Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कई क्षेत्रों में मतदान का समय बदला गया
RZRajnish zee
Oct 26, 2025 06:48:09
Patna, Bihar
पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कुछ जगहों पर मतदान समय परिवर्तन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रिपोर्ट और विधि व्यवस्था सहित दूसरे तथ्यात्मक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन सिमरी बख्तियारपुर में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231 से 234, 240, 242, 248, 249, 260 से273, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425 से 436 कुल 56 मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सूर्यगढ़ा विधानसभा में बाकी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान गोह विधानसभा क्षेत्र में 25 संवेदनशील मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान शेष सभी केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान नवीनगर में संवेदनशील 26 मतदान केंद्रों पर सायं 5 बजे तक ही होगा मतदान,शेष सभी मतदान केंद्र पर सायं 6 बजे तक मतदान कुटुंबा में 169 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कुटुंबा में शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 57 बूथ संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान,शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान रफीगंज के 125 मतदान केंद्रों पर सायं 5 बजे तक मतदान जबकि शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान का की बाकी मतदान केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान शेरघाटी में कुल 48 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान बाकी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान जबकि शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चेनारी विधानसभा क्षेत्र का 62 बूथ संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का कुल 361 बूथ संवेदनशील जहां 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बाराचट्टी का 36 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक मतदान होगा बाकी सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान बोधगया का 20 मतदान केंद्र संवेदनशील जहां सायं 5 बजे तक होगा मतदान शेष सभी केंद्रों पर सायं 6 बजे तक मतदान रजौली में सायं 5 बजे तक मतदान गोबिंदपुर में सायं 5 बजे तक मतदान सिकंदरा में सायं 5 बजे तक ही होगा मतदान जमुई में सायं 5 बजे तक मतदान झाझा में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चकाई में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक ही मतदान
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 26, 2025 09:20:02
Tonk, Rajasthan:टोंक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घर-घर लगाए स्टीकर एंकर..भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने रविवार को जन-संवाद केंद्र टोंक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर स्टीकर लगाए और लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश-विदेश के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि इस बार जीएसटी बचत उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी में भारी उछाल देखने को मिला है और त्योहारों की रौनक पहले से कहीं अधिक रही है। उन्होंने प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की सराहना की, जहां प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को भोजन दिया जाता है। मोदी ने छठ पर्व को सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है — यह भारतीय संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के कोरापुट की कॉफी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इसका स्वाद अनोखा है और यह क्षेत्र रोजगार और आत्मनिर्भरता का उदाहरण बन रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा — “भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम है, जिसका पहला ही शब्द हमारे हृदय में भावनाओं का सैलाब जगा देता है।” उन्होंने वेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता की नींव इस भावना पर रखी गई है कि “पृथ्वी माता है और हम उसकी संतान हैं।” इस मौके पर जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री बीना छामुनिया, मंडल अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, बलवंत मराठा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 09:20:01
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Oct 26, 2025 09:19:48
Budaun, Uttar Pradesh:जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव में एक 23 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान भूरे पुत्र कल्यान के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, भूरे नोएडा में एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था। वह दो दिन पहले ही घर लौटा था। 25 अक्टूबर की रात को उसका शव गांव के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 26 अक्टूबर की सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में परिवार ने नोएडा निवासी एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने एक महीने पहले भूरे का ट्रैक्टर मिट्टी के काम के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह पर लिया था। आरोप है कि बाद में ठेकेदार ने भूरे को अपनी पुरानी गाड़ी दे दी और उसे ओला में चलाकर अच्छी कमाई करने का लालच दिया। ठेकेदार ने भूरे के खाते में बाकी पैसे डालने का वादा किया था। भूरे 23 अक्टूबर को यह गाड़ी लेकर घर आया और उसने परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने ठेकेदार को फोन कर बकाया रकम खाते में डालने को कहा। आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार ने फोन पर भूरे के परिवार के साथ अभद्रता की। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की इस अभद्रता से क्षुब्ध होकर भूरे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिवार ने अब जरीफनगर थाना पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में तहरीर दी है।
