Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486889

बरगवां भोर सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, बाइक सवार घायल; अज्ञात चालक की तलाश

ADAjay Dubey
Oct 09, 2025 06:16:57
Singrauli, Madhya Pradesh
सिंगरौलीजिले के बरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। सुबह लगभग 4 बजे ट्रेन पकड़ने निकले बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटी और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सुपेला निवासी 38 वर्षीय अज्जू पाठक अपनी बेटी आरजू पाठक और पड़ोसी सलोने द्विवेदी के साथ बाइक से बरगवां की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बरगवां थाना क्षेत्र के जयसवाल होटल के सामने पहुंचे, अंधेरे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों सड़क पर बुरी तरह गिर गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अज्जू पाठक को मृत घोषित कर दिया। बेटी आरजू और पड़ोसी सलोने की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से टायर के निशान और टूटे वाहन के हिस्से बरामद किए हैं और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इलाके के लोग बताते हैं कि बरगवां क्षेत्र में अलसुबह तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन रोकथाम की प्रभावी व्यवस्था नहीं है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Oct 09, 2025 09:04:42
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने से बाजार में सनसनी फैल गई दरअसल मृतक युवक का नाम छोटू है जो की बाजार की ही दुकानों में घूमकर काम किया करता था इसी बीच रोज की तरह वह कल भी बाजार की तमाम दुकानों में काम करने के बाद वही फर्श पर सो गया था इसके बाद आधी रात अज्ञात लोगों ने उसके सर पर पत्थर कुचलकर उसकी हत्या कर दी वही सब के पास बड़े-बड़े पत्थर भी पड़े हैं जिसकी सूचना बाजार खुलते ही लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद मरचुरी में रखवा दिया है तो वही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की विवेचना जारी है
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 09, 2025 09:04:29
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहारी गांव की घटना… 12 वर्षीय बच्ची खुशबू वाकरे उल्टी दस्त से पीड़ित थी, जिसका इलाज गांव में घूम-घूम कर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर भगवान दास से कराया जा रहा था, उल्टी दस्त के इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर बच्ची को लगातार गोलियां, इंजेक्शन और बोतल चढ़ना रहा, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की तबीयत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गई, जब बच्ची की तबीयत गंभीर हो गई और झोलाछाप डॉक्टर को लगा कि बच्ची की मृत्यु हो सकती है तो उसने परिजनों को उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी, इसके बाद कल देर शाम परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे पर जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते बच्ची की मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया, परिजनों से जानकारी लेने के बाद जब झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज करने की बात आई तो जिला अस्पताल से पेंड्रा पुलिस को मेमो भेज दिया गया है वही डॉक्टर अब शव के पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं, हालांक‌िा जिला अस्पताल की डॉक्टर नीलिमा कमर ने बताया है कि बच्ची को अत्यधिक उल्टी दस्त हुआ जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होती चली गई, उसे प्रॉपर इलाज नहीं मिला और डिहाइड्रेशन की वजह से उसकी मौत हुई है, जबकि बच्ची के परिजन का कहना है कि हम उसे ठीक करने के लिए भगवान दास के पास लेकर गए थे, सुबह से इलाज चलता रहा पर हालात बिगड़ती चली गई और जब झोलाछाप डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो यहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई, बाइट डीनदयाल वाकरे परिजन बाइट डॉ नीलिमा कंवर – चिकित्सक। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का बड़ा जाल फैला हुआ है जिसकी वजह से पहले भी इस तरह की मौत के कई मामले सामने आए हैं बावजूद इन झोलाछाप डॉक्टरों पर अब तक बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 09:04:09
