शिवपुरी में चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को एक चलती बस में अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर हाइवे पर जा रही थी। अचानक इंजन से धुआं निकलने के बाद आग ने तेजी से बस को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
