Back
Avinay Kumar Shukla
Sidhi486661blurImage

नहर ने फिर ली एक व्यक्ति की जान, 14 घंटे बाद मिला शव

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaOct 10, 2024 08:51:38
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थित है। प्लांट के बगल से ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बाणसागर नहर बनाई गई है। जहां दो प्रदेशों को इसी नहर के माध्यम से सोन नदी के पानी की सप्लाई होती है। लेकिन यह नहर हादसे की नहर के नाम से जानी जाती है। कुछ सालों पहले नहर हादसे में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें 62 लोगों की जान चले गई थी। ठीक है उसी जगह पर फिर से सड़क हादसा हुआ है जहां एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। 

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में पीएम जनमन सेचुरेशन कैंप का आयोजन

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaSept 07, 2024 03:06:29
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के PVTG ग्रामों में पीएम जनमन सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार आयोजित इस कैम्प के तहत आईईसी कैम्पेनिंग के माध्यम से पीएम जनमन इंटरवेंशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्ड में 9 विभागों की 11 सेवाओं के अतिरिक्त केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले में सीएम राइस स्कूल का निर्माण तेज हुआ, विधायक के हस्तक्षेप के बाद काम में तेजी

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaSept 04, 2024 05:30:47
Sajaha Khurd, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बमुरी में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप सीएम राइस विद्यालय का निर्माण धीमी गति से चल रहा था। ग्रामीणों ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी दी गई। विधायक के हस्तक्षेप के बाद, सीएम राइस स्कूल का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

शिवसेना का विरोध प्रदर्शन: ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन प्रभावितों ने जिला पंचायत घेराव किया

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaSept 04, 2024 05:27:46
Kuchwahi, Madhya Pradesh:

शिवसेना और ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित किसानों और मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय का घेराव किया और 2 घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों को कैद में रखा। प्रदर्शनकारियों ने भूमि अधिग्रहण, रोजगार और विस्थापन की समस्याओं को लेकर विरोध जताया। शिवसेना ने जिला पंचायत के अधिकारियों से जनसुनवाई के बाद उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और मुख्य गेट पर किसानों और मजदूरों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

0
Report
Sidhi486661blurImage

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरूआत

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 31, 2024 16:23:08
Belaha, Madhya Pradesh:

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक और सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन पी.व्ही.टी.जी. आदर्श ग्रामों (करवाही, पाड़, टंसार, कठार और बारी कोठार) और बैगा बाहुल्य ग्रामों का भ्रमण करेगा। यह योजना देश के 18 राज्यों की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

आदिवासी छात्र के भोजन की थाली हुई धोई, वीडियो वायरल

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 29, 2024 04:42:50
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास सीधी क्रमांक 2 के वायरल वीडियो में एक नाबालिक छात्र स्वयं के भोजन की थाली धोता नजर आ रहा है और यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अपने घर से दूर रह रहे आदिवासी छात्रों को आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास में अपमानजनक जीवन जीते हुए अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षक पर कोई कार्रवाई होती है या फिर छात्रावास अधीक्षक की दबंगई ऐसे ही चलती रहेगी।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में मॉरिसान स्कूल के पास घायल मिले युवक की इलाज के दौरान गई जान

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 23, 2024 11:18:57
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के मॉरिसान पब्लिक स्कूल के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला था, जिसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। गंभीर हालत में उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने रीवा-सीधी सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में आवारा पशुओं के विचरण की समस्या निवारण के लिए बैठक आयोजित

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 22, 2024 09:18:16
Sidhi, Madhya Pradesh:

आवारा पशुओं के विचरण की समस्या का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने की, जिसमें विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम और विधायक सीधी रीती पाठक भी मौजूद थीं। बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में आवारा पशुओं से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1
Report
Sidhi486661blurImage

MP में पत्नी की नाराजगी पर पति ने भी सोन नदी में लगाई छलांग

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 21, 2024 11:44:17
Sairpur, Madhya Pradesh:

मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे, 24 वर्षीय महिला ने अपने पति से नाराज होकर सोन नदी के जोगदहा पुल से छलांग लगा दी। घटना के समय, दोनों मोटरसाइकिल से सिहावल से अमिलिया मार्ग पर जा रहे थे। पत्नी को नदी में कूदते देख, पति ने भी अपनी मोटरसाइकिल रोककर नदी में छलांग लगाई। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

1
Report
Sidhi486661blurImage

अज्ञात कारण के चलते युवक ने अपनी जान ली, पुलिस जांच में जुटी

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 19, 2024 17:39:55
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम डिहुली में एक युवक ने अज्ञात कारण से अपनी जान ले ली। वहीं जानकारी के अनुसार जान लेना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में मिला 65 वर्षीय व्यक्ति का नरकंकाल

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 19, 2024 00:25:10
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का नरकंकाल मिला है। मृतक मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने धारदार हथियार से जान लिए किए जाने और शव को जंगल में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में प्रेम प्रसंग में 9वीं की छात्रा ने खुद पर किया धारदार हथियार से वार

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 18, 2024 05:02:45
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के सेमरिया में कक्षा 9वीं की एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग के कारण खुद पर धारदार हथियार से वार कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। छात्रा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक द्वारा छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया गया था। सेमरिया चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। छात्रा ने युवक से मिलने के तुरंत बाद यह कदम उठाया।

1
Report
Sidhi486661blurImage

चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने चंदरेह प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक और भंडारे का आयोजन किया

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 18, 2024 02:24:19
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने चंदरेह प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, और देवेन्द्र सिंह दादू समेत कई प्रमुख कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में बैगा प्रोजेक्ट की विफलता, 15 लाख का पुल पहली ही बारिश में गिरा

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 17, 2024 03:48:53
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी में बैगा प्रोजेक्ट केवल कागजों में ही चल रहा है। यहां बैगा जाति के संरक्षण और संवर्धन के बजाय क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने केवल दिखावे के विकास पर ध्यान दिया है। ग्राम खैरी से देवदंडी पहुंच मार्ग में मराठा नदी पर 15 लाख रुपए की लागत से गेरमनिया नाले में पुल का निर्माण कराया गया था जो पहली ही बारिश में धराशाई हो गया। यह पुल बैगा समुदाय के लिए बनाया गया था लेकिन अब एक बारिश में ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर में पिछले कई महीनो से नहीं बन रहा मध्यान भोजन

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 17, 2024 03:29:47
Sairpur, Madhya Pradesh:
सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्थित है। जहां पिछले कई महीनो से समूह संचालक के द्वारा बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। ऐसा बच्चियों ने आरोप लगाया है। बच्चियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक जी से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में नदी पुल पर बोलेरो ने बाइक चालक को ठोकर मारी

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 16, 2024 06:26:22
Sairpur, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के अमिलिया से बहरी पहुंच मार्ग के मध्य में सोन नदी स्थित है जहां पुल के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक चालक को ठोकर मार दी। जिसकी वजह से बाइक चालक पुल के नीचे गिर गया। जानकारी लगते ही लोगों का हुजूम उमर पड़ा और बाइक चालक को निकालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और परेड

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 16, 2024 04:28:23
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में निकली देशभक्ति की यात्रा

Avinay Kumar ShuklaAvinay Kumar ShuklaAug 16, 2024 01:46:02
Sairpur, Madhya Pradesh:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीधी शहर में पुलिस द्वारा शहनाइयों की धुन के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 'हर घर तिरंगा' और 'आजादी के रंग खाकी के संग' अभियानों का हिस्सा थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य भर में इन कार्यक्रमों को उत्साह से मनाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दौरान लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना बढ़े।

1
Report