सिहावल के राशन की दुकान में चोरी, 39 क्विंटल गेहूं और 35 किलो नमक गायब
सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम मुर्दाडीह में राशन की दुकान से चोरों ने 39 क्विंटल गेहूं और 35 किलो नमक चोरी कर लिया। घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर 1 बजे स्थानीय व्यक्ति रामफल सिंह ने कोटेदार को दी। रामफल ने बताया कि जब वह कोटा की तरफ गया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा राशन गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
जेनरिक दवाइयों के उपयोग को लेकर सीधी में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
जेनरिक दवाइयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फाउंडेशन की मोगली पलटन ने रविवार को सीधी शहर के गांधी चौक से साइकिल रैली का आयोजन किया। यह रैली कोतवाली, अस्पताल चौक, सम्राट चौक होते हुए गल्ला मंडी से गुजरकर वापस गांधी चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में छोटे-छोटे बच्चों ने बैनर और पोस्टर के साथ भाग लिया और लोगों को जेनरिक दवाइयों के उपयोग के फायदे बताए।
सीधी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों की बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे
छात्रावासों और आश्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर प्रतिमाह अधीक्षकों की बैठक आयोजित की जाती है। अक्टूबर माह की बैठक 23 अक्टूबर 2024 को डॉ. डी.के. द्विवेदी, प्रभारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, सीधी द्वारा आयोजित की गई।
मोहनिया टनल में बल्कर वाहन में लगी आग, धुएं से मची अफरा-तफरी
सीधी और रीवा को जोड़ने वाली मोहनिया टनल में आज दोपहर करीब 1 बजे अचानक काले धुएं से पूरा टनल भर गया जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। टनल के रीवा की तरफ अंतिम छोर पर एक बल्कर वाहन में आग लग गई जिसके कारण धुआं इतना अधिक हो गया कि लोगों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, टनल में धुआं ज्यादा होने के कारण अंदर सांस लेने में मुश्किलें आ रही हैं।
नहर ने फिर ली एक व्यक्ति की जान, 14 घंटे बाद मिला शव
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थित है। प्लांट के बगल से ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बाणसागर नहर बनाई गई है। जहां दो प्रदेशों को इसी नहर के माध्यम से सोन नदी के पानी की सप्लाई होती है। लेकिन यह नहर हादसे की नहर के नाम से जानी जाती है। कुछ सालों पहले नहर हादसे में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें 62 लोगों की जान चले गई थी। ठीक है उसी जगह पर फिर से सड़क हादसा हुआ है जहां एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।
सीधी में पीएम जनमन सेचुरेशन कैंप का आयोजन
सीधी जिले के PVTG ग्रामों में पीएम जनमन सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार आयोजित इस कैम्प के तहत आईईसी कैम्पेनिंग के माध्यम से पीएम जनमन इंटरवेंशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्ड में 9 विभागों की 11 सेवाओं के अतिरिक्त केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।
सीधी जिले में सीएम राइस स्कूल का निर्माण तेज हुआ, विधायक के हस्तक्षेप के बाद काम में तेजी
सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बमुरी में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप सीएम राइस विद्यालय का निर्माण धीमी गति से चल रहा था। ग्रामीणों ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी दी गई। विधायक के हस्तक्षेप के बाद, सीएम राइस स्कूल का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है।
शिवसेना का विरोध प्रदर्शन: ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन प्रभावितों ने जिला पंचायत घेराव किया
शिवसेना और ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित किसानों और मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय का घेराव किया और 2 घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों को कैद में रखा। प्रदर्शनकारियों ने भूमि अधिग्रहण, रोजगार और विस्थापन की समस्याओं को लेकर विरोध जताया। शिवसेना ने जिला पंचायत के अधिकारियों से जनसुनवाई के बाद उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और मुख्य गेट पर किसानों और मजदूरों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरूआत
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक और सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन पी.व्ही.टी.जी. आदर्श ग्रामों (करवाही, पाड़, टंसार, कठार और बारी कोठार) और बैगा बाहुल्य ग्रामों का भ्रमण करेगा। यह योजना देश के 18 राज्यों की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है।
आदिवासी छात्र के भोजन की थाली हुई धोई, वीडियो वायरल
सीधी जिले के आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास सीधी क्रमांक 2 के वायरल वीडियो में एक नाबालिक छात्र स्वयं के भोजन की थाली धोता नजर आ रहा है और यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अपने घर से दूर रह रहे आदिवासी छात्रों को आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास में अपमानजनक जीवन जीते हुए अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षक पर कोई कार्रवाई होती है या फिर छात्रावास अधीक्षक की दबंगई ऐसे ही चलती रहेगी।
