Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shivpuri473551

शिवपुरी में चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Oct 26, 2025 04:09:43
Shivpuri, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को एक चलती बस में अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर हाइवे पर जा रही थी। अचानक इंजन से धुआं निकलने के बाद आग ने तेजी से बस को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RZRajnish zee
Oct 26, 2025 06:48:09
Patna, Bihar:पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कुछ जगहों पर मतदान समय परिवर्तन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रिपोर्ट और विधि व्यवस्था सहित दूसरे तथ्यात्मक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन सिमरी बख्तियारपुर में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231 से 234, 240, 242, 248, 249, 260 से273, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425 से 436 कुल 56 मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सूर्यगढ़ा विधानसभा में बाकी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान गोह विधानसभा क्षेत्र में 25 संवेदनशील मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान शेष सभी केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान नवीनगर में संवेदनशील 26 मतदान केंद्रों पर सायं 5 बजे तक ही होगा मतदान,शेष सभी मतदान केंद्र पर सायं 6 बजे तक मतदान कुटुंबा में 169 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कुटुंबा में शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 57 बूथ संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान,शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान रफीगंज के 125 मतदान केंद्रों पर सायं 5 बजे तक मतदान जबकि शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान का की बाकी मतदान केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान शेरघाटी में कुल 48 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान बाकी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान जबकि शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चेनारी विधानसभा क्षेत्र का 62 बूथ संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का कुल 361 बूथ संवेदनशील जहां 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बाराचट्टी का 36 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बोधगया का 20 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान रजौली में सायं 5 बजे तक मतदान गोबिंदपुर में सायं 5 बजे तक मतदान सिकंदरा में सायं 5 बजे तक ही होगा मतदान जमुई में सायं 5 बजे तक मतदान झाझा में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चकाई में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक ही मतदान
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 26, 2025 06:48:00
Gaya, Bihar:रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान। भारत की आजादी के 78 साल हो गए है लेकिन आज भी ग्रामीणों को पक्की सड़क के लिए जूझना पड़ा रहा है। इस समस्या से झुज रहे ग्रामीणों ने इस विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है और रोड नहीं तो वोट नहीं नारों के साथ सारे ग्रामीण गोलबंद हो गए है। हम बात कर रहे है बिहार के गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू प्रखंड के राणापुर गाँव की जहां देश की आजादी के 78 साल होने के बाद भी लोगों को आज तक एक पक्की सड़क भी जन प्रतिनिधियों के तरफ से नहीं दिया गया है। जन प्रतिनिधियों और बिहार सरकार के अधिकारियों के लापरवाही और नजरअंदाज करने व ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर इस इलाके के सारे ग्रामीणों ने बुलंद आवाज के नारों से वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने सालों के बाद भी मात्र मुख्य सड़क से जुड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर की सड़क आज तक नहीं बनाया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बीमारी में या किसी के गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कत होती है इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि इस बार की विधानसभा चुनाव में हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 06:47:21
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका सरगना दिन में झोलाछाप डॉक्टर बनकर घरों की रेकी करता था और रात में चोरों के जरिए उन घरों को साफ करवा देता था। गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जबकि मास्टरमाइंड फरार है। गरियाबंद पुलिस ने 27 लाख रुपए के चोरी के सामान सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पति-पत्नी और पिता-पुत्र की जोड़ियाँ भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की ब्रेज़ा कार और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। अमलीपदर की एक मोबाइल शॉप में इस गिरोह की चालाकी देखने को मिली, जहां चोरों ने दीवाल में एक छोटा छेद करके प्रवेश किया। गिरोह का एक सदस्य इतना दुबला-पतला था कि वह उस छेद से अंदर घुस गया और लाखों के मोबाइल के साथ CCTV का DVR भी उखाड़ ले गया। इस गिरोह का सरगना दीप उर्फ धुर्वा मिस्त्री मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है। वह प्रेम प्रसंग के बाद महासमुंद में बस गया और झोलाछाप डॉक्टर बनकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसने 3 साल तक ओडिशा में क्लिनिक चलाकर नेटवर्क बनाया और फिर चोरी का सिंडिकेट खड़ा किया। दीप इस वक्त फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के पैसों से खरीदी गई ब्रेज़ा कार जब्त की जा चुकी है, और पुलिस उसकी बाकी संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी में है। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अब सिर्फ चोरी का सामान ही नहीं, बल्कि अपराध से कमाई गई संपत्ति भी जब्त की जाएगी। सरगना दीप की तलाश जारी है。
