Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

MP News - सीधी में प्रेमी ने काटी प्रेमिका की नाक

Jun 02, 2025 03:42:12
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी में प्रेमी ने काटी प्रेमिका की नाक,युवती के शरीर के कई हिस्सों को गम्भीर रूप से प्रेमी ने किया है जख्मी, गम्भीर हालत में युवती को परिजनों ने जिला अस्पताल में करया भर्ती, सेमरिया थाना पुलिस मामलें की जाँच में जुटी, बीती रात 22 वर्षीय युवती प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, रात में घर से भगाकर ले कर जाना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका युवती के इंकार करने पर प्रेमी ने किया है युवती पर गम्भीर हमला, जिससे युवती की नाक और आँख सहित अन्य शरीर के हिस्सों में आई है गम्भीर चोट, सेमरिया चौकी पुलिस आरोपी प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया है आपराधिक मामला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Aug 20, 2025 16:01:16
Dholpur, Rajasthan:
क्या आपने कभी सोचा है कि मछली पकड़ने के दौरान क्या अजीब घटनाएं हो सकती हैं? धौलपुर के सैंपऊ कस्बे में एक ऐसा ही मामला सामने आया। पार्वती नदी के पुराने पुल पर, कुछ मछुआरे मछली पकड़ने आए थे। लेकिन जब उन्होंने अपने कांटे को बाहर निकाला, तो उसमें एक सांप फंस गया! सांप को देखकर मछुआरे इतने डर गए कि उन्होंने तुरंत पुल पर ही छोड़कर भागने का फैसला किया। लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जब वहां से निकले स्थानीय लोगों ने पुल पर सांप को तड़पते देखा और उनकी मदद के लिए आगे आए। ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास किए और अंततः उस सांप को मछली के कांटे से मुक्त कराया। इसके बाद, उन्होंने सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मछुआरे रोजाना पुल पर मछली पकड़ने आते हैं, लेकिन इस बार तो कुछ खास ही हो गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 20, 2025 16:00:55
Patna, Bihar:
ELECTION SPL - FACTS AND FIGURE - रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है, सभी सियासी दल एक दूसरे को मात देने की रणनीति बना रहे हैं…. ऐसे में हम पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र जानने पहुंचे कि पाँच सालो में विधायक ने क्षेत्र में कितना विकास किया है , इलाक़े में क्या क्या समस्या है जिसका समाधान होना जरूरी है ….. ( दीघा इलाक़े का मुद्दा , समस्या ) जाम की समस्या से लोग परेशान , स्ट्रीट लाइट अधिकतर इलाके में ख़राब , रोड की स्थिति ख़राब, जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे, बारिश के समय जलजमाव , जगह जगह कूड़े से गंदगी का अंबार, दीघा विधानसभा में लोगो को कई समस्या है जिसका लंबे समय से समाधान नहीं हुआ है ….. दीघा विधानसभा के लोगो ने कहा नाली , रोड के लिए विधायक जी को बहुत बार बोले लेकिन हर बार आश्वासन मिला …बारिश होने पर घुटने तक पानी भर जाता है ….रोड पर जगह जगह गड्डा है , कोई सुनता नहीं है ….स्ट्रीट लाइट की स्थिति ख़राब है , रात में जलता ही नहीं है ….नाला जाम है , नाला से पानी ऊपर निकलता है …..गाड़ी से लोग आते है तो गिर जाता है । चैम्बर टूटा हुआ है ,कभी भी कोई हादसा हो सकता है , बच्चे गिर सकते है चैम्बर में ….मेन रोड छोड़ कर कहीं विकाश नहीं दिखेगा….. लोगो ने कहा दुर्भाग्य है हमारे इलाके का की इतने दिन से संजीव चौरसिया हमारे विधायक है लेकिन लोगो का परेशानी उनको नहीं दिखता है ….गंदगी में हम जी रहे है ….भविष्य का सोच कर रोड बनाया ही नहीं जाता है । वही दीघा के लोगो ने पीके को लेकर कहा जितना लोग आते है वो बोलते है अच्छा अच्छा बात , सब जगह से उनको निकाल दिया गया तो अब अपना पार्टी बना लिए है , वोट के लिए सब वादा करता है लेकिन उसके बाद कुछ काम नहीं करते है …. ( Public VOXPOP दीघा विधानसभा के लोग,ग्राउंड जीरो से ) वही वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने बयान देते हुए कहा दीघा में मुद्दे तो बहुत है लेकिन लेकिन चुनाव के समय ध्रुवीकरण हो जाता है पार्टियो के आधार पर , और पार्टीय जातियों के आधार पर मतदाताओं को गोलबंद करती है , पूरा पटना उपेक्षित है , दीघा का भी कोई मोहल्ला को वहाँ की सड़क सायद ही दुरुस्त होगा , जल जमाव एक बड़ी समस्या है , अतिक्रमण और सड़क जाम बड़ी समस्या है लेकिन चुनाव में ये मुद्दे हवा हो जाते है …..