Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337

मुखी चीता का डेढ़ साल पूरा, मां ज्वाला का दुलार न मिलने से शिकार की कला में कमी

Sept 09, 2024 03:37:00
Salapura, Madhya Pradesh

पहली भारतीय चीता मुखी 27 सितंबर को डेढ़ साल की हो जाएगी लेकिन इस दौरान उसे मां ज्वाला का दुलार नहीं मिल सका। शावक के शुरुआती डेढ़ साल में मां उसे शिकार करना सिखाती है लेकिन मुखी के साथ ऐसा नहीं हो पाया। मां ज्वाला जिस बाड़े में बंद हैं मुखी उसी के पास वाले बाड़े में है और दूर से ही मां को देखकर शिकार करने का तरीका सीख रही है। सीधे संपर्क में न रहने के कारण मुखी को न तो शिकार पकड़ने में महारत आई है और न ही उसे उठाकर ले जाने में।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 26, 2025 10:13:00
Delhi, Delhi:दिल्ली डाबड़ी मे छठ पूजा पर सेकड़ो दुकाने लगी छठव्रती परिवार पूजा सामग्री खरीदने पहुँच रहे है छठ व्रती श्रद्धालु ने कहा इस बार पूजा सामग्री के सामान पर महगाई है छठ सामग्री की महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है डाबड़ी मोड़ पर वर्षो से सेकड़ो दुकाने लगती आ रही है जिसमें बांस की टोकरी, तांबे का लोटा, ठेकुआ, और छठ पूजा के लिए ज़रूरी कई अन्य सामान उपलब्ध हैं। दिल्ली मे कई इलाकों मे बाज़ार छठ पूजा की तैयारियों से सज गए हैं, जहाँ श्रद्धालु आवश्यक सामग्री और प्रसाद खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं।छठ व्रती श्रद्धालु ने कहा इस बार मेहगाई है सूप 150 से 600 रुपये तक मिल रहा है फल पर महंगाई का असर देखा जा रहा है छठ पर्व है कितनी महंगाई हो जाये छठ पूजा नहीं छोड़ेगे आस्था बडी है.छठ सामग्री की महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है साथ छठ पूजा समाग्री दुकान दार ने कहा 1500. से 2000 तक सूप मे सामान दे रहे है तीन हजार तक भी सामान पहुँच जाता है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 26, 2025 10:12:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिले के ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में आज विकास की नई कहानी लिखी गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यहां सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। यह भवन 16 लाख 70 हजार रुपये की लागत से निर्मित होगा और ग्रामीणों के सामाजिक, सांस्कृतिक व जनहित कार्यों का प्रमुख केंद्र बनेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान खेजड़ा भेरूजी मंदिर परिसर में जैसे ही भूमिपूजन हुआ, पूरा माहौल तालियों की गूंज से भर उठा। रावत नगर के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह, सरपंच, भाजपा जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। अपने संबोधन में देवनानी ने कहा कि यह भवन रावत नगर के सामाजिक आयोजनों और जनकल्याण के कार्यों का नया केंद्र बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विकास की इस यात्रा को और गति दी जाएगी। रावत नगर में आज का दिन उत्साह और खुशी से भरा रहा — नई सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 26, 2025 10:12:03
Danti, Uttar Pradesh:Mirzapur के Vindhyachal में शनिवार की रात भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनभर से अधिक आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न झांझर समूहों और सांस्कृतिक समितियों द्वारा सजाई गई झांकियों ने विंध्यधाम की सड़कों पर धार्मिक वातावरण बना दिया। रात होते ही शहर की गलियां और सड़कें श्रद्धालुओं से भर गईं। झांकियों में सजे पात्रों द्वारा किए गए आकर्षक भावनृत्य और धार्मिक प्रस्तुतियां देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर झांकियों का स्वागत किया। विंध्याचल के मुख्य मार्गों पर भगवान राम, सीता, हनुमान, महिषासुर मर्दिनी, माता विंध्यवासिनी और भगवान शिव की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस बार की झांकियां पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और आकर्षक रहीं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि झांकी उत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। विंध्याचल में देर रात तक भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 10:11:45
