजित
जनपद पंचायत चितरंगी में आज सेवानिवृत्त सचिव रामाधार केवट के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। रामाधार केवट खटाई और विजयपुर ग्राम पंचायतों के सचिव रहे हैं। जनपद सीईओ ऋषिणारायण सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, सरपंच खटाई हीरामन साहू और सचिव संघ की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया। सीईओ ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन की कामना की। विदाई समारोह के बाद, सीईओ ने उन्हें वाहन से घर तक पहुंचाया।
चितरंगी बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण, मतदाता सूची में सुधार की दी गई दिशा-निर्देश
चितरंगी जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली के निर्देशन में विकास खंड चितरंगी में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उपखंड अधिकारी सुरेश जादव ने बताया कि बीएलओ को मतदाताओं के घर जाकर मतदाता सूची में सुधार करना है जिसमें मृत व्यक्ति के नाम हटाना और नए मतदाताओं का नाम जोड़ना शामिल है। 7 सितंबर 2024 तक सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार कर उपखंड निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ के मास्टर ट्रेनर महेंद्र शाह ने मार्गदर्शन किया।