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 06:46:39
Jaunpur, Uttar Pradesh:नाली विवाद में चली गोली, पुलिस ने फायर करने वाले युवक को किया गिरफ्तार जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम ओरैला में नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोली चलने तक पहुंच गई। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।असलाह लहराने का वीडियो वारयल हो रहा हैं जानकारी के अनुसार, दान बहादुर सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह और उनके विपक्षी शिवम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह तथा हनुमान सिंह पुत्र मंगरू सिंह के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान शिवम सिंह ने आवेश में आकर असलहे से हवाई फायरिंग कर दी。 सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शिवम सिंह को उसके असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है。 घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और सतर्कता बरती जा रही है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 26, 2025 06:46:29
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 06:46:13
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के गोला तहसील इलाके में कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद में कल सीएम योगी करीब 12:00 बजे पहुंचेंगे। कबीरपंथी गुरु असंग महाराज के 59वे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्तफाबाद गांव स्थित कबीरधाम आश्रम में करीब एक घंटा गुजारेंगे। मुख्यमत्री का इस आश्रम प्रांगण में स्थित क्षमा देव मंदिर में दर्शन के प्रोग्राम रहेगा। इसके साथ आयोजित संतो के सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है डीएम ,एसपी, सीडीओ सहित जिले के तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 26, 2025 06:46:03
Chowk, Uttar Pradesh:आज छठ पूजा का दूसरा दिन है जिसे खरना कहा जाता है four days तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और दूसरे दिन खरना पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है। यह दिन छठ महापर्व की सबसे पवित्र और अनुशासित रस्मों में से एक माना जाता है और इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं और शाम को सूर्यास्त के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ करते हैं। आपको बता दे की छठ पूजा भोजपुरी छठ लोकगीतों के बिना अधूरा लगता है। घाट पर जगह-जगह छठ के गाने लोग खूब बजाते हैं और इन गीतों के बोल दिल को छू लेने वाले होते हैं। वहीं स्थानीय कलाकार भी छठ गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। महाराजगंज जनपद में भी छठ पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां एक तरफ जिले के सभी छठ घाटों की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा करा दी गई है, वहीं लोगों के द्वारा छठ घाट पर छठ वेदियों का निर्माण किया जा चुका है और बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। महिलाएं छठ पूजा की सामग्री खरीदती दिख रही हैं। local artist Raj Verma ने एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि आज भारत के साथ-साथ नेपाल में भी छठ पर्व की धूम है और नेपाल के छठ घाटों पर भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं जहाँ भोजपुरी में छठ मैया के गीत प्रस्तुत करने का मौका मिला है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 26, 2025 06:45:24
Kalyan, Maharashtra:कल्याणजवळ बल्याणी परिसरातील धक्कादायक घटना ‘उधारी’ मागितल्याने दुकानात घुसून दुकानदारावर आणि त्याला वाचण्यास गेलेल्या भावावर धारदार शस्त्राने जीवघेणा हल्ला हल्लेखोराने कमरेतून चाकू काढला; घटनेचा थरार दुकानातील सीसीटीव्हीत कैद! कल्याणनजीक असलेल्या बल्याणी परिसरात सध्या नशेखोरांचा हैदोस मोठ्या प्रमाणावर वाढला आहे. याच भागात श्रीकांत यादव यांचे किराणा मालाचे दुकान आहे. 23 ऑक्टोबर रोजी दुपारी Hasan शेख नावाचा तरुण त्याचा साथीदार शाने अली याच्यासोबत श्रीकांत यादव यांच्या दुकानात आला. Hasan शेख याने काही वस्तूंची मागणी केली. मात्र, यापूर्वीची सातशे रुपये उधारी थकल्याने दुकानदार श्रीकांत यादव यांनी हसनला ती उधारी आधी चुकती करण्यास सांगितली. उधारी मागताच हसन शेख कमालीचा संतप्त झाला आणि त्याने कोणताही विचार न करता कमरेला लावलेला धारदार चाकू बाहेर काढला. आणि दुकानदारावर हल्ला केला या हल्ल्यामुळे दुकानात एकच गोंधळ उडाला. श्रीकांत यादव यांचे भाऊ रमाकांत यादव हे भांडण सोडवण्यासाठी आणि आपल्या भावाला वाचवण्यासाठी पुढे आले. त्यावेळी हल्लेखोर हसन शेख याने त्यांच्यावरही हल्ला चढवला आणि प्राणघातक वार केले.आजूबाजूच्या परिसरातील लोकांनी हा प्रकार पाहिला आणि त्वरित घटनास्थळी धाव घेतली. स्थानिकांनी धाडसाने मध्यस्थी केली आणि हल्लेखोर हसन शेख याच्याकडून धारदार Shastra हिसकावून घेतले. स्थानिकांनी वेळीच हस्तक्षेप केल्यामुळे श्रीकांत यादव आणि रमाकांत यादव यांचा जीव थोडक्यात वाचला. या हल्ल्यात दोघेही गंभीर जखमी झाले आहेत.घटनेनंतर दुकानदारांनी जवळील टिटवाळा पोलीस ठाण्यात याप्रकरणी गुन्हा दाखल केला मात्र पोलिस कोणतीच गंभीर कारवाई न केल्याने श्रीकांत यादव यांच्या कुटुंबाने संताप व्यक्त केला असून पोलिसांच्या दुर्लक्ष मुळे परिसरात नशेखोरांवर आणि त्यांच्या उपद्रव वाढला असून पोलिसांनी त्वरित कठोर कारवाई करावी, अशी मागणी नागरिकांकडून जोर धरू लागली आहे.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 26, 2025 06:42:11
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top