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल हिंसा के मास्टर माइंड भगोड़े शारिक साटा के खिलाफ SIT का एक और बड़ा एक्शन. शारिक साटा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद दीपासराय स्थित मकान को जब्त करने की बड़ी कार्यवाही. SIT ने शारिक साटा के मकान पर नोटिस चस्पा किया. मोहल्ले में डुगडुगी पिटवा कर 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष पेश होने की मोहलत दी. 30 दिन में पेश न होने पर मकान कुर्की का अल्टीमेटम. संभल हिंसा के मामले में आरोपी शारिक साठा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी पहले ही कर चुकी है जब्त, हिंदूपुरा खेड़ा में जब्त जमीन पर असमोली सीओ का कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है. शारिक साटा के खिलाफ संभल हिंसा के मामले समेत वाहन चोरी अन्य संगीन मामलों के 60 से अधिक केस दर्ज है, पुलिस शारिक साठा के खिलाफ लुक$out नोटिस भी जारी कर चुकी है। दीपा सराय थाना इलाके के दीपा सराय का मामला.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 26, 2025 10:11:27
Prayagraj, Uttar Pradesh:दलित रावेंद्र हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, सिद्धार्थनाथ सिंह ने मृतक रावेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर जताई संवेदना, कहा रावेंद्र के हत्यारों का अंजाम बहुत बुरा होगा, माफिया अतीक और अशरफ का अंजाम क्या हुआ शायद ये भूल गए हैं, सिद्धार्थनाथ सिंह ने साफ कहा है कि जिन्होंने भी हिमाकत की उनको वहीं गाड़ा जाएगा जहां अतीक को गाड़ा गया है। प्रयागराज के धूमनगंज में दलित रावेंद्र की हुई नृशंस हत्या के बाद रविवार को पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने परिजनों से मुलाकात की। मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जिन माफिया के गुर्गों ने हत्या कारित की है उन्हें भी अपने अंजाम के लिए तैयार रहना होगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मृतक परिवार की सरकार के स्तर से हर जरूरी मदद की जा रही है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने हत्या की हिमाकत की है उन्हें भी वहीं गाड़ा जाएगा जहां अतीक को गाड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अतीक और अशरफ का जो हाल हुआ था शायद उसे ये बहुत जल्दी भूल गए हैं। बरेली में जो बवाली थे उनका जो अंजाम हुआ शायद वह भी ये भूल गए हैं। इस लिए इनका उससे भी बुरा हाल होगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ये जल्दी ही पकड़े जाएंगे, इनके खिलाफ जो कार्रवाई होगी उसे इनकी दस पुश्तें याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि हत्यारे शायद ये भूल गए हैं कि यहाँ पर मोदी जी और योगी जी का सिपाही सिद्धार्थनाथ सिंह हैं और यहाँ 2017 से गरीबों की लड़ाई लड़ रहा है। सिद्धार्थनाथ सिंह साफ कहा है कि अगर किसी की जान लोगो तो वापस क्या मिलेगा यह समझना होगा。 वहीं सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि दलित रावेंद्र की यहाँ पर हत्या हुई। अखिलेश यादव और राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा को आने का समय नहीं मिला। क्योंकि यहां जो हत्यारे हैं वह विशेष समुदाय के हैं जिन्हें यह अपना वोट मानते हैं इसी लिए यहां रावेंद्र के न्याय के लिए कोई डेलिगेशन नहीं आया। जो कि बेहद शर्मनाक है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव में कूट कूटकर घिनौनी राजनीति भरी हुई है, जो इंसानियत के लिए ठीक नहीं है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने चेताया है कि माफिया के गुर्गों ने हिमाकत की तो उन्हें वहीं गाड़ा जाएगा जहां अतीक को गाड़ा गया है। बीते 8 साल से कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। बता दें कि 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रोडवेज बस के ड्राइवर रावेंद्र की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक के करीबियों पर लगा है, पुलिस ने मामले में 7 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25- 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपियों के बारे में अहम सुराग हांथ लगे हैं。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 26, 2025 10:11:02
