Back
सीधी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर में पिछले कई महीनो से नहीं बन रहा मध्यान भोजन
Sairpur, Madhya Pradesh
सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्थित है। जहां पिछले कई महीनो से समूह संचालक के द्वारा बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। ऐसा बच्चियों ने आरोप लगाया है।
बच्चियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक जी से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम खेत से लौट रही चार सगी बहनें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में 14 वर्षीय किशोरी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी तीन बहनें गंभीर रूप से झुलस गईं। यह दिल दहला देने वाली घटना शादियाबाद क्षेत्र के बरौली सुल्तानसिंह गांव की है, जहां शाम करीब 5 बजे बारिश और गर्जना के बीच यह हादसा हुआ।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र में शनिवार की शाम 4 बजे ग्राम पंचायत महरुपुर के मौजा फगुवाड़ में एक किसान की ट्यूबवेल की हौज में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय जगमोहन पाल के रूप में हुई है। जगमोहन अपने खेत में धान की नर्सरी लगाने के लिए पाइप बिछा रहा था। इसी दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे संतुलन बिगड़ने के बाद वह हौज में गिर गया और डूब गया।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार योगेंद्र राम की शनिवार की दोपहर 2 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। दरलसल बाइक सवार योगेंद्र
को एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि योगेंद्र राम हवा में उछलकर सीधे चार पहिया वाहन के सामने शीशे से जा टकराए।
घटना की सूचना मिलते ही सादात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के जखनिया विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं, प्रशासनिक अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और जबरन विद्यालय विलय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, और एसडीएम को पत्रक सौंपा।
सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे सपा कार्यालय से झंडा-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। वहां प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया और धरना दिया गया।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज सभी 7 तहसीलों में शनिवार की दोपहर 3 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 438 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 45 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील जमानियां में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की, जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी मौजूद रहे। जमानियां में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 का मौके पर निपटारा किया गया।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में हल्की बारिश के कारण शनिवार की शाम 4 बजे शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। गंदी नालियों का पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मुहर्रम और सावन मास के त्योहारों के दौरान यह समस्या और भी बढ़ जाती है, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िया शहर से गुजरते हैं।
मुहर्रम के दसवें दिन, जिसे 'यौमे-ए-अशूरा' के रूप में मनाया जाता है, और सावन मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िया गंगा स्नान करने और जल चढ़ाने के लिए गाजीपुर आते हैं।
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में कदमा बाजार मे ज्वेलरी दुकान मे ग्राहक बनकर आए युवकों ने लाखों रुपए के सोने के अंगूठी पर हाथ साफ किया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, एक युवक अंगूठी दिखाने के नाम पर दुकान मालिक को फसाया रहा, दूसरे युवक ने समय रहते सोने की अंगूठी पर अपना हाथ साफ किया, हालांकि जब दुकान मालिक सामान की गिनती कर रहा था तब पूरे मामले का खुलासा हुआ, ज्वेलरी दुकान मालिक ने इसकी शिकायत करना खाने में किया, पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद तीन युवकों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार हुए युवकों ने पुलिस को कहा कि दुकान के मालिक के भाई के कहने पर यह चोरी की गई, फिलहाल पुलिस में दुकान मालिक के भाई को विरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है, वही चोरी की गई सोने की अंगूठी की भी तलाश की जा रही है l
1--- पकज, दुकान मालिक l
2-- मनोज ठाकुर, डीएसपी, कदमा थाना l
0
Share
Report
Dwarka, Gujarat:
વીઓ 01 :- ભદ્રકાળી ચોક વિસ્તારમાં ફરી એકવાર ભારે વરસાદને કારણે પાણી ભરાવાની સમસ્યા સર્જાઈ છે. દર વર્ષની જેમ આ વખતે પણ વરસાદી પાણી ભરાવવાની સમસ્યા યથાવત રહેતા સ્થાનિકો અને વાહનચાલકો મુશ્કેલીનો સામનો કરી રહ્યા છે.ભારે વરસાદના કારણે ભદ્રકાળી ચોક અને ગામને જોડતા મુખ્ય માર્ગ પર વરસાદી પાણી ફરી વળ્યા છે, જેના લીધે વાહનવ્યવહાર ખોરવાઈ ગયો છે. પાણી ભરાવાને કારણે વાહનચાલકોને પસાર થવામાં ભારે હાલાકી પડી રહી છે અને ટ્રાફિક જામના દ્રશ્યો પણ સર્જાયા છે. આ સમસ્યાના કાયમી નિરાકરણ માટે તંત્ર દ્વારા યોગ્ય પગલાં લેવાય તે જરૂરી છે.