1
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 26, 2025 09:19:35
Basti, Uttar Pradesh:पुलिस की सूझबूझ से तीन लोग ट्रेन के चपेट में आने से बच गए जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों यात्रियों खींचकर बाहर निकाला, पूरी घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई, जिसमें एक नहीं बल्कि तीन यात्रियों की चुटहिल होने बच गया लेकिन जीआरपी पुलिस की तत्परता से इन तीनों की जान जाते-जाते बची, छपरा एक्सप्रेस बस्ती प्लेटफार्म पर रुकी ही थी यात्री ट्रेन में घुसने में धक्का मुक्की में एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि तभी यात्री का सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठे और पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गए, इतने में ही ट्रेन चल दी, पिता को गिरते देख उनकी दो बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ी। घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींच लिया जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए। दरअसल प्लेटफार्म एक पर जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आई और लोग ट्रेन में चढ़ने लगे, वैसे ही ओमप्रकाश त्रिपाठी नाम के यात्री अपने दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे, पहले बेटियां चढ़ी और उसके बाद जैसे ही सामान के साथ ट्रेन में चढ़े तो वो अपना संतुलन खो बैठे। इतने में ही ट्रेन चल दी, पिता को गिरता देख दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में ट्रेन से कूद गई। जैसे ही यह घटना सामने आई तत्परता दिखाते हुए जीआरपी प्रभारी पंकज यादव अपने सिपाहियों के साथ तीनों को ट्रेन की चपेट में आने से पहले अपनी ओर खींचा, जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। इसके बाद ट्रेन को फिर एक बार रुकवाया गया और यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 26, 2025 09:19:17
Kurukshetra, Haryana:छठ पर्व का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल शाम को कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। आज कार्यक्रम स्थल का हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने निरीक्षण किया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि छठ पर्व का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल शाम को कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग में किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा भर से पूर्वांचल समाज के लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 26, 2025 09:18:50
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 26, 2025 09:18:20
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेकिंग जळगावच्या पाळधी गावातील रेल्वे गेट जवळ दोन तरुणांचा रेल्वेच्या धडकेत मृत्यू झाल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे हर्षल नन्नवरे व प्रशांत खैरनार असे 18 वर्षीय मयत तरुणाची नावे आहेत, ते पाळधी गावात रेल्वे गेट जवळील भागात राहत होते पाळधी येथील रेल्वे गेटजवळ अहदाबाद एक्सप्रेसच्या धडकेत तरुणांचा मृत्यू झाल्याची माहिती समोर आली आहे दोन्ही तरुण कानात हेडफोन लावून रुळावर बसून रिल करताना घटना घडल्याची माहिती गावातील काही नागरिकांकडून मिळाली आह मात्र याबाबत पोलिसांकडून कुठलीही अधिकृत माहिती अथवा दुजोरा पोलिसांकडून मिळालेला नाही.. पाळधी पोलीस घटनास्थळी दाखल झाल्या असून त्यांच्याकडून पंचनामा करण्याचे काम सुरू आहे.. पोलिसांच्या पंचमान्यांनतर तरुणाच्या अपघातसंदर्भातील अधिकृत माहिती समोर येणार आहे.. बाईट _मयताचे नातेवाईक..
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 26, 2025 09:18:02
Barmer, Rajasthan:बारमेर जिले के भाड़खा गाँव में रविवार तड़के ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। सतानियों की ढाणी के एक छोटे से घर में तीन चचेरे भाई साथ सो रहे थे। सुबह करीब पाँच बजे अचानक कमरे में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक परिवार या पड़ोसी कुछ समझ पाते, घर जलती चिता में बदल चुका था। दो भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। 70 प्रतिशत से अधिक झुलसे जसराज (21) ने आग और दर्द के बीच भी असाधारण हिम्मत दिखाई। किसी तरह स्वयं को बाहर निकाला और लड़खड़ाते कदमों से लगभग 100 मीटर दूर स्थित अपने पिता देवीलाल के पास पहुँचा। उसकी कांपती आवाज़ से निकले शब्द – “पापा… आग लग गई…” – सुनते ही परिवार और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था। मृतकों की पहचान अरुण पुत्र शंकरराम और राजूराम पुत्र पुखराजराम (12) के रूप में हुई है। इस त्रासदी को और भी दर्दनाक बनाता है यह तथ्य कि अरुण मुंबई में एक प्लास्टिक कप फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली के अवसर पर ही अपने परिवार से मिलने घर लौटा था। वहीं राजूराम मात्र सातवीं कक्षा का छात्र था, जिसकी जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, ग्रामीण थानाधिकारी राजूराम बामनिया और तहसीलदार हुक्मीचंद तुरंत मौके पर पहुँचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। गांव में शोक की लहर है — दीपावली के बाद का यह सन्नाटा अब दर्द और राख की यादें छोड़ गया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 26, 2025 09:17:52
