Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद पुलिस ने हाई-प्रोफाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड फरार

TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 06:47:21
Gariyaband, Chhattisgarh
गरियाबंद पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका सरगना दिन में झोलाछाप डॉक्टर बनकर घरों की रेकी करता था और रात में चोरों के जरिए उन घरों को साफ करवा देता था। गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जबकि मास्टरमाइंड फरार है। गरियाबंद पुलिस ने 27 लाख रुपए के चोरी के सामान सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पति-पत्नी और पिता-पुत्र की जोड़ियाँ भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की ब्रेज़ा कार और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। अमलीपदर की एक मोबाइल शॉप में इस गिरोह की चालाकी देखने को मिली, जहां चोरों ने दीवाल में एक छोटा छेद करके प्रवेश किया। गिरोह का एक सदस्य इतना दुबला-पतला था कि वह उस छेद से अंदर घुस गया और लाखों के मोबाइल के साथ CCTV का DVR भी उखाड़ ले गया। इस गिरोह का सरगना दीप उर्फ धुर्वा मिस्त्री मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है। वह प्रेम प्रसंग के बाद महासमुंद में बस गया और झोलाछाप डॉक्टर बनकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसने 3 साल तक ओडिशा में क्लिनिक चलाकर नेटवर्क बनाया और फिर चोरी का सिंडिकेट खड़ा किया। दीप इस वक्त फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के पैसों से खरीदी गई ब्रेज़ा कार जब्त की जा चुकी है, और पुलिस उसकी बाकी संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी में है। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अब सिर्फ चोरी का सामान ही नहीं, बल्कि अपराध से कमाई गई संपत्ति भी जब्त की जाएगी। सरगना दीप की तलाश जारी है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 09:16:27
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थिति...गरियाबन्द गरियाबंद...गरियाबंद में ड्राइवर महासंघ के आर्थिक बंदी और हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले से राजधानी जाने वाली यात्री बसों और मालवाहक वाहनों के पहिए पूरी तरह थमे रहे,जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल के चलते यात्रीगणों में आक्रोश भी व्याप्त है। रायपुर- देवभोग, कोमाखान बागबाहरा छुरा गरियाबन्द नगरी धमतरी और अन्य प्रमुख मार्गों पर कोई यात्री बस नहीं चली, वहीं बस स्टैंड पूरी तरह खाली नजर आया। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी साधनों पर निर्भर होना पड़ा। बाईट 1....मालती बाई दर्रीपारा की रहने वाली बाईट 2... मुकेश कुमार ड्राइवर संग गरियाबंद का अध्यक्ष (माथे में तिलक लगाया हुआ)
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 26, 2025 09:16:16
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 26, 2025 09:16:02
Sitapur, Uttar Pradesh:बढ़ते प्रदूषण के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं नहीं रुकने के बाद यूपी के सीतापुर में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर सभी तहसीलों में किसानों को पराली न जलाने के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक कराया गया है। महमूदाबाद तहसील के एसडीएम ने पराली जलाने वाले 6 किसानों पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। साथ ही लाउडस्पीकर से किसानों को जागरुक कर बताया गया घर के आसपास या खेतों में पराली जलाने पर ढाई हजार से 15 हजार तक का जुर्माना वसूल किया जायेगा। प्रशासन ने ग्रामीणों को पराली ना जलाने की दिलाई शपथ। जिले की सभी ग्राम सभाओं में किया गया जागरूक। वहीं इस मामले पर डीडी एग्रीकल्चर ने बताया धान की कटाई अपने चरम पर है पराली जलाने से हमारा वायु प्रदुषण होता है जो हमारी मृदा की उर्वरता होती है वह भी तापमान बढ़ने के कारण समाप्त हो जाती है। प्रधानों का भी सहयोग जरूरी है। वही गांव में किसानों को शपथ दिला कर जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:46
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल तीर्थ नगरी संभल में चौबीस कोसीय परिक्रमा के लिए दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु 68 देव तीर्थ स्थल, 19 पौराणिक कूपों की चौबीस कोसीय परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं. प्राचीन वंश गोपाल तीर्थ स्थल पर स्थित 5200 वर्ष प्राचीन कदंब के वृक्ष की परिक्रमा और पूजा अर्चना के लिए भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु वंश गोपाल तीर्थ स्थल पर स्थित जल कुंड में स्नान कर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर मनोकामना पूरी होने की कामना से पूजा अर्चना कर रहे हैं. खास बात यह है चौबीस कोसीय परिक्रमा और पूजा अर्चना को लेकर युवाओं में अटूट श्रद्धा दिखाई दे रही है, पौराणिक वंश गोपाल तीर्थ पर बड़ी संख्या में युवा पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, बंश गोपाल तीर्थ स्थल पर मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा है.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:35
