Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

सीधी में कांबिंग अभियान में 58 फरार आरोपी हुए गिरफ्तार

Jul 27, 2024 15:24:17
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी पुलिस ने कांबिंग अभियान के दौरान लंबे समय से फरार 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 29 गुंडा बदमाशों और 24 निगरानी बदमाशों को चेक कर हिदायत दी गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Nov 24, 2025 06:01:04
Raipur, Chhattisgarh:अरुण साव की अलग अलग मसलों पर बाइट दिल्ली में हिड़मा को लेकर लगे नारे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान यह वही गैंग है जिन्हें टुकड़े – टुकड़े गैंग कहते हैं.. देश जानता है कौन इन टुकड़े – टुकड़े गैंग का समर्थन करते है... देश के खिलाफ सोचने और बोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा... टुकड़े टुकड़े गैंग का हश्र देश देख रहा है नक्सलियों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा जहां तक नक्सल उन्मूलन का सवाल है.. उनके लिए दरवाजे खुले है... हथियार छोड़े और मुख्यधारा में लौटे... पूरी तरह उन पर निर्भर करता है... सरकार ने उनके लिए योजना भी बनाई है.. लेकिन अगर आत्मसमर्पण नहीं करते है तो सुरक्षा बलों की कार्यवाही चलेगी.. *युवा कांग्रेस में कलह को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कसा तंज* कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उन्हें छोड़ दिया है... जनता ने कांग्रेस को छोड़ दिया है.. यहाँ तक इनके कार्यकर्ताओ ने इनके नेताओ को भी छोड़ दिया है... कांग्रेस के पास नेतृत्व बचा नहीं है... अब तक नहीं आ पाई कांग्रेस जिला आध्यक्षो की सूची *सूची पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ली चुटकी कहा* कांग्रेस कहा जा रही है सभी को पता है... कांग्रेस अब इतिहास में लिखने वाली चीज बनने वाली है... कुछ समय बाद ढूँढना पड़ेगा कांग्रेस कहा चली गई...
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 24, 2025 06:00:40
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Nov 24, 2025 06:00:27
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 24, 2025 05:48:55
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी खबर, बहराइच में जेठानी ने अपनी देवरानी के सिर को दांतों से चबाया, खेत बोने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद, तो नाराज जेठानी ने देवरानी के सिर पर दांतो से किया जानलेवा प्रहार, लखनऊ से खेत बोई करने पति के साथ आई थी देवरानी सुनीता, बोई के दौरान जेठानी माया व जेठ कुंवारे से हुआ विवाद, विवाद में आग बबूला जेठानी ने देवरानी के सिर को बुरी तरह चबाया, हमले में देवरानी का सिर हुआ बुरी तरह घायल, इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों द्वारा महिला के सिर में लगाए गए टांके, बहराइच मेडिकल कॉलेज के चल रहा घायल देवरानी का इलाज बहराइच कोतवाली देहात इलाके के टेंडवा बसंतापुर गांव का मामला, पुलिस जांच में जुटी
56
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 24, 2025 05:48:18
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ की सिद्धेश्वर कॉलोनी में रविवार की देर शाम दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा ki हाथापाई से लेकर पत्थर बाजी एवं बाद में तलवारे भी बाहर निकल आई. इस विवाद के अफरा तफरी मच गई. कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करवाया. जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत रविवार की सुबह से हुई. यहां एक लाज के पास मनिहारी वस्तुएं बेचने के लिए ठेला लगाता है जिसे लाज के मैनेजर ने मना कर उसका समान फेक दिया तब कहा सुनी हो गई. तब पुलिस ने मामूली धाराओं ने प्रकरण दर्ज कर मामला शांत करवा दिया था. लेकिन जब शाम को जब प्रवीण वहां से गुजरा तो लाज के मैनेजर और उसके साथी दूसरे उसे मारने दौड़े, जान बचाने के लिए प्रवीण एक घर में घुस गया. इस दौरान पत्थर बाजी भी हुई. बाद में जब पता चला कि वह व्यक्ति पीछे से उसके घर चला गया तो आरोपियों ने उसके घर पर जाकर प्रवीण एवं उसके भाई के साथ अन्य परिजनों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान भारी हंगामा होता रहा. पुलिस ने देर शाम सभी आरोपियों लॉज मैनेजर मनीष, के साथ गोलू, अजित एवं रवि के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आज सोमवार को सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
48
comment0
Report
SBSoumen Bhattachrya
Nov 24, 2025 05:47:38
64
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 24, 2025 05:45:30
Noida, Uttar Pradesh:अलवर से खबर टेल्को सर्किल के समीप राधा ज्वैलर्स पर लूट का मामला अलवर सराफा व्यापार ओर स्वर्णकार व्यापार समिति ने घटना को लेकर दो घंटे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान किए बंद घटना को लेकर व्यापारियों ने भारी आक्रोश सराफा व्यापार और स्वर्णकार व्यापार समिति अलवर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ और अलवर जिला व्यापार महासंघ के नेतृत्व में भवानी तोप चौराहे पर एकत्रित होंगे व्यापारी भवानी तोप सर्किल से जुलूस निकालकर मिनी सचिवालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को सौपा जाएगा ज्ञापन राधा ज्वेलर्स के मालिक मोहनलाल सोनी के साथ बदमाशों ने दुकान में घुसकर की थी लूट की वारदात बदमाशों ने व्यापारी की गर्दन पर दरात रखकर पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
26
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 24, 2025 05:45:16
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top