Back
श्योपुर के विजयपुर में खाद और बीज की दुकानों पर एसडीएम ने की छापामारी
Vijaypur, Madhya Pradesh
श्योपुर खाद और बीज की दुकानों पर एसडीएम ने की छापामारी, भाव सूची और पीओएस मशीनें नहीं मिलने पर 3 दुकानों को किया शील, खाद बीज कारोबारियों में मचा हड़कंप, दुकानों के शटर डाउन करके भागे कारोबारी, एसडीएम को निर्धारित दाम से मंहगे दामों पर खाद बीज बेचने, अमानक स्तर के बीज और कीटनाशक के दुकानों पर बेचे जाने की मिली थी सूचना, मामले की होगी जांच, अन्य दुकानों पर भी होगी कार्रवाई, विजयपुर नगर के किसान बीज भंडार, राम भजन और राजाराम बीज भंडार नाम की दुकानों को किया है शील, विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
0407 ZBJ MDB TEACHER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में प्रधानाध्यापक सह बीएलओ गणेश प्रसाद यादव की हार्ट एटेक से हुई मौत,घटना झंझारपुर प्रखण्ड के काको पंचायत के खैरा गांव की है। एचएम निर्भापुर गांव स्थित स्कूल में पदस्थापित थे । परिजनों ने BLO कार्य और ऑफिस के कार्यो के प्रेसर और तनाव की वजह से मौत का आरोप लगाया है। परिजनों की माने तो वे चार दिनों से काफी परेशान थे और बोल रहे थे स्कूल और बीएलओ दोनों का कार्य करना पर रहा है। बीएलओ कार्य के लिए काफी तनाव में रहते थे और हार्ट एटेक से मौत हो गयी।कई शिक्षकों ने बताया सरकार द्वारा दिये गए बीएलओ कार्य से काफी परेशानी बढ़ गयी है।मृतक के चार बच्चे हैं लोगों ने पचास लाख मुआवजा और नौकरी की मांग की है।शिक्षक गणेश प्रसाद यादव की मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है वहीं शिक्षकों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में एमडीएम का खाना खाने से 65 बच्चे बीमार हो गए।एक बार एक बच्चे के पेट में दर्द और दस्त की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहा सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।घटना शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के मध्य विद्यालय सोहदी का है ।जहां छिपकली गिरा एमडीएम खाने करीब 65 बच्चे बीमार हो गए।जिसे इलाज के लिए देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां सभी का इलाज चल रहा है जबकि चिकित्सक सभी की स्तिथि ठीक बताया है।स्कूली छात्रा सोनाली ने बताया कि चावल दाल परोसा गया जिसमें छिपकली दिखा।जिसके बाद पेट में दर्द होने लगी।जबकि ग्रामीणों ने कहा कि छिपकली गिरा खाना बच्चों के बीच परोस दिया गया।जिसके बाद बच्चे को पेट दर्द और दस्त होने लगा । उन्होंने कहा कि पहला से चौथा वर्ग के लगभग दर्जनों बच्चे बीमार हो गए।जबकि माहुली थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के बीमार होने की सूचना पर सभी को ग्रामीण और थाना के सहयोग से अस्पताल लाया है। उन्होंने कहा कि अभी 65 बच्चे की सूची दर्ज हुई है जबकि कुछ बच्चे अन्य जगह इलाज करा रहे है।जबकि इस संबंध में स्थापना डीपीओ ने कहा कि एमडीएम में छिपकली गिरने की सूचना मिला है।पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।
वाईट - सोनाली कुमारी - छात्रा
वाईट - किरण देवी - परिजन
वाईट - जलभरत राय - थानाध्यक्ष माहुली
वाईट - रवि शास्त्री - डीपीओ स्थापना
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MEETING
DATE:-04.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय में मुहर्रम को लेकर डीएम मिथलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने मुहर्रम को त्याग और समर्पण का पर्व बताते हुए इसे पाक भावना से मनाने पर जोर दिया। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से युवाओं को संयम बनाए रखने का मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। विद्युत विभाग को रूट पर लटके और ढीले तारों की मरम्मत का निर्देश दिया गया है।स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखने और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। मेला स्थल और कर्बला में लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल और चलंत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। एसपी ने बताया कि सभी थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठकें पूरी हो चुकी हैं। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और ताजिया की लंबाई पिछले वर्ष के अनुसार ही रखी जाएगी। किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रयोग पर रोक रहेगी।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के खजुराहो के डायमंड होम स्टे के रूम नंबर 203 में 19 वर्षीय निशा प्रजापति का शव संदिग्ध हालत मे फांसी के फंदे पर मिला। निशा 30 जुलाई को अपने दोस्त विजय स्वामी प्रजापति के साथ होम स्टे में आई थी होटल संचालक के चाचा मोहन रजक ने बताया कि दोनों ने आईडी जमा कर रूम बुक किया था। निशा गुनौर क्षेत्र की और युवक अजगगढ़ क्षेत्र पन्ना जिले के निवासी है दोनों तीन रात होटल में रुके। गुरुवार शाम को विजय स्वामी खाना लेने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा।
रात करीब 12 बजे लड़की के भाई का होटल स्टाफ को फोन आया। उन्होंने आत्महत्या की सूचना दी। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा स्वामी विजय का बड़ा भाई, जो बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, ने बताया कि निशा और विजय स्वामी लंबे समय से संपर्क में थे। दोनों बिना किसी को बताए यहां आए थे। घटना के बाद से स्वामी विजय फरार है। आगे उसने बताया निशा प्रजापति का कॉल मेरे भाई के नंबर पर आता था, एक दो बार हमने मोबाइल देखा तो फिर अपनी मम्मी से पूछा की लड़की कौन है, तो मम्मी ने बताया जिस रूम में स्वामी रहता था, उन्हीं की लड़की का फोन आता हैंपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। फिल हाल पुलिस अभी इस मामले मे कुछ नही बोल रही है पुलिस का कहना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा ।