Noida, Uttar Pradesh:एंकर----सपा ने यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सपा ने अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक बार फिर से बड़े स्तर पर पार्टी में ओवरहालिंग करने की तैयारी कर ली है। वीओ---उत्तर प्रदेश में साल 2027 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अहम फैसला लिया है.चुनावी तैयारियों में जुटी सपा संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रही है।सपा में अब नए प्रभारियों की तैनाती की जानी है, कई जिलों के संगठन में भी बदलाव पर विचार हो रहा है। इस बदलाव के सहारे पार्टी अपनी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक और जातीय गोलबंदी की रणनीति काे विस्तार देना चाहती है। ताकि पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक चुनावी जमीन मजबूत की जा सके और विधानसभा की राह भी आसान हो सके। बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता वीओ---वर्ष 2012 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली सपा बीते दो चुनावों में इसे वापस हासिल नहीं कर पाई है। वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, परंतु वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी। अब पार्टी नेतृत्व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की तैयारी में जुटा है।इसके लिए पूर्व में जीती गई विधानसभा सीटों पर तो जोर है ही, उन सीटों पर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां पार्टी कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है。 अब नए सिरे से होने वाली तैनाती में पीडीए और स्थानीय जातीय समीकरणों को परखा जा रहा है। पूर्व में जिलाध्यक्षों की तैनाती और प्रत्याशियों के चयन में यही फार्मूला अपनाया जाता रहा है। साथ ही प्रभारियों को अब उनके मूल जिले से अन्य जगहों पर तैनाती करने पर भी विचार हो रहा है। पार्टी की रणनीति बूथ समितियों के गठन और चुनाव प्रबंधन तंत्र को व्यापक बनाने की है। पंचायत चुनाव में इसकी परख होगी। पार्टी का मानना है कि यदि पंचायत चुनावों में संगठन सफलता से बूथ स्तर तक सक्रिय हो गया तो विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत नींव तैयार हो जाएगी।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 26, 2025 09:15:14
Noida, Uttar Pradesh:इससे वाक थ्रू गया है इससे बाईट गयी है एंकर----सपा ने यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सपा ने अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक बार फिर से बड़े स्तर पर पार्टी में ओवरहालिंग करने की तैयारी कर ली है。 उत्तर प्रदेश में साल 2027 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अहम फैसला लिया है.चुनावी तैयारियों में जुटी सपा संगठन में फेरबदल की तैयारी कर रही है.सपा में अब नए प्रभारियों की तैनाती की जानी है, कई जिलों के संगठन में भी बदलाव पर विचार हो रहा है. इस बदलाव के सहारे पार्टी अपनी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक और जातीय गोलबंदी की रणनीति काे विस्तार देना चाहती है. जिससे पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक चुनावी जमीन मजबूत की जा सके और विधानसभा की राह भी आसान हो सके。 बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता वीओ---वर्ष 2012 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली सपा बीते दो चुनावों में इसे वापस हासिल नहीं कर पाई है. वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, परंतु वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी. अब पार्टी नेतृत्व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है.इसके लिए पूर्व में जीती गई विधानसभा सीटों पर तो जोर है ही, उन सीटों पर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां पार्टी कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है. अब नए सिरे से होने वाली तैनाती में पीडीए और स्थानीय जातीय समीकरणों को परखा जा रहा है. पूर्व में जिलाध्यक्षों की तैनाती और प्रत्याशियों के चयन में यही फार्मूला अपनाया जाता रहा है. साथ ही प्रभारियों को अब उनके मूल जिले से अन्य जगहों पर तैनाती करने पर भी विचार हो रहा है. पार्टी की रणनीति बूथ समितियों के गठन और चुनाव प्रबंधन तंत्र को व्यापक बनाने की है. पंचायत चुनाव में इसकी परख होगी. पार्टी का मानना है कि यदि पंचायत चुनावों में संगठन सफलता से बूथ स्तर तक सक्रिय हो गया तो विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत नींव तैयार हो जाएगी。 वाक थ्रू
0
comment0
Report
SASAYED AMIR
Oct 26, 2025 09:10:04
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 26, 2025 09:09:16