पटना बीजेपी का गढ़ माना जाता है , दीघा विधायक के काम का आउटपुट नजर नहीं आता है । बिहार में जात प्रमुखता से देखा जाता है , कायस्थ बहुल क्षेत्र माना जाता है लेकिन यादव भी अच्छी संख्या में है , अगरी और पिछड़ी जाती की संख्या अच्छी है , महिला वोटर की संख्या भी अधिक है , इलेक्शन में लालच भी दिया जाता है , वही पीके फैक्टर को लेकर कहा पीके मेहनत तो बहुत कर रहे है , ये टेस्ट होना बाकी है की परिश्रम का रिजल्ट क्या आयेगा , प्रभावशाली रोल इस चुनाव में उनका होगा , जो बात वो कह रहे है उससे कोई असहमत नहीं हो सकता है , बिहार की पीड़ा को वो बता रहे है , अब जनता को समझना है की मुद्दे पर वोट करते है या जात और पार्टी देख कर वोट करते है । 121 प्रवीण बागी , वरिष्ठ पत्रकार (दीघा विधानसभा ) कुल मतदाता : 4 लाख 63 हजार 322 पुरुष मतदाता: 2 लाख 20 हजार 478 महिला मतदाता :2 लाख 40 हजार 844 हैं थर्ड जेंडर मतदाता : 173 (दीघा विधानसभा ) जातीय समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर यादव, राजपूत, कोइरी, भूमिहार, ब्राह्मण, कायस्थ, कुर्मी और वैश्य निर्णायक भूमिका में हैं….. दीघा विधानसभा में महिला वोटर एग्रेसिव होकर वोट करती हैं, पुरुष और महिला के मतदान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है । कायस्थ वोटर 1 लाख 30 हज़ार के करीब , इसके बाद सबसे अधिक 50 हज़ार के करीब यहां यादव वोटर हैं , मुस्लिम वोटर भी 30000 के करीब है….राजपूत वोटर 40000 , भूमिहार वोटर 26000 , कोइरी और कुर्मी वोटर करीब 30000 , वैश्य वोटर 18000 , अतिपिछड़ा समाज के वोटर की संख्या करीब 40 हज़ार है । दीघा विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजधानी पटना में स्थित है और पटना साहिब लोकसभा सीट के छह खंडों में से एक है, यह क्षेत्र 2008 में बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया……दीघा विधानसभा क्षेत्र मतदाता संख्या के लिहाज से बिहार का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र बन चुका है। यह क्षेत्र पटना नगर निगम के 14 वार्डों और छह पंचायतों में फैला हुआ है जो मुख्य रूप से गंगा नदी के किनारे बसे हुए हैं. ….. पूर्व में दीघा और पहलेजा घाट के बीच एक जल परिवहन सेवा चलती थी जो दक्षिण और उत्तर बिहार को जोड़ती थी, आज इसकी जगह जेपी सेतु ने ले ली है…..एक रेल-सह-सड़क पुल जो दीघा को सारण जिले के सोनपुर से जोड़ता है, 4,556 मीटर लंबा यह पुल असम के बोगीबील पुल के बाद भारत का दूसरा सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है….यह महात्मा गांधी सेतु के बाद पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला दूसरा पुल भी है, जो 1982 में खोला गया एक सड़क पुल है जो पटना को हाजीपुर से जोड़ता है। जेपी सेतु 1959 में बने राजेंद्र सेतु के बाद बिहार में गंगा पर बना दूसरा रेल-सह-सड़क पुल है,पुल के बन जाने के बाद पाटलिपुत्र जंक्शन रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई और उत्तर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश (जैसे गोरखपुर) के लिए नई रेल सेवाएं शुरू हुईं। दीघा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास काफी छोटा है, अब तक केवल तीन बार विधानसभा चुनाव हुए हैं…. पहले चुनाव (2010) में जेडीयू ने 60,462 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की, लेकिन 2015 में जब जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया तब मुकाबला पूर्व सहयोगियों के बीच सीधा हो गया और बीजेपी ने 24,779 वोटों से जीत हासिल की, 2020 में जब दोनों पार्टियां फिर से गठबंधन में आई तो बीजेपी के संजीव चौरसिया ने सीपीआई(एमएल)की शशि यादव को 46,234 वोटों से हराया। (पिछले कुछ चुनाव पर नजर ) 2020 के चुनाव में दीघा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत का परचम लहराया था। संजीव चौरसिया को 97 हजार तीन सौ 18 वोट मिला था तो सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट शशि यादव को 51 हजार 84 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से संजीव चौरसिया ने शशि यादव को 46 हजार दो सौ 34 वोट के बड़े भारी अंतर से हरा दिया था। वहीं आरएलएसपी कैंडिडेट संजय कुमार सिन्हा 5 हजार पांच सौ 83 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत हासिल की थी। संजीव चौरसिया ने जेडीयू कैंडिडेट राजीव रंजन प्रसाद को 24 हजार सात सौ 79 वोट के बड़े अंतर से हराया था। संजीव चौरसिया को कुल 92 हजार छह सौ 71 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजीव रंजन प्रसाद को कुल 67 हजार आठ सौ 92 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एचवीडी के उदय चंद्र चौधरी को कुल 2 हजार छह सौ 73 वोट मिले थे। 