Dungarpur, Rajasthan:रेलवे का काम करने वाली कंपनी के इंजीनियर का शव फंदे से लटका मिला, अलवर से पहुंचे परिजन, दिवाली का त्योहार मनाकर लौटा था एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर के हरि ॐ स्ट्रीट में एक किराए के घर में रहने वाले रेलवे का काम करने वाली कंपनी के इंजीनियर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद सनसनी फैल गई। डेढ़ महीने पहले ही नौकरी पर लगने के बाद वह डूंगरपुर में पोस्टेड था। अलवर से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बॉडी - कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश बैरवा पुत्र भुल्याराम बैरवा निवासी खरवंडी चोरड़ थाना राजगढ़ अलवर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की उसका छोटा भाई राजेश कुमार रेलवे विभाग के अधीन एलएलसी कंपनी में सहायक इंजिनियर के पद पर काम करता है। डेढ़ महीने पहले नौकरी लगने के बाद से वह डूंगरपुर में पोस्टेड है। वह डूंगरपुर के न्यू कॉलोनी हरि ॐ स्ट्रीट में एक किराए के घर में रहता था। दिवाली का त्योहार मनाने वह अलवर घर आया था। दिवाली के बाद वह वह दो दिन पहले ही वापस डूंगरपुर आया था। इसके बाद उसने परिवार के लोगो से भी बात की थी। लेकिन इसके बाद से राजेश कुमार का फोन बंद आ रहा था। शनिवार शाम के समय राजेश कुमार किराए के घर में पंखे की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। घटना के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर अलवर परिजनों को सूचना दी। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। आज रविवार को परिवार के लोगो के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। वही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। बाइट - रमेश चंद्र एसआई सदर
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 26, 2025 09:17:31
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 26, 2025 09:17:18
Koderma, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। चार दिवसीय इस पर्व के आज दूसरे दिन का खासा महत्व है। छठव्रती महिलाएं/पुरुष आज के दिन दूध और गुड़ युक्त चावल की खीर बनाते हैं और रात्रि में उसे ग्रहण करते हैं। इन सबके बीच छठ को लेकर फल, फूल इत्यादि की लगभग 80 प्रतिशत खरीदारी भी आज के दिन ही पूरी कर ली जाती है। छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल, फूल व अन्य सामग्रियों को लेकर बाजार सज कर तैयार है। कोडरमा के झुमरीतिलैया में भी बाजार सजा हुआ है और छठ सामग्रियों खरीदारी करने वालों से पूरा बाजार खचाखच भरा हुआ है। झुमरीतिलैया शहर स्थित बाजार समिति जो कि कोडरमा जिले का सबसे बड़ा फल मंडी है, यहाँ हर एक प्रकार के फल की गद्दी लगी हुई है। फल विक्रेता सुबह से ही फल बिक्री में लगे हुए हैं। देश के अलग-अलग कोने से भारी मात्रा में फल मंगवाया गया है। जिसमें सेब कश्मीर से, संतरा नागपुर से, नारियल और केले आंध्र प्रदेश से, अनानास सिल्लीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से मंगाया गया है। कृषि बाजार समिति झुमरीतिलैया के फल विक्रेता प्रभात सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में 25 ट्रक सेब (3 करोड़ 75 लाख रुपए के), 25 ट्रक केला (लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए के), 20 ट्रक संतरा (लगभग 1 करोड़ रुपए के), 8 ट्रक नारियल (लगभग 80 लाख रुपए के) आए हैं। इसके अलावे लगभग 3 करोड़ रुपए के अन्य फल सामग्री बाजार में आ चुका है। इस प्रकार से इस वर्ष लगभग 10 करोड़ के बाजर की उम्मीद है। वहीं फल व्यापारी राजू केशरी ने बताया कि इस बार बाजार में फलों की कीमत पिछले साल जैसा ही है, सिर्फ नारियल के रेट में उछाल है। वहीं दूसरी तरफ छठ के लिए खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है। पूरे उत्साह के साथ इस मंडी में फलों के खरीदार पहुंचकर आज से ही फलों की खरीदारी शुरू कर दी है। बाइट : - राजू केशरी, फल व्यपारी बाइट :- प्रभात सिंह, फल व्यपारी बाइट :- सचिन कुमार, खरीदार बाइट :- रौशन कुमार, खरीदार
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 09:16:50
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित पूरा देश लोक आस्था के महापर्व में डुबकी लगाते नजर आ रहा है। एक तरफ जहां घरों में खरना का प्रसाद बन रहा है तो वहीं छठ के गीतों से पूरी राजधानी भक्तिमय हो चुकी है। वही छठ के मद्देनजर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इधर शहर भर में रांची police के बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से खास पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है। महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां मुकम्मल की गई हैं। तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि तमाम विभाग और समितियां के साथ मिलकर जिला प्रशासन में पहले ही तैयारी कर ली थी। छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए रांची उपायुक्त ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी सुरक्षा के मानकों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सभी जगह के निगरानी रखी जा रही है और हर क्षेत्र में दंडाधिकारी तैनात किए गए। वही इस बार तमाम घाटों में जलस्तर ज्यादा है इसीलिए खास तौर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट को तैनात किया जा रहा है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top