Karnaprayag, Uttarakhand:दीपावली की छुट्टियों के बाद अपने गंतव्यों को लौट रहे लोगों को कर्णप्रयाग में कई घंटों तक गाड़ी नहीं मिलने के कारण लोग काफी परेशान दिखे। लोगों का कहना है कि दीपावली की छुट्टी पर गांव आये थे लेकिन अब लौटने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही है जिससे परेशानी हो रही है। लोगां का कहना है कि वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर डबल किराये मांग रहे हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से रोजगार व अन्य कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान क्षेत्रों में रहते हैं। ये लोग हर त्योहारों को मनाने अपने गांव आते हैं। ऐसे ही दीपावली की छुट्टियों को मनाने अपने गांव आये लोग अब छुट्टियां पूरी होने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं लेकिन बस स्टैंड पर घंटों खड़े रहे लोगों को टैक्सी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं। टैक्सी यूनियन के लोगों का कहना है कि आज सुबह से 20 टैक्सी देहरादून व हरिद्वार गई हैं लेकिन लोग एकसाथ अधिक संख्या में त्योहार के बाद लौट रहे हैं इसलिए सवारियां ज्यादा हैं, इस वजह से दिक्क़त हो रही है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 26, 2025 09:08:47
Bijnor, Uttar Pradesh:महायज्ञ का आयोजन स्वाहेड़ी खुर्द गांव में 40 से 45 वर्ष पहले एक-ाधिक मर्डर आपसी रंजिश में हुए और गांव की फिजा इतनी खराब हुई कि लड़कों और लड़कियों की शादी भी रुकी रह गयी थी। जिले में स्वाहेड़ी खुर्द गांव का भय और दहशत का नाम बन चुका था। आपसी रंजिश के मर्डर का सिलसिला सालों तक चलता रहा। किसी ने जमीन जमीनी रंजिश में मर्डर किया, किसी ने बदला लेने के लिए मर्डर किया, किसी ने राज कायम करने के लिए लाशें बिछाई। गांव में अशांति मच गयी थी और पूरी तरह शांतिपूर्णता नहीं थी। बुजुर्गों ने बैठक कर निर्णय लिया कि शांति के लिए यज्ञ शुरू किया गया। पिछले 40-45 वर्ष से गांव में यज्ञ हर साल किया जाता है और जब से शुरू हुआ तब से शांति का माहौल पैदा हुआ। मर्डर भी धीरे-धीरे कम हो गए। नौजवान गलत संगत छोड़कर मेहनत में लग गए। अब गांव का माहौल शांत है और लड़के-लड़कियों की शादियां फिर से शुरू हो गयीं। आए दिन स्वाहेड़ी गांव में अब तक का सबसे बड़ा महा यज्ञ का आयोजन हुआ। 251 कुण्डीय यज्ञ किया गया। गांव और आसपास के गणमान्यों ने भी भाग लिया। इस यज्ञ में अफसर और नेता भी आहुति दे रहे थे। आज बिजनौर के जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह और चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश और सदर विधायक पति बीजेपी नेता मौसम चौधरी ने भी आहुति दी。 बाइट --विद्या सागर आर्य, अध्यक्ष यज्ञ बाइट --सुनील कुमार ग्रामीण
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 26, 2025 09:08:32
Raigarh, Chhattisgarh:देर रात रायगढ़ वन मंडल के अधिकारियों ने रेंगालपाली सर्किल के ग्राम बरपाली (डीपापारा) में फर्जी आरामिल पर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बरपाली गांव में जगदीश बसंत अपने घर में ही लकड़ियों की अवैध चिराई कर रहा है। इस पर वन विभाग के उड़नदस्ता दल और रायगढ़ वन मंडल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मौके पर अलग-अलग प्रजातियों की लकड़ियां चिरान के लिए रखी हुई मिलीं। टीम ने जब संचालक जगदीश बसंत से आरामिल से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे स्पष्ट हुआ कि बिना अनुमति के फर्जी तरीके से आरामिल चलाई जा रही थी। वन अमले ने मौके से लकड़ी चिराई की मशीन को उखाड़कर जब्त कर लिया और विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों को कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई में लाखों रुपये की मशीन और लकड़ी जब्त की गई है। लकड़ियों की मात्रा और मूल्य का आंकलन किया जा रहा है। रायगढ़ वन मंडल ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 26, 2025 09:08:23
Karnaprayag, Uttarakhand:दीपावली की छुट्टियों के बाद अपने गंतव्यों को लौट रहे लोगो को कर्णप्रयाग में कई घण्टे तक गाड़ी नही मिलने के कारण लोग काफी परेशान दिखे, लोगो का कहना है की दीपावली की छुट्टी पर गांव आये थे लेकिन अब लौटने के लिए गाड़ी नही मिल रही है जिस कारण परेशानी हो रही है। लोगो का कहना है कि वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर डबल किराये मांग रहे है । बीओ 1 / उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से रोजगार व अन्य कार्यो के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदानी क्षेत्रों में रहते है । ये लोग हर त्यौहारों को मनाने अपने गांव आते है । ऐसे ही दीपावली की छुट्टियों को मनाने अपने गांव आये लोग अब छुट्टियां पृरी होने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे है लेकिन बस स्टैंड पर घंटो खड़े रहे लोगो को टैक्सी नही मिलने से लोग काफी परेशान है । टेक्सी यूनियन के लोगो का कहना है कि आज सुबह से 20 टैक्सी देहरादून व हरिद्वार गयी है लेकिन लोग एकसाथ अधिक संख्या में त्योहार के बाद लौट रहे है इस वजह से भी सवारियां ज्यादा है इसलिए दिक़्क़ते हो रही है। zee मीडिया ने जब टेक्सी स्टेंड पर खड़े लोगो से बात की तो लोगो ने क्या कहा सुनियेगा । बाईट / पंकज, परेशान सवारी बाईट / नवीन कोरंगा परेशान सवारी बाईट / राजेश खत्री टैक्सी यूनियन
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top