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा में कल से मनाए जाने वाले छठ पूजा त्यौहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है गोंडा मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग 51 स्थान पर कल से छठ पूजा का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से महिलाओं और पुरुषों द्वारा मिलकर के मनाया जाएगा। गोंडा के खैरा भवानी मंदिर स्थित पोखरे पर डेढ़ सौ से अधिक छठ पूजा को लेकर के घाट पर महिलाओं और पुरुषों द्वारा पिंड बनाया गया है। आज पिंड भारी संख्या में छठ पूजा को लेकर के बनाया जा रहा है। सभी पिंडों पर लोग अपने-अपने नाम कागजों पर लिख करके उसे गोंद के माध्यम से लग रहे हैं ताकि कोई उनके बनाए हुए पिंड पर खड़ा होकर के छठ पूजा का त्योहार ना मना पाए। कल देर शाम इसी पिंडों पर महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ आकर के छठ पूजा का त्यौहार मनाएंगी। खैरा भवानी मंदिर के पोखरे पर मनाए जाने वाले छठ पूजा त्यौहार को लेकर की साफ सफाई की गई है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 26, 2025 10:10:39
Kaithal, Haryana:अवैध रूप से पहुंचे थे अमेरिका: कैथल के 14 युवक डिपोर्ट होकर लौटे, एक आरोपी गिरफ्तार दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस लाई कैथल रविवार सुबह कैथल पुलिस टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से सभी युवकों को रिसीव कर कैथल पुलिस लाइन पहुंचाया। डीएसपी ललित यादव के नेतृत्व में इनसे पूछताछ की गई और दस्तावेज जांचे गए। पूछताछ में तारागढ़ निवासी नरेश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया, जिसके चलते उसे हिरासत में ले लिया गया। नरेश पर चैक बाउंस और एक्साइज एक्ट के मामलों में भगोड़ा होने का आरोप है। बाकी 13 युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला, जिन्हें पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। ये हैं डिपोर्ट किए गए युवकडिपोर्ट हुए युवकों में तारागढ़ निवासी नरेश कुमार, पीडल निवासी कर्ण, अग्रसेन कॉलोनी निवासी मुकेश, कैथल निवासी ऋतिक, जडोला निवासी सुखबीर सिंह, हाबड़ी निवासी अमित व दमनप्रीत, बुच्ची निवासी अभिषेक, बात्ता निवासी मोहित, पबनावा निवासी अशोक कुमार, सेरधा निवासी आशीष, सिसला निवासी प्रभात और ढांड निवासी सतनाम सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इन युवाओं को दिल्ली लाए जाने तक हाथ-पैरों में बेड़ियां लगी हुई थीं।एजेंटों पर किसी ने शिकायत नहीं की। डीएसपी ललित यादव ने बताया कि सभी युवक डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसे थे, जिन्हें अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासी मानते हुए वापस भेज दिया। अभी तक किसी भी युवक ने उन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिन्होंने उन्हें गैर-कानूनी तरीके से विदेश भेजा था। पुलिस ने कहा कि यदि कोई शिकायत करता है, तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी। युवकों ने बताया कि वे पहले परिवार से चर्चा करेंगे, फिर आगे का निर्णय लेंगे। फरवरी में भी 18 युवक हुए थे डिपोर्ट गौर TAL है कि इसी वर्ष फरवरी माह में भी कैथल जिले के 18 युवकों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बावजूद जिले में डंकी रूट का नेटवर्क सक्रिय है और युवाओं का लालच एवं बेरोज़गारी उन्हें इन जोखिम भरे रास्तों की ओर धकेल रही है। बाइट: ललित यादव, डीएसपी कलायत। बाइट: नरेश कुमार, निवासी तारागढ़ (राजौंद).