बाईट-मोहन रजक -होटल संचालक
बाईट-राममिलन प्रजापति -फरार स्वामी विजय के भाई
बाईट-मृतिका के परिजन
0
Share
Report
सानिया बानो का "मुख्य सेविका" पद पर चयन – यूपी ट्रिपल एससी आयोग द्वारा बड़ी सफलता, ज़िले का नाम किया
Etawah, Uttar Pradesh:
सानिया बानो का "मुख्य सेविका" पद पर चयन – यूपी ट्रिपल एससी आयोग द्वारा बड़ी सफलता, ज़िले का नाम किया रोशन
इटावा जनपद के सिंचाई विभाग क्षेत्र की निवासी सानिया बानो ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका (Head Servant) के पद पर चयन प्राप्त किया है।
सानिया बानो ने वर्ष 2019 में केकेडीसी कॉलेज से एम.ए. (समाजशास्त्र) की डिग्री प्राप्त की थी। स्नातकोत्तर शिक्षा के उपरांत वे निरंतर प्रति
0
Share
Report
चौंढेरा, उत्तर प्रदेश:
छतारी। ससुराल में पत्नी से मिलने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव सुल्तानपुर बिलोनी चौराहे के पास मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। डिबाई के गांव अकरवास कनेनी निवासी जयवीर सिंह 30वर्ष पुत्र गंगाराम गुरुवार को अपनी ससुराल काज़िमाबाद अलीगढ़ गया था। मृतक के भाई चेतन कुमार ने बताया जयवीर का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके रह रही है। गुरुवार को जयवीर अपनी पत्नी से मिलने गया था।गुरुवार की रात करीब दस बजे जयवीर का शव गांव सुल्तानपुर बिलोनी के हनुमान चौराहे के निकट पड़ा होने की सूचना मिली।
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों की टीम ने बेगूसराय के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च बेगूसराय के नगर थाना से निकल गई जहां में मार्केट होते हुए जीडी कॉलेज के रास्ते होकर ट्रैफिक चौक पहुंचा।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में की गई है। इस दौरान पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विभिन्न संवेदनशील जगहों का मुआयना भी किया। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही पर्व के दिन पुलिस की गश्ती भी रहेगी। इस फ्लैग मार्च में नगर थाना अध्यक्ष लोहिया नगर थाना अध्यक्ष मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, रतनपुर थाना अध्यक्ष, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।
बाइट सुबोध कुमार डीएसपी सदर 1
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
दुर्ग, 4 जुलाई 2025: पुरदा शासकीय स्कूल में शिक्षक दीपक देशलहरे का पैसे के विवाद में अपहरण। आरोपियों खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्रि बंजारे ने स्कूल में घुसकर मारपीट की और शिक्षक को कार में ले गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शिक्षक को छुड़ाया और चारों आरोपियों को बोरी से गिरफ्तार किया। कार और मोटरसाइकिल जब्त, मामले की जांच जारी।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में सब्जी विक्रेताओं और नगर प्रशासन के बीच झड़प, विरोध में सड़क पर उतरे विक्रेता*
गुमला – जशपुर रोड स्थित डेली मार्केट में शुक्रवार को नगर प्रशासन और सब्जी विक्रेताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई।
प्रशासन द्वारा बाजार हटाने की कार्रवाई के दौरान जेसीबी से मिट्टी डलवा दी गई, जिससे कई विक्रेताओं की सब्जियां बर्बाद हो गईं।
बारिश के बीच हुई इस कार्रवाई से विक्रेता आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक टीम के साथ धक्का-मुक्की में कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।
विक्रेताओं का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी दुकानें उजाड़ दी गईं, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है।
बाइट - 1 अरुण कुमार साहू, सब्जी विक्रेता
बाइट - 2 रमेश कुमार, कांग्रेस नेता बाइट - 3 अन्य सब्जी विक्रेता
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- जनता की समस्या का आप करें समाधान नहीं तो आपका हम कर देंगे समाधान मुजफ्फरपुर के मुसहरी के सीओ को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी
Anchor - मुजफ्फरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी को खुले मंच से सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि आप जनता की समस्या का समाधान करिए नहीं तो हमलोग आपका समाधान कर देंगे. दरअसल उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा आज मुजफ्फरपुर के मुसहरी सभागार भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हो कर आम जनता की शिकायतें सुन रहे थे इसी दौरान काफी संख्या में लोग मुसहरी अंचल से जुड़े कई समस्या को लोगों ने उपमुख्यमंत्री जी के सामने रखा और कहा कि हम लोग दौड़ लगाते हैं फिर भी हमारी समस्या का निधन नहीं किया जाता है इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मुसहरी के अंचल अधिकारी महेंद्र शुक्ला को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी समस्या को सुनिए और उसका समाधान कीजिए इस तरह की शिकायतें आएगी और लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो फिर हम लोग आपका समाधान कर देंगे. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने मुसहरी स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण तथा 20- सूत्री भवन का उद्घाटन किया और 9 दिव्यांग लाभुकों को ट्राईसाईकिल,5 किसानों को बीज,5 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मा का वितरण किया. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री द्वारा पांच भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया गया.
बाइट - विजय सिन्हा,(मंच से संबोधन करते हुए.
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report