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में दीघा सीट पर जेडीयू कैंडिडेट पूनम देवी ने जीत हासिल की थी। पूनम देवी ने लोजपा उम्मीदवार सत्यानंद शर्मा को 60 हजार चार सौ 62 वोटों के विशाल अंतर से हराया था। पूनम देवी को कुल 81 हजार दो सौ 47 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सत्यानंद शर्मा को कुल 20 हजार सात सौ 85 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस कैंडिडेट राजेश कुमार सिन्हा को कुल 9 हजार दो सौ 15 वोट मिले थे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 20, 2025 16:00:45
Jhalawar, Rajasthan:
स्पॉन्सर... वीडियो उपलब्ध नहीं है सिर्फ फोटो ही लगाने की कहा है, झालावाड़ जिले में फ्रूट प्रोडक्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी नोबल डिहाइड्रेट फूड प्रोडक्ट्स को लेकर अपनी विश्व स्तरीय पहचान बना चुकी है। झालावाड़ जिले के अकलेरा में वर्षों से स्थापित नोबल डिहाइड्रेट कंपनी द्वारा उच्च गुणवत्ता के फूड प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। नोबल डिहाइड्रेट द्वारा बनाया फूड प्रोडक्ट न केवल हिंदुस्तान बल्कि विदेश में भी बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। नोबल डिहाइड्रेट के ऑनर श्री अर्पित सिंघल ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा प्रतिदिन करीब 200 महिलाओं को भी रोजगार दिया जाता है। नोबल डिहाइड्रेट के मालिक श्री अर्पित सिंघल एक बड़े व्यवसाई हैं, तो वही उनकी पहचान एक बड़े समाजसेवी के तौर पर भी जानी जाती है। हाल ही में झालावाड़ जिले के पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को भी नोबेल डिहाइड्रेट के मालिक अर्पित सिंघल द्वारा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई थी। इसके अलावा भी अर्पित सिंघल समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहते हैं
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 20, 2025 16:00:35
Sikar, Rajasthan:
सीकर खाटूश्यामजी को इको सिटी को लेकर बैठक एंकर सीकर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025 के तहत केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर खाटूश्यामजी शहरी क्षेत्र को क्लीन, ग्रीन एंड इको सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाटूश्यामजी के शहरी क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें पार्किंग स्थल, मॉडल बस डिपो, ड्रेनेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लाईन शिफ्टिंग, रिंग रोड निर्माण और नगरपालिका खाटूश्यामजी को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव भिजवाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जे.पी. यादव, एसडीएम दांतारामगढ़ मोनिका सामोर, अधिशाषी अधिकारी प्रवीण, श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, प्रबंधक संतोष शर्मा, भानु प्रकाश, अधिशाषी अभियंता महिपाल सिंह देवंदा, अधिशाषी अभियंता अनीता, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.हर्षल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 20, 2025 16:00:28
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME :;2008ZT_JALNA_GORANTYAL(6 FILES) जालना : शहरातील झोपडपट्टी धारकांना पीआर कार्ड मिळणार कैलास गोरंटयाल यांची माहिती महसूलमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्यासोबत बैठक संपन्न जालना-नांदेड समृद्धी महामार्गासाठी सर्वात मोठया झालेल्या रजिस्ट्रीप्रमाणे दर देण्याची गोरंटयाल यांची मागणी महसूल मंत्र्यांकडून पीआर कार्डचा प्रश्न मार्गी लावण्याचं आश्वासन मिळताच गोरंटयाल समर्थकांकडून जल्लोष अँकर: जालना शहरातील झोपडपट्टी धारकांना  तब्बल 40 वर्षानंतर पीआर कार्ड मिळणार असल्याची माहिती माजी आमदार कैलास गोरंटयाल यांनी दिलीय. महसूलमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्यासोबत पार पडलेल्या बैठकीनंतर गोरंटयाल समर्थकांनी जोरदार जल्लोष केला. जालना-नांदेड समृद्धी महामार्गासाठी सर्वात मोठया झालेल्या रजिस्ट्रीप्रमाणे अधिग्रहीत जमिनीला दर देण्याची गोरंटयाल यांनी केलीय. बाईट :कैलास गोरंटयाल,माजी आमदार
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 20, 2025 16:00:13
Chandauli, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- चंदौली में पत्नी को प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने के बाद पति ने उसकी शादी प्रेमी से करवा दी CLOSE PTC- पति की सहमति ये हुई पत्नी और उसके प्रेमी की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 15:53:26