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 10:10:01
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर छठ पूजा में नहर सफाई को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने जताई नाराजगी सांसद का सख्त तेवर, नहर में गंदगी देख नाराज हुए सांसद सांसद ने कहा कि अगर नहीं हुई सफाई तो नहर के इसी कीचड़ में खड़ा कर दूँगा सांसद ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई, आवास पर बुलाकर नहर सफाई को लेकर बैठक कानपुर छठ पूजा के पावन पर्व से पहले बर्रा सचान नहर की बदहाल स्थिति को देखकर सांसद रमेश अवस्थी का गुस्सा फूट पड़ा। सांसद ने गंदगी का अंबार देखकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी अपने कामों से बच रहे थे; नगर निगम, सिंचाई विभाग जिम्मेदारियां निभा नहीं रहे थे। इसके बाद सांसद रमेश अवस्थी ने घर पर जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक बुलाई और नहर की साफ सफाई करवाई।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 26, 2025 10:09:44
Haldwani, Uttar Pradesh:आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत के साथ ही काशी के गंगा घाटों पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। 'नहाय-खाय' के अगले दिन 'खरना' के लिए बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं आज गंगा स्नान करने पहुंचीं। व्रती महिलाओं ने पवित्र गंगाजल में डुबकी लगाकर सूर्य देव की उपासना की और इसी पवित्र जल को अपने घर ले गईं, जिसका उपयोग खरना के प्रसाद को बनाने में किया जाएगा। खरना का प्रसाद पूरी शुद्धता और सात्विकता के साथ तैयार किया जाता है, जिसे शाम को ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करेंगी। छठी मईया के गीतों से गूंजे घाट। गंगा घाट पर जुटी व्रती महिलाएं समूह में छठ मईया के पारंपरिक लोकगीत गाती नज़र आईं। इन गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इंतजामों पर व्रतियों ने जताई संतुष्टि। घाट पर पूजा के लिए पहुंची व्रती महिलाओं ने घाटों पर किए गए इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की। एक व्रती महिला ने बताया, इस बार घाटों पर साफ-Sफाई और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं, जिससे हमें पूजा करने में काफी सुविधा हो रही है। छठी मईया सबका कल्याण करें। अगले दो दिनों तक काशी के घाटों पर आस्था का यह सैलाब देखने को मिलेगा, जब व्रती महिलाएं डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व को संपन्न करेंगी।
1
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 10:09:32
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर छठ पूजा में नहर सफाई को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने जताई नाराजगी - सांसद का सख्त तेवर, नहर में गंदगी देख नाराज हुए सांसद. सांसद ने कहा कि अगर नहीं हुई सफाई तो नहर के इसी कीचड़ में खड़ा कर दूँगा. सांसद ने जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार, आवास पर बुलाकर नहर सफाई को लेकर बैठक. कानपुर छठ पूजा के पावन पर्व से पहले बर्रा सचान नहर की बदहाल स्थिति को देखकर सांसद रमेश अवस्थी का गुस्सा फूट पड़ा. सांसद ने गंदगी का अंबार देखकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा. सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी अपने कामों से बच रहे थे नगर निगम और सिंचाई विभाग जवाब देते रहे. इसके बाद सांसद रमेश अवस्थी ने घर पर जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक बुलाई और नहर की साफ सफाई करवाई
1
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 26, 2025 10:09:21