सीधी में मॉरिसान स्कूल के पास घायल मिले युवक की इलाज के दौरान गई जान
सीधी जिले के मॉरिसान पब्लिक स्कूल के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला था, जिसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। गंभीर हालत में उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने रीवा-सीधी सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
सीधी में आवारा पशुओं के विचरण की समस्या निवारण के लिए बैठक आयोजित
आवारा पशुओं के विचरण की समस्या का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने की, जिसमें विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम और विधायक सीधी रीती पाठक भी मौजूद थीं। बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में आवारा पशुओं से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
MP में पत्नी की नाराजगी पर पति ने भी सोन नदी में लगाई छलांग
मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे, 24 वर्षीय महिला ने अपने पति से नाराज होकर सोन नदी के जोगदहा पुल से छलांग लगा दी। घटना के समय, दोनों मोटरसाइकिल से सिहावल से अमिलिया मार्ग पर जा रहे थे। पत्नी को नदी में कूदते देख, पति ने भी अपनी मोटरसाइकिल रोककर नदी में छलांग लगाई। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अज्ञात कारण के चलते युवक ने अपनी जान ली, पुलिस जांच में जुटी
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम डिहुली में एक युवक ने अज्ञात कारण से अपनी जान ले ली। वहीं जानकारी के अनुसार जान लेना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है।
सीधी में मिला 65 वर्षीय व्यक्ति का नरकंकाल
सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का नरकंकाल मिला है। मृतक मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने धारदार हथियार से जान लिए किए जाने और शव को जंगल में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीधी में प्रेम प्रसंग में 9वीं की छात्रा ने खुद पर किया धारदार हथियार से वार
सीधी जिले के सेमरिया में कक्षा 9वीं की एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग के कारण खुद पर धारदार हथियार से वार कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। छात्रा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक द्वारा छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया गया था। सेमरिया चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। छात्रा ने युवक से मिलने के तुरंत बाद यह कदम उठाया।
चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने चंदरेह प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक और भंडारे का आयोजन किया
सीधी जिले के चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने चंदरेह प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, और देवेन्द्र सिंह दादू समेत कई प्रमुख कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।
सीधी में बैगा प्रोजेक्ट की विफलता, 15 लाख का पुल पहली ही बारिश में गिरा
सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी में बैगा प्रोजेक्ट केवल कागजों में ही चल रहा है। यहां बैगा जाति के संरक्षण और संवर्धन के बजाय क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने केवल दिखावे के विकास पर ध्यान दिया है। ग्राम खैरी से देवदंडी पहुंच मार्ग में मराठा नदी पर 15 लाख रुपए की लागत से गेरमनिया नाले में पुल का निर्माण कराया गया था जो पहली ही बारिश में धराशाई हो गया। यह पुल बैगा समुदाय के लिए बनाया गया था लेकिन अब एक बारिश में ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
सीधी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर में पिछले कई महीनो से नहीं बन रहा मध्यान भोजन
सीधी में नदी पुल पर बोलेरो ने बाइक चालक को ठोकर मारी
सीधी जिले के अमिलिया से बहरी पहुंच मार्ग के मध्य में सोन नदी स्थित है जहां पुल के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक चालक को ठोकर मार दी। जिसकी वजह से बाइक चालक पुल के नीचे गिर गया। जानकारी लगते ही लोगों का हुजूम उमर पड़ा और बाइक चालक को निकालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सीधी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और परेड
सीधी जिले के परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।
सीधी में निकली देशभक्ति की यात्रा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीधी शहर में पुलिस द्वारा शहनाइयों की धुन के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 'हर घर तिरंगा' और 'आजादी के रंग खाकी के संग' अभियानों का हिस्सा थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य भर में इन कार्यक्रमों को उत्साह से मनाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दौरान लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना बढ़े।