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई सवायजपुर तहसील के साधन सहकारी समिति असमधा जो कि सहजनपुर में स्थित है टोकन सिस्टम की अव्यवस्था के कारण किसानों को खाद मिलने में कठिनाइयां आ रही है यहां सचिव ने 100 किसानों को टोकन वितरित किए सुबह 10 बजे आए किसानों को एक भी टोकन नहीं मिल सका किसान पूरे दिन इंतजार करते रहे लेकिन शाम तक निराश लौटना पड़ा।उधर तहसील क्षेत्र में किसान परेशान होकर अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। सचिव राजीव सिंह ने बताया खाद की कोई कमी नहीं है वहीं एसडीएम मयंक कुंडू ने कहा व्यवस्था में सुधार करा कर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
2
comment0
Report
Aug 20, 2025 15:52:58
Hidigan, Odisha:

भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज से अपनी अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल टेस्ट से देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है…इस सफल परीक्षण के साथ, भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा है, जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है। अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के बाद भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला छठा देश है।

6
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Aug 20, 2025 15:47:28
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 20-08-2025 SLUG - MINISTER A.INTRO - कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी अशोक चौधरी ने राहुल गांधी पर और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि 5 से 10 हजार लोग आ गए तो क्या हुआ, लोग देखने के लिए आते हैं। भीड़ नहीं जुट रही है। एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है, राहुल गांधी को तो ये भी नहीं पता कि एसआईआर में चाहते क्या हैं। वे बताये कि चुनाव आयोग क्या चाहते है? राहुल गांधी इसमें बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि बेईमानी कर लोगो का नाम काटा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर गरीब के घर में बिजली, नल का जल, पोशाक और छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं पहुंचाईं, क्या उन्हीं का नाम काटा जाएगा? ये सरकार न्याय के साथ विकास करने वाली है, चाहे वो वोट दे या न दे। वही तेजस्वी यादव द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर किए गए हमलों का जवाब देते हुए अशोक चौधरी भड़क गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को क्राइम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। आजादी के बाद भारत में रंगदारी और अपहरण उद्योग की शुरुआत बिहार से हुई थी और ये सब उनके 15 साल के शासन की देन है। मुख्यमंत्री आवास में लौंडा नाच और लाठी पेलवान रैली होती थी। उन्होंने कहा कि आज अपराध दर पर ऑल इंडिया रैंकिंग में देखिए कि बिहार कहां खड़ा है। राज्य की स्थिति पहले से कहीं बेहतर है। वही संसद में पेश किए गए बिलों के विरोध में भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य के विरोध पर भी मंत्री ने पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या नेता पर गंभीर आरोप है और 30 दिन में सजा मिल जाती है तो इसमें गलत क्या है? ये तो अच्छी बात है। फिर विरोध क्यों? जब उनसे पूछा गया कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, तो मंत्री ने कहा इसके ऊपर कोर्ट है। अगर कुछ गलत होगा तो न्यायालय देखेगा। दरअसल अशोक चौधरी एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के लिए जहानाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने 22 अगस्त को बोधगया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की और आवागमन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। Byte - अशोक चौधरी, मंत्री,बिहार सरकार
2
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 20, 2025 15:47:16