Delhi, Delhi:स्लग “आस्था या राजनीति? छठ पर्व पर यमुना बनी सियासत का अखाड़ा” एंकर राजधानी दिल्ली में छठ पर्व का माहौल भक्ति और उल्लास से भरा हुआ है, लेकिन इसी बीच एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है—क्या छठ की आस्था राजनीति की भेंट चढ़ रही है? दिल्ली भाजपा सरकार यहां यमुना को स्वच्छ और निर्मल बताने के दावे कर रही है, जबकि छठ व्रतधारी और स्थानीय लोग इन दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा यह नजारा थोड़ा बेचैना जरूर है लेकिन भाजपा को आईना दिखाती ये तस्वीर नजफगढ़ ड्रेन ड्रेन की है, जहां नजफगढ़ का गंदा, बदबूदार पानी सीधे यमुना की धारा में मिल रहा था। जगह-जगह झाग, कचरा और सड़ी दुर्गंध से लोगों का वहां रुकना मुश्किल था। प्रशासन के अधिकारी कागज़ों में यमुना को “पूजा योग्य” घोषित कर रहे हैं। जब छठ व्रतधारियों ने यमुना और कैमरे को देखा तो उन्होंने कैमरे के सामने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। कुछ व्रतधारी ने कहा—“हम यमुना में डुबकी लगाने आते हैं, भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आते हैं, लेकिन यहां सांस लेना भी मुश्किल है। यह साफ-सफाई नहीं, धोखा है।” एक अन्य श्रद्धालु ने तंज कसते हुए कहा—“सरकार को छठ पर्व नहीं, बिहार के वोटों की चिंता है।” छठ पर्व के दौरान हर साल यमुना किनारे लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार लोगों में डर है कि दूषित पानी में डुबकी लगाना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। डॉक्टरों की चेतावनी है कि ऐसे पानी से त्वचा संक्रमण, बुखार और पेट संबंधी बीमारियां फैल सकती हैं। आस्था और राजनीति के बीच फंसी यमुना आज कराह रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम छठ जैसे पवित्र पर्व पर इसे सियासीक मंच न बनाया जाए, पर सवाल वही है—क्या दिल्ली में यमुना सच में साफ हुई, या फिर सफाई की तस्वीरें केवल कैमरों के लिए ली गईं? छठ व्रतधारी सूर्य को अर्घ्य देने यमुना किनारे जाएंगे जरूर, लेकिन इस बार उनके मन में आस्था से ज्यादा आक्रोश है। यह पर्व स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक है, लेकिन दिल्ली की यमुना इस समय राजनीति और प्रदूषण, दोनों की शिकार बन चुकी है। रिपोर्ताज: नसीम अहमद
1
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 26, 2025 10:08:45
Haldwani, Uttarakhand:शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें तेज रफ्तार थार ने सड़क पर ही राहगीर को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब छह बजे टीपी नगर चौराहा के पास एक बुजुर्ग अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे, तभी उत्तर प्रदेश नंबर की तेज रफ्तार थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग मौके पर ही अचेत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, वाहन चलाने वाला व्यक्ति एक पर्यटक था। मृतक हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी डहरिया के निवासी थे।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 26, 2025 10:08:26
Ambala, Haryana:अमेरिका में बैठ कर हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान में फिरौती मांगने वाले लखविंदर लाखा को STF ने अमेरिका से डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार किया है। आज अंबाला STF ने उसे अंबाला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 8 दिन के रिमांड पर लिया गया। STF ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर लाखा को भारत आश्रय करवाया और भारत में गिरफ्तार कर लिया गया। हरियाणा STF की अंबाला यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी बताये जाने वाले लखविंद्र उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है, जिस पर 2023 में अंबाला के सेक्टर 9 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। उस पर तेल कारोबारी के घर पर फायरिंग कराने का आरोप है। उसे अमेरिका में FBI ने गिरफ्तार किया था, जिस के बाद 25 अक्टूबर को उसे अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। लखविंद्र कैथल के तितरम गांव का रहने वाला है और 2022 से गैंगस्टर अनमोल के निर्देश पर अमेरिका में सक्रिय था। उसके विरुद्ध हरियाणा के 5 जिलों में मामले दर्ज हैं। आज अंबाला कोर्ट में पेशी के बाद लखविंदर लाखा को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top