WKT
વીઓ 02 :- દ્વારકામાં વરસેલા ૧૧૩ MM જેટલા ભારે વરસાદને કારણે ભદ્રકાલી ચોક વિસ્તારમાં ઘૂંટણસમા પાણી ભરાઈ ગયા હતા. આ પરિસ્થિતિનો તાગ મેળવવા માટે પ્રાંત અધિકારી અને ચીફ ઓફિસર દ્વારા ભદ્રકાલી ચોકની રૂબરૂ મુલાકાત લેવામાં આવી હતી. પ્રાંત અધિકારીએ પાણી ભરાયેલા વિસ્તારોનું નિરીક્ષણ કર્યું હતું અને ચીફ ઓફિસરને વરસાદી પાણીના નિકાલ માટે તાત્કાલિક પગલાં લેવા તાકીદ કરી હતી. ગત વર્ષે પણ આ વિસ્તારમાં પાણી ભરાયા હતા અને નગરપાલિકા દ્વારા આશ્વાસન આપવામાં આવ્યું હતું. આ જોતાં, આ વર્ષે પાણીનો યોગ્ય નિકાલ થશે કે કેમ, તે જોવું રહ્યું.વહીવટી તંત્ર દ્વારા ભારે વરસાદને ધ્યાનમાં રાખીને મામલતદારની ટીમને એલર્ટ પર રાખવામાં આવી છે અને ઇમર્જન્સી રેસ્ક્યુ ટીમને પણ સ્ટેન્ડબાય રાખવામાં આવી છે. આ ઉપરાંત, સ્થાનિક તંત્ર દ્વારા ઇમરજન્સી હેલ્પલાઇન નંબર પણ જાહેર કરવામાં આવ્યો છે, જે લોકોની મદદ માટે ૨૪ કલાક કાર્યરત રહેશે.
બાઈટ :- અમોલ આવતે, પ્રાંત અધિકારી, દ્વારકા
વીઓ 03 :- તંત્ર દ્વારા ઝડપથી અને અસરકારક રીતે પાણીના નિકાલની વ્યવસ્થા કરવામાં આવશે, જેથી ભદ્રકાલી ચોકના રહેવાસીઓને વધુ હાલાકીનો સામનો ન કરવો પડે.
અલગ અલગ મોકલાવેલ છે પેકેજ ગણવું
સ્ટોરી whatsapp કરેલ છે માત્ર એન્ટ્રી માટે છે
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर।
पुल के अभाव में गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस।
युवाओं ने बुजुर्ग बीमार महिला को कन्धे में लादकर किया नदी पार।सोशल मीडिया में हो रहा है वीडियो वायरल।
बीमार महिला को नदी पार कर एम्बुलेंस तक पहुचाया।
ग्राम पंचायत नाहगीदा के नेड़गांव की मामला।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
एडीजे कोर्ट संख्या 4 का अहम फैसला
कोर्ट ने कुल 53 अभियुक्तों को मामले में दोष मुक्त करार देते हुए किया बरी
53 को दोष मुक्त करार देते हुए किया बरी
सीकर के बहुचर्चित जाट बोर्डिंग लाठीचार्ज और पुलिस से झड़प मामले में आज 10 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व विधायक पेमाराम सहित सभी 53 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले में सीकर में करीब 1 साल तक जबरदस्त आंदोलन हुआ था। पुलिस ने पूर्व विधायक पेमाराम माकपा के जिला सचिव किशन पारीक सहित विभिन्न छात्र नेताओं और युवा नेताओं को आरोपी बनाया था। पूरा मामला छात्र आंदोलन से जुड़ा हुआ था जिसमें लाठी चार्ज के बाद पुलिस जाट बोर्डिंग में घुस गई थी और यहां पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई थी। जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर 2015 को सीकर में छात्र संगठन एसएफआई का फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन चल रहा था। इसके साथ-साथ सीकर में संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन भी होना था। 20 दिसंबर को छात्र नेता सुभाष जाखड़ पर हमला हुआ था। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने अगले दिन आक्रोश रैली निकाली थी और एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हो गई थी जिसमें पुलिस कर्मियों को चोट लगी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जबरदस्त लाठी चार्ज किया था और जाट बोर्डिंग के अंदर घुसकर मारपीट की थी पूर्ण ग्राम इस दौरान कई पुलिसकर्मी झड़प में चोटिल हो गए थे और पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ चालान पेश किया था आज कोर्ट ने सभी को बड़ी कर दिया है।
बाइट राजेंद्र हुड्डा, एडवोकेट
0
Share
Report