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra --- बोकारो एसपी पुलिस दल बल के साथ उतरे सड़क पर जहां फुट पेट्रोलिंग के जरिए आम नागरिकों के सुरक्षा को लेकर कवायद की गई जहां लोगों को भरोसा दिलाया गया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तत्पर है। बोकारो एसपी ने इस दौरान लोगो से अपील भी किए कि अगर आपके क्षेत्र में अवैध कारोबार हो रहा है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराए पुलिस इसपर तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि अगर शहर के किसी भी कोने पर अवैध जुआ चल रहा हो या फिर अवैध शराब सहित कोई भी अवैध काम किया जा रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे पुलिस ऐसे अवैध धंधे को तुरंत बंद कराने का काम करेगी। बताते चले कि आज का फुट पेट्रोलिंग माराफारी थाना, बालीडीह थाना क्षेत्र सहित आस पास में किया गया जहां शहर के लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस फुट पेट्रोलिंग का नेतृत्व खुद बोकारो एसपी हरविंदर सिंह कर रहे थे। इससे पहले भी बोकारो जिले के कई थाना क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग हो चुका है जहां खुद बोकारो एसपी रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए है। बोकारो एसपी ने अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों को भी सचेत करते हुए कहा कि वो सुधर जाए नहीं तो कानून के तहत ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया जाएगा। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
3
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 20, 2025 15:46:53
Delhi, Delhi:
Subject: PCR Call regarding multiple deaths at H.No. 155, Satbari Khark Goan, PS Maidan Garhi Facts of the Case: On receipt of a PCR call stating “Caller ne bataya hai ki yahan par ek ladke ne apna haath kat liya hai, chhaku se blood pada hai, ghar par bahut sara, need help, Satbari Khark Goan, H.No. 155”, staff of PS Maidan Garhi immediately reached the spot. At the said premises, the following was found: Two dead bodies lying in a pool of blood on the ground floor, and One female dead body on the first floor. The deceased were identified as: 1. Prem Singh (age 45–50 years) 2. Smt. Rajani (age 40–45 years) 3. Ritik (age 24 years) Action Taken: FSL team and Crime Team reached the spot for inspection. Scene was preserved and evidence secured. Bodies were photographed and further formalities are being carried out. Preliminary Enquiry: The fourth family member, Siddharth (age 22–23 years, son of deceased couple), is found missing from the house. As per local inquiry, Siddharth was undergoing psychiatric treatment. Prima facie it has also emerged that he had disclosed to someone that he had murdered his family and would not live here anymore. Status: The spot has been secured. Further investigation is in progress. न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली- मैदानगढ़ी ट्रिपल मर्डर मामला - दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बेटे ने अपनी मां, बाप और भाई का मर्डर किया - हत्या करने के बाद आरोपी फरार - पुलिस को दोपहर के समय जानकारी मिली - तेजधार हथियार से की हत्या
1
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 20, 2025 15:46:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 20-8-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: ग्राम प्रधान के घर चोरी, 10 लाख नगदी सहित कीमती सोने के जेवर ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुए चोर एंकर: गोला थाना क्षेत्र के सहदोडाड गांव में ग्राम प्रधान शारदा चंद के घर बीती रात हुई चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने घर के दो कमरों का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर के अंदर घुसे चोरों ने आलमारी तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में करीब 100 ग्राम वजन की 12 अंगूठियां, जिनमें तीन बैंकॉक की अंगूठियां शामिल हैं, 75 ग्राम का सोने का पैडल सेट, 30 ग्राम की महिला चेन, 40-50 ग्राम की पुरुष चेन, सोने के तीन झुमके, चार टॉप्स और पांच जोड़ी कंगन शामिल हैं। इसके अलावा घर में रखे 10 लाख रुपये नकद भी चोर ले उड़े। वारदात की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। चोरी की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण पाल चंद ने गोला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
1
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 20, 2025 15:46:28