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में महिलाओं के गहने उतरवाने वाला गैंग ने सिलसिलेवार दो वारदातें की हैं। गैंग ने जनकगंज में मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से धौलपुर का रास्ता पूछकर उनसे 2.5 लाख रुपए कीमती गहने उतरवाए उसके 24 घंटे बाद इन्हीं बदमाशों ने मुरार अस्पताल में पदस्थ नर्स को मछली मंडी के रास्ते में रोककर उनसे भी धौलपुर का रास्ता पूछा और उनका मंगलसूत्र और 4 हजार रुपया ठग लिए। वही पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं, दो नाबालिग और एक पुरूष को पकड़ा है। यहां गैंग आगरा की है। वही पुलिस गिरफ्तार गैंग से पूछताछ में जुट गई है। दअरसल आरोपी 22 साल की सीता, 28 साल की दीपा, 38 साल का कार्तिक और दो नाबालिग रिश्तेदार हैं जो कुछ दिनों से ग्वालियर में ठहरे हुए थे। गिरोह की महिला मेंबर सड़क किनारे मौजूद रहतीं और अकेली महिलाओं को उलझा कर गहने उतरवाने का काम नाबालिग व अन्य साथी करते थे। ठगे गए गहने महिलाएं लेकर छिप जाती थीं। आरोपियों की लोकेशन मुरैना बामौर पर मिली और वहां से उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जनकगंज, कोतवाली और ग्वालियर थाना में कई इसी तरह की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए आभूषण बरामद किए हैं और अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। शुरुआत में मुरार की पीड़िता से केवल आवेदन लिया गया था। लेकिन सख्ती से खोज के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल पुलिस ने गेम के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद शहर में हुई अन्य ठगी की वारदातों को लेकर गैंग की महिलाओं और पुरुष सहित नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 09:03:01
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के गुर्जा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने फायरिंग कर एक गर्भवती महिला का अपहरण कर फरार गए। अपहरण से पहले बदमाशों ने महिला के ससुराल वालों को बंदूक की बट से जमकर पीटा और बुजुर्ग महिला सहित चार लोगों को घायल कर दिया। घटना तिघरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी गुंडे की वजह से महिला की शादी 2024 में पुलिस सुरक्षा के बीच हुई थी। महिला का बदमाश से शादी से पहले संपर्क था। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीमें लगाई है। लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस से हाथ नहीं लगे हैं। वहीं पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में बुधवार रात तिलोंधा जिला मुरैना गांव के बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर गिरोह ने घुसकर गिर्राज गुर्जर की 20 साल की पत्नी अंजู उर्फ रीना का अपहरण कर लिया। अंजू गर्भवती है। वारदात की वजह भी अंजू और गिर्राज की शादी है। गर्भवती अंजू सेंसई पुरा जिला श्योपुर की रहने वाली है। उसके परिवार ने पहले योगी गुर्जर से उसकी शादी तय की थी। जिससे अंजू की बातचीत होने लगी। लेकिन फिर उन्हें पता चला कि योगी अपराधी है तो रिश्ता तोड़ दिया। फिर अंजू की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2024 में की गई। क्योंकि गुंडे ने लड़की के परिवार वालों को धमकी दी थी। लेकिन इसी बात से योगी दुश्मनी ठान गया। उसने चैलेंज दिया था गिर्राज की हत्या कर अंजू से शादी करेगा और आज बुधवार रात को योगी करीब 20 बदमाशों को लेकर गुर्जा में घुसा। गिर्राज के घर जाकर बंदूक की दम पर अंजू को किडनेप किया। गिर्राज और उसके परिवार ने विरोध किया तो उन्हें बंदूक की बट और लाठी से मारा पीटा। इस मारपीट में अंजू के ससुर बृजलाल गुर्जर, सास भगवती गुर्जर, पति की दादी धनवंती गुर्जर और चचिया ससुर रामेश्वर गुर्जर घायल हो गए। गांव वाले मदद के लिए आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। गोलियां के सामने गांव वाले भी चुप हो गए। सबके सामने बदमाश योगी गिर्राज की पत्नी अंजू को उठाकर कर ले गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे। तभी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाकर पकड़ने के लिए लगाया। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर बदमाश योगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी और अपहरण की गई महिला की पुलिस तलाश में जुट गयी है。