
सिहावल के राशन की दुकान में चोरी, 39 क्विंटल गेहूं और 35 किलो नमक गायब
सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम मुर्दाडीह में राशन की दुकान से चोरों ने 39 क्विंटल गेहूं और 35 किलो नमक चोरी कर लिया। घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर 1 बजे स्थानीय व्यक्ति रामफल सिंह ने कोटेदार को दी। रामफल ने बताया कि जब वह कोटा की तरफ गया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा राशन गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
जेनरिक दवाइयों के उपयोग को लेकर सीधी में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
जेनरिक दवाइयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फाउंडेशन की मोगली पलटन ने रविवार को सीधी शहर के गांधी चौक से साइकिल रैली का आयोजन किया। यह रैली कोतवाली, अस्पताल चौक, सम्राट चौक होते हुए गल्ला मंडी से गुजरकर वापस गांधी चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में छोटे-छोटे बच्चों ने बैनर और पोस्टर के साथ भाग लिया और लोगों को जेनरिक दवाइयों के उपयोग के फायदे बताए।
सीधी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों की बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे
छात्रावासों और आश्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर प्रतिमाह अधीक्षकों की बैठक आयोजित की जाती है। अक्टूबर माह की बैठक 23 अक्टूबर 2024 को डॉ. डी.के. द्विवेदी, प्रभारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, सीधी द्वारा आयोजित की गई।
मोहनिया टनल में बल्कर वाहन में लगी आग, धुएं से मची अफरा-तफरी
सीधी और रीवा को जोड़ने वाली मोहनिया टनल में आज दोपहर करीब 1 बजे अचानक काले धुएं से पूरा टनल भर गया जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। टनल के रीवा की तरफ अंतिम छोर पर एक बल्कर वाहन में आग लग गई जिसके कारण धुआं इतना अधिक हो गया कि लोगों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, टनल में धुआं ज्यादा होने के कारण अंदर सांस लेने में मुश्किलें आ रही हैं।
नहर ने फिर ली एक व्यक्ति की जान, 14 घंटे बाद मिला शव
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थित है। प्लांट के बगल से ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बाणसागर नहर बनाई गई है। जहां दो प्रदेशों को इसी नहर के माध्यम से सोन नदी के पानी की सप्लाई होती है। लेकिन यह नहर हादसे की नहर के नाम से जानी जाती है। कुछ सालों पहले नहर हादसे में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें 62 लोगों की जान चले गई थी। ठीक है उसी जगह पर फिर से सड़क हादसा हुआ है जहां एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।