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा नोट - ग्राउंड रिपोर्टर के लिए ओपन एंड क्लोज्ड पीटीसी भेजी है Info - बांदा में एक तालाब में अचानक से एक मगरमच्छ दिखना से हड़कंप मच गया देखते ही देखते मगरमच्छ को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को और पुलिस को मगरमच्छ होने की सूचना दी है सूचना पर पहुंचने के बाद गोताखोरों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल गोताखोरों की माने तो मगरमच्छ 6 फुट से भी ज्यादा की बड़ा है और बार-बार जल को फाड़कर निकल जा रहा है। होता खोलो की मदद से लगातार जल डालकर मगरमच्छ के पकडने के प्रयास किये जा रहे है। आपको बता दें कि बबेरू तहसील क्षेत्र के मझीला गांव के नगही तालाब में आज अचानक एक मगरमच्छ दिखना के बाद हड़कंप मच गया इलाके में यह खबर आज की तरह फैल गई और आसपास की गांव के लोग मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंचने लगे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने वन विभाग और गोताखोरों की मदद से जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है फिलहाल अभी तक मगरमच्छ कर रिस्क नहीं हो पाया है। गोताखोरों की माने तो लगातार प्रयास जारी है हम लोग दाल डाल रहे हैं लेकिन बार-बार मगरमच्छ जल को फाड़ देता है। मगरमच्छ की लंबाई 6 फीट से ज्यादा बताई जा रही है बताया जा रहा है कि नगरी तालाब काफी बड़ा तालाब है। और यह मगर यमुना नदी से 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए खेतों के बीचो-बीच से तालाब तक पहुंचा है। फिलहाल मगरमच्छ का रिस्क करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बाइट -लखनलाल (गोताखोर)
3
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 20, 2025 15:46:17
Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़ बल्लबगढ़ के प्रेम नगर में 80 लाख की लागत से गलियों के निर्माण का शिलान्यास बल्लभगढ़ ऊंचा गांव और प्रेम नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का भी होगा निर्माण बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव जल्द ही लगभग एक करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली हरिजन चौपाल की रखी जाएगी आधारशिला एंकर:पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने लगभग 80 लाख की लागत से 8 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय निवासियों के हाथ फुड़वाकर शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक पंo मूलचंद शर्मा द्वारा नगर निगम से कराया जाएगा। बल्लबगढ़ विधायक ने कहा कि यह गलियां जल्द बनाकर पूरी होगीं। बता दे की बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव स्थित प्रेम नगर में यह गलियां बनाई जानी है। यहां पहुंचने पर प्रेम नगर ओर ऊंचा गांव के निवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया। मौके पर विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बताया कि ऊंचा गांव और प्रेम नगर की मुख्य सड़क और इसके साथ लगती हुई अन्य 7 गलियां भी इसी 80 लाख की लागत से बनाई जायेगीं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे, सभी गलियां बनकर जल्द तैयार होगी ।विकास के कार्य लगातार शहर में किया जा रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व लगातार कार्य चल हुए । लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना उनका कर्तव्य है।जनता की भावनाओं पर खरा उतरते हुए बल्लभगढ़ में विकास के पहिए को आगे ले जाएंगे। बाइट मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक
1
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 20, 2025 15:46:05
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला शहर के बवेजा हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व विजिलेंस की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। बवेजा हस्पताल में दोनों टीमो की संयुक्त कार्रवाई 7 घण्टे से ज्यादा चली। लेकिन इस दौरान मीडिया से दूरी बनाने की पूरी कोशिश की गई। यहां तक की हस्पताल के दरवाजे व लाइट्स तक बंद की गई ताकि मीडिया कवरेज न कर पाए। जब रेड खत्म हुई तो जहां विजिलेंस की टीम मीडिया से बचती नजर आई वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी यह साफ नही किया कि आखिर यह निरीक्षण किस लिए था और जांच में क्या निकला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सवालों के जवाबो का स्पष्ट जवाब नही दे पाए। बाईट :-- डॉ मुकेश : डिप्टी सिविल सर्जन।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top