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 09:02:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दीपिका पादुकोण के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुस्तान में हिंदू महिलाएं हिजाब पहने बर्दाश्त नहीं, दीपिका पाकिस्तान जाये - दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ने वाली है.. दीपिका पादुकोण की पिक्चर है और दीपिका पादुकोण का टोटल बायकॉट होगा... - हिंदू महिलाओं ने कहा दीपिका पादुकोण को बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं और लड़कियां पसंद करती हैं पर दीपिका पादुकोण ने जो हिसाब वाली हरकत की है वो बर्दाश्त नहीं दीपिका बायकॉट ... - अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मुश्किल है बड़ी भोपाल में महिलाओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ खोला मोर्चा... - दीपिका पादुकोण का टोटल बहिष्कार करेंगे... - हिंदू महिलाएं हीरोइन पादुकोण के हिसाब पहनने से नाराज... - हिंदू महिलाओं ने कहा हिंदुस्तान में हिंदू महिलाएं हिजाब पहने यह बर्दाश्त नहीं है... - हिसाब पहनने का दीपिका पादुकोण को इतना ही शौक है तो पाकिस्तान चली जाए... - दीपिका पादुकोण मुर्दाबाद के लगे नारे... (महिलाओ के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 09:01:05
Patna, Bihar:लोकेशन पटना हर घर तक सरकारी नौकरी... तेजस्वी तेजस्वी- मेरी पहली घोषणा है बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर एक परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन परिवार में नौकरी दी जाएगी सरकार बनते हैं 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने के अंदर ऐसा कोई घर नहीं बचेगा किस चीज में सरकारी नौकरी नहीं हो इसको लेकर बिहार बीजेपी की प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए नौकरी देने की बात करने का मतलब है कि फिर से नौकरी के बदले जमीन वाली एक नई स्कीम की वह बात कर रहे हैं बिहार जानता है तेजस्वी जी आपकी और आपके परिवार के लिए नौकरी की बात करने का मतलब क्या होता है अभी बेल पर बाहर है और आप कुछ भी कर ले आपकी सच्चाई बिहार में बखूबी देखी हुई है बिहार फिर से वापस उस लूट का घसूट और भ्रष्टाचार वाले जंगल राज की ओर नहीं जाने वाली है. अबकी बार फिर से एनडीए सरकार. बाइट : कुंतल कृष्णा बिहार बीजेपी , प्रवक्ता बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बिहार में सरकार बनते ही विकास की रफ्तार दुगनी तेजी से आगे बढ़ेगी और एक हकीकत है कि हमने रोजगार पढ़ाई सिंचाई और कमाई के ऊपर ही पूरी बिहार में चुनाव चैंपियन को ला दिया है. आज भारतीय जनता पार्टी जो सांप्रदायिकता की बात करती है वह भी बैक फुट पर है कि उन्होंने विकास किया नहीं है और निश्चित रूप से हमारे सरकार बनते ही बिहार मे हर हाथ रोजगार और हर हाथ तरक्की होगी. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी जी जब आपके पिता लालू जी जब बिहार के मुख्यमंत्री बने राज्य का खजाना खाली हो गया. जब रेल मंत्री बने तब नौकरी देकर जमीन लिखवा रहे थे. आप खुद नवी फेल है कोई नौकरी का फॉर्म नहीं भर सकते और दूसरे को नौकरी देने की बात आप कह रहे हैं बिहार की जनता अब आपके झांसे में नहीं आने वाली है. नीतीश कुमार जी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं. 2020 में उन्होंने वादा किया था 50 लाख नौकरी और रोजगार देंगे उन्होंने दिया. आगामी 5 साल में नीतीश जी ने एक करोड़ रोजगार नौकरी देने का वादा किया है इसलिए अब आपका दुकानदारी नहीं चलने वाला है. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता , जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 09:00:08
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 08:58:27
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के सेपहटा (रैसीपुर) गांव में ईशावास्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार की देर रात पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। कथावाचक साध्वी सुमन देवी ने अपने प्रवचन में सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। साध्वी सुमन देवी ने सभी हिंदुओं से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को श्रीमद् भागवत कथा सुनने और सुनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और अन्य श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रीमद्भागवत को साक्षात भगवान का स्वरूप माना जाता है, जिसके श्रवण मात्र से हरि हृदय में आ विराजते हैं।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top